Siwan: सीवान में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी जिनमे से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर है.

घटना सीवान जिले के महाराजगंज में हुई है. जहाँ महराजगंज बाजार के राजेंद्र चौक पर बाइक सवार अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें 4 लोगों को गोली लगी है. इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वही दो मृतकों की पहचान क्रमशः महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी सुदामा यादव और रुकुन्दीपुर गांव के अरमान अंसारी के रूप में हुई है. जबकि वहीं घायलों में महराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के मनीष कुमार शामिल है. वहीँ दूसरे घायल की पहचान नहीं हो सकी है.

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी हुई है.

 

मशरख: थाना क्षेत्र के राजापट्टी डुमरसन गाँव के एक युवक का शव काफी खोज-बीन के बाद मकेर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव के पास नहर से बरामद किया गया. उक्त युवक तीन दिनो से अपने घर से गायब था. घर के परिजनों ने काफी खोज-बीन की पर कोई पता नहीं चल सका तो मशरक थाना मे एक आवेदन देकर मामले की जांच करनें का आग्रह किया गया.

पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गाँव के पास नहर मे एक युवक का शव तैरते देखने पर स्थानीय लोगों द्वारा शव का फोटो खीच लिया गया पर शव वही पानी मे तैरता आगें निकल गया बाद में सोमवार को खबर पता चलते ही परिजन वहाँ पहुँचे तो फोटो से उसकी पहचान की गई. गायब मृत युवक की पहचान स्व हरिन्द्र प्रसाद का पुत्र योगेश कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई.

बताते चलें कि वो दो भाईयों मे बड़ा व एक बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी है. मृत बुलेट अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. मामले की जानकारी मकेर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को अपनें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.