हेडमास्टर को चावल का खाली बोरा बेचकर 3 दिनों में राशि जमा करने का निर्देश, अन्यथा होगी विभागीय कार्रवाई

Chhapra: सारण जिले के सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अगले 3 दिनों के अंदर मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत आने वाले चावल के खाली गनी बैग को बेचने के उपरांत प्राप्त राशि जिला कार्यालय के खाते में जमा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

सारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना दिलीप कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापक पत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य कार्यालय द्वारा चावल के खाली गनी बैग के मूल्य 10 से बढ़कर 20 रुपया कर दिया गया है.

राज्य कार्यालय द्वारा जारी पत्र के आलोक में सभी प्रधानाध्यापक शैक्षणिक सत्र 23- 24 के द्वितीय त्रैमासिक से खाली चावल के बैग को 20 रुपए की दर से बेचकर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है.

जारी पत्र में डीपीओ ने कहा है कि सभी प्रधानाध्यापक जिला कार्यालय के खाता में राशि जमा कर अगले तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्रखंड स्तर के मध्यान भोजन योजना प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

साथी यह भी कहा है कि अगर इस अवधि तक कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो इसकी सारी जवाब देही प्रधानाध्यापकों की होगी. साथ ही विभागीय निर्देशों का पालन ना करने को लेकर एचएम पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार वह स्वयं होंगे.

सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर के लिए आया नया आदेश, 31 अगस्त तक नहीं हुआ कार्य तो होगी कार्रवाई

Patna: राज्य के सरकारी स्कूलों में पठन पाठन सुव्यवस्थित करने को लेकर शिक्षा विभाग ने इन दिनों कमर कस ली है. स्कूलों में शैक्षणिक सुधार को लेकर नए नए निर्देश दिए जा रहे है जिससे की बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकें.

गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकार्तिकेय धनजी द्वारा सभी डीईओ को पत्र निर्गत करते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के वर्ग कक्ष में बने श्यामपट्ट के कालीकरण करने का निर्देश दिया है.

एसपीडी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान ज्यादातर स्कूलों के श्यामपट्ट का रखरखाव एवं कालीकरण समय पर नहीं किया गया है जिसके कारण उस श्यामपट्ट पर चौक से लिखने के दौरान वह पठनीय नहीं है.

छात्रों को श्यामपट्ट पर लिखी शब्दों वाक्यों को पढ़ने में कठिनाई होती है. ऐसे में इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है.

बिहार शिक्षा परियोजना के एसपीडी ने आगामी 31 अगस्त का समय निर्धारित करते हुए सभी विद्यालयों में विद्यालय निधि कोष से आवश्यकतानुसार श्यामपट्ट को कालीकरण करने का निर्देश दिया है. जिससे उस पर लिखे हुए शब्द और वाक्यों को छात्र आसानी से पढ़ सकें. साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि 31 अगस्त के बाद अगर किसी विद्यालय में श्यामपट्ट अपठनीय रूप में मिलता है तो प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी.

कोलकाता, 17 अगस्त (हि.स.)। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) की ओर से कोलकाता में प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के तहत बनाए गए ‘विंध्यागिरी’ युद्धपोत का जलावतरण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों गुरुवार को हुआ। कोलकाता के गार्डन रीच में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “मैं विंध्यगिरी के शुभारंभ पर यहां आकर बहुत खुश हूं। यह आयोजन भारत की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का प्रतीक है। विंध्यगिरि स्वदेशी जहाज निर्माण के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी एक कदम है।”

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय नौसेना और इस जहाज के डिजाइन और निर्माण में शामिल सभी लोगों को बधाई देती हूं। मुझे बताया गया है कि गार्डन रीच शिप-बिल्डरों और इंजीनियरों ने विंध्यगिरि जैसे फ्रिगेट सहित सौ से अधिक युद्धपोतों का निर्माण और वितरण किया है। आपके कौशल और अथक प्रयासों ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है, जिसके लिए मैं जीआरएसई की पूरी टीम की उपलब्धियों के लिए सराहना करती हूं।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि प्रोजेक्ट 17ए, जिसका विंध्यगिरि एक हिस्सा है, आत्मनिर्भरता और तकनीकी उन्नति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह परियोजना अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए स्वदेशी नवाचार को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस श्रृंखला के मल्टी-मिशन फ्रिगेट हमारे समुद्री हितों के लिए सभी प्रकार के खतरों से निपटने में सक्षम होंगे।

पश्चिम बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में पश्चिम बंगाल की यह मेरी दूसरी यात्रा है। कोलकाता का जीवंत शहर, अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के साथ हमारे देश के दिल में एक विशेष स्थान रखता है। इसकी बौद्धिक जीवंतता, कलात्मक उत्साह और विश्वव्यापी भावना भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है।

युद्धपोत के नामकरण की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “जहाज का नाम उपयुक्त रूप से ”विंध्य” पर्वतमाला के नाम पर रखा गया है, जो दृढ़ता का प्रतीक रही है। मुझे विश्वास है कि जब यह युद्धपोत चालू हो जाएगा, तो यह विंध्य की मजबूती का प्रतीक होगा।”

राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का प्रयास कर रहे हैं। बढ़ती अर्थव्यवस्था का मतलब है अधिक मात्रा में व्यापार। हमारे व्यापार-सामान का एक बड़ा हिस्सा समुद्र के माध्यम से पारगमन करता है। यह तथ्य हमारे विकास और कल्याण के लिए महासागरों के महत्व को उजागर करता है। हिंद महासागर क्षेत्र और बड़े हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के कई पहलू हैं। इसमें समुद्री डकैती, सशस्त्र डकैती, नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध मानव प्रवास, प्राकृतिक आपदाएं और ऐसे कई मुद्दे शामिल हैं। इस पृष्ठभूमि में, भारतीय नौसेना को भारत के समुद्री हितों की रक्षा, संरक्षण और बढ़ावा देने का अधिकार है। सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए नौसेना को हमेशा सक्रिय रहना होगा।

क्या है युद्धपोत की खासियत

– कर्नाटक में एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया विंध्यगिरि प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट्स का छठा जहाज है। प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम के तहत, मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा चार और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा तीन जहाज निर्माणाधीन हैं।

परियोजना के पहले पांच जहाज 2019-2022 के बीच एमडीएल और जीआरएसई द्वारा लॉन्च किए गए थे।

ये युद्धपोत प्रोजेक्ट 17 क्लास फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फॉलो-ऑन हैं, जिनमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर, प्लेटफॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं।

आईएनएस विंध्यगिरि – जो नीलगिरि वर्ग के युद्धपोतों में छठा और आखिरी था – ने आठ जुलाई 1981 से 11 जून 2012 तक अपनी लगभग 31 वर्षों की सेवा में कई बहुराष्ट्रीय अभ्यास देखे थे और समुद्री निगरानी, तटीय गश्त और समुद्री डकैती विरोधी अभियान चलाए थे। 2011 में एक व्यापारिक जहाज के साथ दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने के बाद इसे सेवामुक्त कर दिया गया था।

प्रोजेक्ट 17ए जहाजों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है। नौसेना के अनुसार, प्रोजेक्ट 17ए जहाजों के उपकरणों और प्रणालियों के लिए 75 फीसदी ऑर्डर एमएसएमई सहित स्वदेशी फर्मों से हैं।

Chhapra: एकमा स्टेशन पर 15203/4 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस और 14617 जनसेवा एक्सप्रेस के एकमा स्टेशन पर ठहराव के महाराजगंज के सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। मंत्रालय ने  
राजापट्टी स्टेशन पर 15113/14 गोमतीनगर- छपरा कचहरी एक्सप्रेस के ठहराव को भी मंजूरी दे दी है। 

महाराजगंज के सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग को रेल मंत्रालय ने पूरा किया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। 

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार और मांझी रेल पुल का निर्माण इस साल के अंत तक होगा पूरा: डीआरएम

चंद्रयान-3 का सफर, आज अलग हो जाएगा लैंडर

चन्द्रयान – ‘विक्रम’ लैंडर सफलतापूर्वक प्रोपल्शन मॉड्यूल से हुआ अलग

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। देश में मोबाइल फोन के सिम विक्रेताओं का अब पुलिस सत्यापन अनिवार्य होगा, जिसमें उनकी बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल है। अब बड़ी संख्या में बिजनेस कनेक्शन लेने वाले कारोबारियों को सिम देते समय सम्बन्धित कर्मचारी का केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।

केन्द्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुरुवार को टेलीकॉम क्षेत्र से जुड़े दो रिफॉर्म की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन रिफॉर्म का मकसद केवल उपयोगकर्ता को साइबर धोखाधड़ी से बचाना है।

उन्होंने कहा कि सिम बेचने वाले को अब गलत तरीके से इसे बेचने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसके लिए उसका पुलिस और बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा और बड़ी संख्या में सिम खरीद पर रोक होगी। इसके स्थान पर बिजनेस कनेक्शन दिए जायेंगे। बिजनेस कनेक्शन के लिए एक प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन होगा। यह बिजनेस कनेक्शन पाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।

मंत्री ने संचार पोर्टल के माध्यम से हासिल की गई उपलब्धियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से 52 लाख फर्जी कनेक्शन खत्म किए गए हैं। 67 हजार डीलर ब्लैकलिस्ट किए गए हैं। साइबर फ्राड से जुड़ी 300 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 17 हजार मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए हैं। 67 हजार व्हाटसएप ब्लॉक किए गए हैं। एक लाख पेमेंट अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं। तीन लाख चोरी के मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचाए गए हैं। एक आधार पर सिम लेने की संख्या को अभी भी नौ बनाए रखा गया है।

मंत्री ने बताया कि डिजिटल केवाईसी जल्द ही जरूरी कर दिया जाएगा। सिम कार्ड देते समय आधार कार्ड के क्यूआर कोड को सत्यापित करना जरूरी होगा। इससे फोटो शॉप के दस्तावेज की हेरफेर खत्म होगी।

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। भारत के चंद्रयान-3 मिशन ने अपनी चंद्र अन्वेषण यात्रा में गुरुवार को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। प्रज्ञान रोवर को लेकर चल रहा अंतरिक्ष यान का ‘विक्रम’ लैंडर सफलतापूर्वक प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हो गया। इससे मिशन एक कदम और आगे बढ़ गया। इसरो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इसरो के ट्वीट में कहा गया – “चंद्रयान-3 मिशन: लैंडर मॉड्यूल (एलएम) ने कहा, ‘सवारी के लिए धन्यवाद, दोस्त!’ एलएम को प्रोपल्शन मॉड्यूल (पीएम) से सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया है। कल लगभग शाम चार बजे पहले से तय गति कम करने के बाद एलएम थोड़ी निचली कक्षा में उतरने के लिए तैयार है।”

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से भारत दुनिया में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन जाएगा। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। चन्द्रयान-3 की विशेषता यह है कि यह भारत के प्राकृतिक उपग्रह के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा। कोई और अन्य देश अभी तक ऐसा नहीं कर सका है। 

 


Chhapra:
जलजमाव से परेशान मौना मुहल्ले के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने स्थानीय पार्षद और नगर निगम समेत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि नगर निगम के द्वारा टैक्स तो बढ़ दिया गया है पर सुविधाओं का घोर आभाव है। दुकानदारों तक ग्रहण नहीं पहुँच रहे हैं। जिससे उनकी आर्थि स्थिति भी खराब हो रही है। 

देखिए पूरी रिपोर्ट   

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार और मांझी रेल पुल का निर्माण इस साल के अंत तक होगा पूरा: डीआरएम

Chhapra: वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरूवार को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों हेतु वाराणसी सिटी- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने गौतमस्थान स्टेशन का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौतम स्थान स्टेशन पर गुड्ड्स सेड का निरीक्षण किया और वहाँ पर अधिकाधिक माल यातयात को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग करते हुए छपरा जं स्टेशन पहुँचे। छपरा जं स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, सामान्य यात्री हाल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउन्टर, लगेज स्कैनर, सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र, पार्किंग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, प्रमुख मुख्य सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर नीलाभ महेश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) आई सी सुभाष, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सारण के विधायक सी एन गुप्ता के साथ छपरा में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और उसे जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वाशन दिया।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मी से मांझी पूल पर चर्चा करते हुए उसका निर्माण फरवरी 2024 तक पूर्ण करने के लिये कार्य किया जा रहा है। जिससे नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तब पश्चात उन्होंने छपरा सेकण्ड इंट्री गेट का निर्माण दिसम्बर 2023 का पूरा करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ गुड्स सेड का निरीक्षण किया और अधिकाधिक माल यातायात को प्रोत्साहन देने के लिए संबंधित अधिकारियों का दिशा-निर्देश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, साफ-सफाई , पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की।

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक मेंटेनेंस की संरक्षा परखी।

रोटरी छपरा ने ब्राह्मण स्कूल में किया पौधारोपण

Chhapra: पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए रोटरी छपरा द्वारा लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.

क्लब द्वारा इस वर्ष 5000 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के साथ ही गांव गांव में जागरूकता शिविर चलाया जाएगा और वृक्ष भी लगाए जाएंगे.

अध्यक्ष ई अमरेश मिश्रा ने कहा कि इस साल जिस तरह की गर्मी लोगों ने महसूस किया है, उसके बाद लोगों में स्वत जागरूकता फैल रही है, कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाया जाए, क्योंकि हरियाली कम होने के कारण लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसका एकमात्र समाधान पौधारोपण ही है.

वैश्विक पर्यावरण समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब छपरा ने यह निर्णय लिया है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए, ताकि लगातार बढ़ता तापमान कम हो सके.

ब्राह्मण स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को भी विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.

वन विभाग भी इस वक्त पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई अभियान चला रहा है जिसमें रोटरी क्लब छपरा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

इस मौके पर मौजूद वनरक्षी मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीण कृषि वानिकी योजना के तहत सरकार ₹10 में लोगों को पौधा उपलब्ध करा रही है, जिसमें फलदार वृक्ष भी लोग अपने घरों के आसपास लगा सकते हैं. 3 साल तक अगर पौधे की सुरक्षा करेंगे तो इसमें लोगों को मुनाफा भी होगा, सरकार उनको ₹70 प्रति पौधा के हिसाब से भुगतान करेगी.

इस मौके पर रो सुरेश प्रसाद सिंह, रो हिमांशु किशोर, शंभू नाथ सिंह और वन विभाग के मनीष कुमार वनरक्षक भी मौजूद थे.

प्रेम प्रसंग में पिता और भाई ने मिलकर कर दी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में दो हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है. दोनों हत्याओं में मृतका के पिता और भाई शामिल है.

घटना के उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि विगत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर ढाला के समीप एक युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा छानबीन के बाद उक्त शव सहजीतपुर के बंगाली पट्टी निवासी भीखम सिंह की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गई.

शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी और जल्द ही जांच के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए. साथ ही इस हत्याकांड के साथ सहजीतपुर के बंगाली पट्टी में एक अन्य युवक की हत्या के तार इस घटना के क्रम से जुड़ गए. पुलिस ने इस मामले में मनीषा कुमारी के पिता भीखम सिंह और उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पिता और पुत्र ने मनीषा की हत्या गला दबाकर करने और शव को कुलदीप नगर के समीप फेंकने का बात स्वीकारी. साथ ही साथ बंगाली पट्टी निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह की हत्या कर बंगलीपट्टी नहर के समीप मिट्टी में दबाने की बात स्वीकार की गई.

पिता और पुत्र ने दोनो हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि मनीषा और कुणाल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मिली जिसके बाद यह घटना कारित की गई.

पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर न्यायालय में भेज दिया.

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। भारत के महत्वाकांक्षी मून मिशन के तहत चंद्रयान-3 बुधवार को चंद्रमा के और करीब आ गया है। अब चंद्रमा की सतह से चंद्रयान-3 की दूरी केवल 150 किलोमीटर रह गई है। इसके साथ ही मिशन की कामयाबी का अंतिम चरण शुरू हो चुका है। जिसपर देशभर के साथ-साथ दुनिया के कई बड़े देशों की नजरें हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक्स पर चंद्रयान-3 के सफर को लेकर ताजा जानकारी दी- `चंद्रयान-3 के चंद्रमा तक पहुंचने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। हमारी आशा के मुताबिक चंद्रमा की 153 किलोमीटर X 163 किलोमीटर की कक्षा में चंद्रयान-3 स्थापित हो गया। चंद्रमा की सीमा में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब 17 अगस्त को प्रोपल्शन माड्यूल और लैंडर अलग होने को तैयार हैं। 23 अगस्त को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की तैयारी है।’

इसरो ने 14 जुलाई को प्रक्षेपण के बाद से तीन सप्ताह में चंद्रयान-3 को चंद्रमा की पांच से अधिक कक्षाओं में चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने में सफलता पाई है। 01 अगस्त को यान को पृथ्वी की कक्षा से चंद्रमा की ओर सफलतापूर्वक भेजा गया।

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 84 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के चौथे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.12 डॉलर यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.04 डॉलर यानी 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 79.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।