कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर अपर थानाध्यक्ष, डेरनी निलंबित
Chhapra: कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर अपर थानाध्यक्ष, डेरनी को निलंबित किया गया है।
सारण जिला बल के पु०अ०नि० सुनील कुमार वर्तमान पदस्थापन अपर थानाध्यक्ष, डेरनी के पद पर योगदान देने के उपरांत दिनांक-20.08.2025 को जलालपुर थाना पर कांडों का प्रभार देने हेतु प्रस्थान किये परन्तु वे आज दिनांक-29.08.2025 अपराह्न 12:05 बजे तक उन्होंने लगभग 65-70 लंबित कांडों में से एक भी कांड का प्रभार नही सौपें और न ही वे जलालपुर थाना पर उपस्थित पाए गए। उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर यह स्पष्ट हुआ कि वे जलालपुर थाना से अपने घर चले गए हैं तथा अब तक उनके द्वारा किसी भी कांड का प्रभार नहीं सौंपा गया है।
इस प्रकार का आचरण कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है, जो एक पुलिस पदाधिकारी के लिए कदापि स्वीकार्य नहीं है।
इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष डेरनी थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है तथा उक्त बरती गयी लापरवाही के विरूद्ध 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। यदि ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः प्रारंभ कर दी जाएगी।
सारण पुलिस स्पष्ट करना चाहती है कि कर्तव्यों की अनदेखी अथवा अनुशासनहीनता की किसी भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा तथा दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सारण पुलिस अपने कर्मियों के आचरण एवं कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्ध है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।