खनुआ नाला से हटाया गया अतिक्रमण, शहर के बाजारों में भी चला अभियान

Chhapra: छपरा शहर के खानुआ नाला पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों समेत शहर के विभिन्न बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान रविवार को चलाया।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सबसे पहले खनुआ बाजार के दक्षिण नाले पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। यहां मौजूद आधा दर्जन दुकानों को तोड़ा गया।

इसके साथ ही साहेबगंज और हथुआ मार्केट के सामने सड़क पर दोनों ओर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। जबकि इस दौरान वहां रखे चौकी, बांस आदि को नगर निगम ने जब्त कर लिया। हालाकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने सामना हटा लिए थे।

इस अभियान के दौरान ASDM अर्शी शाहीन, सदर बीडीओ, सीओ नगर निगम के सीटी मैनेजर समेत नगर थाना के इंचार्ज समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थें।

इससे पूर्व सरन्नके जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा था कि शहर के अतिक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग सप्ताह अलग अलग वाडों में अभियान चलाकर हटाया जाएगा।

इसुआपुर में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में हजारों मरीजों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई गई

Isuapur: रविवार को इसुआपुर में लायंस क्लब ऑफ छपरा के द्वारा फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. सारण जिले के प्रतिष्ठित दर्जनों चिकित्सकों द्वारा इस चेकअप कैंप में मरीजों को परामर्श एवं जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई.

कैंप में इसुआपुर सहित मसरख एवं बनियापुर के हजारों महिला पुरुष एवं वृद्ध जनों ने चिकित्सकों से अपनी बीमारी संबंधी आवश्यक परामर्श प्राप्त किया. वहीं जांच एवं दवाइयां भी निशुल्क रूप से प्राप्त की.

इसुआपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय बीके सिंह के पुत्र डॉक्टर प्रतीक कुमार और डॉक्टर संदीप कुमार के सहयोग से आयोजित इस निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप की लोगों ने सराहना की.

शिशु रोग चिकित्सक संदीप कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से कमज़ोर ग्रामीण क्षेत्र के कई मरीज शहर तक नहीं जा पाते हैं. जिससे उनकी बीमारी की पहचान समय पर नहीं हो पाती है, ऐसे में यह कैंप उन मरीजों के लिए निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एक वरदान के रूप में है.

वही लायंस क्लब ऑफ छपरा के अध्यक्ष सुशील वर्मा एवं सचिव अमित ओझा ने बताया कि चेकअप कैंप में हजारों की संख्या में इसुआपुर के विभिन्न गांव के साथ साथ मसरख एवं बनियापुर के मरीज भी चिकित्सकों से मिलकर अपनी बीमारी संबंधी बातचीत के उपरांत जांच एवं निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं.

पीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से महिला एवं वृद्ध की संख्या चेकअप कैंप में ज्यादा है और महिलाओं के लिए विशेष रूप से डॉक्टर प्रियंका शाही, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडे, डा शंभू कुमार सहित जनरल फिजिशियन, कान एवं नाक और स्किन सहित कई रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक यहां मौजूद हैं. जो रोगियों की जांच परामर्श एवं निशुल्क रूप से दवा उपलब्ध करा रहे हैं.

वहीं इस मेगा कैंप में उपस्थित लोगों ने इस कैंप की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से कई गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का इलाज संभव हो पता है. उन्हें समय पर अपनी बीमारी के वास्तविक स्थिति की जानकारी चल पाती है. अच्छे चिकित्सकों से परामर्श के बाद उनकी बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो जाती है.

लोगों ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना चाहिए और अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए.

इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, डा मधेश्वर चौधरी, डा अमित रंजन, डा बबन कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

छपरा 02 सितंबर 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत 3 वर्षों से छपरा के नगरपालिका चौक पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं।

इस संदर्भ में आयोजन समिति के राहुल मेहता ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए आगामी 7 सितंबर 2023 को शहर के नगरपालिका चौक पर दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने सारण की जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इसे सफल बनावें।

नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को बताया कि चंद्रयान-3 मिशन के प्रज्ञान रोवर ने अपना काम पूरा कर लिया है। इसे अब सुरक्षित रूप से पार्क किया गया है और स्लीप मोड में सेट किया गया है।

इसरो ने शनिवार को एक्स पर बताया कि प्रज्ञान रोवर के दो उपकरण एपीएक्सएस और एलआईबीएस बंद कर दिए गए हैं। इन पेलोड से डेटा लैंडर के माध्यम से पृथ्वी को भेजा जाएगा। मौजूदा समय में रोवर की बैटरी पूरी तरह चार्ज है। इसरो ने बताया कि प्रज्ञान रोवर के सौर पैनल 22 सितंबर, 2023 को अपेक्षित अगले सूर्योदय से प्रकाश प्राप्त करके काम करने की उम्मीद है। रिसीवर चालू रखा गया है। असाइनमेंट के एक और सेट के लिए सफल जागृति की उम्मीद है, नहीं तो यह हमेशा भारत के चंद्र राजदूत के रूप में वहीं रहेगा।

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान 3 की सॉफ्टलैंडिंग 23 अगस्त को चंद्रमा पर हुई थी। तब से प्रज्ञान रोवर लगातार पृथ्वी को चंद्रमा के बारे में जानकारी और तस्वीरें भेज रहा था।

नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति में गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई लोगों को जगह मिली है। यह समिति ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावनाएं तलाशेगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शनिवार को इस समिति के गठन की घोषणा की।

समिति के अन्य सदस्यों में राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और कानून मामलों के सचिव नीतेन चंद्रा उच्चस्तरीय समिति की बैठकों में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।

गुवाहाटी (असम), 02 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने लोगों से “भारत” शब्द का प्रयोग करने को कहा है। वे गुवाहाटी में भगवान महावीर धर्मशाला में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सरसंघचालक शुक्रवार को गुवाहाटी की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। जैन समाज के समारोह में आज उन्होंने कहा, “हम सभी को इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए और भारत का इस्तेमाल शुरू करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, ”अंग्रेजी बोलने वालों से बात करते समय विशेष नाम नहीं बदलते। उदाहरण के लिए, गोपाल नाम अंग्रेजी में कहने पर नहीं बदलेगा। हमारे देश में ऐसे कई शहर हैं जिनके नाम सदियों से चले आ रहे हैं। इसी तरह, हमें विदेशी लोगों से बात करते समय इंडिया कहने की ज़रूरत नहीं है। हमें भारत का उपयोग करना चाहिए।”

सरसंघचालक ने आगे कहा कि हम कहीं भी जाएं तो भारत ही कहते हैं। यदि कोई नहीं समझता है तो उसे नहीं समझने दो। जब उसे ऐसा करने की आवश्यकता होगी तब वह समझ जाएगा।

अगर किसी को समझ नहीं आती तो चिंता की कोई बात नहीं है। जिसे समझने की जरूरत है वह समझ लेगा। और हमें उसे समझाने की जरूरत नहीं है जो खुद समझना नहीं चाहेगा। हम आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं।

‘आज पूरी दुनिया को हमारी ज़रूरत है, आज कोई भी हमें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। हम सभी को साथ लेकर चलते हैं क्योंकि यही हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता है। ‘हम पूरी दुनिया को एक मानते हैं। हम अकेले जा सकते हैं। लेकिन, सबको साथ लेकर चलते हैं क्योंकि हम सोचते हैं कि पूरी दुनिया हमारी है। यह हमारा ज्ञान है और आज पूरी दुनिया को इस ज्ञान की आवश्यकता है।’

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा, “जब हर कोई परिवर्तन चाहता है। और परिवर्तन के लिए आचरण करता है। और बलिदान देने को तैयार होता है। तभी परिवर्तन होता है। हम कई भाषाएं सीखेंगे लेकिन अपनी मातृभाषा नहीं भूलेंगे। हमारे परिवारों में आजकल बच्चे हिंदी या असमिया में गिनती करना नहीं जानते। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे बच्चे अन्य सभी भाषाएं सीखें लेकिन घर पर वह केवल हमारी मातृभाषा का उपयोग करें। इस तरह हम अपने समाज को मजबूत और अपने भारत को मजबूत बना सकेंगे।’

स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई

Chhapra: भूतपूर्व मुख्यमंत्री बिहार, स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती का आयोजन छपरा स्थित दारोगा प्रसाद राय चौक पर राजकीय समारोह के रूप में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा स्व० दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त प्रियका रानी, सहायक समाहर्त्ता सारण, श्रेया श्री एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण सहित बडी संख्या में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एव भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा राय के प्रसंशकों द्वारा भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्व० दारोगा प्रसाद राय ने 1942 के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था। वे गरीबों के मसीहा एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे। बिहार के 10वें मुख्यमंत्री के रुप से शपथ लेने के बाद उन्होंने गरीब और समाज के अत्यंत पिछडे वर्ग के लिए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जिससे लोगों को लाभ मिला। उनके द्वारा सबसे पहले भूमि सुधार आदर्श कानून बनाया गया। मंत्री रहते हुए स्व० दारोगा प्रसाद राय द्वारा सारण प्रमंडल का उद्घाटन किया गया था।

पोषण जागरुकता रथ को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सारण समाहरणालय परिसर से जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय सारण के तत्वाधान आयोजित पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह को पोषण माह के रुप आयोजित किया जाता है। जिसके तहत सितम्बर माह में पूरे महीने जिला, अनुमंडल, प्रखंड पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर पोषण संबंधी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए आम जनता को जागरुक किया जाता है। इस पोषण माह में समग्र रुप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से सामुदायिक एवं ऑगनबाड़ी स्तर पर लोगों को जागरुक किया जाता है।

जिलाधिकारी के द्वारा इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष पोषण माह की गतिविधियों मानव चक्र के प्रमुख चरणों तथा गर्भावस्था, शैश्यावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में जागरुकता तथा उसने पोषण पर आधारित संवेदीकरण के लिए केन्द्रीत होगा। इस वर्ष पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत रखा गया है। इस जागरुकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय सारण द्वारा एल. इ. डी. वैन से वीडियो फिल्म के माध्यम से सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सारण कन्हैया कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार राय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, छपरा सदर छपरा ग्रामीण, पोषण अभियान के जिला समन्वयक जिला परियोजना सहायक, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका उपस्थित थे।

छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था के सृद्धढ़ीकरण हेतु बैठक का हुआ आयोजन

Chhapra:  : जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर के जल निकासी प्रबंधन हेतु विभिन्न निकायों को समन्वय स्थापित कर दीर्घकालीन योजना को मूर्त स्वरूप देना होगा। क्योकि नाला छपरा नगर नगम क्षेत्र, जिला परिषद के क्षेत्र एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रों से होकर गुजरता है। जल निकासी प्रणाली हेतु एक वृहद मैप को बनाने की आवश्यकता बताई गई जिसमें संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाला निर्माण करेंगे। बेतरतीब ढंग से निजी आवासों के बने जाने से भी नाला को अवरुद्ध कर दिये जाने की जानकारी दी गयी।    ‌‌

वृहद मैप के निर्माण हेतु टीम गठित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। इस टीम में नगर निगम, जिला परिषद, बुडको, पथ निर्माण विभाग के अभियंता एवं सदर अंचल के अमीन रहेंगे। टीम के द्वारा बृहद मैप का निर्माण आपस में समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। अंचलाधिकारी सदर को सभी पुराने जलस्त्रोतों को खोजकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उनका जीर्णोद्धार करके पानी की निकासी में उनका प्रयोग किया जा सके। रेलवे के द्वारा नालों की उड़ाही कार्य को अपर्याप्त बताते हुए जिला पदाधिकारी ने इसपर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कड़े स्वरों में चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर लापरवाही के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। क्योंकि नालों की उड़ाही में लापरवाही से पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इस संबंध में डी.आर. एम को पत्र भी भेजने की बात बताई गयी।

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई करते रहने का निर्देश दिया गया। सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी तरह से न हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। छपरा जंक्शन जाने के रास्ते में अतिक्रमण की वजह से रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है। अतएव इसपर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को दिया गया।

शहर में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल एवं बेडिंग जोन हेतु स्थल का चुनाव जल्द ही किया जाएगा। इस संबंध में सरकारी भूमि की उपलब्धता की जानकारी अंचलाधिकारी सदर, छपरा को देने निर्देश दिया गया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हेतु जल्द ही बैठक आहूत करने का संकेत जिला पदाधिकारी ने दिया।

बैठक में विकास आयुक्त सारण, प्रियंका रानी, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर, छपरा एवं सभी संबंधित कार्य विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे।

लगातार 15 दिन अनुपस्थित रहने वाले स्कूली बच्चों का नामांकन होगा रद्द, केके पाठक ने सिखाए 300 करोड़ बचाने के उपाय आरडीडी, डीईओ, डीपीओ को दिया टास्क

PATNA: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार कदम उठा रहे हैं. इसका रिजल्ट भी दिखने लगा है. स्कूल की व्यवस्था से लेकर शिक्षक-छात्र उपस्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है. हालांकि केके पाठक इतने भर से खुश नहीं हैं. उन्होंने एक बार फिर से सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि बच्चों की ट्रैकिंग करें कि कहीं सरकारी लाभ लेने के लिए कुछ बच्चे सरकारी स्कूल में नामांकन तो नहीं लेते हैं. अगर ऐसा है तो नामांकन रद्द करें. इससे 300 करोड़ रू की बचत हो सकती है.

पांच-पांच विद्यालय गोद लें आरडीडी, डीईओ और डीपीओ

बिहार के सभी जिलों के डीएम को भेजे पत्र में केके पाठक ने कई दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी डीईओ-डीपीओ और आरडीडीई को पचास फीसदी से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को गोद लेने को कहा है. डीएम को लिखे पत्र में के पाठक ने कहा है कि 1 जुलाई 2023 से सभी सरकारी विद्यालयों में मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. इसके तहत लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. जुलाई 23 से अब तक 50% से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या में लगातार कमी हो रही है .हालांकि अभी भी 10 फ़ीसदी ऐसे विद्यालय हैं जहां 50 फ़ीसदी से कम उपस्थिति है. यह चिंता की बात है.

15 दिन लगातार नहीं आते हैं तो नामांकन रद्द करें

केके पाठक ने कहा है कि अब समय आ गया है कि एक-एक विद्यालय में आरडीडी, डीईओ और डीपीओ को देखना होगा . हर एक छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों से बात करनी होगी. इसके लिए कई कदम उठाने होंगे. डीएम को कहा है कि अपने जिले के डीईओ एवं डीपीओ को पांच-पांच विद्यालय अडॉप्ट करने को कहें. जिस डीपीओ के क्षेत्र में कोई ऐसा विद्यालय नहीं हो जहां छात्रों की उपस्थिति 50 फ़ीसदी से कम है तो उन्हें कार्य क्षेत्र के बाहर का विद्यालय दें. इन विद्यालयों में पदाधिकारी प्रतिदिन जाएं. हर एक छात्र एवं उनके अभिभावकों से बात करें. जो छात्र तीन दिन लगातार अनुपस्थित रहे उसे प्रधानाध्यापक नोटिस दें. 15 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने पर छात्रों का नामांकन रद्द किया जाए.

तीन सौ करोड़ की होगी बचत

केके पाठक ने आगे कहा है कि हर एक छात्र की ट्रैकिंग की जाए. यह देखा जाए कि वह कहीं एक साथ दो विद्यालयों में तो नहीं पढ़ रहा है. ऐसे छात्र नाम कटने के डर से लगातार 15 दिन अनुपस्थित नहीं रहते हैं.बीच-बीच में विद्यालय आते रहते हैं. ऐसी शिकायत मिल रही है कि डीबीटी प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं ने सरकारी विद्यालयों में नामांकन ले रखा है. जबकि वह जिले से बाहर या फिर निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं. कुछ छात्रों के बिहार से बाहर कोटा जैसी जगह पर रहकर पढ़ने की सूचना है. ऐसे में हर एक मामले की चाइल्ड ट्रैकिंग करें. इस तरह के छात्रों का नामांकन रद्द करें जो सिर्फ डीबीटी के लिए सरकारी विद्यालयों से जुड़े हैं. के के पाठक ने आगे कहा है कि प्रत्येक वर्ष सरकार विभिन्न तरह की योजनाओं पर 3000 करोड रुपए डीबीटी से सहायता देती है. यदि सिर्फ डीबीटी के उद्देश्य से स्कूल में नामांकन कराने वाले 10 फीसदी बच्चों का भी नामांकन रद्द हुआ तो राज्य को 300 करोड रुपए की सीधी बचत होगी.

ठनका गिरने से एक महिला की मौत

Isuapur: शनिवार की देर शाम हुई बारिश के बीच तेज आंधी के कारण हुई ओलावृष्टि में एक महिला की मौत हो गई. मृतका थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी मरहूम ललन मियां की पत्नी हसीना बीबी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की शाम अचानक से हुई बारिश और आंधी के दौरान मृतका घर के बगल में बंधे अपने मवेशी को लाने गई थी इसी बीच बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ढपली बजाने वाले नीतीश कुमार का अपना ठिकाना है नहीं और विपक्षी एकता की बात कर रहे, ये बस एक जाति को खुश करने की है कोशिश: प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आज नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए। लेकिन आज ये बिहार में एक समुदाय के लोगों को मैसेज देने के लिए कि हम प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, उनको भी मालूम है कि इस प्रयास से कुछ होने वाला नहीं है। ये सिर्फ ढपली बजाने वाले लोग हैं। आज RJD के जीरो एमपी हैं वो देश का प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं। जिस पार्टी का खुद का ठिकाना नहीं है वो देश की अलग-अलग पार्टियों को एकत्रित करने में लगा है। क्या लालू और नीतीश बिहार में टीएमसी को एक भी सीट देने के लिए तैयार हो गए हैं? नीतीश कुमार को कौन पूछता है?

अखिलेश यादव के लोकसभा में 5 एमपी और बात ऐसे करते हैं जैसे उनके पांच सौ एमपी जीते हों: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बीते दिनों में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव से मिलने गए। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2014 में 5 सीटें और 2019 में भी 5 सीटें मिली। हालांकि, वो बात ऐसे कर रहे हैं जैसे पांच सौ एमपी इन्ही के पास हैं। दो जीरो को अगर जोड़ेंगे तो उससे क्या होगा? आज ये बीजेपी के B टीम हैं, क्योंकि ये अपनी दुकान चला रहे हैं। साथ बैठकर चाय पीना प्रेस कांफ्रेंस करने से विपक्ष मजबूत हो जाता तो 20 साल पहले ही विपक्ष मजबूत हो गया होता। आज ये लोग घर से निकलकर 5 किलोमीटर चल नहीं सकते हैं कोई दौरा नहीं कर सकते हैं कोई काम नहीं कर सकते हैं राजनीति क्या करेंगे?