Chhapra: मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा सेवा और मतदान, छोड़ कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान, हम सब ने यह ठाना है मतदाताओं को मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचना है, इन गगनभेदी नारों के साथ इसुआपुर में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

घर घर जाकर शिक्षकों छात्रों ने लोगों को किया जागरूक

गुरुवार को इसुआपुर के सढ़वारा स्थित शांति रमन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा ईएलसी समन्वयक दिव्या कुमारी के नेतृत्व में गांव में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरुक करते हुए उन्हें आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की गई।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मेंहदी लगाकर कहा 6 नवंबर को मतदान करें

वहीं अमनौर के पीएम श्री उच्च विद्यालय अमनौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय भागवतपुर, एकमा के ए एस एन हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय विशंभरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय आतानगर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सहवा, तरैया के चैनपुर, चंचलिया, गवंडरी, मशरक के डूमरसन, पानापुर के सतजोरा, भरहोपुर के साथ-साथ छपरा सदर, दरियापुर, एकमा के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जहां छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली वहीं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने रंगोली और हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियाँ लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मांझी थाना अंतर्गत बिहार उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित विभिन्न चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया।

आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया

निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती तथा आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति का जायजा लिया।

पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए सीमा क्षेत्र से अवैध शराब, नकदी, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी चेकपोस्टों पर चौबीसो घंटे निगरानी एवं गश्ती दल की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वाहन जांच के दौरान पूरी पारदर्शिता एवं शालीनता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। चुनाव से पूर्व किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Chhapra: छपरा समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने छपरा शहर की स्थिति पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी है। तेज गर्जन के साथ कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

सरकारी कार्यालयों में अब भी जलजमाव की स्थिति

बारिश के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्य बाजारों से लेकर आवासीय क्षेत्रों और सरकारी कार्यालयों में अब भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार होने के कारण कार्यालय तो नहीं खुले हैं लेकिन बाजारों में दुकानदारों के सामान आदि पानी से खराब हो गए हैं।

सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं, जबकि निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

शहर के प्रमुख इलाके थाना चौक से नगर पालिका चौक, भगवान बाजार थाना रोड, बस अड्डा नगर निगम कार्यालय, समाहरणालय परिसर, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में अब भी जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आवास में भी जलजमाव है

शहर की सफाई की जिम्मेवारी संभालने वाले नगर निगम परिसर तक में पानी भर गया है। निगम की गड़िया पानी में डूबी हुई हैं। यहां तक कि जिलाधिकारी आवास, वरीय पुलिस अधीक्षक आवास में भी जलजमाव है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की नालों की निकासी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बारिश शुरू होते ही पानी सड़कों पर जमा हो गया और देखते-देखते पूरा शहर जलमग्न हो गया। नगर निगम की ओर से पंपिंग सेट और सफाई कर्मियों की तैनाती के दावे तो जरूर किए जा रहे हैं पर कई इलाकों में 24 घंटों के बाद भी अबतक बिजली के तयारी टूटे पड़े है और टूटे पेड़ों को भी सड़क से नहीं हटाया गया है।

जिलाधिकारी ने आवश्यक सुविधाएं जल्द बहाल करने का निर्देश दिया है

वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित मतदान पदाधिकारी, कर्मी के लिये दिनांक 5, 6 एवं 7 अक्टूबर 2025 को होने वाला प्रशिक्षण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. शेष प्रशिक्षण यथावत रहेगा। 

जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों को जलनिकासी कार्य में तेजी लाने, राहत कार्यों की निगरानी करने और प्रभावित इलाकों में आवश्यक सुविधाएं और बिजली जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया है।

मौइस बीच, बारिश से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

शहरवासियों का कहना है कि हर वर्ष थोड़ी-सी बारिश में ही छपरा डूब जाता है, और नगर निगम की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता। लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर नगर निकाय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल, राहत कार्य जारी हैं लेकिन शहर की स्थिति सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।

मौसम विभाग के चेतावनी जारी करने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Chhapra: बिहार की राजनीति में नई धारा और पारदर्शिता की मिसाल पेश करने का दावा कर रही जनसुराज पार्टी ने शुक्रवार को सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। शहर के ब्रह्मपुर से शुरू हुए इस रोड शो में पार्टी के सभी संभावित प्रत्याशी एक ही वाहन पर सवार होकर जनता से सीधे संवाद करते दिखे। इस अनोखे आयोजन ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि जनसुराज पार्टी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व और जनसहभागिता पर आधारित राजनीति को बढ़ावा दे रही है।

रोड शो की शुरुआत होते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और समर्थक बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए पार्टी का झंडा लहरा रहे थे। जगह-जगह प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। आम जनता ने भी इस नए प्रयोग की सराहना की और कहा कि पहली बार वे देख रहे हैं कि एक ही सीट से कई दावेदार मिलकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।

संभावित प्रत्याशियों ने अपने संबोधन में कहा कि जनसुराज पार्टी बिहार में बदलाव की ठोस पहल कर रही है। पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी, बाकी सभी प्रत्याशी उसका पूरा समर्थन करेंगे। यह परंपरागत राजनीति से बिल्कुल अलग प्रयोग है, जहाँ टिकट कटने के बाद असंतोष और बगावत देखने को मिलती है। लेकिन जनसुराज में लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज और व्यवस्था में सुधार है।

इस दौरान संभावित प्रत्याशी कन्हैया सिंह, अजित सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह और कविता सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिहार की जनता लंबे समय से बदलाव की प्रतीक्षा कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों पर ठोस काम करने का समय आ गया है। जनसुराज पार्टी ने इस दिशा में ठोस नीति और कार्यक्रम तैयार किए हैं, जिनके बल पर आने वाले चुनाव में जनता का विश्वास जीता जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जनसुराज पार्टी के इस प्रयास को ऐतिहासिक करार दिया। उनका कहना था कि अब तक राजनीति में टिकट की लड़ाई और आंतरिक कलह आम बात रही है, लेकिन जनसुराज पार्टी ने यह साबित कर दिया कि एकजुटता और सामूहिक सोच से राजनीति को नई दिशा दी जा सकती है।

Chhapra: सारण पुलिस ने दाउदपुर थानान्तर्गत बनवार ओवर ब्रिज के पास 24 सितंबर को हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया है। इस कांड में 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं मोटरसाइकिल छीन लेने की घटना की गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत सभी गस्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत सारण पुलिस की सक्रियता से उक्त घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को छिनी गयी मोटरसाइकिल एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। शेष एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु, पिता बजरंगी प्रसाद, साकिन नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण और कुनाल कु० सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़‌का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त बादल सिंह उर्फ नीरज के ऊपर पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज छपरा के सेहत केंद्र की ओर से विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

गर्भनिरोधक दिवस 26 सितम्बर को मनाया जाता है

कार्यक्रम की शुरुआत में नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को विश्व गर्भनिरोधक दिवस के महत्व और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दिवस हर साल 26 सितम्बर को मनाया जाता है। इसका मकसद युवाओं और समाज को गर्भनिरोधक उपायों, जनसंख्या नियंत्रण, प्रजनन स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के प्रति जागरूक करना है।

प्रतिभागियों को जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियाँ समाज के लिए बेहद जरूरी हैं और कॉलेज समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है।

क्विज़ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सवाल गर्भनिरोधक के प्रकार, उपयोग की विधियाँ, लाभ, भ्रांतियाँ और स्वास्थ्य संबंधी महत्व पर आधारित थे। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को सही और वैज्ञानिक जानकारी मिली।

कार्यक्रम का संचालन सेहत केंद्र के समन्वयक ने किया। इस मौके पर शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार समेत कई छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। अंत में प्रतिभागियों को जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि भेजी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केन्द्रीय और बिहार के मंत्री उपस्थित थे।

जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं के खाते में राशि आंतरित

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता मिलेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आंकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिये गांवों से लेकर शहरों तक हाट-बाजार विकसित किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण जिले की लगभग 2 लाख 57 हजार महिलाओं को दस हजार की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही विभाग द्वारा तारीख निर्धारित की गई है, अगला तारीख 3 नवम्बर है, उसके आधार पर जो भी आवेदन आएंगे उनमें राशि आंतरित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

Chhapra: विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ पूरे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीआईपी ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया तथा तदोपरांत विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस समारोह के साथ पौधारोपण भी किया गया। विश्व फार्मेसी दिवस के विशेष अवसर का थीम ‘स्वास्थ्य की सोच, फार्मासिस्ट की ओर’ है।

फार्मासिस्ट केवल दवा देने वाले नहीं: राहुल राज

डॉ राहुल राज ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा देने वाले नहीं, बल्कि मरीज की देखभाल और समाज के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाया जाने वाला फार्मा कोविजिलेंस वीक भी मनाया जिसके अंतर्गत फार्मासिस्ट संस्थान द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मरीजों को जागरूक करने के उद्वेश्य से उन्हें जानकारियां प्रदान की गई, जिसमें दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल रहें, ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े।

कार्यक्रम में छात्रों ने स्लोगन और भाषण के माध्यम से समाज में फार्मासिस्ट की महत्ता को उजागर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा – “स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्ट की भूमिका” विषय पर आयोजित संगोष्ठी, जिसमें विशेषज्ञों ने अपने एक से बढ़ कर एक विचार साझा किए।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने फार्मेसी से जुड़ी जागरूकता रैली निकाली, पोस्टर प्रेजेंटेशन आयोजित किया और क्विज़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके माध्यम से लोगो को जागरूकता करने का प्रयास किया गया।

Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा प्रांतीय विज्ञान, गणित एवं संगणक मेला – 2025 का आयोजन श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में किया गया।

बहनों ने प्राप्त की सफलता

इस मेले में विज्ञान, गणित, संगणक के विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के भैया, बहनों ने विज्ञान विधा की प्रतियोगिता में कुशाग्र कुमार, आकांक्षा कुमारी, शिवम कुमार गणित विधा की प्रतियोगिता में हिमांशु कश्यप, शान्वी कुमारी, मोहिनी कुमारी आदित्य राज, सुनंदिनी कुमारी संगणक के प्रदर्श विधा की प्रतियोगिता में सुनिधि प्रजापति, जान्वी प्रिया, सलोनी कुमारी एवं प्रश्नमंच विधा की प्रतियोगिता में आर्यन गिरी, श्रेयजीत, आदम्य कृषु सिंह, रिया कुमारी, संजना कुमारी, दीपांजलि साही ने अपनी जीत दर्ज कराकर अपने विद्यालय,अभिभावक एवं समाज को गौरवान्वित किया है।

ऑल ओवर चैंपियन का पुरस्कार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को मिला

इस प्रतियोगिता में संगणक में ऑल ओवर चैंपियन भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा को मिला । इस प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शक के रूप में राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, ऋचा गुप्ता, संगीता कुमारी, दिलीप पति तिवारी, विशाल कुमार सिंह कार्य कर रहे है।

सभी चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी क्षेत्रीय विज्ञान मेला – 2025 विद्या मंदिर पूर्णिया में दिनांक 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर को आयोजित मेला में सहभागिता करेंगें। क्षेत्रीय मेला से चयनित भैया, बहन मेरठ (उत्तर प्रदेश) में 23 नवंबर को आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेला में सहभागी बनेंगे विजेता भैया, बहन को विद्यालय आगमन पर उनका भव्य स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि अध्ययन सजगकता, कर्मठता से ही कोई भी व्यक्ति अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकता है।

प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दी

उन्होंने सभी भैया, बहनों को कड़ी मेहनत के साथ सजग एवं कर्मठ बनने की सलाह एवं शुभकामनाएं दी। संगणक प्रमुख मणि भूषण सिंहा ने संस्थागत ट्रॉफी को प्रधानाचार्य को स्थानांतरित करते हुए प्रशंसा जाहिर की। भैया, बहन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सफलता का राज कठिन परिश्रम है। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने क्षेत्रीय विज्ञान मेला में जीत हासिल करने का विजयी भव: का मूल मंत्र देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस स्वागत समारोह में विद्यालय के राजेश कुमार , राजेश पाठक, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, रिचा गुप्ता, दर्शना सिंह, स्वाति सिंह, नीलू कुमारी, गीतांजलि कुमारी, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी, विशाल सिंह, मनीष कुमार तथा अन्य आचार्य, बंधु भगिनी उपस्थित थे।

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान एवं सारण तथा क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा, सारण प्रमंडल, छपरा एवं तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्‌फरपुर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा के साथ 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक बनने के लिए पात्र होंगे

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि दिनांक 30 सितंबर 2025 को सर्वसाधारण की जानकारी हेतु दैनिक समाचार पत्रों में आम सूचना का प्रकाशन किया जा रहा है।

बिहार राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के वैसे शिक्षक जो अर्हता तिथि-01 नवंबर 2025 से ठीक पहले छः वर्ष के भीतर कम से कम तीन वर्ष के लिए नियमित आधार या तदर्थ आधार पर सम्पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में शिक्षण का कार्य किया हो और वह संस्थान माध्यमिक विद्यालय से कम न हो तथा वे सामान्य तौर पर इस निर्वाचन क्षेत्र में निवास करते हों, 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक बनने के लिए पात्र होंगे।

25 नवंबर को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा

वैसे सभी पात्र शिक्षक निर्वाचक सूची में नाम जोड़े जाने हेतु प्ररूप-19 में आवेदन पत्र संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/नाम निर्दिष्ट पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 06 नवंबर 2025 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में अपना आवेदन स्वंय अथवा संस्थान प्रमुख के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

दिनांक- 25 नवंबर 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके उपरांत दिनांक 10 दिसंबर 2025 तक दावे एवं आपत्तियों की प्राप्ति की जाएगी।

प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत दिनांक 30 दिसंबर 2025 को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में उपर्युक्त सभी कार्रवाई ससमय सम्पन्न की जाय।

Chhapra: सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार को लायंस क्लब के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, डॉ एस.के. पांडेय और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

अप्रैल से नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना

कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण ने कहा कि कॉलेज को उसके पुराने गौरव को दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विकास को लेकर बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार तक बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि अगले सेशन यानी अप्रैल से यहां नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है।

नवंबर में बड़े स्तर का लगेगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

डॉ एस.के पांडेय ने कहा कि अगर यह कॉलेज पूरी तरह सक्रिय हो जाता है तो छपरा और आसपास के लोगों को नई सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में एक तारीख तय कर एक बड़े स्तर का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में लायंस क्लब के सभी डॉक्टर शामिल होकर मरीजों की जांच करेंगे।

गौरतलब है कि इसी साल जून में जिलाधिकारी अमन समीर ने कॉलेज का उद्घाटन किया था। उसके बाद से कॉलेज में तरह-तरह के स्वास्थ्य कैंप और होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ी गतिविधियां लगातार चल रही हैं।

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण की ओर से बी.एल.पी. पब्लिक स्कूल, छोटा ब्रह्मपुर में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष लायन अधिवक्ता संजय कुमार आर्या और चेयरपर्सन सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक लायन डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने किया।

205 बच्चों का हुआ दंत परिक्षण

शिविर में कुल 205 बच्चों के दांतों की जांच की गई। जरूरतमंद बच्चों को ब्रश, टूथपेस्ट और दवाइयाँ भी दी गईं। डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सही देखभाल करने के तरीके भी बताए।

इस मौके पर सचिव लायन डॉ. नागेंद्र कुमार, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन गणेश पाठक, विशाल भास्कर, विकास कुमार पटेल, मोनू कुमार, पंकज कुमार और स्कूल के डायरेक्टर सोना लाल समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम की जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।