लायंस क्लब ने जिला स्कूल में लगाए फलदार पौधें

छपरा : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका में “सेव एनवायरमेंट” प्रोजेक्ट के तहत 10 फलदार पौधे लगाए गए ।

अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने के साथ हीं हमेशा की तरह पौधा रोपण का कार्य लायंस क्लब के द्वारा शुरू कर दिया गया है, जिसकी शुरुवात जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका से हो चुकी है। इस वाटिका की रख रखाव की जिम्मेवारी भी लायंस क्लब छपरा सारण हीं करता है । क्लब के द्वारा पौधों को लगाने के साथ हीं उनकी देखभाल से ले कर पानी देने तक का कार्य भी सदस्यों को दिया गया है, जिससे कि सभी पौधे नियत समय पर लग जाएं और शहर को हरा भरा करने का उद्देश्य पूरा हो सके। मैं शहरवासियों से भी अपील करता हूं कि जिस तरह से हम आधुनिकता को तेजी से अपना रहें हैं, उसके दुगुने स्पीड से ससंभव अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए हमें पौधारोपण का कार्य करना चाहिए। इसके लिए मैं खास कर छपरा शहर के युवाओं को आगे आने के लिए कहूंगा, इससे उनका और आने वाला भविष्य सुंदर और संरक्षित होगा।

मौके पर अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, जेड सी प्रमोद मिश्रा, मनोज वर्मा संकल्प, सुधीर कुमार, नारायण पांडे, अमर कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, संदीप गुप्ता, शैलेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थें।

जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी।

आज का पंचांग
दिनांक 09 /07/2023 रविवार
श्रावण कृष्णपक्ष सप्तमी
रात्रि 07:59 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र : उतराभाद्रपद
रात्रि 07:29 उपरांत रेवती
चन्द्र राशि: मीन
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:05 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय :11:23 रात्रि
चंद्रास्त:11:08 सुबह
लगन : मिथुन 05:43 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :05:05 सुबह 06:47 सुबह
चर :06:47 सुबह 08:30 सुबह,
लाभ :08:30 सुबह 10:12 सुबह ,
अमृत :10:12सुबह11:55 सुबह,
काल :11:55 सुबह 01:37 दोपहर
शुभ :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
रोग :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
उद्देग :05:02 संध्या 06:44 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 05:02 से 06:44 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:27 से 12:22 दोपहर,
दिशाशूल : पछिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। बनते कामों में देरी होगी।आप अपने करियर को लेकर और सजग होंगे व कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता हैं। ऐसे में अपने घर वालो से इस पर विचार-विमर्श कर ले।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
8

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।बातों-बातों में कुछ पुरानी यादे ताजा हो सकती हैं और आप उनमे खो सकते हैं। घर में पड़ी पुरानी एल्बम को भी देखा जा सकता हैं जो पुरानी यादो को और तरोताजा कर देंगी।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
1

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।बिज़नेस में कोई घाटा हुआ हैं तो उसकी भरपाई आज होने की संभावना हैं। बस आप अपने चारो ओर नज़र बनाए रखे और सभी के साथ सकारात्मक व्यवहार करे।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बाहर जाने की योजना बनेगी।आज के दिन काम का बोझ अपेक्षाकृत थोड़ा ज्यादा रहेगा जिस कारण आप चिढ़चिढ़े भी हो सकते हैं। इस दौरान अपना मन शांत रखे और क्रोध करने से बचे।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
4

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है। मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।आज के दिन छात्रों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम आपके अनुसार नही मिलेंगे। किसी सहपाठी के साथ नोक झोंक भी संभव है।
लकी कलर
बैंगनी
लकी नंबर
1

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।व्यापार में नयी संभावनाएं दिखेगी लेकिन उत्तेजित होने से बचे और सोच-समझ ही कोई निर्णय ले। साझेदारी में व्यापार करने वालों को लाभ मिलेगा।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
2

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है। नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे।शेयर मार्किट में निवेश करना लाभकारी सिद्ध होगा और यदि आपने पहले से ही इसमें पैसा लगाया हुआ हैं तो ध्यान बनाए रखें क्योंकि आज का दिन आपके लिए शुभ हैं।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
7

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे।जॉब करते हैं तो आज ऑफिस की पॉलिटिक्स से बचकर रहे क्योंकि सारा दोष आप पर आ सकता हैं और ऑफिस में आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
5

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।घर के बड़े-बुजुर्ग आपकी किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकते हैं इसलिये सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करे ।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
1

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार को लेकर यात्रा करने के संयोग हैं तो इसके लिए मना ना करे क्योंकि यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
लकी कलर
हरा
लकी नंबर
3

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बड़ा काम करने का मन बनेगा।दिन में काम ज्यादा रहेगा लेकिन शाम के समय दोस्तों से हुई भेंट आपका तनाव दूर कर देगी।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
9

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा।राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को आज के दिन कुछ अच्छा प्राप्त हो सकता हैं जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। इसके बारे में ज्यादा लोगों के साथ बातचीत करने से बचें।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
7
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। आगामी विधान सभा और लोक सभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति में दस नए सदस्यों को नियुक्त किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुरेश कश्यप, डॉ संजय जायसवाल, विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमावीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोड़ी लाल मीणा और डॉ सतीश पुनिया को कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी।

इसके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल प्रदेश के लिए के. सुभाष कन्नौथ को महासचिव नियुक्त किया है।

Chhapra: फार्मेसी संस्थान विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में संस्थान के सभी सदस्यों के बीच प्रेरणा दिवस के रूप में भारत के 8वें पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक, रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख सह प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने चंद्रशेखर के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।

ततपश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इस दौरान निदेशक के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, प्राचार्य तथा अन्य सभी कर्मचारीगणो ने भी क्रमानुसार चंद्रशेखर सिंह जी को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात डॉ० राहुल राज ने अपने मंतव्यों में कहा कि राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर तानाशाही के विरोध में बगावत के पर्याय रहें। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय के लिए समर्पित रहा। संघर्ष के रास्ते पर चलते समय उन्होंने कभी हुजूम की परवाह नही की। उन्होंने अन्याय के विरुद्ध कभी झुकने का नाम नही लिया। उनका संघर्षमय जीवन युवाओं को हरपल प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। उपस्थित शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि चन्द्रशेखर को कुर्सी से नही बल्कि देश से प्यार था। देश मे जब-जब तानाशाही हुकूमतों ने मनमानी करने का काम किया, तब-तब एकलौते नेता चन्द्रशेखर ने अन्याय के विरुद्ध सीना तानकर खड़े होकर बगावत का बिगुल बजाया। आज उनकी जयंती पर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के साथ देश के प्रति समर्पण की भावना का संकल्प ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे गरीबों के मसीहा भी थे। आज वह नहीं हैं लेकिन उनकी सीख हर किसी का भला करने के लिए प्रेरित करती है।

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता लियो ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लियो शालिनी मुंडा ने किया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि प्राचार्य अरुण सिंह,लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, लायन आदित्य सोनी, लायन अमित सिंह, लायन आशीष कुमार ने शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया, रक्तदान के साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

लियो सचिव अमित सोनी ने कहा की रक्तदान महादान है रक्तदान करने से तीन ज़िन्दगियों को बचाया जा सकता है।

वही ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर किरण ओझा ने कहा की लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य हमारे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हमेशा करते रहते है इससे अगर कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी ।

रक्तदान शिविर में मनीष कुमार मनी, कुंवर जायसवाल, अमित सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विकास समर आनंद, लक्ष्मण कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, आयुष मिश्रा ने रक्तदान किया ।

लियो सदस्य पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष आदर्श सिंह, राहुल राज, निशा गुप्ता, रोमी कश्यप, इत्यादि सदस्यगणो का सहयोग मिला।

– मामला काफी तूल पकड़ चुका है, लेकिन दोनों दल कह रहे हैं “ऑल इज वेल”

पटना, 8 जुलाई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद के मंत्रियों की औकात नौकरों-जैसी बना दी है। अफसर उनकी बात नहीं सुनते। मोदी ने कहा कि अधिकारियों की ट्रांसफार्मर-पोस्टिंग का अधिकार जदयू के मुख्यमंत्री के हाथ में है, इसलिए नौकरशाही जदयू के मंत्रियों-कार्यकर्ताओं के अलावा किसी को महत्व नहीं देती।

मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि जो हालत शिक्षा विभाग की है, वही सभी विभागों की है। राजद कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद कोटे के विभाग में ऐसे अफसर बैठा दिये हैं, जो मंत्रियों पर लगाम कस सकें। राजद के विधान पार्षद का यह सुझाव सही है कि नीतीश कुमार को शिक्षा विभाग के अवर प्रधान सचिव को ही अपना सलाहकार बना लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री के विश्वसनीय अफसर राजद के मंत्रियों को परेशान कर रहे हैं और दूसरी तरफ जदयू के मंत्री बयान देकर अफसरों को पोलिटिकल कवर दे रहे हैं। राजद-जदयू के मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से विकास के काम ठप हैं। मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में अब या तो मंत्री चंद्रशेखर रहेंगे या वर्तमान प्रधान सचिव। मामला काफी तूल पकड़ चुका है, लेकिन दोनों दल कह रहे हैं “ऑल इज वेल”।

जमाबंदी रजिस्टर में जुड़ेगा जमीन मालिकों का आधार और मोबाइल नंबर, लगान रसीद के साथ हल्का कर्मचारी के पास करना होगा जमा

Isuapur: अगर आपके पास भी खेती और रहने के लिए आवासीय जमीन है. जो आपके या आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

जमीनों की खरीद बिक्री के दौरान हेराफेरी और बढ़ते जमीनों मामलों को लेकर पहले ही नई जमीन रजिस्ट्री में क्रेता और विक्रेता का आधार और मोबाइल नंबर के साथ पैन नंबर लिया जाता है. लेकिन अब पूर्व के जमीन जो जमाबंदी रजिस्टर में दर्ज है. उनके भी रैयतों को आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कार्य किया जायेगा.

जमीन मालिकों के आधार और मोबाइल नंबर को जमाबंदी रजिस्टर में जोड़ने को लेकर जमीन मालिकों को लगान रसीद के साथ आधार और मोबाइल नंबर अपने हल्का कर्मचारी के पास जमा करना होगा. इसके लिए इसुआपुर के अंचलाधिकारी ने सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया है.

2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव नए रूप में होगा आप लिखकर रख लीजिए: प्रशांत किशोर

समस्तीपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर CBI की ओर दायर चार्जशीट पर शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक मोरालिटी का जो कंपास है वो इतना लो है कि वो जमाना चला गया कि किसी पर CBI चार्जशीट कर दे और कोई इस्तीफा दे दे। मुझे तो नहीं लगता कि जिस तरह की राजनीति ये लोग कर रहे हैं, उस हिसाब से CBI के चार्जशीट करने पर ये इस्तीफा देने वाले हैं या पद छोड़ने वाले हैं।

बिहार के समस्तीपुर जिले में पत्रकार वार्ता में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जहां तक बिहार सरकार की स्थिरता का सवाल है मेरी जो थोड़ी बहुत समझ है मैं नहीं समझता हूं कि लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कोई परिवर्तन बिहार में होने वाला है। जिस दिन ये महागठबंधन बना था और कुछ लोग उत्साह में बता रहे थे कि इसका देशव्यापी इसका असर होगा। उस दिन भी मैंने कहा था महागठबंधन बिहार से जुड़ी घटना है और ये लोकसभा तक चलेगा। लेकिन अगला जो लोकसभा चुनाव होगा वो आप लिखकर रख लीजिए कि इस स्वरूप में नहीं होगा। मेरी बात चरितार्थ होनी भी शुरू हो गई। हाल ही में मांझी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से निकल गए।

जब आप सरकार चलाते हैं तो 7 से 8 दल मिलकर भी सरकार चलाते हैं। सरकार चलाना एक बात है और साथ मिलकर राजनीति करना अलग बात है। दलों का गठबंधन आपस में बैठकर राजनीति कर ले चुनाव लड़ ले ये संभव नहीं है। मेरा भी अपना 10 साल का अनुभव है। 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव नए रूप में होगा आप लिखकर रख लीजिए।

20 जुलाई को सारण इन्वेस्टर मीट, प्रेक्षागृह में होगा आयोजन

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले में उद्योगों के विस्तार हेतु 20 जुलाई 2023 को प्रेक्षागृह छपरा में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा।

जिला में उद्योग लगाने हेतु इच्छुक इन्वेस्टर मीट में सम्मिलित होकर जिला में उद्योग लगाने हेतु आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में विशेष जानकारी मोबाइल नंबर 7320923254, 9661338377, 7717776214 पर प्राप्त किया जा सकता है।

इच्छुक इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन के लिए www.saran.nic.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

पानापुर में महिला की मौत, मायके वाले ने दहेज़ के लिए हत्या करने का लगाया आरोप, 12 वर्ष पहले हुई थी शादी

पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में दहेज में बाइक के लिए ससुरालवालों द्वारा एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका विनोद ठाकुर की पत्नी ममता कुमारी बतायी जाती है. जो जीविका समूह में काम करती थी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता एवं भोरहा गांव निवासी अशर्फी ठाकुर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है

जिसमे मृतका के पति विनोद ठाकुर, सास चंद्रावती देवी एवं विवाहित ननद पुतुल देवी को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मैं अपनी पुत्री की शादी 12 साल पहले विनोद ठाकुर के साथ किया था. शादी के बाद से ही बाइक के लिए मेरी बेटी के साथ ससुरालवाले मारपीट करते थे. शनिवार की अहले सुबह 4 बजे मेरे दामाद ने फोन किया कि आपके पुत्री की तबियत बहुत खराब है. जब मैं वहां पहुँचा तो मेरे पुत्री की मौत हो चुकी थी.

पूछताछ करने पर ससुरालवाले धीरे धीरे मौके से फरार हो गए. मृतका के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. दस वर्षीय आकाश कुमार एवं छह वर्षीय पुत्र यश फिलहाल ननिहाल में हैं. वही सात वर्षीय पुत्री अमृता को लेकर ससुरालवाले फरार है.

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या निजात के लिए डीएम की मैराथन, स्थलीय निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

Chhapra: डीएम अमन समीर के द्वारा छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जल निकासी में आ रहे व्यवधानों की पहचान कर उनके निराकरण हेतु पहल करने के निमित स्थल भ्रमण किया गया।

जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल छपरा-01, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, बुडको के अभियंता, अंचलाधिकारी सदर, रेलवे के अधिकारी एवं नगर निगम छपरा के अभियंता एवं कर्मीगण उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी, भगवान बाजार थाना रोड पहुँचे, वहाँ नालों की नियमित सफाई हेतु नगर आयुक्त को दिशा-निर्देश दिया गया। क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण पथ निर्माण विभाग को करवाने हेतु निदेशित किया गया। स्टेशन रोड के अंतिम छोर पर पाया गया कि स्टेशन रोड के पश्चिम दिशा में रेलवे के द्वारा दीवार बनाकर नाला को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसके कारण नाले की सफाई में समस्या आ रही है। दीवार को रेलवे एवं नगर निगम के सहयोग से तोड़ने का निदेश दिया गया।

स्टेशन रोड से आर.पी.एफ बैरक होते हुए सहायक विद्यत मंडल इंजीनियर तक के नाला को रेलवे द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया।

बीच-बीच में रेलवे द्वारा निर्मित नालों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण जल निकासी में समस्या की बात बतायी गयी।

इस पर जिलाधिकारी के द्वारा नालों की तत्काल सफाई करवाने का निदेश रेलवे को दिया गया। बिन टोली रोड के किनारे बुढिया माई मंदिर के सामने नाला को रेलवे के द्वारा बंद कर देने से उत्पन्न स्थिति पर रेलवे द्वारा ह्यूम पाइप लगाकर तत्काल मुख्य नाला के प्रवाह को चालू करवाने का निदेश दिया गया। बिन टोली में बने पुलिया से जल निकासी हेतु ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जगदम्ब कॉलेज ढाला रोड आर.डी.एस. पब्लिक स्कूल के सामने बंद हयूम पाइप को नगर निगम द्वारा चालू कर नाला की सफाई करवाने का निदेश दिया गया।

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का पूराने ह्यूम पाइप को हटवाने का निदेश दिया गया।

साधनापुरी रेलवे पुलिया जाम रहने के कारण पानी का प्रवाह अवरुद्ध पाया गया। इस पर रेलवे द्वारा पुलिया की सफाई एवं गेट मरम्मति करवाने का निदेश दिया गया। रेलवे पुलिया से सारण एकेडमी ढाला तक रेलवे लाइन के किनारे जलकुम्भी एवं जाम को बुडको के द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया। इसमें रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले नाला की सफाई रेलवे को करवाने का निदेश दिया गया। साढ़ा ढाला फ्लाईओवर के नीचे रेलवे के पुलिया को रेलवे द्वारा सफाई करवाने एवं पुलिया के मुहाने पर नगर निगम द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया। साढ़ा ढाला रोड मे दुकान के नीचे बने नाला की सफाई बुडको द्वारा करवाने का निदेश दिया गया। मौना मोहन नगर से साढ़ा ढाला रेलवे लाइन पुलिया तक नाला की सफाई रेलवे के द्वारा अथवा छपरा नगर निगम के संसाधन को ले जाने हेत आवश्यक रास्ता उपलब्ध करवाने का निदेश रेलवे को दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट एवं सख्त लहजों में निदेश देते हुए कहा गया कि दिये गये निर्देशालोक में सभी विभागों को तत्पर होकर समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई का कार्य हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। तभी नगर को जलजमाव से निजात दिलाया जा सकेगा।

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के अंतर्गत शहर के मौना बाजार में सघन छापेमारी की गई।

छापेमारी में कई दुकानों से एकल उपयोग प्लास्टिक जैसे कि थर्माकोल के प्लेट, प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास एवं पॉलिथीन बैग को ज़ब्त किया गया।

इस अभियान के तहत तकरीबन 100 किलो एकल उपयोग प्लास्टिक ज़ब्त किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों से ₹8100 का जुर्माना वसूला गया।

छापेमारी में पर्यावरण पदाधिकारी दीपक विशाल, रविशंकर, अरविंद, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर नितेश चौहान, नसीम आरिफ, अभिनव कुमार, सुनील यादव व थाना के पुलिस अफसर व सशस्त्र पुलिस बल और निगम के कई कर्मी मौजूद थे।