Chhapra: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) न्यायालय के आदेश अनुसार जिला प्रशासन ने गुरुवार को नगर निगम और समाहरणालय के बीच खनुआ नाला पर निर्मित 61 दुकानों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया.

इस मार्केट की दुकानों के बंदोबस्त के रद्द होने के बाद बंदोबस्तधारियों द्वारा स्वंय से दुकान को खाली कर दिया गया था. दुकानों को खाली करने का अंतिम समय 13 सितंबर तक दिया गया था. जिसके बाद आज से प्रशासन और नगर निगम के बुलडोजर यहां पहुंचे और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है.

हालांकि इसका एक दूसरा पहलू भी है. दुकानों की अनुज्ञप्ति अचानक रद्द होने से इस मार्केट में अपनी दुकान चलाने वाले दुकानदारों को रोजी के साधन के छीन जाने से भविष्य की चिंताएं सताने लगी है. कुछ दुकानदारों ने तो वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है, परंतु कुछ के पास तो कोई व्यवस्था नही है. जिससे वे सभी काफी चिंतित नजर आ रहें है.

Chhapra: छपरा से सिकंदराबाद 07052 स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार 9 जून से शुरू हो चुका है. यह धनबाद के लिए कई मायने में खास है. यह पहली ट्रेन होगी जो बिहार की राजधानी पटना होते हुए छपरा तक जाएगी. इस ट्रेन के चलने से मौर्य एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक विकल्प मिल रहा है. हालांकि यह ट्रेन अभी स्पेशल है. भविष्य में इसे नियमित किया जा सकता है. कोई लाइन नहीं होने के कारण पटना से छपरा के बीच ट्रेन सेवा नहीं थी. हालांकि अब गंगा पर रेल पुल बनने के बाद पटना और छपरा के बीच रेल सेवा शुरू हो गई है.

इस रूट पर पहली बार बाया धनबाद ट्रेन चलाई जा रही हैं. दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर छपरा से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी.

बताते चले कि पहले दिन सेकेंड सिटिंग से थर्ड एसी तक पूरी ट्रेन फुल है इसके साथ ही यात्री कम होने से पिछले महीने 23 मई से बंद हुई सियालदह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार से फिर से पटरी पर लौट जाएगी. बीकानेर से सियालदह जाने वाली दुरंतो 11 जून से चलेगी. वही

आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार से कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस पटरी पर लौट गई है. इनके फेरे कम कर दिए हैं. पहले हर दिन चलने वाली ट्रेन सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी अन्य तीन दिनों तक के अंदर जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस को चलाने की संभावना तलाशी जाएगी.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसने पत्नी की हत्या की है. उसने कहा कि उसने खुद ही गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

इसे भी पढेहोटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 12 लड़कियां और 11 लड़के अरेस्ट

पुलिस को बयान देते हुए पति ने हत्या के पीछे भूमि विवाद का हवाला दे रहा है. वही स्थानीय लोगों की माने तो पति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. मृतिका का नाम सोनी कुमारी है. वही पति का नाम अनिल कुमार बताया जाता है.

इस घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के पति से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर और परिवार वालों से पूछताछ हो रही है.

Isuapur: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने की घटना में सारण जिले के इसुआपुर निवासी सोनू कुमार राय भी लापता है. परिवार जनों द्वारा लगातार सोनू के बरामद होने के जानकारी ली जा रही है.

थाना क्षेत्र के अफजलपुर निवासी रामदास राय के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव उत्तराखण्ड में वेल्डर का काम करता था. लेकिन इस घटना के बाद परिवार के लोगों के चेहरे पर निराशा झलक रही है. घटना के बाद से ही परिवार में गम का माहौल है.

इस संबंध में लापता सोनू के चाचा उमेश कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते है परिवार में कोहराम मच गया.अबतक कोई सूचना नही मिली है.

श्री राय ने बताया कि विगत डेढ़ माह पूर्व ही सोनू अपने घर आया था और विवाह की बातचीत के बाद वह वापस उत्तराखंड गया.चाचा ने बताया कि जून में उसकी शादी तय हुई है.उन्होंने बताया कि 12 जून 2021 को तिलक और 15 जून 2021 को विवाह होने वाला है. जिसकी तैयारी दोनो परिवारों द्वारा की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद दोनों परिवार मायूस और निराश है.

श्री राय ने बताया कि सोनू पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर है वही उसकी एक बहन भी है. कमाऊ सुपूत होने के कारण सबकी निगाहें टिकी है.

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई.

इन केंद्रों में से कुछ केंद्र ऐसे है जहां फिलहाल डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे कि यहां पहुंचना सुगम नही है. ऐसे में परीक्षार्थी छोटे अस्थाई पुल, जो निर्माण कंपनी ने बनाई है से गुजरने के लिए मजबूर है. ऐसे में सावधानी हटी, दुर्घटना घटी की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है.

शहर के श्रीनंदन पथ पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी इस पुल का उपयोग कर रहें है और प्रशासन और पुल निर्माण कंपनी कोई भी फिलहाल इसपर ध्यान नही दे रहा है. ऐसे में कोई दुर्घटना होने पर जबाबदेही उन्ही की होगी ऐसा लोगों का कहना है.

परीक्षा शुरू होने और दो पालियों के बीच मे परीक्षाथियों की संख्या अधिक होने से एक समय मे काफी लोग इस पुलिया से पार करने लगे जिससे दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है.

आपको बता दें कि शहर के विशेश्वर सेमिनरी और जेपीएम कॉलेज के आसपास डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी निर्माण कंपनी के द्वारा खोदे गए गढ्ढे को पार करने के लिए बनाए गए अस्थाई पुल को पार कर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहें है. जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

हालांकि इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए वैकल्पिक गलियों का भी उपयोग भी किया जा सकता है. हालांकि जल्दबाजी में लोग इस पुलिया का उपयोग कर जान जोखिम में डाल रहें है.

Chhapra: शहर में आयोजित इंटर परीक्षा के पहले ही दिन यातायात व्यवस्था की पोल खुल गयी. प्रथम पाली की परीक्षा समाप्ति के बाद अचानक सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों का हुजूम निकल पड़ा. सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें और उनके बीच पैदल राहगीर और परीक्षार्थी आगे बढ़ने के लिए जूझ रहे थे.

शहर में पूर्व से ही डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर मौना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क पर वाहन का परिचालन बंद है. यहां तक कि इस रास्ते मे पैदल चलने वालों को भी मुश्किल से सड़क को पार करना पड़ता है. लिहाज़ा एक मात्र डाक बंगला रोड पर ही शहर के परिचालन की मुख्य जिम्मेवारी है.

इंटर परीक्षा को लेकर डांक बंगला रोड पर दो मुख्य राम जयपाल महाविद्यालय एवं ब्रज किशोर किंडर गार्टन परीक्षा केंद्र है. इसके अलावे गर्ल्स स्कूल और जिला स्कूल के परीक्षार्थियों का आना और जाना भी इसी सड़क से होता है.

थाना चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक 4 परीक्षा केंद्रों पर आने एवं जाने वाले परीक्षार्थियों के साथ शहर के आम राहगीरों के लिए भी यही सड़क है. सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों के हुजूम के कारण पहले ही दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखी. घंटों मशक्कत करने के बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो पाया.

शहर में इंटर परीक्षा के साथ साथ मैट्रिक परीक्षा के दौरान सुचारू यातायात को लेकर सारण पुलिस को रणनीति बनानी होगी. जिससे कि सड़क पर जाम ना लगे और परीक्षार्थी ससमय अपने केंद्रों पर जाकर परीक्षा में शामिल हो सकें.

Chhapra: मशरख तरैया मुख्य मार्ग पर गलिमापुर के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतना गंभीर था कि घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. उधर बाइक पर सवार युवती भी घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. मृतक मशरख तख्त गांव निवासी इंद्रजीत ठाकुर बताया जाता है वही घायल युवती सबया कुमारी है जो मृतक की बहन है. मृतक अपनी बहन को इंटर एग्जाम दिलवाने मढौरा जा रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मशरख की तरफ से बाइक चालक अपनी बहन को इंटर की परीक्षा दिलवाने ले जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गलिमापुर के समीप टक्कर मार दी. जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक चालक का हेलमेट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त पथ पर आवागमन बाधित कर दिया.

उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मशरख अंचल थाना के उदय प्रताप सिंह एवं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया.

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों चलाये गए विशेष अभियान में बेहतर कार्य नही करने वाले पुलिसकर्मियों कड़ा कदम उठाया है. सारण एसपी संतोष कुमार ने जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों पर करवाई की है.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण परिवहन आदि पर रोक लगाने के लिए तीन दिवसीय मद्य निषेध विशेष अभियान के दौरान प्रभावकारी कार्रवाई नहीं करने वाले 54 थानाध्यक्ष, प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.

श्री कुमार ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखना पुलिस की जवाबदेही है. जिले में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था कायम रहे इसके लिए कोताही बरतने वाले किसी भी पुलिस कर्मी को बख्शा नही जाएगा. पुलिस अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करें. मिल रहे टास्क को पूरा करें.

श्री कुमार ने कहा कि जिले में हत्या, बैंक डकैती, लूट, रंगदारी, बलात्कार आदि महत्वपूर्ण शीर्षों से संबंधित कांडों में फरार अपराध कर्मियों, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

Patna: बिहार के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के समांतर बनने वाले पुल का निर्माण तय सीमा में ही पूरा किया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. पुल का निर्माण 42 महीने में पूरा करने का लक्ष्‍य है. ये बातें पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे और प्रदेश के पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने बुधवार की सुबह पुल निर्माण स्‍थल का निरीक्षण करने के दौरान कहीं.

दोनों नेता बुधवार की सुबह ही पटना सिटी के गायघाट पहुंचे. गांधी सेतु के बगल में बनने वाले नए पुल के निर्माण कार्यों का दोनों ने जायजा लिया. पुल निर्माण कंपनी द्वारा गायघाट में बनाए गए कार्यालय सह कंट्रोल रूम का भी उन्होंने मुआयना किया. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम में बनने वाले फोरलेन के सेतु का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.

हाजीपुर के वैशाली क्षेत्र और पटना क्षेत्र में स्कूल के दोनों सिरे का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए विभागीय अभियंताओं के साथ बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि गंगा पर बनने वाले इस दूसरे महात्मा गांधी सेतु का निर्माण तय समय सीमा में पूरा हो जाएगा. कहीं कोई अड़चन नहीं है. सेतु निर्माण के लिए पटना क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का भी कोई मामला नहीं है. पुल निर्माण के लिए आवश्यक जगह और लेन पूरी तरह से खाली है.

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा पर बनने वाला फोरलेन पुल बिहार के विकास में बड़ी मजबूत कड़ी साबित होगा. 1800 करोड़ रुपए से बनने वाला यह पुल 42 महीनों में तैयार कर लेने का लक्ष्‍य है. उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस पुल से यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी. विकास की रफ्तार तेज होगी. उन्होंने कहा कि बिहार आत्मनिर्भर बनने के लिए तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली की जनता को गांधी सेतु पर बनने वाले इस दूसरे पुल का लाभ मिलेगा. उनके लिए राजधानी पहुंचना तथा राजधानी से उत्तर बिहार होते हुए दूसरे राज्यों तक आना जाना बेहद आसान हो जाएगा.

निवर्तमान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाला पुल प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज का हिस्सा है. इस पुल का शिलान्यास बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने किया था. उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण एजेंसी तथा विभागीय अभियंताओं से बातचीत कर चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित जानकारियां ली गई हैं. अगले एक माह में पुल के निर्माण कार्य में और तेजी आएगी. इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

राजधानी को वैशाली से जोड़ने वाले मौजूदा महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन से ही उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए वाहनों की आवाजाही जारी है. एक लेन पर ही वाहनों का परिचालन होने से जाम की समस्या बनी रहती है. गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर को काटने का कार्य जारी है. हाजीपुर क्षेत्र के पाया संख्या एक से इस लेन को काटने का प्रारंभ हुआ कार्य जारी है. कुल 46 पायो के सुपरस्ट्रक्चर को काटने के बाद सेतु के पुराने पायो पर ही पश्चिमी लेन की तरह जंगरोधी लोहे से नए पुल के सुपर स्ट्रक्चर का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इस काम के लिए विभाग ने 18 महीने का लक्ष्य रखा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तय समय सीमा से पहले ही पूर्वी लेन का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा शहर की उन बालिकाओं को सम्मानित किया जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है.

मुख्य अतिथि प्रियंका कुमारी ने सभी बालिकाओं को सम्मानित किया. मंच संचालन लायन कुंवर जायसवाल ने किया वहीं अध्यक्षता लियो विकास समर आनंद ने की.

गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का DM, SP ने किया निरीक्षण

इस अवसर पर शिक्षा दीक्षा के माध्यम से स्लम बस्ती में निःशुल्क शिक्षा दे रहे बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया. सबाना खातून और मुस्कान कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया.

शहर में पर्यावण के क्षेत्र में बालिकाओं द्वारा प्लांट्स लवर संस्था के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सदस्य जानवी गुप्ता, तृषा गुप्ता, विजेता गुप्ता, अक्षिता मिस, सोना सिद्दीकी, फिरदौस रहमान को सम्मनित किया गया. वहीं योग के क्षेत्र में रौशनी कुमारी और गायिकी के क्षेत्र में ज्योत्स्ना पांडेय को सम्मानित किया गया.

समाज सेवा में तत्पर शालिनी कुमारी, शिवांगी कुमारी, सुमन कुमारी, नूतन कुमारी, अक्षया कुमारी, हर्षाली कुमारी, भारती कुमारी, रौशनी रौशन, रक्त वीरांगना रचना पर्वत, राष्ट्रीय स्तर पर सारण का नाम रौशन करने वाली ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, अनिशा कुमारी, फरहत दुर्रानी, परीक्षा में बेहतर करने वाली वंशिका, कशिश, अथिलीट अन्नी यादव, साक्षी राज, संजू सिन्हा, उजाला सिंह, कल्पना पांडेय, प्रीति कुमारी, मनोमित, नेहा, अंजली प्रिया, लवली गुप्ता, ज्योति कश्यप, ट्विंकल कुमारी को सम्मानित किया गया.

Leo Club Chapra Town honored the girl who has done better work in the field of social service

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे है. लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स से उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उनकी रिहाई को लेकर मुहिम शुरू की है. इसके तहत समर्थकों के द्वारा #Release_Lalu_Yadav के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है.

इस हैश टैग को राजद के कई नेताओं और समर्थकों ने ट्वीट किया है. मढ़ौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से इस हैश टैग के साथ ट्वीट कर बीमार चल रहे लालू यादव की रिहाई की मांग की है.

दरअसल सोशल मीडिया पर इस कैम्पेन की शुरुआत लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट कर की थी.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का शुभारम्भ रविवार को हुआ. जिससे अब मरीजों को निजीसंस्थानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही यहाँ मरीजों को कम कीमत में सुविधा मिलेगी. 

इस सेंटर का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा होना तय था पर मंत्री जी इस कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं. जिसके बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को टाल दिया और बिना उद्घाटन के ही शुभारम्भ हो गया. बताया जा रहा है कि मंत्री जी अपने किसी निजी कार्यक्रम के कारण इस आयोजन में नहीं पहुंच सके.

इस सीटी स्कैन केंद्र का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाना है. जिसे लेकर इसके प्रोजेक्ट हेड कुमार राना ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. तैयारी कर ली गई थी लेकिन किन कारणों से स्वास्थ्य मंत्री नहीं पहुंचे हैं. इसको अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है और इसका उद्घाटन हुआ मान लिया गया.

आपको बता दें कि कल ही सदर अस्पताल के SMCU से एक नवजात बच्चे की चोरी की खबर आई थी. जिसके बाद से अस्पताल में पुलिस लगातार गश्त किए हुए हैं. वही परिजन बच्चे के बरामदगी को लेकर मांग कर रहे हैं. कयास लगाये जा रहें है कि इस कारण से ही स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और इसे टाल दिया गया. 

हालांकि इस सीटी स्कैन सेंटर के खुल जाने से सदर अस्पताल आने वाले उन गरीब मरीजों को काफी सहूलियत होगी जो निजी जांच घर में अधिक पैसा नहीं दे सकते है. वे अपना जांच कम पैसे में करा सकेंगे.