Chhapra: जिले के वो छात्र जो सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अब ऐसे परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छपरा में सक्सेस सारण आई ए एस अकादमी द्वारा 65 वीं बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आज से नए बैच की शुरुआत कर दी गयी है. टारगेट बैच प्रारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक मनंजय कुँवर ने कहा कि संस्थान कम समय होने के बावजूद अपने शानदार टीम वर्क, शिक्षण शैली और कोर्स मैटीरियल के माध्यम से सारण को भी सिविल सेवा परीक्षाओं में विशेष पहचान देने के लिए तत्पर रहेगी.


https://www.timeanddate.com/countdown/election?p0=1539&iso=20190523T00&year=2019&month=5&day=23&hour=0&min=0&sec=0&msg=ELECTION%20RESULTS%202019&csz=1/

उन्होंने कहा कि संस्थान 2019 के बीपीएससी परीक्षा को एक चैलेंज के रुप में स्वीकार करती है तथा छपरा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सफलता के माध्यम से अपनी सर्वश्रेष्ठता को भी स्थापित करने में सफल रहेगी.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 18 दिंसबर से 23 दिसंबर तक किया गया था. सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा. इंटरव्यू के बाद अंतिम रूप से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी.

रिजल्ट देखने के लिए आप संघ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट upsc.gov.in लॉग इन कर ‘Written Result-Civil Services (Main) Examination. 2015’ के लिंक पर क्लिक करें.