Chhapra: कंपटीशन पॉइंट में क्विज टेस्ट का आयोजन किया जाना है. क्विज टेस्ट का आयोजन हर साल कोचिंग के वर्षगांठ के अवसर पर किया जाता है. कोचिंग के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि क्विज टेस्ट का आयोजन 1 सितंबर को 11:00 बजे दिन में होगा तथा पुरस्कार वितरण समारोह 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन होगा.

जिसमें टॉप 20 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. निदेशक ने बताया कि कंपटीशन पॉइंट में क्विज टेस्ट का निःशुल्क आयोजन किया जाता है. ताकि विभिन्न जिलो से छपरा में आकर पढ़ रहे बच्चों की प्रतिभा का सही पहचान हो सके ,और वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके, ताकि भविष्य में आने वाले किसी भी कम्पटीशन परीक्षा में किसी भी प्रकार की उन्हें कोई दिक्कत ना हो.

यह है प्रारूप

क्विज टेस्ट में टोटल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें 25 रिजनिंग, 25 मैथ्स और 50 GK/GS के प्रश्न होते हैं. परीक्षा कुल 100 नंबर का होगा ,तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए(0.25) अंक काट लिए जाते हैं. जो भी बच्चे इस क्विज टेस्ट में टॉप में आते हैं, उन्हें कोचिंग के वर्षगांठ के अवसर पर 5 सितंबर को पुरस्कृत किया जाता है. जिस से उनका मनोबल बढ़े और वे अपनी प्रतिभा को और निखार सके.

28 तक है अंतिम तिथि

कंपटीशन पॉइंट के डायरेक्टर प्रभात सर ने बताया कि 10 अगस्त से निशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है तथा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक है. जो भी छात्र इस क्विज टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं, वह अपने साथ दो फोटोग्राफ लेकर ऑफिस में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

Chhapra: छपरा के बजरंग नगर स्थित COMPETITION POINT के दूसरे ब्रांच सैनिक कॉम्पटीशन पॉइंट में सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी जल्द शुरू होने वाली. यह संस्थान पूर्णतः आवासीय है. यहाँ सेना दौड़ निकालने के बाद छात्रों के लिए पढ़ने रहने तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था है. इस संस्थान को छात्र ने अलग-अलग शिक्षक के मार्गदर्शन में मेहनत करके देशभर में पहला स्थान भी लाया है.

संस्थान के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि यहां आर्मी दौड़ निकाले हुए बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण रूप से तैयारी कराई जाती है. सभी छात्रों को अलग-अलग शिक्षकों द्वारा क्लास तथा TEST की व्यवस्था कराई जाती है.

यहां आर्मी GD, TECHNICAL, CLERK,TRADE नर्सिंग असिस्टेंट आदि की तैयारी कराई जाती है. प्रभात सिंह ने यह भी बताया कि नौकरी होने के बाद छात्रों से FEE ली जाती है. जिन छात्रों का रिजल्ट नहीं होता है उनसे FEE नहीं लिया जाता है. इस साल आर्मी भर्ती सितंबर में दानापुर में होने वाली है. जो बच्चे दौड़ निकाले हो वे संस्थान में आसानी से पढ़ कर नौकरी ले सकते हैं.