Chhapra: सारण जिला में निवेश करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर मीट का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया। इन्वेस्टर मीट में करीब 300 से ऊपर इन्वेस्टर्स ने शिरकत कर विभिन्न तरह के उद्योग एवं व्यवसाय में पूंजी निवेश की इच्छा जताई।

जिला पदाधिकारी यमन समीर ने बिहार की औद्योगिक नीति के आलोक में सभी आवश्यक आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सारण जिला में निवेश हेतु सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। निवेश के अनुकूल माहौल में व्यवसायीगण सारण जिले में निवेश कर अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

बताया गया कि सारण जिले के कुल आबादी लगभग 55 लाख में 54% आबादी 35 वर्ष से कम की है। जिले में प्रचुर समृद्ध जल संसाधन एवं कच्चे माल की उपलब्धता है राज्य सरकार की मजबूत उद्योग नीति, समर्थन में एवं अनुकूल है। औद्योगिक नीति जिसके अंतर्गत बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर नीति- 2022 बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022, भूमि आवंटन नीति 2022, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति-2020, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति -2016 से निवेशक लाभ उठा सकते हैं।

बताया गया कि नेपाल के बाजारों और घरेलू राज्यों जैसे यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि सड़क मार्ग से सारण जिला सुगमता से जुड़ा हुआ है। मजबूत ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम, पारदर्शी और सक्रिय प्रशासन का सहयोग उपलब्ध है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान से संबंधित वोकल फॉर लोकल पी एम एफ एम ई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देने के पश्चात अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में विभिन्न उद्यमियों ने अनेक प्रश्नों का उत्तर जानना चाहा। सभी प्रश्नों को जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से सुनकर संतोषजनक उत्तर दिया गया।

इस इन्वेस्टर्स मीट से सभी निवेशक गण काफी संतुष्ट एवं प्रसन्न चित्त नजर आए। उन्होंने सारण जिला के विकास के प्रति इस तरह के औद्योगिक मीट को आगे भी जारी रखने की इच्छा जताई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं सहायक समाहर्ता के साथ जिला के प्रभारी उद्योग महाप्रबंधक मो.कमर आलम, प्रभारी जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय के साथ जिला के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Chhapra: शहर में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। शट डाउन होने के बावजूद विद्युत की धारा प्रवाहित होने से काम कर रहे दो लाइन मैन चपेट में या गए। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसन चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है।

घटना के संबंध में विद्युत कर्मी ने बताया कि पूर्व से सूचना देकर शट डाउन लेकर एसडीएस फीडर से ब्रहमपुर फीडर में लोड देने के लिए केबल जोड़ा जा रहा था इसी दौरान विद्युत प्रवाह चालू कर दी गई, जिससे कार्य कर रहे दो लाइन मैन विद्युत धारा की चपेट में आकार घायल हो गए। इस दुर्घटना में लाइन मैन मनोज महतो और साहेब लाल घायल हो गए हैं। जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

विद्युत कर्मियों ने इसे विभाग की लापरवाही करार दिया है। बताया जाता है कि दुर्घटना राजेन्द्र सरोवर के पास घटित हुई।

आपको बात दें कि इसके पूर्व भी इसी तरह की एक घटना में प्रभुनाथ नगर में लाइन मैन घायल हो गए थे।

छपरा: आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने बाल और युवा कर्णधारों को स्वतंत्रता की महत्ता समझाने को क्रांतितीर्थ नाम से एक बहुआयामी कार्यक्रम का प्रथम चरण विद्यालय/ महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम से आरम्भ हुआ।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं संस्कार भारती बिहार प्रदेश और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में, त्रि स्तरीय प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक के मध्यम से देश भर के ज्ञात, अज्ञात व् अल्प ज्ञात सेनानियों को याद करते हुई उनकी कृतियों को देश भर में प्रचारित प्रसारित करने की योजना है।

सारण जिले में इसका आरंभ राजेंद्र महाविद्यालय में छात्रों के बीच भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया।

प्रतियोगिता में चित्रकला में विशाल शाह, विकाश कुमार शाह और उजाला कुमारी ने चित्रकला में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अंशु कुमार, प्रणव बहादुर और ज्ञानेंद्र कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दोनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत की अध्यक्ष व जेपीयू की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुधा बाला ने बच्चों के बीच सारण जिले के शहीद वीर सपूतों और अन्यान्य क्रांति की घटनाओं की जानकारी दी। वहीं संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरभित दत्त ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत की अध्यक्ष व जेपीयू की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुधा बाला, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, राजेंद्र महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, शंभू जी गोकुल, डा ऋचा मिश्रा थीं।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ विधान चंद्र भारती, डा चरण दास, पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन डॉ जया पांडे ने किया।

नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने सबसे तेज़ बैडमिंटन शॉट मारने का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 565 किमी/घंटा की गति से शॉट मारा और सबसे तेज़ शॉट का एक दशक पुराना गिनीज विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी टैन बून हेओंग के नाम था, जिन्होंने मई 2013 में 493 किमी/घंटा की रफ्तार से शॉट मारा था।

बता दें कि फॉर्मूला 1 कार द्वारा दर्ज की गई सबसे तेज़ गति 397.48 किमी/घंटा है, जबकि सबसे तेज़ टेनिस सर्विस अधिकतम 263 किमी/घंटा है।

महिला वर्ग में मलेशिया की टैन पर्ली ने 438 किमी/घंटा (लगभग 272 मील प्रति घंटे) की उल्लेखनीय गति के साथ सबसे तेज हिट का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

जापानी खेल उपकरण निर्माण कंपनी योनेक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”योनेक्स को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि योनेक्स बैडमिंटन एथलीट, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (आईएनडी) और टैन पर्ली (एमएएस) ने सबसे तेज पुरुष और महिला बैडमिंटन हिट के लिए नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। चूंकि सबसे तेज बैडमिंटन हिट के लिए पिछला गिनीज विश्व रिकॉर्ड का खिताब मई 2013 में दर्ज किया गया था, इसका मतलब है कि रंकीरेड्डी ने एक दशक से अधिक समय में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ा।”

गौरतलब है कि विश्व रिकॉर्ड प्रयास 14 अप्रैल, 2023 को हासिल किए गए थे, और उस दिन से गति माप परिणामों के आधार पर गिनीज विश्व रिकॉर्ड के आधिकारिक न्यायाधीशों द्वारा सत्यापित किया गया था।

सात्विक का स्मैश सोका, सैतामा, जापान में योनेक्स फैक्ट्री जिम्नेजियम में नियंत्रित वातावरण में आयोजित किया गया था।

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेषन/शार्ट ओरिजिनेषन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-
– गोरखपुर से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

नियंत्रण-
– 20, 24, 27 एवं 31 जुलाई, 2023 को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन-
– 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विषेष गाड़ी भटनी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।
– 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को 05150 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विषेष गाड़ी भटनी के स्थान पर सलेमपुर में यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-
– भटनी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विषेष गाड़ी भटनी के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी।
– भटनी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को 05151 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित विषेष गाड़ी भटनी के स्थान पर सलेमपुर से चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन-
– सीतामढ़ी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 23, 26, 30 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– नई दिल्ली से 19, 23, 26 एवं 30 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।
– कटिहार से 19, 23, 26, 30 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुज्फ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।
– बरौनी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुज्फ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।
– लखनऊ जं. से 24 एवं 31 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।
– गोरखपुर से 24 एवं 31 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।
– अमृतसर से 23 एवं 30 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

 

नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरुद्ध एकत्र हुए 26 दलों ने विपक्षी गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) रखा है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मंगलवार को ट्वीट कर दी। आरजेडी ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है। अब भाजपा को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को हराने के लिए 26 विपक्षी दल साथ आए हैं। विपक्षी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से इन दलों ने पहले पटना में बैठक की और आज बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी एकता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भयभीत है। इसीलिए भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य की दौड़ लगा रहे हैं। हमारी एकता से वह डर गए हैं। खड़गे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर भाजपा ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है। पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि बेंगलुरु में 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए मौजूद हैं। हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। खड़गे ने कहा कि भाजपा को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया। इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। खड़गे ने कहा है कि आगामी दिनों में 11 लोगों की एक कार्यसमिति बनाई जाएगी। यह समिति आगे की रूपरेखा तैयार करेगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश इस समय सुरक्षित नहीं है। हम (विपक्षी दल) मिलकर देश के लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। हम जीतेंगे तो देश जीतेगा, हमारी इंडिया जीतेगी और भाजपा हारेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार बीते 09 वर्षों में कुछ नहीं किया। आज देश की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है। देश का हर व्यक्ति मोदी सरकार से दुखी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सभी विपक्षी दल तानाशाही के खिलाफ एकत्र हुए हैं। हम अगली बैठक महाराष्ट्र में करेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज की बैठक में बहुत से मुद्दों पर बात हुई है। राहुल ने कहा कि यह लड़ाई पक्ष-विपक्ष की नहीं है। ये लड़ाई देश की आवाज के लिए है, जिसे कुचला जा रहा है। हमारी एलाइंस का नाम इंडिया है। जो इंडिया के सामने खड़ा होगा उसकी हार तय होगी। हमारी अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी। हम सभी दल मिलकर एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे।

उदयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को अचानक फिर से उतारना पड़ा।

दरअसल, उदयपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में यात्री का मोबाइल बहुत गर्म हो गया, तो उसने पायलट को इसकी जानकारी दी। विमान टेकऑफ होने ही वाला था, उससे पहले आनन-फानन में पायलट ने फ्लाइट को रोक दिया। विमान में करीब 140 यात्री सवार थे। सभी सकुशल हैं। हालांकि इस बीच एक यात्री की तबीयत भी खराब हो गई, जिसके कारण वह उदयपुर में ही उतर गया।

मामला उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से दोपहर में फ्लाइट 470 का है। विमान को रोकने के बाद तकनीकी जांच की गई। जांच पूरी होने के बाद विमान ने वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी। डबोक एयरपोर्ट के डायरेक्टर योगेश नगाइच के अनुसार विमान को आखिरी मौके पर रुकवाया गया था।

इससे पहले मीडिया में जानकारी आई थी कि मोबाइल फटने के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है।

बेंगलुरु: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी (79) का मंगलवार तड़के यहां निधन हो गया। गले के कैंसर से जूझ रहे चांडी ने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके बेटे के अलावा केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने आज सुबह ट्वीट कर यह दुखद सूचना साझा की। वह लंबे समय से बीमार थे।

सुधाकरन ने ट्वीट में चांडी के निधन पर दुख व्यक्ति किया। उन्होंने कहा दिवंगत नेता की विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी। वह हमारे सबसे प्रिय नेता रहे हैं। कांग्रेस परिवार उनके नेतृत्व और ऊर्जा को याद करेगा।

ओमन चांडी ने दो बार केरल की कमान संभाली। वह 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे। कांग्रेस नेता चांडी 27 साल की उम्र में 1970 में विधायक बने। वह लगातार 11 चुनाव जीते। चांडी ने पिछले पांच दशकों में केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुप्पल्ली का प्रतिनिधित्व किया।

साल 2022 में वह 18,728 दिन तक सदन में पुथुपल्ली का प्रतिनिधित्व करके राज्य विधानसभा के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सदस्य बन गए। उन्होंने केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व प्रमुख दिवंगत केएम मणि के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। चांडी ने अपने राजनीतिक जीवन में चार बार विभिन्न मंत्रिमंडलों में मंत्री और चार बार नेता विपक्ष के रूप में कार्य किया है।

वाराणसी: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राज्य मार्ग सं 85 पर रेलवे क्रासिंग संख्या 7 सी के निकट आयोजित समारोह से फलक अनावरण कर महराजगंज एवं विशुनपुर महुरी हाल्ट स्टेशन के मध्य किमी सं 7/3-5 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग सं 7 सी पर नवनिर्मित रेलवे अंडर ब्रिज का उदघाट्न किया। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) वी के सिंह,सहायक मंडल इंजीनियर (सीवान) राजेश मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि गण एवं गणमान्यजन समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में महाराजगंज में रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 7 सी पर सीवान से छपरा,गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले हजारों सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था । महाराजगंज में नवनिर्मित इस रेलवे अंडर ब्रिज के खुल जाने से न सिर्फ महाराजगंज जिले के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि महाराजगंज से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। विशेष रूप से महाराजगंज जिले के ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा । इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो अंडर ब्रिज के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है। किन्तु इस सड़क अंडर पास ब्रिज के निर्माण में कुल व्यय 04 करोड़ पूर्ण रूप से रेलवे प्रशासन द्वारा दिया गया है। इसके लिए मैं रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं,जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया । इसके साथ ही माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए

उन्होंने बताया कि जनता की माँग एवं महाराजगंज के माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर महाराजगंज एवं विशुनपुर महुआरी हाल्ट के मध्य किमी सं-07/3-5 पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 07 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है ।

यह रेलवे अंडर ब्रिज मशरक -सीवान – पैगंबरपुर स्टेट हाई-वे SH 85 महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के बीचों -बीच जाती है, जो कई महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ते हुए कई महत्वपूर्ण बाजार व शहर से मिलती है । यह महत्वपूर्ण सड़क सिकटिया, जनता बाजार व पैगंबरपुर से होकर एनएच-331 व एसएच-90 होते हुए गरखा से एनएच – 102 तक जाती है ।

रेलवे क्रासिंग सं-7 C पर निर्मित अंडर पास से पश्चिम सीवान के तरफ जाने में माँझी- बरौली टू लेन स्टेट हाई-वे 96 व सीवान बाई पास से मिल कर नेशनल हाई-वे 531 को मिलाती है, जो अतिमहत्वपूर्ण व व्यस्तम सड़क है । यह सड़क क्षेत्र के लोगों को राज्य की राजधानी पटना उत्तर बिहार का सबसे प्रमुख व्यवसायी केंद्र मुजफ्फरपुर तक जाने- आने की सुविधा प्रदान करती है। इस सड़क मार्ग से हजारों व्यवसायी, छात्र-छात्राएं व सरकारी संस्थानों में कार्यरत प्रतिदिन आवागमन करते हैं । जबकि अनेकों प्रकार के माल व वस्तुओं को एक से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य इस सड़क के माध्यम से होता है महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी । इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समय पालन में सुधार होगा जो प्रायः ट्रेन स्टाफ द्वारा गेट खोलने एवं बन्द करने में विलम्ब के कारण विलम्बित होतीं थीं उन गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में भी सुविधा होगी ।

मैं एक बार पुनः माननीय सांसद का अभिनंदन करते हुए महाराजगंज की जनता को इस नये रेलवे अंडर ब्रिज के लिए बधाई देता हूँ ।

Chhapra: विपक्षी दलों की बैठक बैंगलुरु में मंगलवार को होगी। इस बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत विपक्षी पार्टियों के नेता बैंगलुरु पहुँच गए हैं। इस बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने इसे ठगबंधन की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से खोखले हो गए हैं। अब उनकी राजनीति में कुछ बचा ही नहीं। 

 

देखिए पूरी बातचीत      

छपरा जंक्शन के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज से एक युवक को शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान एक युवक को प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ALTF प्रभारी के निर्देश पर चलाए जा रहे जांच अभियान में छपरा जंक्शन स्टेशन से पूर्वी रेल ओवरब्रिज के समीप से संदेह पर एक युवक को हिरासत में लिया गया. जिसके पास से 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

श्री सिंह ने बताया कि बरामद शराब 13 लीटर के करीब है जो एक बड़े थैले में रखा गया था. गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना निवासी स्व धनंजय सिंह का पुत्र रूपेश कुमार सिंह बताया जा रहा है. जिस पर रेल थाना छपरा में कांड संख्या 158 दर्ज करते हुए धारा 30a बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

वन महोत्सव के अवसर पर 21 जुलाई को आयोजित होगा प्रतियोगिता

Chhapra: वन महोत्सव के अवसर पर आगामी 21 जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए वन महोत्सव 2023 के अवसर पर दिनांक – 21.07.2023 को 10ः30 बजे पूर्वाह्न में प्रतियोगिता का आयोजन सारण वन प्रमण्डल, छपरा द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में किया जाएगा है।

प्रतियोगिता के तहत चित्रकला से संबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रभाव सहित निर्धारित कक्षा के अनुसार आयोजित की जाएगी। कक्षा 5 से नीचे के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक रहित प्रकृति (Nature without Plastic) प्रकृति की कल्पना कर इसकी सुन्दरता को दर्शाना है। कक्षा 5 एवं 6 के विद्यार्थियों के लिए जल समिति पर प्लास्टिक प्रदूषण का प्रभाव (Impact of Plastic Pollution in waterbodies) से जल समिति के सुरक्षा हेतु – नदी, झील, धारा, समुन्द्र इत्यादि पर को दर्शाया जाना है। कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक बोतल का सफर (Journey of Plastic bottles) से किस तरह प्रदूषण का स्रोत बनता जा रहा है को दर्शाया जाना है। कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक का विकल्प हेतु समाधान की खोज (Plastic Alternatives : Exploring Solution) – प्लास्टिक के दूसरे विकल्प एवं समाधान को दर्शाया जाएगा। कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट का पुनर्चक्रण “Recycling of Plastic waste” पर प्रकाश डालना है।

सारण जिलान्तर्गत प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय द्वारा उक्त पाँचों थीम में एक – एक विद्यार्थियों का चयन कर इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य होगा। मोबाईल नं0 7858998981 पर सम्पर्क कर एवं वाट्सएप पर मैसेज कर मुफ्त में पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक – 19.07.2023 है। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा मैं प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

प्रतियोगिता में क्रेयॉन, पेंसिल, वॉटरकलर, एक्रेलिक या मिश्रित मीडिया जैसी कला सामग्री का उपयोग करने की अनुमति है। चित्रकला बनाने हेतु चार्ट पेपर सारण वन प्रमंडल, छपरा के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पुरस्कार हेतु कुछेक तथ्य को ध्यान में रखते हुए चित्रकला का चयन किया जायेगा। बताया गया कि विद्यार्थियों द्वारा चित्र कला में वास्तविक, रचनात्मक, तकनीक और थीम के पालन को प्राथमिकता दिया जाएगा।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार मिलेगा। अधिकतम विजेताओं वाले विद्यालय को जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्कूल का एक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले पाँच विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। सराहनीय चित्रकला को प्रदर्शनी में भी लगाया जाएगा।