नई द‍िल्‍ली: CBSE ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 85.32 लड़के पास होने में सफल रहे. इस बार चार स्‍टूडेंट ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. इस बार 10वीं बोर्ड में कुल 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं

गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझ‍िम अगरवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचिन की श्रीलक्षमी ने टॉप किया है. 

स्‍टूडेंट Class 10th Result CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर रिजल्‍ट देख सकते हैं.