Chhapra: रक्षाबंधन का पावन त्योहार नजदीक है और इसको लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे गुदरी, हथुआ मार्केट, मुनिसफल चौक आदि में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। हर तरफ रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही हैं।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

 

बच्चों की पसंद बनी कार्टून राखियां

दुकानदारों का कहना है कि शुरुआत में ग्राहक केवल देखने आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे खरीदार भी आने लगे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि इस बार खासतौर पर बच्चों वाली राखियों की काफी मांग है। छोटा भीम, डोरेमॉन, मोटू-पतलू, स्पाइडरमैन जैसी कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां छोटे बच्चों को खूब लुभा रही हैं।

दुकानदार बताते हैं कि बच्चे खुद आकर अपनी पसंद की राखी चुन रहे हैं। बच्चों की राखियों में रंग-बिरंगे डिजाइन, लाइट्स और म्यूजिक वाले वेरिएंट भी आ गए हैं, जो उन्हें और भी खास बना रहे हैं।

इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा

वहीं, बड़ों के लिए पारंपरिक राखियां, कुंदन, मोती और ज़री के काम वाली राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है और यह त्योहार हर साल नए उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस बार भी लोग पूरी तैयारी में हैं। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा।

Patna, 7 अगस्त (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि छपरा (सारण) में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर कुल 16 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत वाणिज्य कर कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें कार्यस्थल के पास ही रहने की सुविधा मिलेगी और उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।

योजना 2025-26 के बजट प्रावधान के तहत स्वीकृत किया गया है

सम्राट चौधरी ने कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार तकनीकी रिपोर्ट और नक्शे के आधार पर यह योजना स्वीकृत की गई है। योजना 2025-26 के बजट प्रावधान के तहत स्वीकृत किया गया है जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत किया जाएगा।


उन्हाेंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की कोशिश है कि विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित कार्यालय, आवास और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए। इससे उन्हें बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। इसी कड़ी में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के लिए छपरा में आवासीय भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Chhapra: प्रखंड मुख्यालय तरैया के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एनुमरेशन फॉर्म भरने का कार्य आज समाप्त हो रहा है। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व अपने सारे कागजात दुरुस्त कर लें।

एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा

उन्होंने आगे कहा कि विशुद्ध निर्वाचक सूची का प्रकाशन हम सभी की प्राथमिकता है। ड्राफ्ट प्रकाशन के पश्चात दावे और आपत्ति हेतु अभी से तैयारी करें। उन्होंने ड्राफ्ट के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि फॉर्म-6 से नाम जुड़ेंगे। परंतु अब एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा।

बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें: अमन समीर

साथ ही उन्होंने बीएलओ से राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ हुई बैठक की जानकारी ली तथा यह भी देखा कि उनके साथ मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि की सूची साझा की गई है या नहीं। जिलाधिकारी ने बैठक की कार्यवाही पंजी की जांच की और कहा कि बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें। जिनके कागजात जमा नहीं हैं, उन्हें प्राप्त कर फॉर्म के साथ टैग करें। अपना सत्यापन स्पष्ट रूप से लिखें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य के साथ उसका दस्तावेजीकरण आवश्यक है। फॉर्म को बूथवार क्रम में रखने के साथ-साथ सत्यापन रजिस्टर, बीएलओ-बीएलए बैठक पंजी, समरी शीट आदि को सुरक्षित भंडारित करने का निर्देश एईआरओ सह बीडीओ श्री विभु विवेक को दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, ईआरओ सह डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने मंगलवार को इसुआपुर, पानापुर, तरैया और मढ़ौरा थानों का अचानक निरीक्षण किया। उनके साथ मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान थानों में सफाई व्यवस्था, केस से जुड़ी फाइलों की स्थिति, मालखाना का रख-रखाव, लंबित मामलों की प्रगति और अपराध नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई।

एसपी (ग्रामीण) ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को जनता से बेहतर व्यवहार करने, अपराध नियंत्रण में सक्रिय रहने और जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। थानों में आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर को भी देखा गया और जरूरी सुधार के सुझाव दिए गए। इसके साथ ही एसपी (ग्रामीण) ने मशरक थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Chhapra: सिपाही भर्ती परीक्षा के मौके पर बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने  भिखारी चौक समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया

अधिकारियों ने लोकमान्य उच्च विद्यालय, न्यू ए एन डी, पब्लिक स्कूल, भिखारी चौक समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षकों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से स्वच्छ और कदाचारमुक्त तरीके से कराई जाए।

अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी संबंधित कर्मियों को सतर्क रहने को कहा।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर छपरा शहर में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को रोकने के लिए सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यातायात थाना छपरा की टीम ने शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में गलत तरीके से खड़े 13 वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया।

इसके साथ ही कुल 43 वाहनों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में परिवहन विभाग ने 57,000 रुपये का चालान ऑनलाइन के माध्यम से किया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई का मकसद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क के खाली हिस्से पर किसी तरह का अतिक्रमण ना करें। साथ ही किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ठेला, दोपहिया – चारपहिया गाड़ी न लगाएं, ताकि शहर को जाम और दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

Chhapra: चित्रांश समिति, छपरा की आम सभा का आयोजन आगामी 23 जुलाई को होगा।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि 23 जुलाई को शाम 5:30 बजे से समिति की आम सभा का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि समिति के डॉ अध्यक्ष पंकज कुमार ने सभी सदस्यों और चित्रांशों से इस आम सभा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है. इस आमसभा का आयोजन ब्रजकिशोर किंडर गार्टन के परिसर में किया गया है.

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा उप महापौर रागिनी कुमारी, छपरा नगर निगम की उपस्थिति में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, परियोजना निदेशक, बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम तथा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत खनुआ नाला निर्माण, जल जमाव, डबल डेकर निर्माण, पथ प्रमंडल अंतर्गत निगम की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी, सदर तथा बुडको के अभियंता को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर खनुआ नाला के पथ भाग में जो भी छोटे मोटे अतिक्रमण हैं, उन्हें दो दिनों के अंदर पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया ताकि पूर्व की बैठक में बुडको को दिए गए निदेश के अनुसार वे दिनांक 25.08.25 तक 1750 मीटर वाले भाग को पूर्ण रूप से नाला का निर्माण कार्य संपन्न कर सकें। साथ ही करीमचक में संबंधित घर को सुरक्षित रखते हुए अगले 5 दिनों के अंदर संदर्भित भाग पर नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही वर्तमान में बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि होने पर समुचित शक्ति के मोटर पंप को रखते हुए संदर्भित स्थलों पर से जल निकासी का कार्य करने का निदेश दिया गया।

तीनकोनिया के पास स्लुइस गेट तथा sump हाउस निर्माण हेतु अगले 7 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार कर विभाग से स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या का स्थाई निदान करने का निदेश

गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या के स्थाई निदान हेतु पथ प्रमंडल छपरा द्वारा गड़खा ढाला के पास कलवर्ट तथा नाला निर्माण हेतु बनाए गए प्राक्कलन को अंतिम रूप देने हेतु संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर प्राक्कलन को फाइनल करने का निदेश दिया गया ताकि स्वीकृति प्राप्त कर उक्त संरचना का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

पुल निर्माण निगम को मौना चौक से मेवालाल चौक तक डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आमजनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण

परियोजना निदेशक, बुडको को डबल डेकर संरचना के उपरान्त पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सांढ़ा ढाला से मौना चौक तक तथा मौना चौक से तीनकोनिया के बीच दो भाग में बांटकर खनुआ नाला का निर्माण करने का निदेश दिया गया।

नगर आयुक्त को वार्डवार कचरा फेंकने के स्थल को चिन्हित कर नियमित रूप से सफाई तथा मुख्य पथों के चिन्हित स्थलों पर फिर से कचरा नहीं फेंके जाएं, इस हेतु संबंधित स्थानीय निवासियों से बैठक कर उक्त समस्या के समाधान हेतु हर संभव उपाय निकालना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी स्ट्रीट विद्युत पोलों पर लगे तिरंगा लाइट को पूर्ण रूप से ठीक कराने का निदेश दिया गया।

Chhapra: विगत 14 जुलाई को मांझी प्रखंड अंतर्गत गोवराही पंचायत के साधपुर के 8 वर्षीय शिवम कुमार की वज्रपात से मृत्यु हो गई थी। उनके निकटम आश्रित, अभिभावक को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। अंचलाधिकारी मांझी के द्वारा चार लाख रुपए का चेक सौंपा गया.

Chhapra: सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत तक की मुख्य सड़क,जो लंबे समय से जर्जर अवस्था और जलजमाव की समस्या से ग्रस्त थी, उसके निर्माण की राह अब साफ हो गई है। छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा लगातार की गई पहल के फलस्वरूप इस सड़क के निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की स्वीकृति दे दी है।

एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य का होगा प्रारंभ

यह मामला विगत दिनों डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी से मिलकर साझा किया गया था। मंत्री ने इस गंभीर समस्या पर तत्परता दिखाते हुए आगामी एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।

डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर ख़ुशी जाहिर की

डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह सड़क न सिर्फ एक मार्ग है, बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या, सुविधा और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। इसके निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।”

इसके अतिरिक्त, विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की पथ निर्माण विभाग से अन्य सड़कों की स्वीकृति की प्रक्रिया भी प्रगति पर है, जिनकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। “जल्द ही शहरवासियों को कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के रूप में एक अमूल्य उपहार मिलेगा,” ऐसा विश्वास डॉ. सी. एन. गुप्ता ने व्यक्त किया।

रिवीलगंज प्रखंड के 20 सूत्री के अध्यक्ष वास्तव में जमीनी स्तर पर कार्य क्या कहलाता है ये कोई हमारे सांसद एवं विधायक से सीख सकता है. वही दक्षिणवारी चक्की पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने इस पर हर्ष व्यक्ति करते हुए कहा कि विधायक जी के द्वारा जो भी कार्य कहा जाता है वह जरूर पूर्ण किया जाता है इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूँ.

Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार बिसाही ग्राम में मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मी द्वारा एक कार पर तबातोड फायरिंग कर दो व्यक्तियों को जख्मी कर दिया।

इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी

घटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बिसाही गांव निवासी घायल संतोष राय एवं कमलेश राय को इलाज हेतु नजदीकी पीएचसी, परसा में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु पी०एम०सी०एच०, पटना रेफर किया गया। जहाँ इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष दरियापुर द्वारा किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा एवं 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के त्वरीत उद्भेदन एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है।

घटनास्थल की जाँच एफएसएल टीम द्वारा की गयी है।

दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जाँच कर रही है। सभी आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि शीघ्र हीं दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Chhapra: सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी अब अंतिम दौर में है। यह परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। सारण जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर दिन करीब 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए

परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। परीक्षा को नकलमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। हर कक्षा में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और इनकी लाइव निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव वाले केंद्रों पर विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए हैं और  बिजली बाधित होने पर जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए चयन पर्षद के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एवं सभी केंद्राधीक्षक मौजूद रहे।