Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त के द्वारा आवश्यक निदेश सिविल सर्जन को दिया गया।

छपरा सदर अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा सर्वप्रथम कंप्यूटरीकृत निबंधन सह दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें में पहले की अपेक्षा अच्छी साफ सफाई पायी गयी। ओ.पी.डी. में भीड़-भाड़ होने के कारण दो अतिरिक्त निबंधन काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया। पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में प्रतिक्षालय में 02 आर.ओ. तथा 102 वाटर कूलर लगा दिया गया है। जिससे मरीजों को काफी राहत है।

प्रतीक्षालय कक्ष में पर्दा लगाने हेतु निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया। पहले की अपेक्षा अभी वर्तमान में अस्पताल में बेहतर व्यवस्था पाई गयी । अस्पताल में अन्यत्र कूड़ा-कचरा नहीं पाया गया। पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में इनरजेंसी वार्ड के वेटिंग रूम में हवा को शुद्ध करने वाले पौधे लगा हुआ पाया गया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि वे भविष्य में लगातार सदर अस्पताल का निरीक्षण करती रहेंगी।

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हेतु प्रयासरत है। इस दिशा में जिला प्रशासन प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की सभी समस्याओं का हल करने हेतु तत्पर है। सर्वप्रथम चिकित्सकों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने को अनिवार्य बताया गया।

अगली बैठक में पूरे महीने का बायोमैट्रिक पद्धति से दर्ज उपस्थिति का प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। वैसे चिकित्सक जिन्होंने ओ.पी.डी. में कम मरीजों को देखा है, उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

सभी चिकित्सा केन्द्रों में उपस्करो का रख रखाव व्यवस्थित ढंग से रखने को निदेश दिया गया। इसके लिए विहित प्रपत्र में सभी प्रभारी चिकित्सक जानकारी देगें कि उनके पास के सभी उपस्कर कार्यरत है अथवा नहीं। खराब होने पर कितने दिनों में बनवाया गया इसकी भी जानकारी चिकित्सकगण देंगे।

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में रखे दवाओं के वैधता समय की जाँच प्रत्येक महीने की जाएगी। इसके लिए विहित प्रपत्र में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रत्येक महीने दवाओं की उपलब्धता एवं वैद्यता की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इस व्यवस्था के तहत एक्सपायरी दवाओं का विनष्टीकरण किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों का नाम फोटो सहित लगाने का निदेश दिया गया। घायल मरीजों का इंज्यूरी रिपोर्ट सी. सी. टी.वी. कैमरा के सामने बनाने का निर्देश दिया गया। एम्बुलेस के परिचालन का अनुश्रवण सही ढंग से करने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में अवैध निजी एम्बुलेंस मिलने पर जप्त करने का निदेश दिया गया।

सभी कर्मी अपना परिचय पत्र जरूर लगायेंगे। इसकी व्यवस्था प्रभारी चिकित्सा प्रभारी करेंगे। जिलापदाधिकारी ने जानकारी दी कि निकट भविष्य में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं की मानिटरिंग ऑनलाइन पद्धति से की जाएगी। आशा से उनकी देखरेख में रहने वाली गर्भवती महिला के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विहित प्रपत्र में निश्चित रूप से देने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कर्तव्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक महीने कम से कम एक बार सभी प्रखण्डों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रभारी चिकित्सक संयुक्त रूप से अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र, पैथालोजी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे। जिला स्तर पर भी सख्त कार्रवाई हेतु धावादल का गठन किया जाएगा। मरीजों के स्वास्थ्य की स्तरीय देखभाल हेतु स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद लगातार जारी रहेगी।
स्वास्थ्य केन्द्र पर आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छ पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रखने को निदेशित किया गया। चिकित्सक जेनरिक दवाएँ निश्चित रूप से लिखें। रोगी कल्याण समिति को सक्रिय करने एवं सकारात्मक पहल करने को कहा गया। जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स-रे मशीन नहीं है, वहाँ एक्स-रे मशीन की माँग, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से करने को कहा गया। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में चहारदीवारी नहीं है, वहाँ चहारदीवारी बनवाया जाएगा। मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला में प्रथम स्थान दिया गया। जिला पदाधिकारी ने अगली बैठक के पूर्व अन्य सुविधाओं को भी रैंकिंग के पारा मीटर में जोड़ने का निदेश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, प्रियंका रानी, सिविल सर्जन, जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं विभिन्न पार्टनर एजेन्सी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि यात्रियों के निजी सामान की चोरी के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है। जस्टिस विक्रमनाथ की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन बेंच ने उपभोक्ता फोरम के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि यात्री अगर अपने सामान की सुरक्षा खुद नहीं कर पाता है तो इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

कोर्ट ने कहा कि यात्री के पास से एक लाख रुपये चोरी होना, रेलवे की ओर से सेवा में कमी नहीं है। दरअसल, एक यात्री एक लाख रुपये अपने साथ लेकर यात्रा कर रहा था। ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री के पास से एक लाख की नकदी की चोरी हो गई। इसके खिलाफ उसने उपभोक्ता फोरम में शिकायत की, जिसपर सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम ने रेलवे द्वारा यात्री को एक लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाने का फैसला सुनाया था।

कुपवाड़ा, 16 जून (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया। नियंत्रण रेखा पर रातभर चली इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी विदेशी हैं और इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

पिछले कुछ दिनों में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकियों की घुसपैठ के बारे में विभिन्न खुफिया एजेंसियों से खुफिया सूचना प्राप्त हो रही थी। 15 जून को भी जुमागुंड इलाके से घुसपैठ की एक विशेष खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी। भारतीय सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। 15 और 16 जून की मध्य रात्रि के बीच सुरक्षाबलों ने देखा कि पांच भारी हथियारों से लैस आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर रहे है। सीमा में आने पर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को ललकारा गया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक एक करके पांचों आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उनके पास से सुरक्षाबलों को पांच एके सीरीज की राइफल, मैगजीन तथा डे-नाइट विजन गॉगल्स बरामद किया गया। खुफिया आधारित ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो गया है कि सेना तथा पुलिस के बीच आपसी तालमेल से किसी भी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकता है। कश्मीर में शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षाबल डटे हुए हैं।

इससे पहले एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकी मारे गए हैं।

केंद्र भेज रहा 5 किलो राशन बिहार में लाभुक को मिल रहा 4 किलो राशन, गरीबों के पेट की रोटी काटी जा रही है यह राज्य का दुर्भाग्य

Chhapra: भारत सरकार के उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिहार दौरे पर है. शुक्रवार को छपरा पहुंची राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास संबंधी मामलों में राज्य में लचर स्थिति पर सरकार को घेरा.

राज्य के लाभुकों के लिए राशन वितरण, शौचालय निर्माण और आवास निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार में सरकार को घेरते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार संभालने की नसीहत भी दी डाली.

साध्वी ने कहा कि बिहार में गरीबों की हकमारी हो रही है. राज्य के गरीब लाभुकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो अनाज भेजा जाता है लेकिन बिहार और पश्चिम बंगाल में की गरीब जनता को 4 किलो अनाज दिया जाता है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वह विगत 3 दिनों से लगातार बिहार में 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भ्रमण कर रहे हैं और हर जगह उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि लाभुकों को 4 किलो ही अनाज दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह खेल हो रहा है और यह एक बड़ा घोटाला है. बिना सरकार के नुमाइंदों के यह इतनी बड़ी कटौती नहीं की जा सकती है. गरीबों के पेट की रोटी काटी जा रही है यह राज्य का दुर्भाग्य है.

राज्य में केंद्र द्वारा शौचालय का पैसा दिया गया लेकिन शौचालय नहीं बना, केंद्र आवास के लिए पैसे भेज रही है लेकिन उसमें लाभुकों से पैसों की उगाही का काम किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है, किसान सम्मान निधि की राशि खाते में आए इसके लिए राज्य सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि वह किसानों का डाटा लेकर अपलोड करें. जब इतना काम राज्य सरकार से नही हो रहा है तो वह केंद्र सरकार का सपना छोड़ दें.

छपरा से लोकमान्य तिलक समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ाई गई

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 16 जून, 2023 को चलायी जाने वाली 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 23 जून, 2023 को एवं 18 जून, 2023 को चलायी जाने वाली 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून, 2023 को एक अतिरिक्त फेरे के लिये बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की अत्यधिक मांग पर इस गाड़ी का संचलन 01 अतिरिक्त फेरें के लिये निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

यात्रियों की अत्यधिक मांग के फलस्वरूप अब 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 एवं 23 जून, 2023 को छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बादषाहनगर से 01.43 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रागौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जून, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐषबाग से 19.25 बजे, बादषाहनगर से 19.47 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुँचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 18 कोचों सहित कुल 20 लगाये जायेगे।

सिनेमा हॉल में  फिल्म चल रही थी, तभी खिड़की पर आ गया बंदर, उसे देख हॉल में बैठे लोग जयश्रीराम के नारे लगाने लगे। 

दरअसल  में फिल्म  के शो के दौरान खिड़की पर एक बंदर आ गया। जो हॉल के अंदर झांकने लगा। इतने में किसी ने उसके उपर टॉर्च से रौशनी दी तो हॉल में बैठे सभी दर्शकों की नजर उस बंदर पर पड़ी। बंदर को देख सभी जयश्रीराम के नारे लगाने लगे। इसे महज एक संयोग ही कहेंगे, लेकिन लोग बंदर के यहाँ पहुँचने के अलग अलग मायने निकालने लगे। हालांकि यह वीडियो कहा का है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। 

देखिए वीडियो

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा करेंगे। यह यात्रा न्यूयॉर्क में शुरू होगी, जहां प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और वे उच्चस्तरीय संवाद जारी रखने के क्रम में राष्ट्रपति बिडेन से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बिडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन उसी शाम प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर सहित कांग्रेस के नेताओं के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। अगले दिन 23 जून को प्रधानमंत्री के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संयुक्त रूप से दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे। आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा प्रधानमंत्री का प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ कई क्यूरेटेड इंटरेक्शन का कार्यक्रम है। वह प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे।

प्रधानमंत्री बाद में 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा पर रहेंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री को काहिरा आने का निमंत्रण दिया था। यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी। राष्ट्रपति सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री के मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ वहां रह रहे भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 में राष्ट्रपति सिसी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहे। उनकी राजकीय यात्रा के दौरान, संबंधों को ”रणनीतिक साझेदारी” तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

बॉलीवुड के एक और रेट्रो स्पेशल गाना ”बदन पे सितारे” को सारेगामा हम भोजपुरी ने भोजपुरी में रीक्रियेट किया है, जो घंटेभर में लाखों व्यूज के साथ वायरल होने लगा है। साल 1969 में आई फिल्म प्रिंस का यह गाना भोजपुरी में भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह गाना मो. रफी को समर्पित है, जिसे विजय चौहान और शिल्पी राज ने मिल कर गाया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कशिश सिंह हैं। गीतकार आकाश गुप्ता हैं। इसे आज सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है।

बॉलीवुड गानों का भोजपुरी रीक्रियेशन भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने की मेकिंग सारेगामा स्टाइल में हुई है, जो इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सर्वाधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

अब बात गाना ‘बदन पे सितारे’ की कर लें तो इसका गीत-संगीत बेहद सुरीला है और यही वजह है कि लोगों को यह बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि हम अपने गानों में अक्सर कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। जो भोजपुरी के म्यूजिक लवर्स को भी पसंद आ रहा है। बड़े कलाकार हो या नवोदित कलाकार, प्रतिभा को उभारने और उनको मौका देने का नतीजा है कि आज सारेगामा हम भोजपुरी के सभी गाने को लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।

#Patna:  नीतीश मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार हुआ। जदयू विधायक रत्नेश सादा को मंत्रिमंडल में जगह मिल गई और उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने रत्नेश सदा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

रत्नेश सदा सहरसा जिले के सोनबरसा से जदयू के विधायक हैं। वे 2010 से यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। मुसहर समाज से आने वाले रत्नेश सदा को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल करने के पीछे हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को माना जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दो दिन पहले ही नीतीश सरकार में शामिल बेटे डॉ संतोष सुमन का मंत्री पद से इस्तीफा दिलाया था।

रत्नेश सादा के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मांझी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने उनको विलय के लिए बोला था। वह साथ होते थे तो भाजपा तक बात पहुंचाते थे। नीतीश ने कहा कि मांझी दिल्ली जाकर बात कर वापस आए थे तो हमसे कहे थे कि हम आपके साथ रहेंगे। यहां थे तो वो चाहते थे कि हम बड़े जगह पर रहे। एक बात सबको मालूम था कि वह जहां कहीं भी थे लेकिन भाजपा के लोगों से मिल रहे थे।

नीतीश कुमार ने कहा कि वहां से मिल कर मांझी सबकुछ तय कर लेते थे। फिर हमारे यहां भी आकर कहते थे कि हमको कुछ अलग चाहिए। हम तो जान ही रहे थे सब बात। मांझी जब मेरे पास मिलने आए तो हमने कहा कि आपको हमने इतना ज्यादा बनाया, कोई दूसरा नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि हमलोग 23 तारीख को मीटिंग करेंगे। यह उस मीटिंग के अंदर की बात को भाजपा को बता देते। इसीलिए हमने उनसे कहा कि या तो आप मर्ज करिए या अलग हो जाइए। इसके बाद वे अलग हो गए। अब उनकी जगह पर हमने अपने कोटे से रत्नेश सदा को मंत्री बना दिया।

समय से पहले चुनाव करवाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह तो केंद्र सरकार को अधिकार है कि वो चाहे तो समय से पहले चुनाव करा ही सकता है। जब हम लोग अटल के साथ थे तो उन्हीं की पार्टी के लोगों ने तीन चार महीने पहले चुनाव करवा दिया था। हालांकि, अटल ऐसा नहीं चाहते थे। विपक्ष एकजुट हो रहा है तो हो सकता है उन लोगों को लगे कि यह लोग आगे मिलकर बहुत कुछ करेगा तो नुकसान होगा। इसलिए समय से पहले चुनाव करवा सकते हैं। इसकी संभावना हमेशा रहती है। इसलिए हमें सारे पार्टियों को अलर्ट किया है कि मिलकर लड़िएगा तो फायदे में रहेंगे। 

#RatneshSada
#NitishCabinet
#Bihar
#BiharPolitics

आज का पंचांग
दिनाँक:16/06/2023
दिन शुक्रवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष त्रयोदशी
सुबह 08:39 उपरांत चतुर्दशी
नक्षत्र :कृतिका
दोपहर 03:07 उपरांत रोहिणी
चन्द्र राशि: वृषभ
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:42संध्या
चंद्रोदय :03:53 सुबह (17 जून 23 )
चंद्रास्त :05:12 दोपहर
लगन :वृषभ 05:00 सुबह.
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर :04:58 सुबह 06:41 सुबह
लाभ :06:41सुबह 08:24 सुबह,
अमृत :08:24 सुबह 10:07 सुबह ,
काल :10:07 सुबह11:50 सुबह
शुभ :11:50 सुबह 01:33 दोपहर
रोग :01:33 दोपहर 03:16 दोपहर,
उद्देग :03:16 दोपहर 04:59 संध्या
चर :04:59 संध्या 06:42 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 10:07 से 11:50 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:23 से 12:18 दोपहर
दिशाशूल :
पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी।ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं। ऐसे समय में सभी के साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखे जो भविष्य में आपके काम आएगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन आप अपनी तैयारी को लेकर असंतुष्ट हो सकते हैं तथा तनाव का शिकार हो सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। छात्र आज किसी संशय में थे तो वह आज के दिन दूर हो जाएगी तथा आप अपने विषय में और ज्यादा मेहनत करेंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
आसमानी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सरकारी अधिकारीयों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन्हें अपने से बड़े अधिकारियों से सम्मान मिलेगा। प्राइवेट जॉब वालों को भी आज के दिन अपने सहकर्मियों से उचित सहयोग मिलेगा व उनकी पदोन्नति होने की भी संभावना हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं।माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे क्योंकि किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं। दोस्त का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा।यदि आप स्कूल में हैं तो आज के दिन आपको अपने सहपाठियों की ओर से चिढ़ाने या नीचा दिखाने का प्रयास किया जा सकता हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा।व्यापारियों को कम मेहनत में ही अच्छे परिणाम मिलेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्हें कई क्षेत्रों से आकर्षक ऑफर आ सकते हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। घर के लोग आपको लेकर प्रसन्न होंगे तथा किसी सदस्य से आपको कोई उपहार भी मिल सकता हैं। ऐसे में घर की कोई भी बात बाहर करने से बचें।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने लिए नए विषयों को चुनेंगे तथा उन पर रिसर्च इत्यादि करेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आज के दिन सतर्क रहे। किसी अपने के द्वारा रिश्ते में दरार पैदा करने की कोशिश की जा सकती हैं लेकिन आपकी सतर्कताठीक होगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी।मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रह सकती हैं जिसका समाधान भी जल्द ही निकल जायेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की। आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रूपाली बरुआ से शादी की और एक नई जिंदगी की शुरुआत की। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। शादी के बाद पहली बार आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ फोटो शेयर की ह

आशीष विद्यार्थी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ के साथ एक फोटो शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा है। इस पोस्ट में आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी पत्नी को अपनी गर्लफ्रेंड बताया है। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, “प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया दोस्त… अलशुकरण बंधु, अलशुकरण जिंदगी।”

इस बीच, आशीष विद्यार्थी 57 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने के लिए ट्रोल किए गए। उसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी उम्र को देखते हुए दोबारा शादी करने का फैसला क्यों किया। आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोशी उर्फ पीलू बरुआ है और उनका एक 22 साल का बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ है।