Chhapra Nagar Nigam: नगर निगम के सफाईकर्मियों के बच्चों के लिए निःशुल्क पाठशाला की व्यवस्था
Chhapra: छपरा नगर निगम मे नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश के अनुसार सफाई कर्मियों के बच्चे को निशुल्क पढ़ाने हेतु सभी वार्डों में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के समुदायिक के तव्यवस्था की गई है। साधन व्यक्ति विमला देवी के द्वारा सर्वे कराकर निशुल्क पढ़ाई का कार्यक्रम वार्ड नंबर 34 मे 44 नंबर ढाला के बगल मे भगार पर शुरु किया गया।
यह पहल नगर आयुक्त के द्वारा शुरु किया गया। जिससे सफाई कर्मी को हमेशा शिकायत रहती थी कि नगर निगम से हमारे बच्चों को देख भाल या शिक्षा मे कोई सहायता नहीं मिलती है।अब सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर स्वालम्बी बनेगें और उनको सरकार के अन्य योजना से जोड़ा जायेगा।
बच्चों के माता को स्वयं सहायता समूह मे जोड़कर उनके परिवार को व्यवसाय से जोड़ा जायेगा। जिस परिवार का खाता नहीं खुला होगा उसको बैंको से खाता खुलावाया जायेगा।
सोशल सेक़ुरिटी स्कीम से जोड़ा जायेगा। इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड मे शुरु किया जायेगा। वार्ड नंबर 2 मे श्यामचक के पास सी आर पी सीमा देवी, मीरा देवी, सुषमा देवी के द्वारा किया जायेगा।
यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक निःशुळ्क पढ़ाई कराई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु अग्रसर रहते हुए इस कार्यक्रम को और आगे ले जाना चाहते है। ताकि सभी वार्ड मे यह कार्यक्रम सफल तरीके से संचालन हो सके और सभी सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर नगर निगम का नाम ले सकेंगे।