मांझी: छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर मझनपुरा गाँव के पास बने रेलवे फाटक को छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से एक टेम्पो ने धक्का मार तोड़ दिया. घटना उस वक्त की है जब गोदीया एक्सप्रेस पास करने के लिए रेलवे फाटक को बंद किया गया था. 215754dd-4074-4db7-9c07-030d2fac78ff

मौके पर मौजूद गेट मैन ने टेम्पो को पकड़ छपरा जीआरपी तथा गौतम स्थान स्टेशन को इसकी जानकारी दी. गेट के टूटने के कारण गोदीया एक्सप्रेस को गेट मैन ने झंडी के सहारे पास कराया.