पूर्वी चंपारण,05 अगस्त(हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सीमावर्ती नेपाल क्षेत्र के चकिया थाना क्षेत्र में एनआईए और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कारवाई में पीएफआई के दो संदिग्धो को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार इनके पास से एक छोटा हथियार भी बरामद किया गया है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है,कि हाल ही में चकिया से गिरफ्तार याकूब उर्फ सुल्तान की निशानदेही पर उक्त कारवाई की गयी है।वही गिरफ्तार संदिग्धो से पूछताछ के बाद एनआईए और मोतिहारी पुलिस की टीम क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है।

वाराणसी, 05 अगस्त (हि.स.)। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ज्ञानवापी परिसर के दूसरे दिन का वैज्ञानिक सर्वे शनिवार सुबह शुरू कर दिया। एएसआई टीम सुबह करीब आठ बजे यहां पहुंची। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार करने के साथ माप-जोख की गई।

आज सुबह ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू होने से पहले हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा यह सर्वे का दूसरा दिन है। हमें उम्मीद है कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करेंगे। हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए। जल्द ही सर्वेक्षण से सब कुछ साफ हो जाएगा। इस बीच सर्वे के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के वकील एजाज मकबूल भी ज्ञानवापी परिसर पहुंचे। पहले दिन के सर्वे के दौरान एएसआई के साथ हिंदू पक्ष के वकील अंदर थे और मुस्लिम पक्ष नदारत था।

फ़िल्म ‘कोट’ का एक संवाद हमारे समाज के मुंह पर एक तमाचा मारता है और अब भी भेदभाव, ऊंची नीची जाति के बीच अंतर को दर्शाता है। फ़िल्म की कहानी बिहार के एक गांव के बेहद गरीब, नीची जाति के माधव की है। उसके घरवालों को गांव में शादी में तो नहीं बुलाया जाता, मगर किसी के मरने पर जो खाना खिलाया जाता है, उसमें उसके परिवार को बुलाया जाता है।

एक बार जब वह ऐसे ही एक भोज में अपनी भूख मिटा रहा था, तो उसने एक अमीर आदमी को कोट पहने देख लिया और तभी से उसके मन मस्तिष्क में यह ख्याल आने लगा कि उस बाबू साहब जैसा मुझे भी एक कोट पहनना है। माधव अपने पिता संजय मिश्रा से एक कोट के लिए बोलता है, तो मां बाप कहते हैं कि इसे किसी भूत प्रेत ने पकड़ लिया है वे उसे अंडवा बाबा के पास ले जाते हैं, जो फ़िल्म का यादगार और बेहतरीन सीन बन जाता है।

एक बार वह गांववाले से एक बात सुनता है कि एक रुपया से लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं, बस उसके लिए दिमाग चाहिये। माधव उसी समय खुद का बिज़नस करने का फैसला करता है। वह सभी गांववासियों को एक दिन बुलाकर कहता है कि हम नीची जाति के हैं, लेकिन हमारी सोच ऊंची होनी चाहिए, हम सब मिलकर अपना बिज़नस करते हैं। लकड़ी काटकर बांस से पंखा खिलौना बनाया और बेचना शुरू किया जो एक बड़े कारोबार का रूप ले लेता है।

इस बीच माधव और साक्षी की एकतरफा प्रेम कहानी भी चलती रहती है। नसीरूद्दीन शाह की आवाज में उसके रोमांस की दास्तान कुछ यूं बयान होती है। माधव की कहानी भी हर आशिक की तरह है, जो पिछले 3 साल से लट्टू की तरह एक लड़की के पीछे नाच रहा है। इस मजनू के पास खाने के लिए पैसे नही हैं और चले हैं इश्क लड़ाने।

माधव साक्षी से एकतरफा प्यार करता है, लेकिन उसका दिल उस समय टूट जाता है जब उसकी शादी एक नौकरी वाले लड़के से हो रही होती है। वह बारात में जाकर नागिन डांस करने लगता है और कहता है कि अगर हम छोटी जाति के न होते तो आज वह मेरी होती। समाज से आज भी भेदभाव खत्म नही हो रहा है। यह बहुत ही शानदार दृश्य है, जहां विवान शाह ने अपनी अभिनय क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया है।

अभिनय
फ़िल्म में अभिनेता संजय मिश्रा ने लाजवाब और बेमिसाल अभिनय किया है। नए फ़िल्म मेकर्स के साथ भी वह अपनी अदाकारी के जौहर को बेहतरीन ढंग से दिखाते हैं। अभिनेता विवान शाह वास्तव में प्रशंसा और पुरुस्कार के हकदार हैं। मुम्बई जैसे मेट्रो शहर में पलने बढ़ने वाले विवान के लिए बिहार के गांव के इस चरित्र को निभाना बहुत ही चुनौतिपूर्ण था लेकिन वह पूरी तरह अपने किरदार के रंग में रंगे हुए नज़र आए। उन्होंने स्थानीय संवाद के उच्चारण में और अदायगी में अपना सौ प्रतिशत दिया है। पूजा पाण्डेय ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।

निर्देशन
अक्षय दीत्ति का डायरेक्शन कमाल का है। उन्होंने हर सीन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। सभी अदाकारों से जानदार एक्टिंग करवा ली है। फ़िल्म की रफ्तार बरकरार रखी है। हालांकि, संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, मगर फिर भी फ़िल्म बेहद मनोरंजक और प्रेरणादायक रूप से बनाई गई है और यही किसी निर्देशक की जीत होती है।

बैकग्राउंड म्युज़िक, संगीत
फ़िल्म कोट का बैकग्राउंड म्युज़िक बहुत ही अच्छा है। सीन की मांग के अनुसार अद्भुत बैकग्राउंड स्कोर सजाया गया है जो दृश्यों को अधिक बेहतर बनाता है। फ़िल्म का संगीत भी ठीक है।

फ़िल्म समीक्षा- कोट
कलाकार – संजय मिश्रा, विवान शाह, पूजा पांडे, सोनल झा, हर्षित पाण्डेय, गगन गुप्ता
निर्देशक – अक्षय दीत्ति
निर्माता- कुमार अभिषेक, पन्नू सिंह, अर्पित गर्ग और शिव आर्यन
रेटिंग – 3 स्टार

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सैयामी खेर अपनी फिल्म ‘घूमर’ से दर्शकों से रूबरू होने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह ट्रेलर एक खिलाड़ी के जुनून, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

फिल्म घूमर के ट्रेलर में सैयामी एक दुर्घटना में अपना एक हाथ खो देती हैं। सैयामी एक क्रिकेटर हैं। दुर्घटना के बाद एक हाथ से क्रिकेट कैसे खेलें? सैयामी का ऐसा सवाल है। इसी बीच उसकी जिंदगी में एक कोच की एंट्री होती है। ‘घूमर’ में अभिनेता अभिषेक बच्चन एक कोच की भूमिका निभाते हैं, जिनकी जिंदगी में अप्रत्याशित मोड़ आता है। वह एक खिलाड़ी को प्रशिक्षित करते हैं। खिलाड़ी का किरदार सैयामी खेर ने निभाया है।

इस फिल्म में दर्शकों को आर. बाल्की के निर्देशन का जादू देखने को मिलेगा। फिल्म ‘घूमर’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सैयामी खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेता शिवेंद्र सिंह और इंवाका दास भी अभिनय करेंगे।

फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को होगी रिलीज़
आर. बाल्की के निर्देशित फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘घूमर’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने इस ट्रेलर को कैप्शन दिया, ‘बाएं हाथ का खेल।’

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे जाति आधारित गणना का औचक निरीक्षण नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा किया गया।

इस दौरान वार्ड नंबर 26 से लेकर वार्ड 45 तक के नियुक्त सभी पर्वेक्षक एवं प्रगनक को सभी गणना ब्लॉक को पुरा करके कल तक प्रपत्र जमा करेंगे।

वार्ड 40 से 45 तक के प्रगनक का कार्य धीमी गति से चल रहा हैं।  वैसे प्रगनक को शो कॉज करने का आदेश दिया गया।

मालूम हो कि छपरा नगर निगम में 45 वार्ड को मिलाकर 290 गणना ब्लॉक बनाया गया है। इस कार्य को ससमय पुरा करने हेतु नगर आयुक्त ने शख्त आदेश दिया।  

निरीक्षण मे सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज झा उपस्थित थें।

नई दिल्ली, 04 (हि.स.)। मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। जिसके बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की साजिश आज नाकाम हो गई है। यह हमारी बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखेंगे और हालात से अवगत कराएंगे।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी भाजपा से डरने वाले नहीं हैं। वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सत्य और न्याय की जीत है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध ने कहा था कि तीन चीजें (सूर्य, चंद्रमा और सत्य) देर तक नहीं छुप सकते हैं। यह सत्य की जीत है।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि सूरत की निचली अदालत ने अधिकतम सजा देकर गलती की है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का मतलब ये है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता दोबारा बहाल होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में अधिकतम सजा (2 साल) होने के चलते राहुल की सदस्यता गई, पर निचली अदालत के जज ने फैसले में ये साफ नहीं किया कि अधिकतम सजा तय करने की वजह क्या है?

वाराणसी, 04 अगस्त (हि.स.)। ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की टीम के सर्वे पर रोक लगाने से देश की शीर्ष अदालत (सुप्रीम कोर्ट) ने शुक्रवार को इनकार कर दिया। प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा हम हाईकोर्ट के आदेश में दखल क्यों दें और आप को सर्वे पर ऐतराज क्यों है ? सर्वे से मुस्लिम पक्ष को कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद ने ज्ञानवापी परिसर में हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे एएसआई के सर्वे में अब सहयोग करने की बात कही है। अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद ने निर्णय लिया है कि फैसले का सम्मान होगा।

मसाजिद के संयुक्त सचिव एस. एम. यासीन ने बयान जारी कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के एएसआई सर्वे पर स्थगन आदेश देने से इंकार से उपजी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए एएसआई के साइंटिफिक सर्वे में सहयोग करेंगे। और आशा करते हैं कि न्यायालय के दिशा निर्देश का निष्पक्ष तरीके से पालन होगा। हमारी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि इस फैसले का सम्मान करते हुए पूर्ण रूप से शांति-व्यवस्था बनाए रखें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। लोगों के बयानबाजी को नजरअंदाज करें, इसी में सब की भलाई है। शांति -संयम-सद्भाव का मूल मंत्र को हम मजबूती से पकड़े रहें।

उल्लेखनीय है कि अब तक ज्ञानवापी में हुए सर्वे का प्रतिवादी पक्ष ने बहिष्कार किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के जारी रखने के फैसले के बाद अंजुमन इन्तेजामिया के संयुक्त सचिव, एस एम यासीन ने कहा था कि मुस्लिम पक्ष सर्वे में शामिल नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लेने के पहले तक प्रतिवादी पक्ष सर्वे में सहयोग करने के बजाय इससे दूरी ही बनाये रखा।

उधर, एएसआई सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर मौजूद रहे हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण आज सुबह 07 बजे 40 विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा शुरू किया गया। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा रही है। एएसआई के विशेषज्ञ सूक्ष्मता से एक-एक चीज को देख रहे हैं।

कोलकाता, 4 अगस्त (हि.स.)। हमारे प्यारे वतन की आजादी का माह चल रहा है। मां भारती की आजादी के लिए कठिनतम संघर्ष करने वाले अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ 1945 के विमान हादसे के बाद क्या हुआ? यह राज पूरा देश आजादी के बाद से ही जानना चाहता है लेकिन आज तक इस पर से पर्दा नहीं उठाया गया। अब आजादी के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष में “यूनाइटेड प्लेटफॉर्म फॉर नेताजी” की ओर से एक ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज शुक्रवार से की गई है। इसके तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमनामी से जुड़े राज खोलने के लिए जांच की मांग वाला एक पत्र इस ऑनलाइन हस्ताक्षर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा जाएगा।

संगठन की ओर से संयोजक बोधिसतवा तरफदार ने “हिन्दुस्थान समाचार” को बताया कि आज से अभियान की शुरुआत हुई है। इसमें बोधिसत्व तरफदार के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पोती जयंती रक्षित, ताप्ती घोष, मृण्मय बनर्जी, सुप्रियो मुखर्जी, डॉक्टर जयंत चौधरी और शौविक लाहिरी समेत अन्य गणमान्य लोग जुड़े हुए हैं। इन सभी ने शुक्रवार को कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान की घोषणा की। वक्ताओं ने तीन बिंदुओं पर जोर देकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमनामी से संबंधित जांच शुरू करने की मांग की। इसमें से पहला बिंदु है मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट जिसमें 18 अगस्त 1945 को ताइवान में विमान हादसे की थ्योरी को नकार दिया गया था। लेकिन खुद भारत सरकार ने 2006 में इस रिपोर्ट को ही नकार दिया, जबकि भारत सरकार ने ही मुखर्जी कमीशन को जांच का जिम्मा सौंपा था।

दूसरा बिंदु है ताइवान जहां विमान हादसे का दावा किया जाता है वहां के प्रशासन ने कई बार दावा किया है कि 18 अगस्त 1945 को किसी विमान हादसे का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

इसके अलावा तीसरे बिंदु में वक्ताओं ने कहा कि हाल में भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित कई फाइलें सार्वजनिक की है। इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि आजादी के 20 सालों बाद तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार की खुफिया निगरानी की गई थी। इसका मतलब है कि खुद भारत सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कथित मौत पर यकीन नहीं कर रही थी और परिवार से उनके संभावित संपर्क पर नजर रखी जा रही थी।

इन तीनों बिंदुओं का जिक्र कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल प्रबुद्ध जनों ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत में क्रांतिकारियों के अग्रदूत रहे हैं। उनके साथ क्या हुआ? आजादी के बाद में जिंदा थे या नहीं? 18 अगस्त 1945 के विमान हादसे में उनके मारे जाने के जो दावे किए जाते हैं उस के पक्ष में पुख्ता प्रमाण क्या है? इस बारे में सब कुछ उजागर किया जाना चाहिए और यह जांच से ही संभव होगा। बोधिसत्व ने बताया कि ऑनलाइन हस्ताक्षर कैंपेन के जरिए बड़ी संख्या में लोगों के हस्ताक्षर मिल जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में जांच की मांग की जाएगी।

तीन IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, जारी की गई अधिसूचना

PATNA: बिहार के तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इन सभी को सामान्य प्रशासन विभाग के तहत जांच आयुक्त का प्रभार दिया गया है. सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

तीन आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से राज्यपाल के आदेश पर सरकार की सचिव रंजना पाटिल ने इसकी अधिसूचना जारी की है. जिन आईएएस अधिकारियों को जांच आयुक्त बनाया गया है उनमें शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव भी शामिल हैं. इसके अलावे एससी-एसटी विभाग के सचिव दिवेश सेहरा और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल को भी जांच आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.

कुख्यात शराब माफिया मंगल राय को गॉजा के साथ इसुआपुर में किया गया गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए डटरा पुरसौली नहर के समीप से जांच के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया. अभियुक्त के पास से करीब साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर थानाध्यक्ष को सूचाना प्राप्त हुई कि ग्राम डटरा पुरसौली नहर पर एक मोटरसाईकिल सवार कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस दल द्वारा अगौथर नंदा निवासी मंगल राय को पकड़ा गया.

पुछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से 4.525 कि०ग्रा० गॉजा एवं मोटरसाईकिल को जप्त किया गया.

साथ ही इस संबंध मे इसुआपुर थाना में कांड संख्या – 210 / 23, दिनांक – 0.08.2023, धारा 414 भा0द0वि0 एवं 8 / 20 (b)(i) (B) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

मंगल राय, पिता स्व० रामदहिम राय, सा० अगौधर नंद, थाना इसुआपुर, जिला सारण

गिरफ्तार अभियुक्त मंगल राय पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है जिनमे

1. मशरख थाना कांड संख्या – 102 / 17 धारा म०नि०उ०अधिo

2. मशरख थाना कांड संख्या – 203 / 18 धारा –

3. मशरख थाना कांड संख्या – 267 / 18 धारा म०नि० उ०अधिo

4. इसुआपुर थाना कांड

5. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 176 / 17 धारा 30 / 38 / 41 बि०म०नि० उ०अधि० । संख्या – 134 /18 धारा-30 / 38 / 41बि0म0नि0उ0अधि0।

6. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 89 / 14 धारा – 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 47ए बि0म0नि0उ0अधि0

272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41

7. तरैया थाना कांड संख्या – 295 / 16 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0 30ए / 38 / 41 म0नि0उ0अधि0 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38/41

8. तरैया थाना कांड संख्या – 246 / 17 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0

9. तरैया थाना कांड संख्या – 266 / 21 धारा – 30ए बि०म०नि०उ0अधि0

10. मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 21 / 20 धारा 30 / 30ए बिoम0नि0उ0अधिo शामिल है.

ट्रैक्टर पर लदा विदेशी शराब (स्प्रिट) जब्त

Isuapur: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब( स्प्रिट ) को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस दल द्वारा ट्रेक्टर पर लदे कुल – 450 ली० विदेशी शराब (स्प्रिट) को जप्त किया गया साथ ही इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड संख्या 211/23, दिनांक 03.08.2023, धारा- 272/ 273 भा०द०वि० एवं 30 (a ) / 38/41 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारियों को गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

1 ट्रेक्टर

2. विदेशी शराब (स्प्रिट ): 450 लीटर

– संस्कृति मंत्रालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज,इंडिया की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता सम्पन्न
– संस्कार भारती की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले के 700 से अधिक बच्चों ने क्रांतिवीरों को किया नमन

छपरा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में ज्ञात और अज्ञात नायकों को समर्पित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता का जिला स्तरीय समारोह संपन्न हो गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों के 700 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर क्रांतिवीरों को अपनी कविताओं, चित्रकला के माध्यम से नमन किया।

संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के द्वारा संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा लक्ष्मी नारायण सिंह ने स्वातंत्र्य वीरों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी को लेकर जो प्रयास, त्याग और समर्पण महान क्रांतिकारियों ने किया उसी के फलस्वरूप आज हम आजाद हैं।

वहीं साहित्यकार कश्मीरा सिंह ने सारण जिले के कांतिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए बहुरिया जी, स्वर्णलता देवी, पंडित महेंद्र मिश्र समेत क्रांतिकारियों से सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी में शिक्षाविद् रामदयाल शर्मा, अवध किशोर मिश्र, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी ने अपने विचार रखें।

रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिन्नी और नोट छापकर क्रांतिकारियों की मदद और अंग्रेजों के अर्थतंत्र पर प्रहार करने वाले पूर्वी धुनों के जनक व क्रांतिकारी पंडित महेंद्र मिश्र के पौत्र रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गीत से हुई। संस्कार भारती के सारण जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम और गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया गया। बच्चों ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाकर इस आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति की है।

वहीं कार्यक्रम संयोजक धनंजय कुमार गोलू ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री वेद प्रकाश, उत्तर बिहार प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, निर्णायक विख्यात चित्रकार मेहंदी शॉ, सुप्रशांत सिंह मोहित, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन रजत ने और मंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-

किशोर वर्ग

वीर रस कविता पाठ
प्रथम अर्पिता कुमारी – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
द्वितीय असलान अली – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय ठाकुर ईशा रानी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा
सांत्वना पुरस्कार
अंकुश सिंह – आरपीएनएच स्कूल
रत्नेश रंजन – एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी
अंजलि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
वैभव – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

देश भक्ति गायन
प्रथम – अनीश अनु – HRIPS
द्वितीय – सुरभि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – साक्षी कुमारी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सांत्वना पुरस्कार
अर्जुन कुमार यादव – संस्कृति द मॉडल स्कूल
प्रभात कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
संजना सिंह – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
लक्षिता सैनी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
साक्षी कुमारी – आर एस कैस्टरब्रिज
सृष्टि कुमारी – RK Mission
रितिका कुमारी सिंह – अनुराधा सरस्वती शिशु मंदिर

चित्रकला
प्रथम सिद्धि गुप्ता – संस्कृति द मॉडल स्कूल
द्वितीय लकी कुमारी – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय रितिका शर्मा – सरस्वती शिशु मंदिर

सांत्वना
आस्था – आर एस कैस्टरब्रिज
सौरभ कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
जानवी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
प्रिंस कुमार – स्वतंत्र –
आलोक कुमार पांडेय – आराधना सरस्वती शिशु मंदिर

युवा वर्ग
भाषण/काव्य

प्रथम अंशु कुमार – राजेंद्र महाविद्यालय
द्वितीय सिमरन – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय अंजली पांडे – आर एस कैस्टरब्रिज
सांत्वना अर्चना कुमारी वर्मा – JPU

चित्रकला
प्रथम विशाल शाह – राजेंद्र महाविद्यालय

समूह गान
प्रथम – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
द्वितीय – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

समूह नृत्य
प्रथम – एसडीएस पब्लिक स्कूल
द्वितीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल
तृतीय – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर