Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डॉo संतोष सुमन के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की खबर है। उनके इस्तीफे की बात तब सामने आ रही है जब आज ही जीतन राम मांझी और मंत्री विजय चौधरी की मुलाकात हुई थी।  जिसके बाद इस्तीफा देने की बातें कहीं जा रही हैं।

उनके इस्तीफे से महागठबंधन को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी नाराज चल रहे थे।   इस्तीफा देने के बाद डॉo संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी को जदयू में विलय करने का प्रस्ताव दिया गया । जिसे नामंजूर कर दिया गया है और मैंने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसे बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।    

 

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डोर्सी के भारत द्वारा दबाव वाले दावे पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को ट्वीट किया -‘यह जैक डोर्सी का एक झूठ है। शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डोर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।’

इससे पहले जैक डोर्सी ने सोमवार को यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स में एक साक्षात्कार के दौरान दावा किया कि कंपनी को किसानों के समर्थन और सरकार की आलोचना करने वाले खातों को ब्लॉक करने के लिए भारत से ‘कई अनुरोध’ प्राप्त हुए थे।

नई दिल्ली,13 जून (हि.स.) । अरब सागर में उठे चक्रवात तूफान बिपरजॉय का प्रभाव भारत में दिखना शुरू हो गया है। हालांकि इसके भारत पहुंचने में अभी दो दिन का समय है। बिपरजॉय की वजह से आज समुद्र में कई फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं। इसके कारण पश्चिम-दक्षिण तटीय इलाकों में बारिश भी हो रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि बिपरजॉय अभी पोरबंदर से 290 किलोमीटर और जखाऊ बंदरगाह से 360 किलोमीटर की दूरी पर है। बिपरजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ के तट से टकराएगा। इसे बेहद गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

उधर, बिपरजॉय की वजह से मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखा गया। जुहू बीच के पास सोमवार को ऊंची लहरों की चपेट में आने से पांच युवक डूब गए। बिपरजॉय को लेकर तटीय इलाकों में चेतावनी जारी की गई है। बिपरजॉय 16 जून तक राजस्थान पहुंचेगा। इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है।राजस्थान के कई इलाकों में 16-17 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।

तूफान के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने 12 टीमें तैनात की हैं। 15 टीमों को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिपरजॉय के कारण दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।

बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को समीक्षा बैठक में संवेदनशील स्थलों से लोगों की निकासी सुनिश्चित करने को कहा। प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद ट्वीट किया-हमारी टीम संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों की सुरक्षित निकासी और आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित कर रही है। सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना।

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने समीक्षा बैठक में जानकारी दी कि चक्रवात बिपरजॉय के 15 जून की दोपहर तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ को बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की उम्मीद है। चक्रवात के दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ तूफान आ सकता है। हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए भारतीय तट रक्षक और नौसेना ने राहत, तलाश और बचाव कार्यों के लिए जहाजों और हेलीकाप्टरों को तैनात किया है। वायुसेना और सेना की अभियांत्रिकीय कार्यबल इकाइयां भी तैयार हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक:13/06/2023 मंगलवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष दशमी
सुबह 09:28 उपरांत एकादशी
नक्षत्र : रेवती
दोपहर 01:32 उपरांत अश्वनी
चन्द्र राशि: मीन
दोपहर 01:32 उपरांत मेष
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:41संध्या
चंद्रोदय :01:55 सुबह (14 जून 23 )
चंद्रास्त :02:13 दोपहर
लगन :वृषभ 05:11 सुबह
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :04:58 सुबह 06:41 सुबह
उद्देग :06:41सुबह 08:24 सुबह,
चर :08:24 सुबह 10:07 सुबह ,
लाभ :10:07 सुबह11:50 सुबह
अमृत :11:50 सुबह 01:32 दोपहर
काल : 01:32 दोपहर 03:15दोपहर,
शुभ :03:15 दोपहर 04:58 संध्या
रोग :04:58 संध्या 06:41 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 03:15 से 04:58 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:22 से 12:17 दोपहर तक
दिशाशूल :उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी।जो परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्हें आज के दिन शुभ संकेत मिलेगा। उनके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन हो सकता हैं जो उन्हें उचित मार्गदर्शन देगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।छात्रों को आज के दिन मिलेजुले परिणाम मिलेंगे तथा उनका मन पढ़ाई में कम लगेगा। आप अपने लिए कुछ ऐसे कार्य करेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। छात्रों को आज के दिन उचित मार्गदर्शन मिलेगा तथा कोचिंग पढ़ रहे छात्रों को कुछ लाभ मिलेगा
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। स्कूली छात्रों को आज के दिन अपने अध्यापकों की ओर से उचित मार्गदर्शन मिलेगा तथा कोचिंग पढ़ रहे छात्रों को कुछ लाभ मिलने की संभावना हैं।पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।
राशि का लकी
7
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
केसरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मानसिक रूप से आप थोड़े शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।निराश रह सकते हैं व किसी बात को लेकर शंका मन में रहेगी। ऐसे में शंका नही पाले
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा।आज के दिन आपका स्वभाव थोड़ा उग्र रह सकता हैं जिस कारण परिवार के सदस्यों में लड़ाई-झगड़े होने की संभावना हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा।जो सरकारी काम करते हैं उन्हें अपने काम में दुविधा का सामना करना पड़ सकता हैं। उच्च अधिकारीयों से भी उन्हें चुनौती मिलेगी।
लकी कलर
5
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।प्रेम जीवन आज के दिन संतुलित रहेगा। कुछ मौकों पर आप अपने पार्टनर से निराश रह सकते हैं लेकिन यह निराशा ज्यादा समय तक नही रहेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का मन पढ़ाई में कम लगेगा तथा वे अपना समय व्यर्थ के कामों में लगाएंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)माहरू
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका अपने साथी के प्रति निराशा का भाव रहेगा जिससे संबंध कमजोर होने की आशंका हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्रति उदासी का भाव रखेंगे तथा उनकी कोई भी बात आपको आकर्षित नही करेगी। ऐसे में आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे तथा उन्हें समझने का प्रयत्न
लकी नंबर
6
लकी कलर
हरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर में फिर गिरावट आई है। मई में खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर घटकर 25 महीने के निचले स्तर 4.25 फीसदी पर आ गई है, जो अप्रैल में 4.7 फीसदी पर रही थी। पिछले साल मई 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाने-पीने की चीजों के दाम में गिरावट के कारण महंगाई में गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक मई में सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 4.25 फीसदी रही है। ये लगातार चौथा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मई में घटकर 2.9 फीसदी रही, जो अप्रैल में 3.84 फीसदी रही थी। खाद्य उत्पादों की सीपीआई इंडेक्स में हिस्सेदारी करीब आधी होती है। इसके साथ ही ईंधन एवं ऊर्जा क्षेत्र की महंगाई भी घटकर 4.64 फीसदी पर आ गई है, जबकि अप्रैल में यह 5.52 फीसदी रही थी।

इस दौरान ग्रामीण महंगाई भी 4.68 फीसदी से घटकर 4.17 फीसदी हो गई है। शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर मई महीने में घटकर 4.27 फीसदी हो गई, जो अप्रैल महीने के 4.85 फीसदी रही थी। गौरतलब है कि यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर पर है।

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। सरकार ने गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से गेहूं पर भंडारण सीमा (स्टॉक लिमिट) लागू कर दी है। सरकार ने 15 वर्ष में पहली बार गेहूं पर स्टॉक लिमिट लागू किया है, जो मार्च, 2024 तक लागू रहेगा।

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने सोमवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गेहूं की कीमतों में आई तेजी के कारण तत्काल प्रभाव से स्टॉक सीमा लागू की गई है। यह स्टॉक लिमिट व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी खुदरा श्रृंखला विक्रेताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं पर 31 मार्च, 2024 तक के लिए लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत पहले चरण में केंद्रीय पूल से थोक उपभोक्ताओं और व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने का भी फैसला किया है। चोपड़ा ने कहा कि मंडी स्तर पर गेहूं की कीमतों में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, थोक और खुदरा कीमतों में इतना इजाफा नहीं हुआ है।

खाद्य सचिव ने गेहूं पर आयात शुल्क कम करने के बारे में कहा कि नीति में बदलाव की अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं के अलावा सरकार ने ओएमएसएस के तहत चावल को बाजार में उतारने का फैसला किया है। इसकी मात्रा के बारे में बाद में अंतिम रूप से तय किया जाएगा। चोपड़ा ने यह भी कहा कि चीनी के और निर्यात की अनुमति देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम का करीब एक महीने तक कोई टूर्नामेंट नहीं है। टीम इंडिया अब जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के साथ होगी। इसके बाद 27 जुलाई से एकदिवसीय मुकाबले होंगे और आखिर में 04 अगस्त से टी 20 मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा कर दी है। भारत का कैरेबियाई दौरा एक महीने का होगा।

दौरे का पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मुकाबला होगा।

टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज भी खेलेंगी जिसमें पहला मुकाबला 27 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई और तीसरा 01 अगस्त को खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होंगे जबकि आखिरी मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल के मैदान में खेला जाएगा।

भारत का कैरेबियाई दौरा पांच टी20 मुकाबले के साथ समाप्त होगा। इसमें पहले मैच 04 अगस्त को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में, दूसरा और तीसरा मैच 06 और 08 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम- गुयाना में, जबकि तीसरा और चौथा मैच 12 व 13 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में खेला जाएगा।

‘गदर-2’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। जल्द ही फिल्म पर्दे पर आएगी। इस फिल्म के प्लॉट में तारा सिंह 22 साल बाद पाकिस्तान के दामाद के रूप में वापसी करेंगे। हालांकि इस बार तारा सिंह ने पहले से भी ज्यादा गुस्से के साथ पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा है। तारा सिंह की एंट्री से अब पाकिस्तान में भी गहमागहमी है। इन चंद मिनटों के टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘गदर-2’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है। ‘गदर-2’ के इस टीजर को सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है। वह पाकिस्तान के दामाद हैं। उसे एक नारियल दें और एक टीका लगाएं। नहीं तो इस बार दहेज लेकर लाहौर चला जाएगा”, संवाद सुनाई पड़ता है। इसके बाद तारा सिंह की धमाकेदार एंट्री होती है, जो बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। इसके बाद तारा सिंह बैलगाड़ी के पहिये को उखाड़कर हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं। इस सीन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फैंस को ‘गदर’ से ज्यादा ‘गदर-2’ में एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

इस टीजर के रिलीज होते ही फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म का टीजर अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- ‘तारा सिंह इज बैक।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर-2’ का प्लॉट 1970 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगा। फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीत एक भारतीय सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। इस रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। ‘गदर’ में तारा सिंह अपनी पत्नी को वापस लाने पाकिस्तान गए थे। इस बार वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में घुसते नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी देओल एक बार फिर ‘गदर-2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे।

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। डेटा लीक होने की खबरों का खंडन करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविन पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है। नागरिकों का डेटा सुरक्षित करने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविन पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है। वेब एप्लिकेशन फ़ायरवॉल, एंटी-डीडीओएस, नियमित भेद्यता मूल्यांकन, पहचान और एक्सेस प्रबंधन आदि के साथ कोविन पोर्टल पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। केवल ओटीपी प्रमाणीकरण-आधारित डेटा एक्सेस प्रदान किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर की कुछ पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है वैक्सीन ले चुके नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी टेलीग्राम बॉट पर सार्वजनिक हो चुकी है। इनमें नागरिकों का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी लीक होने का दावा किया गया है।

मुंबई, 12 जून (हि.स.)। ड्रग मामले से आर्यन खान की रिहाई के लिए रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई द्वारा दायर मामले में अभिनेता शाहरुख खान को भी आरोपित बनाने का आदेश देने के लिए सोमवार को बाम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने दाखिल याचिका में शाहरुख का नार्को, ब्रेन मैपिंग, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, याचिकाकर्ता राशिद खान ने याचिका में दावा किया है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अनुसार रिश्वत लेने वाला भी दोषी है और रिश्वत देने वाला भी। इसके अलावा, अगर रिश्वतखोरी का आरोप साबित होता है, तो संबंधित आरोपित के लिए पांच साल के कारावास का प्रावधान है। सीबीआई द्वारा दायर मामले के अनुसार, वानखेड़े ने स्वतंत्र गवाह के.पी. गोसावी के माध्यम से शाहरुख से रिश्वत के पैसे स्वीकार किए गए थे। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि शाहरुख ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को सूचित किए बिना रिश्वत दी थी। इसलिए कानून के मुताबिक वकील राशिद खान ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि इस मामले में शाहरुख को भी आरोपित बनाया जाए। वकील ने याचिका में शाहरुख का ब्रेन मैपिंग के साथ नार्को, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की भी मांग की है।

उल्लेखनीय है कि आर्यन खान को वानखेड़े की टीम ने कोर्डेलिया क्रूज शिप पर ड्रग पार्टी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। हालांकि हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत देते हुए एनसीबी की जांच पर उंगली उठाई थी। उसके बाद वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठे थे। वानखेड़े द्वारा शाहरुख से रिश्वत लेने के आरोपों की जांच के लिए एनसीबी ने एक विशेष जांच समिति का गठन किया था। इस कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में बाम्बे हाईकोर्ट ने वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है।

Chhapra: भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारीके द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत

1-परियोजना एसएसबी फ्रंटियर निर्माण
2- छपरा मुजफ्फरपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण
3- दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के पहुंच पथ निर्माण
4- कालू घाट पर इंटर मॉडल टर्मिनल निर्माण
5- डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण
6- सारण जिला अंतर्गत प्रस्तावित तीन बाईपास यथा- परसा बाईपास, गरखा बाईपास एवं अमनौर बाईपास

एन एच अधिनियम 1956 से आच्छादित परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। इनमें
1-एन एच -102 नया 722 छपरा रेवाघाट खंड
2-एन एच- 85 नया 531 छपरा रेवाघाट खंड
3- एनएच 131G शेरपुर दिघवारा रिंग रोड
4-एनएच 227Aराम जानकी मार्ग( सिवान मशरख खंड)
5-एन एच-19 फोरलेन (छपरा- हाजीपुर खंड)
6- एनएच 139W भारतमाला प्रोजेक्ट (आदलवाडी टू मानिकपुर सेक्शन)
7- गाजीपुर बलिया मांझी सेक्शन न्यू एनएच 31 फोरलेन
8- बाकरपुर डुमरिया घाट एन एच निर्माण
9- रिविलगंज बाईपास
10- एन एच19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आरओ बी निर्माण
11-एन एच 19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आर ओ बी निर्माण

अन्यान्य में गोल्डेनगंज आरओ बी निर्माण, दिघवारा नोनिया टोली जी टी एस एन वाई निर्माण कार्य शामिल है। जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है,उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।

पटना, 12 जून (हि.स.)। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बिहार के पांच ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे पर यात्रा समाप्त करने एवं खुलने वाली कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ तथा रद्द किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 11 एवं 12 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन विरमगाम जंक्शन पर किया जाएगा।

13 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन राजकोट में समाप्त किया जाना है। 12 जून को गुवाहाटी से खुल कर ओखा जाने वाली गाड़ी संख्या- 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन अहमदाबाद में किया जाएगा।

15 जून को पोरबंदर से खुल कर मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। 16 जून को ओखा से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अहमदाबाद से किया जाएगा।