कबड्डी प्रतियोगिता में सारण ने वैशाली को हराया
कबड्डी प्रतियोगिता में सारण ने वैशाली को हराया
Chhapra: मधेपुरा में आयोजित होने वाली 21वी बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम राउन्ड का मैच स्थानीय खेल भवन छपरा में खेला गया. मैच का विधिवत उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, संरक्षक डॉ सुरेश सिंह, सभापति बैठा, सचिव पंकज कश्यप, उपाध्यक्ष विकास सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं भूमि पूजन के साथ किया. उक्त प्रतियोगिता में सारण एवं वैशाली की बालिका कबड्डी टीम के मुकाबले खेले गए.
जिसमें सारण जिले की बालिका टीम ने 48 अंक एवं वैशाली की टीम ने 16 अंक प्राप्त किया, इस तरह सारण जिले की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया.
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, शिव शंकर सिंह, ऋषभ कुमार, रामानुज यादव, चंदन कुमार, सोनल कुमारी एवं सोनी कुमारी ने निभाई.
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा कि बिहार राज्य की कबड्डी टीम पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.