Chhapra: सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार को लायंस क्लब के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, डॉ एस.के. पांडेय और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

अप्रैल से नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना

कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण ने कहा कि कॉलेज को उसके पुराने गौरव को दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विकास को लेकर बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार तक बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि अगले सेशन यानी अप्रैल से यहां नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है।

नवंबर में बड़े स्तर का लगेगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

डॉ एस.के पांडेय ने कहा कि अगर यह कॉलेज पूरी तरह सक्रिय हो जाता है तो छपरा और आसपास के लोगों को नई सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में एक तारीख तय कर एक बड़े स्तर का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में लायंस क्लब के सभी डॉक्टर शामिल होकर मरीजों की जांच करेंगे।

गौरतलब है कि इसी साल जून में जिलाधिकारी अमन समीर ने कॉलेज का उद्घाटन किया था। उसके बाद से कॉलेज में तरह-तरह के स्वास्थ्य कैंप और होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ी गतिविधियां लगातार चल रही हैं।

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण की ओर से बी.एल.पी. पब्लिक स्कूल, छोटा ब्रह्मपुर में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष लायन अधिवक्ता संजय कुमार आर्या और चेयरपर्सन सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक लायन डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने किया।

205 बच्चों का हुआ दंत परिक्षण

शिविर में कुल 205 बच्चों के दांतों की जांच की गई। जरूरतमंद बच्चों को ब्रश, टूथपेस्ट और दवाइयाँ भी दी गईं। डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सही देखभाल करने के तरीके भी बताए।

इस मौके पर सचिव लायन डॉ. नागेंद्र कुमार, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन गणेश पाठक, विशाल भास्कर, विकास कुमार पटेल, मोनू कुमार, पंकज कुमार और स्कूल के डायरेक्टर सोना लाल समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम की जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया

नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिये ऑनलाइन पोर्टल एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया। 

सारण जिला में समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, डीपीएम जीविका सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं। 

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित कार्यो के सफल एवं व्यवस्थित निष्पादन को लेकर जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु टाइम लाइन आधारित कार्य योजना के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। 

निदेशक विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया

इसी क्रम में आज सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी निदेशक NEP सुमिता कुमारी ने कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना को लेकर विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

Chhapra: आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन मील का पत्थर साबित होगी। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। यह बातें सारण प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से विधानसभा वार कुल दस ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग) भी दिया जाएगा।

मतदाताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित होंगे तो वे मतदान केंद्र पर निडर होकर मतदान कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण मतदाताओं में तकनीकी आशंका दूर करने और विश्वास जगाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इससे मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत में इजाफा होगा।

सख्ती से होगा एसओपी का अनुपालन

स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने वैन पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और सुरक्षा बलों को सख्ती से एसओपी का अनुपालन करने की ताकीद की। साथ ही चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर स्तर पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1814 भवनों में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मॉक पोल कराएंगे। सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है। प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग की साइट पर रिपोर्टिंग होगी। अनुमंडल स्तर पर एसडीएम, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन व प्रभारी पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ को वाहनों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रभाष शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

आकर्षण का केंद्र होंगे मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन

प्रत्येक मोबाइल प्रचार वाहन को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि मतदाताओं को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा सके। फ्लैक्स और स्टिकर से सजाकर इन्हें आकर्षक बनाया गया है। इन पर आडियो-विजुअल सिस्टम, पोस्टर और स्टैंडी लगाए गए हैं ताकि संदेश दृश्यात्मक रूप से भी प्रभावी हो। वाहनों पर एक प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। साथ ही उनसे पंजी में हस्ताक्षर कराकर रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वाहन के साथ सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वाहनों के रवाना होने से पूर्व स्वीप कोषांग के नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर माहौल को उत्सवी बनाया गया।

तीन स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत

मोबाइल प्रचार वाहनों के अतिरिक्त समाहरणालय परिसर के निर्वाचन शाखा और मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 150 नागरिक भ्रमण और वोटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के साह बनवारी लाल सरोवर से मंगलवार की सुबह एक ला’श बरामद होने से सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को बुलाया गया। मृतक की पहचान टक्कर मोड़ निवासी मनोज कुमार उर्फ बिंदु (45) पिता स्व धुरकेली साह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि सोमवार शाम जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू कि गई। आज सुबह सरोवर में शव देखे जाने की स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त उनके बड़े भी मनोज कुमार उर्फ बिंदु के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज कुमार कर्ज और बीमारी से बेहद परेशान थें। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक गुदरी बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था और कर्ज के बोझ से परेशान था। मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र हैं।

 

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस साल भी सारण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने भव्य कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है। 15 अगस्त को सुबह से शाम तक शहर में देशभक्ति का माहौल रहेगा।

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे ध्वजारोहण

मुख्य समारोह सुबह 9 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में होगा, जहां बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस बल की परेड भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम

  • सुबह 9:45 बजे – आयुक्त कार्यालय परिसर, छपरा में आयुक्त, सारण प्रमंडल ध्वजारोहण करेंगे।
  • सुबह 9:55 बजे – सारण समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी, सारण द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

दोपहर में खेलकूद कार्यक्रम भी होंगे

  • दोपहर 3:00 बजे – राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन।
  • शाम 4:00 बजे – प्रेक्षागृह, छपरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें स्थानीय कलाकार, छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक पेश करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हों, ताकि यह पर्व और भी खास बन सके।

Chhapra: सेक्टर ऑफिसर प्रतिनियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं। उनका कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीअमन समीर ने बुधवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में कहीं। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनाव की धुरी हैं। क्षेत्र में आप ही प्रशासन की आंख और कान हैं।

वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की करें पहचान

जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले आपको वलनरेबल क्षेत्र और क्रिटिकल बूथ की पहचान करनी है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न मापदंड को विस्तार से बताया। कहा कि आपके पास आवंटित किए गए बूथों का नजरी नक्शा, रूटचार्ट और कम्युनिकेशन प्लान होना चाहिए। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करें। इस दौरान एएमएफ और पहुंच पथ आदि की रिपोर्ट पूरी करें। इलाके का भ्रमण करते हुए आसूचना एकत्र कर भेद्यता मानचित्रण करें और प्रदान किए गए फॉर्मेट में स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके आधार पर ही कार्रवाई होती है और अर्द्ध सैनिक व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है। आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आपको मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की पूर्ण जानकारी हो। ताकि क्षेत्र में उसका अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

निहित होती है मजिस्ट्रेट की शक्ति

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आप प्रथम आधार हैं। चुनाव के पूर्व आपको मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है। लॉ ऐंड ऑर्डर का संधारण भी आपके जिम्मे रहता है। उन्होंने क्या करें और न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला।बताया कि इवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, बूथ पर मॉक पोल से लेकर, सीलिंग, वास्तविक पोल, विभिन्न घोषणा आदि आपकी निगरानी में होने हैं। पोल्ड इवीएम के बज्रगृह में जमा होने और आपको मिले रिजर्व ईवीएम आवश्यकता पड़ने पर मशीन को बदलना और तत्काल उसकी रिपोर्टिंग करना आपकी जवाबदेही है। आपको इवीएम परिचालन भी ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए।

प्रथम रिस्पांडर होते हैं सेक्टर: डॉ कुमार आशीष

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर किसी भी घटना या एक्टिविटी के प्रथम रिस्पांडर हैं। इसलिए आपको अपने क्षेत्र का फीड बैक पूरी तरह रहना चाहिए। अपने थानाध्यक्ष से संवेदनशील बूथ और भेद्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसमें जरा भी कोताही अक्षम्य है। सीधे चुनाव आयोग कार्रवाई करता है। इसलिए सभी लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। ऐसी सूचना आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने आपसी समन्वय बना कर सामंजस्य बना कर काम करने का निदेश दिया।

पीपीटी के माध्यम से समझाया गया कार्य व दायित्व

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से नियुक्ति से लेकर चुनाव पूर्व, चुनाव वाले दिन और चुनाव समाप्ति तक के सभी कार्यों को बेहद सूक्ष्मता से समझाया। उन्होंने प्रदान किए गए किट और उसमें मौजूद विभिन्न प्रपत्र की उपयोगिता और उसे भरने के तरीके को गहनता से समझाया। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप आपकी समीक्षा बैठक होगी। तब आपके तैयारी की जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की चूक क्षम्य नहीं है। बाद के प्रशिक्षण में इवीएम के संचालन, पोलिंग की प्रक्रिया, पोल रिपोर्टिंग प्रतिवेदन के फॉर्मेट प्रदान किए जाएंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर  नीतेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर आलोक राज, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भारत स्काउट और गाइड, सारण ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कला संस्कृति विभाग, सारण के बैनर तले आयोजित हुआ।

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना था

प्रेक्षागृह छपरा से यात्रा की शुरुआत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती और भारत स्काउट एवं गाइड, सारण के उपाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की।

तिरंगा यात्रा थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान देशभक्ति के नारे और गीत गूंजते रहे। हाथों में तिरंगा थामे स्काउट-गाइड सदस्य कदम से कदम मिलाकर देशभक्ति का संदेश दे रहे थे।

इस मौके पर जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर, संयुक्त जिला सचिव डॉ. सुषमा सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, जिला प्रशिक्षक प्रणव सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन और सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे।

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना था।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP) द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में सदस्यता अभियान के तहत पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. प्रत्यूष सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, श्री भावेश कुमार, विभाग सह संयोजक विशाल कनोडीया, जिला संयोजक नीरज यादव, नगर मंत्री आशीष प्रजापति, राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक रितेश प्रकाश श्रीवास्तव, प्रांत SFS सह संयोजक सचिन चौरसिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजन कुमार, नगर SFD संयोजक आदर्श कुमार, नगर सह मंत्री कुशाग्र मिश्रा, नगर SFS संयोजक अर्पित शारदा, अमर पांडेय तथा विभाग संगठन मंत्री सूर्यानंद राय की उपस्थिति रही।

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील के अंतर्गत आने वाली शिकायतों की सुनवाई की और उनका समाधान किया।

6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया

इस दौरान कुल 12 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया। शेष 6 मामलों में लोक प्राधिकार को पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा: अमन समीर

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट किया कि लोक शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पदाधिकारियों को इसके प्रति सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहना चाहिए।

Chhapra: मंडल कारा छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय द्वारा जेल परिसर में कैदियों की सुरक्षा, जेल कर्मी की सतर्कता, सी०सी०टी०वी० कैमरों की स्थिति तथा अन्य व्यवस्था की जाँच की गयी।इस दौरान प्राप्त खामियों को दूर करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

कुख्यात अपराधियों को अन्यत्र जेल ट्रांसफर करने का प्रस्ताव

जिले के 10 कुख्यात अपराधियों के अन्यत्र जेल ट्रांसफर का प्रस्ताव भेजा गया है. अन्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 एवं भगवानबाजार थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।