नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम का करीब एक महीने तक कोई टूर्नामेंट नहीं है। टीम इंडिया अब जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के साथ होगी। इसके बाद 27 जुलाई से एकदिवसीय मुकाबले होंगे और आखिर में 04 अगस्त से टी 20 मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा कर दी है। भारत का कैरेबियाई दौरा एक महीने का होगा।

दौरे का पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मुकाबला होगा।

टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज भी खेलेंगी जिसमें पहला मुकाबला 27 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई और तीसरा 01 अगस्त को खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होंगे जबकि आखिरी मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

भारत का कैरेबियाई दौरा पांच टी20 मुकाबले के साथ समाप्त होगा। इसमें पहले मैच 04 अगस्त को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में, दूसरा और तीसरा मैच 06 और 08 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम- गुयाना में, जबकि तीसरा और चौथा मैच 12 व 13 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में खेला जाएगा।

‘गदर-2’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। जल्द ही फिल्म पर्दे पर आएगी। इस फिल्म के प्लॉट में तारा सिंह 22 साल बाद पाकिस्तान के दामाद के रूप में वापसी करेंगे। हालांकि इस बार तारा सिंह ने पहले से भी ज्यादा गुस्से के साथ पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा है। तारा सिंह की एंट्री से अब पाकिस्तान में भी गहमागहमी है। इन चंद मिनटों के टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘गदर-2’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है। ‘गदर-2’ के इस टीजर को सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है। वह पाकिस्तान के दामाद हैं। उसे एक नारियल दें और एक टीका लगाएं। नहीं तो इस बार दहेज लेकर लाहौर चला जाएगा”, संवाद सुनाई पड़ता है। इसके बाद तारा सिंह की धमाकेदार एंट्री होती है, जो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। इसके बाद तारा सिंह बैलगाड़ी के पहिये को उखाड़कर हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं। इस सीन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फैंस को ‘गदर’ से ज्यादा ‘गदर-2’ में एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

इस टीजर के रिलीज होते ही फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म का टीजर अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- ‘तारा सिंह इज बैक।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर-2’ का प्लॉट 1970 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगा। फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीत एक भारतीय सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। इस रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। ‘गदर’ में तारा सिंह अपनी पत्नी को वापस लाने पाकिस्तान गए थे। इस बार वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में घुसते नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी देओल एक बार फिर ‘गदर-2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे।

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। डेटा लीक होने की खबरों का खंडन करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविन पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है। नागरिकों का डेटा सुरक्षित करने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविन पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है। वेब एप्लिकेशन फ़ायरवॉल, एंटी-डीडीओएस, नियमित भेद्यता मूल्यांकन, पहचान और एक्सेस प्रबंधन आदि के साथ कोविन पोर्टल पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। केवल ओटीपी प्रमाणीकरण-आधारित डेटा एक्सेस प्रदान किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर की कुछ पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है वैक्सीन ले चुके नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी टेलीग्राम बॉट पर सार्वजनिक हो चुकी है। इनमें नागरिकों का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी लीक होने का दावा किया गया है।

मुंबई, 12 जून (हि.स.)। ड्रग मामले से आर्यन खान की रिहाई के लिए रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई द्वारा दायर मामले में अभिनेता शाहरुख खान को भी आरोपित बनाने का आदेश देने के लिए सोमवार को बाम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने दाखिल याचिका में शाहरुख का नार्को, ब्रेन मैपिंग, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, याचिकाकर्ता राशिद खान ने याचिका में दावा किया है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अनुसार रिश्वत लेने वाला भी दोषी है और रिश्वत देने वाला भी। इसके अलावा, अगर रिश्वतखोरी का आरोप साबित होता है, तो संबंधित आरोपित के लिए पांच साल के कारावास का प्रावधान है। सीबीआई द्वारा दायर मामले के अनुसार, वानखेड़े ने स्वतंत्र गवाह के.पी. गोसावी के माध्यम से शाहरुख से रिश्वत के पैसे स्वीकार किए गए थे। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि शाहरुख ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को सूचित किए बिना रिश्वत दी थी। इसलिए कानून के मुताबिक वकील राशिद खान ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि इस मामले में शाहरुख को भी आरोपित बनाया जाए। वकील ने याचिका में शाहरुख का ब्रेन मैपिंग के साथ नार्को, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की भी मांग की है।

उल्लेखनीय है कि आर्यन खान को वानखेड़े की टीम ने कोर्डेलिया क्रूज शिप पर ड्रग पार्टी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। हालांकि हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत देते हुए एनसीबी की जांच पर उंगली उठाई थी। उसके बाद वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठे थे। वानखेड़े द्वारा शाहरुख से रिश्वत लेने के आरोपों की जांच के लिए एनसीबी ने एक विशेष जांच समिति का गठन किया था। इस कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में बाम्बे हाईकोर्ट ने वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है।

Chhapra: भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारीके द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत

1-परियोजना एसएसबी फ्रंटियर निर्माण
2- छपरा मुजफ्फरपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण
3- दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के पहुंच पथ निर्माण
4- कालू घाट पर इंटर मॉडल टर्मिनल निर्माण
5- डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण
6- सारण जिला अंतर्गत प्रस्तावित तीन बाईपास यथा- परसा बाईपास, गरखा बाईपास एवं अमनौर बाईपास

एन एच अधिनियम 1956 से आच्छादित परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। इनमें
1-एन एच -102 नया 722 छपरा रेवाघाट खंड
2-एन एच- 85 नया 531 छपरा रेवाघाट खंड
3- एनएच 131G शेरपुर दिघवारा रिंग रोड
4-एनएच 227Aराम जानकी मार्ग( सिवान मशरख खंड)
5-एन एच-19 फोरलेन (छपरा- हाजीपुर खंड)
6- एनएच 139W भारतमाला प्रोजेक्ट (आदलवाडी टू मानिकपुर सेक्शन)
7- गाजीपुर बलिया मांझी सेक्शन न्यू एनएच 31 फोरलेन
8- बाकरपुर डुमरिया घाट एन एच निर्माण
9- रिविलगंज बाईपास
10- एन एच19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आरओ बी निर्माण
11-एन एच 19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आर ओ बी निर्माण

अन्यान्य में गोल्डेनगंज आरओ बी निर्माण, दिघवारा नोनिया टोली जी टी एस एन वाई निर्माण कार्य शामिल है। जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है,उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।

पटना, 12 जून (हि.स.)। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बिहार के पांच ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे पर यात्रा समाप्त करने एवं खुलने वाली कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ तथा रद्द किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 11 एवं 12 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन विरमगाम जंक्शन पर किया जाएगा।

13 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन राजकोट में समाप्त किया जाना है। 12 जून को गुवाहाटी से खुल कर ओखा जाने वाली गाड़ी संख्या- 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन अहमदाबाद में किया जाएगा।

15 जून को पोरबंदर से खुल कर मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। 16 जून को ओखा से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अहमदाबाद से किया जाएगा।

पटना, 12 जून (हि.स.)। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार और विधायक राजीव कुमार सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर गंभीर सवाल उठाया है।

सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डी लिट की डिग्री को संदेहास्पद बताया और कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम का इस्तेमाल सम्राट चौधरी ने अपनी चुनावी शपथ पत्र में किया है उस विश्वविद्यालय का नाम संदेह के घेरे में है।

मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2005 में उनका नाम राकेश कुमार के तौर पर दर्ज है, साल 2010 में उनका नाम राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। वहीं साल 2020 में उनका नाम सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। नीरज कुमार ने कहा कि आखिर किस नाम से सम्राट चौधरी ने ‘डी लिट’ की डिग्री हासिल की है इस बारे में उन्हें सारे तथ्य सामने लाने चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि लोग आज जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस नाम से ‘डी लिट’ की डिग्री उस यूनिवर्सिटी से हासिल की है। चुनावी एफिडेविट में डिग्री का, रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख नहीं करना संदेह उत्पन्न करता है। सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम अमेरिका के यूनिवर्सिटी के नाम में शामिल नहीं है। जिससे उनकी डिग्री पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि जद(यू) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में सारे तथ्यों के जवाब के लिए 72 घंटों का समय देती है और आशा करती है इस समय अवधि में वो सारे सवालों का विस्तार पूर्वक जवाब देंगे। उन्होंने कहा सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उनकी राजनीतिक साख से जुड़ा है और राजनीति में साख का होना बेहद जरुरी होता है तभी जनता नेताओं के बातों से सहमत होती है। उन्हें इस मामले में खुलकर सामने आना चाहिए और अपनी डिग्री के बारे में तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध करानी चाहिए।

पटना, 12 जून (हि.स.)। बिहार में मानसून का आगमन 12 जून यानि सोमवार को हो गया है।इससे संबंधित प्रेस विज्ञप्ति पटना के मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज जारी की है। केन्द्र के अनुसार इस साल बिहार में मानसून अपने निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व यानि 12 जून को पहुंचा है।

इससे पहले बिहार में मानसून 13 जून को पहुंचता रहा है। ऐसा 17 साल बाद हुआ है। इससे पहले 2006 में समय से पहले मानसून की एंट्री हुई थी। सोमवार सुबह बिहार के किशनगंज जिले में जमकर मानसून की बारिश हुई। वहीं, रविवार देर शाम को पटना, जमुई समेत कुछ जगहों पर बारिश हुई थी। इससे उमस बढ़ गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार मानसून का प्रभाव राज्य के फारबिसगंज (अररिया) पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार तक देखा जा सकता है। इन जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो गई है। पूर्णिया में 105.2 एमएम, बलरामपुर (कटिहार) में 57.2 एमएम, सिकटी (अररिया) में 56.4 एमएम, सोनहौला (भागलपुर) में 50.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बिहार के लोगों को अब जल्द ही आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार अनुसार पटना में भी अलगे एक-दो दिन में मानसून की बारिश होने की संभावना है। प्रचंड तापमान के बीच नमी के हो रहे प्रसार की वजह से राज्य के पूर्वी भाग में थंडर स्टॉर्म गतिविधियां अगले दो दिनों में तेज होंगी। केरल के तट पर लगभग एक हफ्ते मानसून ने देर से दस्तक दी थी, लेकिन उसके बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में 13 से 14 जून के बीच राज्य में मानसून की एंट्री की संभावना जताई गई थी लेकिन समय से पहले ही एंट्री हो गई।

पटना और गया में 15 जून तक मानसून देगी दस्तक

पटना-गया जिले में 15 जून और छपरा में 18 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। अगर मानसून अभी की रफ्तार से आगे बढ़ता है तो 20 जून तक पूरे राज्य में इसका असर देखने को मिल सकता है।

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लेन पर वॉटर पार्क के पास एक व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना में सोहन प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार घायल हैं। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में इलाजरत संजीव कुमार ने बताया कि वे वॉटर पार्क में गए थे, जहां से वापस आते क्रम में यादव ढाबा के आसपास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दिया। जिससे गोली उनके दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई और वे बाल बाल बच गए।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Chhapra:  भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर, हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय उच्च पथ, गरखा, परसा, अमनौर बाईपास निर्माण कार्य, शेरपुरा दिघवारा बाईपास के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल थे।

जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी  एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनॉन अभिनीत ‘आदिपुरुष’ के दो ट्रेलर जारी किए गए हैं। इन दोनों ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब देखा जा रहा है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।

डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म कृति सेनॉन के 18 हजार टिकटों की बुकिंग रविवार को हो चुकी है। टिकटों की यह संख्या आईनॉक्स और सिनेपोलिस की है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर के 8000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि आईनॉक्स के लिए 6100 और सिनेपोलिस के लिए 3500 टिकटों की बिक्री हुई है।

इस फिल्म के लिए कई कलाकारों ने पहल भी की है। उन्होंने कितने टिकट खरीदे हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ‘आदिपुरुष’ के लिए 10 हजार टिकट खरीदे हैं। उसके बाद अभिनेता रणबीर कपूर ने भी 10 हजार टिकटें खरीदीं। अन्य कलाकार भी शामिल बताए जा रहे हैं।

ओम राउत द्वारा निर्देशित, ‘आदिपुरुष’ रामायण का एक आधुनिक संस्करण होने जा रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

साल 2011 में आई धर्मेन्द्र और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के गाने ‘टिंकू जिया’ ने धमाल मचा दिया था। अब इसी सुपर हिट गाने को भोजपुरी में रीक्रियेट किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। इस गाने को भोजपुरी में युवा सुपर स्टार अंकुश राजा और स्नेह उपाध्याय ने अपनी खूबसूरत आवाज दी। इनकी आवाज और ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री ने धमाल मचा दिया है। गाने का भोजपुरी वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

गाना ‘टिंकू जिया’ को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि एक सुपर हिट गाने को रीक्रीएट करना आसान नहीं होता है। फिर भी हमने एक कोशिश की है कि यह गाना सबों को पसंद आए। यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस गाने को बड़े चाव से एक श्रोता की तरह सुना करते थे, उसको रीक्रीएट करने का अवसर मिला। टी सीरीज हमार भोजपुरी का इसके लिए आभार।

गाना ‘टिंकू जिया’ के ओरिजनल ट्रैक को ममता शर्मा और जावेद अली ने गाया है। लिरिक्स और म्यूजिक अन्नू मालिक का है। गाने के म्यूजिक वीडियो में भी अंकुश राजा और स्नेह उपाध्याय की जोड़ी धमाल मचा रही है। गाने का लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक शिशिर पांडेय का है। निर्देशक बिभानशु तिवारी हैं।