समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन

Chhapra: जिला योजना पदाधिकारी सारण, विधान चन्द्र राय के दिनांक 21 जनवरी 2023 को असामयिक निधन पर पूरा जिला प्रशासन हतप्रभ है।वे कुछ दिनों से बीमार थे।

हँसमुख, मिलनसार, प्रशासनिक दक्षता से लैस पदाधिकारी के असामयिक निधन पर जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से वे स्तब्ध है। स्वर्गीय विधान चन्द्र राय के आत्मा की शांति हेतु समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में समाहरणालय सारण के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण ने मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना की।

छपरा के रास्ते अजमेर के लिए 26 जनवरी को चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05285/05286 बरौनी -अजमेर- बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी 2023 (गुरुवार ) को तथा 05286 अजमेर – बरौनी 31 जनवरी 2023 (मंगलवार ) को एक फेरे में संचालित किया जायेगा.

इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी,2023 गुरुवार को बरौनी से 06 :30 बजे प्रस्थान कर, समस्तीपुर से 07 :40 बजे, मुजफ्फरपुर से 08 :35 बजे,हाजीपुर से 10:15 बजे, सोनपुर से10 :30 बजे, छपरा 12 :30 बजे,बलिया से 14 :05 बजे, फेफना से14:32 बजे, रसड़ा से 15:00 बजे, इंदारा से15:30 बजे, मऊ से 16 :00 बजे, मुहम्मदाबाद से 16:27 बजे, आजमगढ़ से 17:15 बजे, सराय मीर से 17:40 बजे, खोरसाना रोड से 17:55 बजे, शाहगंज से 19:30 बजे, फैजाबाद से 21:30 बजे, बाराबंकी से 23:45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00:35 बजे, कानपूर से 03:05 बजे, इटावा से 04:20 बजे, टूंडला से 06:15 बजे,आगरा फोर्ट से 07:30 बजे, बयाना से 09:05 बजे, गंगापुर सिटी से 10:10 बजे, सवाईमाधोपुर से 11:55 बजे, दुर्गापुरा से 14:30 बजे,जयपुर 15:00 बजे, फुलेरा से 15:47 बजे, किसानगढ़ से 16:29 बजे,मदार से 17:00 बजे छूटकर 17:15 बजे अजमेर पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05186 अजमेर – बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन 31 जनवरी 2023 मंगलवार को अजमेर से 07:30 बजे प्रस्थान कर मदार से 07:50 बजे, किसानगढ़ से 08:05 बजे, फुलेरा से 08:49 बजे,जयपुर से 09:50 बजे, दुर्गापुरा से 10:00 बजे, सवाईमाधोपुर से 12:20 बजे, गंगापुर सिटी से 13:15 बजे, बयाना से 15:10 बजे, आगरा फोर्ट से 17:15 बजे, टूंडला से 18:20 बजे, इटावा 19:42 बजे, कानपूर से 21:35 बजे,लखनऊ से 23:30 बजे छूटकर दूसरे दिन बाराबंकी से 00:37 बजे, फ़ैजाबाद से 03:50 बजे, शाहगंज से 05:35 बजे, खोरासन रोड से 06:12 बजे, सरायमीर से 06:24 बजे,आजमगढ़ से 07:00 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:22 बजे,मऊ से 07:50 बजे,इंदारा से 08:04 बजे, रसड़ा से 09:07 बजे, फेफना से 09:30 बजे,बलिया से 10:00 बजे,छपरा से 11:15 बजे, सोनपुर से 12:15 बजे, हाजीपुर से 12:30 बजे, मुज्जफरपुर 13:25 बजे, समस्तीपुर 14:25 बजे छूटकर 16:00 बजे बरौनी पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जायगे.

इसुआपुर के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक कर्मचारी से लूट, रुपए के साथ बैग छीना

Isuapur: थाना क्षेत्र के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक के कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. वही लूट की रकम 30530 रुपए बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मी आरओ मुकेश कुमार कलेक्शन के बाद ऑफिस आ रहा था. इसी बीच सहवा नहर के समीप दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने कर्मी से राशि रखा बैग लूट लिया. बैग में कर्मी का टैब और अन्य कागजात भी थे.

घटना में लूट की राशि करीब 30 हजार 530 रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मी के साथ पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है.

सीवान में बस और ट्रक की टक्कर, 24 घायल

Siwan: सीवान में रविवार सुबह 9 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मामला सीवान जिले के सीवान–सीतलपुर SH 73 पर स्थित बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के समीप घटी।सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया जा रहा। वहीं, घटना के बाद काफी देर तक सीवान सीतलपुर एसएच घंटों बाधित रहा। मौके पर बसंतपुर थाने की पुलिस रेस्क्यू में लगे हुए है बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा।

नगरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनेगा कला संस्कृति मंत्री ने क्रिकेट मैच के दौरान की घोषणा

नगरा: खेलों के विकास के प्रति सरकार संकल्पित. राज्य की महागठबंधन सरकार सभी प्रकार के खेलो के लिए हर स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति सजग है. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक एवं बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने मैच के उद्घाटन के अवसर पर कही.

उन्होने कहा की सूबे बिहार की महागठबंधन सरकार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों एवं खेलो के प्रति काफी काम कर रहीं है. उन्होने कहा कि बिहार में खेल प्राधिकरण का बायलॉज की मंजूरी कैबिनेट से मिल चुकी है. जल्द ही बिहार का खेल नीति तैयार हो जायेगा. उन्होने कहा की शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्व से संचालित सभी स्कूली खेलो का खेल विभाग आयोजन सफलतापूर्वक कर रहा है. खेल विभाग राज्य के सभी पंचायतों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बजट से 14 करोड़ की राशि दिया है. सभी स्कूलों में दक्ष एवं तरंग के माध्यम से ग्रामीण स्कूलिंग प्रतियोगिता प्रारंभ किया है. आने वाले समय में विभाग पंचायत स्तर पर सभी प्रकार के खेलों के विकास के प्रति उनकी सुविधाओं पर काम कर रहीं है जल्द हीं सरकार द्वारा सभी जरुरी निर्णय लिए जाएंगे. सभा को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा की मढ़ौरा मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि है इसलिए मढ़ौरा सहित जिले के खिलाड़ियों के लिए हर ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होने खिलाड़ियों की मांग पर नगरा प्रखंड का स्टेडियम रामाचौड़ा ठेकहिं में बनाने की घोषणा की. श्री राय ने केन्द्र सरकार पर खेलो के विकास पर सहयोग नहीं करने और भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होने कहा की खेलों इंडिया में शामिल बिहार को केद्र सरकार कोई सहयोग नहीं कर रहीं है. रामाचौरा खेल मैदान में छपरा और पैगंबरपुर पुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. सर्व प्रथम छपरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर अंतिम गेंद में ऑल आउट हो गई. जबाब में पैगम्बर पुर की टीम ने 5 विकेट और 10 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट संदीप कुमार पैगंबरपुर बने. विजेता और उप विजेता को मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने ट्राफी प्रदान की.

इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय विधायक श्रीकांत यादव, एकमा जिला पार्षद प्रतिनिधी अभय सिंह, पूर्व मुखिया ललन राय, आयोजक पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया बीरेंद्र राय, बिहार मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, अवधेश प्रसाद गांगुली यादव, भूषण प्रसाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.

एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अंतर्गत ओम इंटरप्राइजेज भारत गैस वितरक के द्वारा एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन ग्राम बिंटोलिया में किया गया.

जागरूकता कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्र विक्रय पदाधिकारी कृष्णा कुमार और ओम इंटरप्राइजेज के वितरक अभिषेक कुमार सिंह एवम राणा प्रसाद, खुशबू कुमारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को एलपीजी गैस उपयोग करने एवम उसके सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई.

बनियापुर थाने में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

छपरा: जिले के जिले के बनियापुर थाना में कार्यरत एक महिला पुलिस कांस्टेबल को गोली लगी है. गोली लगने की घटना के बाद वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल महिला पुलिसकर्मी का नाम मोनाम कुमारी बताया जा रहा है. उधर इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंच इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की.

गोली क्यों और कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल मोनम कुमारी ने खुद को ही गोली मारी है, हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.

Chhapra: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।  

जिसमें छपरा नगर निगम, कोपा नगर पंचायत, मशरक नगर पंचायत, मांझी नगर पंचायत के लिए मतदान के साथ ही नगर निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ। बूथों पर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। शुरुआती समय में मतदाता ठंड के कारण कम निकल रहे थे लेकिन समय बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बदने लगा।   

छपरा नगर निगम क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 40.52% प्रतिशत मतदान, मशरक में 48.82% मांझी में 55.04% और कोपा में 53.06% मतदान हुआ है।

 

आपसी विवाद में पति ने कर दी चाकू गोदकर पत्नी की हत्या

Bihar: बिहार के किशनगंज जिला स्थित बहादुरगंज प्रखंड के गांगी गांव की महिला को उसके पति ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक महिला निसरत जहां बताई जाती है जिसको उसके पति रब्बानी आलम ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी है.

मृतक महिला निसरत जहां का शव बुधवार की सुबह किशनगंज प्रखंड केसिंघिया कुलामनी गांव में एक ईंट भट्टा के पास संदिग्ध स्थिति में मिला.

मृतका महिला बहादुरगंज के गांगी की रहने वाली थी. उसका मायका किशनगंज प्रखंड की हालामाला पंचायत के हालामाला गांव में बताया जाता है. इधर मामले के आरोपी रब्बानी आलम ने किशनगंज प्रखंड के हालामाला गांव निवासी रब्बानी आलम ने किशनगंज थाना में सरेंडर कर दिया.

मृतक महिला का शव ईट भट्ठे के समीप से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा उसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

सूचना मिलते ही किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से शव की शिनाख्त की गई. शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां अंजुमा व अन्य परिजन किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचे. बेटी के शव को देखते ही मृतका की मां दहाड़ मार कर रोने लगी. मृतका की मां अंजुमा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही बेटी की शादी की थी. उन्होंने बताया कि रब्बानी अपनी पत्नी को मेला घुमाने के बहाने ले गया था. इसके बाद बुधवार की सुबह महिला का गला रेता हुआ शव मिला.

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतका के पति रब्बानी आलम ने अपनी पत्नी निसरत जहां की हत्या चाकू से गोदकर की है. पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से अनबन चल रही थी. मृतका के पति रब्बानी आलम से पूछताछ की जा रही है.

डेंगू में कीवी, नारियल पानी, पपीता लीफ और गिलोय की बढ़ी डिमांड

Chhapra: जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. शहर से लेकर गांव तक इसकी चपेट में आने से हाल के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. शहर के कई इलाकों में अधिसंख्य लोग डेंगू से ग्रसित है. वही ग्रामीण इलाको में भी इसका प्रभाव बढ़ा है. डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन भी सजग है लेकिन इसके बावजूद मरीजों की तादाद बढ़ रही है.

डेंगू को लेकर सदर अस्पताल में भी जांच और डेंगू वार्ड बनाए गए है. इसके साथ साथ कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डेंगू वार्ड संचालित है. जिसमे मरीजों को निर्धारित सुविधा दी जा रही है.

मरीजों की अधिकाधिक संख्या डेंगू के इलाज को लेकर निजी क्लीनिक पर पहुंच रहे है. लगभग सभी चिकित्सकों के यहां हाल के दस दिनों में डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है. वही चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत निर्धारित सलाह के साथ दवा और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है.

डेंगू से ग्रसित मरीजों के लिए इन दिनों नारियल पानी जिसे हम दाब के नाम से जानते है उन्हे पीने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ साथ गिलोय, पपीता के पत्ते का जूस, कीवी फल और बकरी के दूध का सेवन करने की सलाह दी जा रही है. जिससे की उन्हें शरीर में हो रही कमजोरी के साथ साथ प्लेटलेट्स को बढ़ाने में सहायता मिल रही है.

चिकित्सकों की सलाह के बाद बाजारों में इसकी डिमांड बढ़ गई है. नारियल पानी और कीवी फल शहर के साथ साथ गांव के भी बाजारों में उपलब्ध है जहां से आसानी से लोग इसे खरीद रहे है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में पपीता के पत्ते और बकरी का दूध आसानी से मिल जा रहा है जिससे नारियल पानी और कीवी की खरीददारी ग्रामीण क्षेत्रों में कम है. वही गिलोय के पौधें भी आसानी से मिल रहे है.

डेंगू बीमारी से ग्रसित मरीजों को दवाइयों के साथ साथ इन चीजों को देने से मरीज तुरंत ठीक हो रहे है. जिससे इसकी डिमांड और दाम दोनो में वृद्धि हुई है.

साहेबगंज के घर घर में डेंगू मरीज़, ना फॉगिंग ना डीडीटी का छिड़काव

Chhapra: शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज में इन दिनों डेंगू कहर बरपा रहा है. विगत एक सप्ताह से इस मुहल्ले के कुछेक घर को छोड़ लगभग सभी घरों में डेंगू से पीड़ित मरीज है. जो चिकित्सकों के यहां इलाज करवा रहे है. लगभग सभी घरों में डेंगू से पीड़ित मरीज है लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाकों में साफ सफाई, फॉगिंग और डीडीटी छिड़काव ना के बराबर है.

सड़कों के बगल की नालियां खुली रहने से मच्छरों का जमघट है. ऐसे में सावधानियां बरतने के बाद भी लोग डेंगू से ग्रसित हो जा रहे है.

साहेबगंज में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर आर्य समाज पथ में रहने वाले लोगों का कहना है कि दीपावली से अबतक इस मुहल्ले में रहने वाले लगभग सभी घरों में डेंगू ने अपना पांव जमा रखा है. कुछेक घर को छोड़ दें तो लगभग सभी घरों में एक के बाद एक लोग डेंगू से ग्रसित है. बुखार के लक्षण आने के बाद जांच में यह तय हो जा रहा है की मरीज डेंगू से ग्रसित है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि डेंगू ने इस मुहल्ले में अपना पांव जमा लिया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा ना ही इस मुहल्ले में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है और ना ही डीडीटी का छिड़काव या साफ सफाई का छिड़काव किया जा रहा है. स्थानीय लोग बुखार आने के बाद निजी क्लिनिक या चिकित्सकों से अपना इलाज करा रहे है.

लोगों का कहना है कि आर्य समाज पथ के लगभग सभी घरों में डेंगू के मरीज़ है. कई इलाज के बाद ठीक हो चुके है तो कई इलाजरत है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन भी इसी मुहल्ले से तालुकात रखते है. लेकिन उनके द्वारा भी कोई ठोस पहल नहीं की गई. लिहाज़ा स्थानीय लोग और मरीज खुद ही चिकत्सकों की सलाह का पालन करते हुए उनकी दवा और निर्देश पर इलाजरत है.

बहरहाल विगत एक सप्ताह से अधिक समय से इन मुहल्लों के साथ साथ ऐसे कई मुहल्ले है जहां डेंगू ने अपना पांव जमा रखा है लेकिन प्रशासन द्वारा ना साफ सफाई, डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है ना फॉगिंग ही कराई जा रही है. ऐसे में लोगों को स्वयं सचेत होकर साफ सफाई और मच्छरदानी का प्रयोग करना और बुखार आने पर चिकित्सक से संपर्क कर उनके निर्देशों का पालन करना ही सूझबूझ है.

पटना:  बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित देश के करीब 30 करोड़ की आबादी के श्रद्धा और स्वच्छता के महापर्व छठ का सोमवार सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया ।

बिहार में गंगा घाट सहित कोसी गंडक बागमती और छोटी नदियों पर आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के निकटतम सदस्यों के साथ उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

पटना के दीघा घाट के आसपास रहने वाली महिला व्रती पैदल ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नदी के तट पर पहुंची। इस दौरान वे छठी माई की गीत गा रही थीं। गंगा तट पर पहुंचने पर सबसे पहले व्रतियों ने आम की दातुन से मुंह धोया। उसके बाद नदी के पानी में स्नान करने का सिलसिला शुरू हुआ। स्नान करने के बाद व्रतियों ने भगवान भास्कर को जल अर्पित किया।