नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाए । बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में स्मृति ईरानी ने सवाल उठाए कि जॉर्ज सोरोस से जुड़ी सुनीता विश्वनाथ से राहुल गांधी की मुलाकात का क्या अर्थ है। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के जमाते इस्लामी जैसे संगठनों से जुड़े लोगों से संबंध हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जॉर्ज सोरोस की सहयोगी महिला सुनीता विश्वनाथ से मुलाकात की, जिसकी फोटो सार्वजनिक रूप से मौजूद है। उन्होंने कहा कि देश को मालूम है कि किस तरह जॉर्ज सोरोस देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। जॉर्ज सोरोस और उनके द्वारा वित्त पोषित संगठनों का राहुल गांधी से ताल्लुक नया नहीं, पुराना है। एक और प्रकाशन में स्पष्ट हुआ है कि सलील सेठी नामक एक सज्जन, जो ओपन सोसायटी के ग्लोबल अध्यक्ष हैं, वो जॉर्ज सोरोस के संस्थान के साथ हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के 4 जून की बैठक के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति का संबंध इस्लामिक संगठन से है। कांग्रेस पार्टी को अब जमाते- इस्लामी का समर्थन लेने की नौबत आ गई है। ऐसे संगठन से संबंधित लोगों के साथ गांधी परिवार अपने रिश्तों को मजबूत कर रहा है।

कौन हैं जॉर्ज सोरोस

जॉर्ज सोरोस अमेरिकी अरबपति शेयरों के निवेशक और व्यापारी हैं। हालांकि, वो खुद को दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता कहलाना पसंद करते हैं। उन पर दुनिया के कई देशों की राजनीति और समाज को प्रभावित करने का एजेंडा चलाने का आरोप लगता रहता है। उन पर दुनिया के कई देशों में कारोबार और समाजसेवा की आड़ लेकर पैसे के जोर पर वहां की राजनीति में दखल देने के गंभीर आरोप लगते रहते हैं। उन्होंने कई देशों में चुनावों को प्रभावित करने के लिए खुलकर भारी-भरकम फंडिंग की। यही कारण है कि यूरोप और अरब के कई देशों में सोरोस की संस्थाओं पर भारी जुर्माना लगाकर पाबंदी लगा दी गई। इसके साथ असल में जॉर्ज सोरोस ने भारत के लिए यहां तक कह दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तानाशाही व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और नागरिकता संसोधन कानून का भी खुलकर विरोध किया है। उनका हालिया बयान गौतम अडानी की कंपनियों के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर आया है। उन्होंने कहा कि अडानी का प्रधानमंत्री मोदी के साथ इतना घनिष्ठ संबंध है कि दोनों एक-दूसरे के लिए जरूरी हो गए हैं।

सहारनपुर, 28 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर बुधवार को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। गोली आजाद के कमर को छूते हुए निकल गई। हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह ठीक हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले में एक गोली चंद्रशेखर आजाद को छूते हुए निकल गई, फिलहाल वह ठीक हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आजाद के काफिले पर कार सवार हथियारबंद अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गांधी कॉलोनी में कार्यक्रम से लौट रहे चंद्रशेखर आजाद के काफिले में हरियाणा नंबर की कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में उनकी कार के शीशे टूट गए। एक गोली उनकी कार के गेट पर भी लगी है और दूसरी गोली चंद्रशेखर के कमर को छूते हुए निकल गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना की जानकारी के बाद चंद्रशेखर के समर्थकों की भीड़ जुट गई।

इस घटना को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने सरकार को घेरा है। शिवपाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अराजकतत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं। आजाद पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून-व्यवस्था के लिए एक अलार्म है।

Chhapra: श्रावणी मेला-2023 से संबंधित स्थल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, P.H.E.D सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष पहलेजा ओ०पी० उपस्थित थे ।

बताया गया कि श्रावणी मास के दौरान श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा पहलेजाघाट पर बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई एवं पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। साथ ही श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर कॉवरियाँ पथ होते हुए बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के उपरांत बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं।

कॉवरियॉ पथ का भी निरीक्षण किया गया तथा कॉवरियों पथ की मरम्मति एवं समुचित बिजली व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इसके उपरांत  सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर गये तथा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया गया एवं मंदिर में आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई एवं श्रावणी मेला के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को निदेश दिया गया।

जम्मू, 28 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को बालटाल और चंदनबाड़ी में सौ-सौ बिस्तर वाले अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन किया। यह दोनों अस्पताल अमरनाथ यात्रा पर आने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए स्थापित किए गए हैं। यहां शिवभक्तों को चौबीस घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इन अस्पतालों में यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने के साथ यात्रा में सुविधा देने वाले लोगों की भी देखभाल की जाए। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं और डॉक्टरों और अन्य स्टाफ एवं चिकित्सा कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में यात्रा के लिए तैनात कर्मचारियों को आवास सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गई हैं। इनमें लैब, रेडियो डायग्नोसिस, स्त्री रोग, आईसीयू, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर सहित निदान और उपचार की सभी सुविधाएं होंगी। इन अस्पतालों को एक स्वतंत्र ट्रामा यूनिट के साथ विशेषज्ञ डाक्टर संचालित करेंगे।

इस मौके पर जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव भूपिंदर कुमार ने कहा कि प्रशासन ने प्रत्येक अस्पताल के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। उन्हाेंने कहा कि 15 दिन में बालटाल और चंदनबाड़ी में अस्पतालों की स्थापना करना अद्भुत कार्य है। मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने सबसे कम समय में यह काम पूरा किया है।

उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू हो रही है। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा। यहां से पहलगाम और बालटाल में पूर्व निर्धारित आधार शिविरों तक पहुंचने से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करेंगे।

पटना, 28 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। 25 हजार कार्यकर्ताओं के आने की व्यवस्था की गई है।

उनके लखीसराय दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार और बुधवार दो बार लखीसराय आ चुके हैं। उन्होंने तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि 29 जून को गृहमंत्री अमित शाह का गांधी मैदान में होने वाली सभा भी ऐतिहासिक होगी। सम्राट चौधरी ने लखीसराय में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि कल होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी।

लखीसराय के अशोक धाम स्थित मंदिर से सटे बाहरी परती खेत में गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलिपेड निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन हेलिपैड के बगल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर उतरा।

प्रदेश अध्यक्ष का हेलिकॉप्टर आते ही अशोकधाम में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सड़क मार्ग से बाइपास रोड के रास्ते सभा स्थल गांधी मैदान पहुंचे। वहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और अन्य पार्टी नेताओं के साथ सभा मंच और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।

मौके पर मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लखीसराय ऐतिहासिक धरती है और 29 जून को गृहमंत्री अमित शाह का गांधी मैदान में होने वाली सभा भी ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि मुंगेर सहित बिहार के सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा कर रही है। मुंगेर में हमारी जीत होगी और कमल खिलेगा।

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर प्रखण्ड में समेकित बाल विकास सेवाए अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले टेक होम राशन टी. एच. आर. के वितरण का निरीक्षण  उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को किया गया।

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति की विस्तृत जाँच की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में संसाधन की उपलब्धता, स्कूल पूर्व शिक्षा और पूरक पोषाहार, टी.एच.आर. वितरण का जाँच किया गया।

पूरक पोषाहार एवं टी.एच.आर. के वितरण हेतु खाद्यान्न (कच्ची सामग्री) के भंडार का सत्यापन भी उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया साथ ही इसक रख-रखव में सावधानी बरतने का निदेश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण की स्थिति, केंद्र पर संधारित आवश्यक पंजीयों की जांच की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में केंद्रों पर शौचालय, विद्युत, स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया।

Chhapra: सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चनना फील्ड के पास बीती रात बाइक सवार चार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से पिस्टल के बल पर गहने व बाइक की लूट लिए। 

बताया जाता है कि पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मुकेश प्रसाद विक्टोरिया बाजार स्थित अपने दुकान को बंद करके गोबरिया पुल के रास्ते अपने भाई के साथ लौट घर लौट रहे थे।  इसी बीच चनना फील्ड के पास पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद भागने के क्रम में  व्यवसायी को चाकू मारकर फरार हो गए। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उनके पास से पचास ग्राम सोना, लगभग दो किलो चांदी और बाइक की लूट हुई है।

पीड़ित व्यवसायी इसरौली गांव निवासी मुकेश प्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच और लुटेरे की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। 

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम प्रणाम योजना को मंजूरी दे दी गई। पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम करने के साथ साथ वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ाना देना है। इसके साथ केन्द्र सरकार अगले तीन साल में किसानों के कल्याण के लिए 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि जो राज्य केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग कम करेंगे, उन राज्यों को केन्द्र सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी यानी जो केमिकल फर्टिलाइजर में सब्सिडी में कटौती करेंगे, उसका 50 फीसदी ग्रांट के तौर पर उन्हें वापस कर दिया जाएगा। इसके साथ इस योजना के तहत जैविक खेती और वैकल्पिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि धरती को केमिकल से बचाने के उद्देश्य से बनाई गई योजना के तहत नैनो यूरिया और सल्फर कोटेड यूरिय़ा के भी इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ जैविक खेती के उत्पाद को मार्केटिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके।

Chhapra: सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में शादी के अगले दिन ही दूल्हा के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दूल्हा फरार हो गया और दुल्हन सुहाग के सेज पर रात भर उसका इंतजार करती रही।

मिठाई लाने की बात कह घर से निकला दूल्हा वापस नही लौटा। परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई।  रिस्तेदारों से पता करने के बाद जब वह कहीं नहीं मिला तब किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने मंगलवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।

बताया जाता है कि भोरहा गांव निवासी दिनेश महतो के 24 वर्षीय पुत्र जियालाल कुमार की शादी 25 जून की रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी काशी महतो की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ हुई थी। 26 जून की सुबह विदाई हुई और जियालाल अपनी दुल्हन के साथ अपने घर पहुंचा। परिजनों के अनुसार 26 जून की शाम करीब छह बजे वह मिठाई लाने की बात कह घर से बाजार के लिए निकला। पानापुर प्रखण्ड का क्वार्टर बाजार उसके घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। जहां से काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नही लौटा। परिजनों के साथ नवविवाहिता ने रात भर उसका इंतजार किया लेकिन वह नही लौटा।

मंगलवार की सुबह उसके ससुराल के अलावे अन्य सगे संबंधी पहुँचे एवं उसकी खोजबीन की। जिसके बाद लापता हुए जियालाल के पिता दिनेश महतो ने पानापुर थाने में आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है।

पुलिस इस मामले के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। 

साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती का जादू दिखाने वाली एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल ने बॉलीवुड में भी काम किया। उन्होंने ‘गजनी’, ‘रेडी’ जैसी कुछ फिल्मों में सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की। मलयालम फिल्मों से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली असिन ने शादी के बाद सिनेमा छोड़ दिया। वह अपनी दुनिया में डूबी हुई है और अपनी बेटी की देखभाल कर रही हैँ।

एक्टिंग फील्ड छोड़ने के बावजूद असिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी अरीन और पति राहुल शर्मा की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा उनकी शादी की तस्वीरें भी उनके इंस्टाग्राम पर थीं। लेकिन ऐसी अफवाह है कि असिन और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। वजह ये है कि उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें और पति के साथ बाकी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं।

असिन ने 2016 में माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की। शादी के बाद असिन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। क्या असिन अचानक अपनी शादी और पति के साथ बाकी तस्वीरें डिलीट कर देंगी या फिर तलाक ले लेंगी? फैंस ने पूछा ये सवाल। असिन की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 24 अक्टूबर 2022 की है। उस पोस्ट में उन्होंने अपनी पांच साल की बेटी अरिन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं।

दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बनें, यह हमारा मिशन: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: दिव्यांग स्वयं गतिमान बन दूसरे का सहयोगी बने,यह हमारा मिशन है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाई स्कूल परिसर में कहीं. वे आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविरमे दिव्यांग जनों को एलिम्को के सहयोग से ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग, ह्वील चेयर कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, छड़ी वितरित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि दिव्यांग भाई कल तक जो दूसरे पर आश्रित रहते थे. अब वह दूसरे का सहयोगी बन जाए, हम उन्हे गतिमान बनाएंगे, उन्हें हम कृत्रिम सहयोगी उपकरण देकर उनके जीवन में खुशियां ला रहे हैं.

वे समाज के लिए उपयोगी बन जाए यह हम सब का प्रयास है. इसके लिए हम सब गति देंगे. वे दूसरे का सहयोगी बनेंगे तो राष्ट्र के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का एक मिशन है, एक भाव है कि हमारे दिव्यांग दूसरे का सहारा नहीं रहे. उनके अपने स्वयं की गति से राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्राप्त हो.

उन्होंने कहा कि एलिम्को के कंपनी के सहयोग से एक माह पहले भी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा करोड़ों की लागत से सैकड़ों लोगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल मुहैया कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि कल बनियापुर में कृत्रिम उपकरण वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित है. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ, बीडीओ जलालपुर कुमारी अंजू, डीएसएस अनुराधा लक्ष्मी, बाला कुमारी, नवीन कुमार, हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल व अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में 302 दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए. संचालन भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य उमेश तिवारी ने किया. मौके पर मंकेश्वर सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मुकेश सिंह मुस्तफा हुसैन, सोनू पांडेय दिलीप कुमार सिंह, जय किशोर सिंह, जयप्रकाश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, निलेश सिंह , सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

डुमरशन में बीती रात दो ज्वेलरी की दुकानों का शटर तोड़ की गई चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के डुमर्सन बाजार स्थित दो स्वर्ण आभूषण दुकान पर बीती रात चोरों ने शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चोरी की घटना में शामिल सामानों की जानकारी लेने के साथ मामले की तहकीकात कर रही है. हालांकि इस चोरी की वारदात के दौरान कुछ लोगों को शटर टूटने की आवाज मिली जिसपर चोरों का पीछा भी किया गया. जिसपर चोरों ने फायरिंग भी की. लेकिन मौका पाकर चोर भाग गए.

घटना को लेकर अल्का ज्वेलर्स और जेडी ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि बीती रात शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों ही दुकानों से चोरी के सामानों का आंकलन किया जा रहा है कि कितने रुपए के सामानों की चोरी की गई है. वही अल्का ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि करीब 5 से 6 लाख रुपए के सामान एवं आभूषण की चोरी हुई है.वही जेडी ज्वेलर्स से करीब 3 से 4 लाख के समान एवं आभूषण की चोरी हुई है.

उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.