पटना: बिहार में रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाने के साथ ही यहां के पर्यटन और सामाजिक महत्व के स्थानों को जोड़ने की पहल की गई है। इसे लेकर राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को छह अहम प्रस्ताव भेजे हैं।

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में एक पत्र रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजा है। इस विशेष पत्र में उन्होंने बिहार में रेल परिवहन का जिक्र करते हुए लिखा है कि रेल परिवहन न केवल यात्रियों एवं वस्तुओं के परिवहन का एक सुविधाजनक माध्यम है, बल्कि यह किसी भी राज्य, विशेषकर बिहार जैसे राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर : दोहरीकरण और नई ट्रेन की मांग

मुख्य सचिव मीणा ने बुद्ध सर्किट रेल कॉरिडोर की विशेष चर्चा की है। उन्होंने लिखा है कि पटना-गया-तिलैया-राजगीर- फतुहा (बख्तियारपुर-तिलैया दोहरीकरण की स्वीकृति) रेल मार्ग पर एक सर्कुलर ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। इससे बोधगया और राजगीर आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के दक्षिण बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क की मजबूती पर भी जोर दिया है और बक्सर, भोजपुर, रोहतास, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, जमुई तथा बांका जिले को राजधानी पटना से बेहतर तरीके से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने मुम्बई की तरह लोकल ट्रेन सेवा चलाने के संबंध में लिखा है और तीसरी तथा चौथी अतिरिक्त रेल लाइन निर्माण की मांग की है।

उत्तर बिहार उपनगरीय परिवहन नेटवर्क : अतिरिक्त रेल लाइन की मांग मुख्य सचिन ने यह भी लिखा है कि उत्तर बिहार के सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों को राजधानी पटना से जोड़ने के लिए एक उपनगरीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।

इसके लिए सीवान-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर अतिरिक्त रेल लाइनों का निर्माण आवश्यक है। सीवान-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार खंड में यात्रियों की संख्या अत्यधिक है, लिहाजा इस खंड में तीसरी और चौथी रेल लाइन का विकास बेहद जरूरी है।

पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क : फतुहा-बिदुपुर के बीच रेल पुल की मांग

मुख्य सचिव ने फतुहा और बिदुपुर के बीच रेल पुल निर्माण की भी मांग की है और कहा है कि फतुहा और बिदुपुर के बीच एक रेल पुल का निर्माण फतुहा स्टेशन के डाउन साइड में किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पटना-पटना साहिब-फतुहा-बिदुपुर-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलिपुत्र-पटना मार्ग पर पटना क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क विकसित किया जा सकता है।

उच्च घनत्व नेटवर्क में अतिरिक्त रेलवे लाइन: अतिरिक्त रेल लाइन की मांग

इसके साथ ही बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने लिखा है कि दीन दयाल उपाध्याय(डीडीयू)-बक्सर-आरा-पटना-किउल खंड पर यात्रियों की संख्या अधिक है, लिहाजा यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए तीसरी और चौथी रेलवे लाइनों को शीघ्र मंजूरी की आवश्यकता है।

आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर नया रेल पुल बनाने की मांग :

मुख्य सचिव ने आरा और छपरा के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा है कि वर्तमान में जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु, मुंगेर घाट पुल रेल पुल के रूप में कार्यरत हैं। कहलगांव के पास एक नए रेल पुल के निर्माण की योजना है। इसके अतिरिक्त आरा और छपरा के बीच एक नया रेल पुल बनने से शाहाबाद और सारण के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो सकेगा।

मुख्य सचिव ने इन परियोजनाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है और कहा है कि राज्य सरकार सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में जरूरी और हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगी।

Chhapra: नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा कुल रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं होना आवश्यक होगा।

नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाईल्स के सामने) छपरा के द्वारा दिनांक 30.05.2025 को नियोजन कैम्प का आयोजन नियोजन कार्यालय, छपरा में किया जाएगा।

सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

इस नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा जॉब लोकेशन छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जॉब लोकेशन के लिए रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

योग्यता 

नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक होगा। वेतन -10,000 से 14500 रुपये TA ओर DA भी देय होगा।

निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है 

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा आज आसन्न विधानसभा आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वेयर हाउस गोदाम में पूर्ण किए जा रहे सभी इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कल से प्रारंभ किए जानेवाले लोड टेस्टिंग एवं मॉक पोल कार्य के सफल संचालन हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया है।

Chhapra: विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री व्रत किया। सुबह से ही महिलाओं के द्वारा वट वृक्ष के पास पहुंच पूजन किया गया। शहर से लेकर गांव तक हर जगह महिलाओं के द्वारा व्रत किया गया और वट वृक्ष के पास जाकर पूजन किया गया।

वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाया जाता है।

इस दिन महिलाएँ वट (बरगद) वृक्ष की पूजा करती हैं, जो त्रिमूर्ति – ब्रह्मा, विष्णु और महेश – का प्रतीक माना जाता है।

व्रत का महत्व:
यह व्रत सावित्री और सत्यवान की कथा पर आधारित है, जिसमें सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों को अपने तप, श्रद्धा और बुद्धिमानी से वापस पाया था। इसलिए इसे सतीत्व, नारी शक्ति और पतिव्रता धर्म का प्रतीक माना जाता है।

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षिणक  संस्थान ‘विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल’ के 38 में से 21 नियमित छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025′ की प्रवेश परीक्षा के पहली मेरिट लिस्ट में ही सफलता हासिल कर परचम लहराया।

इन छात्र-छात्राओं  ने हासिल की सफलता 

सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों में ऋषिकांत सिंह, नवीन सिंह, मयंक सिंह, ऋषभ राज रणधीर, कृष राज, ऋषभ राज, रौशन कुमार, अनन्या साक्षी, सत्यम सागर, सूरज कुमार, सन्नी सिंह, नीरज, सुरभि, फरहीन, सौम्या यदुवंशी, आदित्य सिंह ऋषिका एवं परिधि कुमारी आदि जैसे मेधावी छात्र/छात्रा हैं।

संस्थान के निदेशक डॉ० राहुल राज ने बताया कि ये उत्तीर्ण विद्यार्थी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयासरत थे। जिसमें विद्यालय परिवार के सभी योग्य एवं अनुभवी शिक्षक/शिक्षिकाओं का उनकी तैयारी में अतुलनीय योगदान रहा है। इन बच्चों ने अपने और विद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों और जिले का भी नाम रौशन किया है। ये वही बच्चे हैं जो विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षा में निरंतर 4 वर्षों से अध्ययनरत रहे हैं, जिसमे विद्यालय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों का विशिष्ट योगदान रहा। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने तथा इन विद्यार्थियों की उत्तीर्णता की सूचना प्राप्त होते ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ उठी। सभी में उत्साह का एक नया रंग देखने को मिला।

 

 

विद्यालय की प्राचार्या ने इन प्रतिभाशाली उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि  इन बच्चों ने प्रारम्भ काल से ही अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दिया है, यदि इंसान दृढसंकल्पित हो तो निश्चय ही वह सफलता प्राप्त कर सकता है, जिसका जीता-जागता उदाहरण ये बच्चे हैं।

विद्यालय के निदेशक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज तथा अध्यक्ष महोदय विपिन कुमार सिंह ने भी इस हर्षित बेला में अपने प्रशंसित शब्दों में कहा कि ये उत्तीर्ण बच्चे उन सभी बच्चों के लिए एक मिशाल है जो अपने भविष्य के सुनहरे सपनों को लिए अध्ययनरत हैं। आज की तारीख में लड़के-लड़कियां सभी प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं, बस जरूरत है तो  सही दिशा और मार्ग-दर्शन की, जो उसे अपने परिवार और शिक्षकगणों से बखूबी प्राप्त हो सकता है। इन बच्चों की इस सफलता से पूरे विद्यालय में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल कायम है।

 

Chhapra: गृह रक्षक सिपाही भर्ती के अंतर्गत हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा केंद्र का संयुक्त रूप से पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण नीलेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष के द्वारा निरीक्षण किया गया।

परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद

निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों तथा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु किए गए इंतजामों का जायज़ा लिया। अभ्यर्थियों को ना हो असुविधा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो, साथ ही अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।

Chhapra: छपरा शहर में डबल डेकर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन डबल डेकर परियोजना का कार्य म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच न्यायालय द्वारा लगाए गए रोक के कारण स्थगित था।

जिला प्रशासन एवं विभाग के समेकित प्रयास से न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। इसलिए अब निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो सकेगा।

निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम द्वारा म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच के खंड में कल बुधवार से ही निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है। अब शीघ्र ही संपूर्ण डबल डेकर का निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा जिससे छपरा वासी लाभान्वित हो सकेंगे।

 

 

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की मांग पर लखनऊ – छपरा के मध्य एक जोड़ी वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस वाया वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया एवं गाजीपुर सिटी चलाने का निर्णय लिया गया है।

आठ कोच से चलने वाली आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2024 तक 13 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा –लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

इस आरक्षित गाड़ी की संरचना में 08 वन्देभारत कोच प्रयुक्त होंगे।

यात्री उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से देख सकते हैं।

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.24 को रिविलगंज थानान्तर्गत ई0आर0एस0एस0-112 को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो महिला गुलशन खातुन, पिता- मो0 बदरे आलम, साकिन- सिरिस्या, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण और शायबा खातुन, पिता- शौकत अली, साकिन- टेकनिवास, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जिससे गुलशन खातुन की मृत्यु हो गयी।

इस संबंध में वादिनी शायबा खातुन उम्र करीब 18 वर्ष, पिता-शौकत अली, सा०-रामपुर सिरसिय, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण के फर्दव्यान के आधार पर मो० हातिम (मृतिक के पति), पिता मन्टू मियाँ, सा० रौजा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण के विरूद्ध साजिश के तहत वादिनी की मौसी गुलशन खातुन पर चाकू से हमला कराकर हत्या व वादिनी को जख्मी कराने के आरोप में रिविलगंज थाना कांड संख्या-286/24, दिनांक-26.09.2024, धारा-126(2)/ 115(2)/ 118(1)/117(2)/109(1)/103(1)/352 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है।

कांड के अनुसंधान के क्रम में इस घटना में एक छोटा मोबाइल बरामद किया गया है तथा संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित कर लिया गया है व उसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है। वर्तमान में कांड के वादिनी पी०एम०सी०एच०, पटना में इलाजरत हैं।

जख्मी वादिनी अपने फर्दव्यान में मृतिका के पति पर हत्या करने हेतु पूर्व में धमकी देने की आरोप लगा रही है। कांड का अनुसंधान जारी है।

Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानार्न्तगत हत्या के कांड में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.24 को खैरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर मठिया के पास एक महिला का शव लावारिस हालत में फेका हुआ है। इस संबंध में प्रियांशु कुमार, पिता-सुधीर कुमार सिंह, सा०- रामनगर चौखरा, थाना-कोपा, जिला-सारण के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध वादी के माँ (मृतिका पिंकी देवी) की हत्या करने के आरोप में अंकित किया गया है।

कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा इनकी निशानदेही पर खून लगा ईंट एवं अभियुक्तों के खून लगे वस्त्रों (हत्या के क्रम में पहने हुए) को जप्त कर लिया गया है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।

उपरोक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व में बनाये गये योजना के अनुसार अपनी सौतेली माँ के साथ पटना से छपरा जंक्शन उतर कर यहाँ से मिर्जापुर (मढ़ौरा) जाने के क्रम में ये तीनों खैरा बाजार में टेम्पू से उतरकर पैदल जाने लगी एवं रामपुर मठिया के पास सुनसान एरिया देखकर दोनों अभियुक्तों द्वारा अपनी सौतेली माँ को ईंट से कुचकर मार डाला गया एवं उसी के मोबाईल से पुलिस अधीक्षक के नंबर पर फोन पर गुमराह करने के लिए पिंकी देवी की भाषा में बोला गया कि उसकी मौत के जिम्मेवार उसके पति और बेटे होंगे।

 

पटना, 26 सितम्बर (हि.स.)। पटना से सिलीगुड़ी परीक्षा देने गए युवकों को धमकाने वाले बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के एक सदस्य रजत भट्टाचार्य को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के छात्र एसएसबी की भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे। इसी दौरान बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने छात्रों को धमकाते हुए कहा, बिहार के होकर वे लोग बंगाल में क्यों नौकरी करने आ रहे हैं। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बंगाल पुलिस के सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया।

इसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई और आरोपित की पहचान कर उसे कुछ घंटे में ही हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, इस संगठन ने पहले से ही पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाया था।

नवरात्र में मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, यहां देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का विभिन्न तिथियों में 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर निम्नवत दिया जायेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 से 15 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल से 05 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12669 डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुँचकर 15.30 बजे छूटेगी।

– दुर्ग से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 06.00 बजे पहुँचकर 06.05 बजे छूटेगी।

– पुणे से 03 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुँचकर 10.55 बजे छूटेगी।

– पुणे से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– सूरत से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.30 बजे पहुँचकर 02.35 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 03 से 17 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12670 छपरा-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.40 बजे पहुँचकर 07.45 बजे छूटेगी।

– मुजफ्फरपुर से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुँचकर 12.05 बजे छूटेगी।

– नौतनवा से 04 से 13 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.00 बजे पहुँचकर 02.05 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 04.25 बजे पहुँचकर 04.30 बजे छूटेगी।

– राँची से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 13.55 बजे पहुँचकर 14.00 बजे छूटेगी।

– बनारस से 09 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुँचकर 11.45 बजे छूटेगी।

– छपरा से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.50 बजे पहुँचकर 22.55 बजे छूटेगी।