Chhapra: प्रखण्ड कार्यकारिणी पंचायत कार्यकारिणी बूथ अध्यक्ष सचिव राजसव ग्राम के जदयू सक्रिय साथी का सत्यापन कार्य प्रखण्ड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष के उपस्तिथि में चल रहा है उक्त बाते जदयू जिला उपाध्यक्ष सह नगरा प्रखण्ड प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने कही पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रखंण्ड अध्यक्ष मनोनीत कर ली जायेगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चालाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ को जनता को बताने के लिए सभी पंचायत अध्यक्ष को कहा गया है बैठक में अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष साहबुद्दीन मंसूरी ने की बैठक में अनिल कुमार सिंह प्रमोद मांझी, सुरेन्दर साह, धर्मेन्द्र शर्मा, अजबुद्दीन अंसारी सोनू आलम इत्यादि उपस्थित थे

-छह माह का सीईएमओएनसी और एलएसएएस का दिया जाएगा प्रशिक्षण
-ट्रेनिंग लेने के बाद एफआरयू में पांच साल तक सेवा देना होगा अनिवार्य
-मातृत्व व नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को सरकार ने उठाया कदम

Chhapra: राज्य सरकार आपात प्रसूति, प्रसूति सेवा और नवजात शिशुओं की देखरेख की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए एफआरयू ( फर्स्ट रेफरल यूनिट ) की स्वास्थ्य सेवा में सुधार की कवायद तेज कर दी गई है। एफआरयू को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चिकित्सकों को छह माह का सीईएमओएनसी (कॉम्प्रेहेंसिव इमरजेंसी ओबेस्टेट्रिक एंड न्यूबॉर्न केयर) और एलएसएएस (लाइव सेविंग एनेस्थेसिया स्किल्स) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्थाई और संविदा पर बहाल चिकित्सक प्रशिक्षण ले सकते हैं। चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण के बाद एफआरयू में पांच साल तक कार्य करना अनिवार्य होगा। इसके लिए उनको बांड भरना होगा ।

मातृत्व व नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को सरकार ने उठाया कदम:

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, राज्य सरकार प्रदेश में मातृत्व और शिशु मृत्यु दर को कम करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए एफआरयू की चिकित्सकीय व्यवस्था को बेहतर करने के साथ- साथ चिकित्सकों को आपात प्रसव, प्रसव सेवाओं और नवजात की देखभाल और गंभीर स्थिति में मरीजों की जान बचाने को लेकर लाइफ सेविंग एनेस्थेसिया कौशल आदि का प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया।

इच्छुक चिकित्सकों से माँगा गया आवेदन:
एफआरयू के संचालन के लिए प्रशिक्षण लेने को इच्छुक चिकित्सकों से आवेदन मांगा गया है। इसके लिए अनुभव का भी ख्याल रखा गया है, ताकि एफआरयू का संचालन बेहतर ढंग से हो सके। इसलिए प्रशिक्षण के लिए अनुभव को तरजीह दी गई है। राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में दस साल व नियमित और संविदा के आधार पर तीन साल की सेवा दे चुके चिकित्सक का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। एफआरयू में कार्य करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सीईएमओएनसी के प्रशिक्षण में महिला चिकित्सक को वरीयता दी जाएगी। आवेदन की स्क्रीनिंग के बाद चिकित्सकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद सफल चिकित्सक को छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एफआरयू में उपलब्ध सेवाएं

• सामान्य प्रसव की व्यवस्था
• एन्टीबायोटिक दवाओं से प्रबंधन
• उच्च रक्तचाप का प्रबंधन
• सुरक्षित गर्भपात
• सहायिक प्रसव
• नवजात पुनर्जीवन
• शल्य चिकित्सा
• रक्त चढ़ाने की सुविधा।

बिहार में 11 नए रजिस्ट्री ऑफिस खोलने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी हे. कैबिनेट की शुक्रवार को हुइ्र बैठक में इसकी सहमति दी गयी. इसके तहत पटना जिले में तीन जगहों पर नये रजिस्ट्री कार्यालय होंगे. इनमें फतुहां, सपतचक और बिहटा में रजिस्ट्री ऑफिस स्थापित होगा. इसके अलावा बक्सर जिले के डुमरांव, बांका के अमरपुर, पश्चिम चंपारण के चनपटिया और लौरिया, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, कटिहार के मनिहारी, वेशालील के पातेपुर और पूर्णिया जिले के बनमनखी में नया अवर निबंधक कार्यालय खोला जायेगा. कैबिनेट की बैठक में इन सभी जगहों पर अवर निबंधक की नियुक्ति की भी सहमति दी गयी है. इसके अलावा जिला अवर निबंधक के दो और अवर निबंधक के नौ अतिरिक्त पदों की मंजूरी दी गयी है. सरकार के इस फैसले से इन जगहों पर जमीन आदि की रजिस्ट्री के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी.

कैबिनेट की बैठक में सारण जिले में 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग जमा दो आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए पचास करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गयी है. बुडको के कामकाज में तेजी लाने के लिए सरकार ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले 178 पदों की मंजूरी दी है. इस पर 13.63 करोड़ रुपये सालाना खर्च किये जायेंगे. इनमें 135 पद नियमित रूप से इंजीनियरों की नियुक्त होने वाले पद शामिल हैं.

Chhapra: 12वीं बिहार राज्य वुशू चैंपियनशिप का आयोजन छपरा के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होगा. चैंपियनशिप का शुभारंभ 6 अगस्त होगा. वहीँ समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 8 अगस्त को होगा.

बिहार राज्य के 25 जिलों की टीम इस चैंपियनशिप में भाग लेगी. यह आयोजन छपरा में पहली बार हो रहा है. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता कर सारण जिला वुशू संघ के सचिव विनय पंडित, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ खेल शिक्षक सुरेश कुमार सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, कोच वरुण सिन्हा और प्रबंधक विकास कुमार ने बताई.

सचिव विनय पंडित ने कहा कि वुशू मार्शल आर्ट गेम है. जो बिहार सरकार और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है. पिछले कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वुशू के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. बिहार राज्य वुशू चैंपियनशिप में सीपीएस परिवार का अहम योगदान है. तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों के रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है. इसी खेल से चयनित होने के बाद गुजरात में होने वाले नेशनल गेम में बच्चे भाग लेंगे.

सीपीएस ग्रुप के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के रहने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है. बाहर से आने वाले ऑफिसियल के लिए भी विद्यालय प्रांगण में व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन समारोह 6 अगस्त शाम 5 बजे किया जायेगा.

नवादा: जिले के हिसुआ के प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह किशोरी की बहन ने शव को अमरूद के पेड़ से लटका देखा. इसके बाद घटना की सूचना हिसुआ थाने को दी गयी. शव के मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है. मृतक लड़की की पहचान उमराव बीघा निवासी हरिश्चंद्र चौहान की 15 वर्षीय पुत्री रीना के रूप में की गई. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लड़की के पिता ने बताया कि हत्या का आरोपी जियापुर निवासी संजय चौहान के पुत्र अमित कुमार है. उसने पहली बार उनकी बेटी को दिसंबर 2021 में शादी की नीयक से भगाया था. उन्होंने थाने में इस बारे में लिखित शिकायत की थी. कोर्ट की प्रक्रिया के बाद वो अपनी बेटी को घर लेकर आए थे. वहीं फरवरी 2022 में उनकी बेटी फिर से अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. इसके बाद दहेज की मांग करने लगा. दहेज नहीं देने पर उसने हत्या कर उनकी पुत्री के शव को अमरूद के पेड़ से लटका दिया.

मृतिका के पिता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनकी दूसरी बेटी पशुओं को चारा देने के लिए गयी. उसने देखा कि रीना का शव अमरूद के पेड़ से लटका हुआ था. इसके बाद गांव वालों की मदद से पुलिस को सुचना दी गयी. घटना की जांच हिसुआ पुलिस कर रही है. हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किशोरी के पिता की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

Chhapra: सारण जिले के मकेर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है. वहीं 18 अन्य अस्पताल में इलाजरत हैं.

इस संबंध में संयुक्त प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से जिलें में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें 9 लोगों की मौत पीएमसीएच में और एक का निजी अस्पताल में हुई है. साथ ही एक अन्य की भी मौत हुई है जिसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार आनन फानन कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बीमार 12 लोग सदर अस्पताल और 6 लोग पीएमसीएच में भर्ती हैं

जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम ने घरों में सर्वे किया है और जो भी बीमार पाए गए हैं उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

सभी विभागों के पदाधिकारियों को लगा के घरों में जांच कराया जा रहा है

उत्पाद और पुलिस प्रशासन के द्वारा कांड दर्ज किया गया है. 5 लोग गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मकेर के थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.

A valid URL was not provided.

शुक्रवार का राशिफल

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा

श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, शुक्रवार, 05 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च की भी अधिकता रहेगी। सहयोगी कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए संभलकर रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता और भागदौड़ की स्थिति रहने से मानसिक एवं शारीरिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, वरना किसी से विवाद होने की संभावना रहेगी। सेहत सामान्य रहेगी।

वृषभ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ रहेगा। कठिन परिश्रम से सभी कार्य समय पर पूरे होंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक स्थिति प्रतिकूल हो सकती है। लेन-देन में सावधानी बरतें। धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन दोस्तों से अनबन हो सकती है। परिवारजनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। संवेदनशील मामलों में संभलकर चलने की आवश्यकता है। सेहत का ध्यान रखें।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्यों की सफलता से धनलाभ की स्थिति रहेगी। व्यापारिक यात्रा के योग रहेंगे, जो लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करना होगा। वाहन या किसी तरह की संपत्ति भी खरीदने में रुचि ले सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। नौकरी में स्थान बदल सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन अपने प्रयासों और कड़ी मेहनत से कार्यों में सफल होंगे, जिससे मनोबल बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जरूरी कार्य समय पर पूरे होंगे। सामाजिक कार्यों के प्रति रूझान बढ़ेगा। स्वास्थ्य की अनदेखी न करें। मित्रों से मुलाकात प्रसन्नता देगी। आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा संघर्षमय रह सकता है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा निकल सकते हैं।

सिंह राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश लाभदायक रहेगा। बुजुर्गों के आशीर्वाद से कार्यों में सफलता मिलेगी और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा। काम की अधिकता से थकान का अनुभव कर सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण रखें। किसी मांगलिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। घर की सजावट के लिए नई वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।

कन्या राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय-धंधे में लाभ की स्थिति रहेगी। किसी नये कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। बेरोजगारों को नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। परिवार में मंगल कार्यों का आयोजन हो सकता है। वाहन या किसी तरह की संपत्ति भी खरीदने के योग बन रहे हैं। घरेलू जीवन में प्रतिकूलता का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए संयम रखना आवश्यक है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में धन प्राप्ति के योग हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कुछ परेशानियां भी आ सकती हैं, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिल सकती है। परिवार के किसी उत्सव में खर्च की अधिकता रहेगी। परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, इसलिए समझदारी का परिचय देते हुए परिवार समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें। जीवनसाथी का पूरा सहयोग रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में दूसरों पर भरोसा न करें। अपनी मेहनत पर विश्वास करें और आगे बढ़ते रहें। अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। जीमन-जायदाद के सौदे करने से पहले बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें। किसी नवीन कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। मित्रों से संबंध काफी अच्छे रह सकते हैं। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आय के स्रोतों में वृद्धि में होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास कार्यों में सफलता दिलाएगा। प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ होगा। शेयर-सट्टे से दूर रहें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आपके अंदर एक नई ऊर्जा आएगी। सेहत का लेकर सावधानी बरतें। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम से अच्छा फल मिल सकता है।

मकर राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। बुजुर्गों के आशीर्वाद से व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति बनेगी। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन अपनी योग्यता और क्षमताओं का भरपूर लाभ उठायेंगे और कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। आय के स्रोत बढ़ेंगे और आकस्मिक धनलाभ की संभावना रहेगी। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अनावश्यक खर्च बढऩे से चिंतित रहेंगे, जिससे क्रोध की अधिकता रहेगी। बिना सोचे किसी कार्य की शुरुआत न करें, अन्यथा नुकसान की संभावना रहेगी। सामाजिक और धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा और परिजनों का सहयोग मिलेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें।

मीन राशि :- आज का दिन आर्थिक दृष्टि से काफी अच्छा रहेगा। कारोबार में धनलाभ की स्थिति रहेगी। आय के स्रोत बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। पुराने मित्रों से सुखद मिलन होगा। संतान के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। परिवार के साथ कुछ अच्छे पलों का आनंद उठा सकते हैं। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। स्वास्थ्य भी आपके अनुकूल रहेगा।

(प्रशान्त सिन्हा)
पानी शरीर के लिए बहुत आवश्यक तत्व है और यह शरीर के कुल भार का लगभग 60 फीसदी होता है। एक इंसान के दिमाग में 75 फीसदी, हड्डियों में 25 फीसदी और खून में 82 फीसदी पानी होता है।

शरीर के प्रत्येक तंत्र की कार्य प्रणाली पानी पर निर्भर रहती है। पानी शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालकर पोषक तत्व व ऑक्सिजन प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसी पानी के विषय में केंद्र सरकार द्वारा संसद में कहा गया है कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में भूजल जहरीला हो चूका है। सरकार द्वारा राज्य सभा को बताया गया है कि देश के लगभग सभी राज्यों के अधिकांश जिलों के भूजल में जहरीली धातु पाई गई है जिसकी मात्रा तय मानकों से बहुत ज्यादा है। देश के 209 जिलों के भूजल में आर्सेनिक और 491 जिलों में आयरन की ज्यादा मात्रा पाई गई है। इसके अलावा शीशा, क्रोमियम, यूरेनियम और कैडमियम की भी ज्यादा मात्रा भूजल में पाई गई है। देश के 25 राज्यों के 209 जिलों के कुछ हिस्सों में आर्सेनिक की मात्रा 0.01 मि ग्रा/ लीटर से ज्यादा पाई गई है वहीं 29 राज्यों के 491 जिलों में सीसा की 0.01 मि ग्रा/ लीटर, 11 राज्यों के 29 ज़िलों में कैडमियम की 0.003 मि ग्रा/ लीटर, 16 राज्यों के 62 ज़िलों में क्रोमियम की 0.03 मि ग्रा/ लीटर और 18 राज्यों के 152 जिले में यूरेनियम की 6.03 मि ग्रा/ लीटर पाई गई है।

जलशक्ति मंत्रालय के मुताबिक देश के 80 फीसदी गांव की आबादी भुजल पर निर्भर है। शहरों से ज्यादा समस्या गावों में है। गांव मे पीने के पानी के मुख्य श्रोत हैंड पंप, कुएं, नदियां या तालाब है। गांव में ज्यादातर पानी सीधे ज़मीन से आता है। यहां पानी को साफ करने का कोई तरीका नहीं है। इसलिए गांव में रहने वाले जहरीले पानी पीने को मजबूर है।

सरकार ने रिहायशी इलाकों पर जवाब में यह कबूला है कि रिहायशी इलाकों के भी पीने के पानी के श्रोत काफी प्रदुषित हो चूका है। संसद में बताया गया है कि देश भर के 671 इलाके के पानी में फ्लोराइड है। मंत्रालय के अनुसार 671 रिहायशी इलाकों में फ्लोराइड, 814 इलाकों में आर्सेनिक, 14079 में आयरन, 9930 में खारापन, 517 नाइट्रेट और 111 इलाकों में भारी धातु पाए गए हैं।

इन धातुओं से हमारे शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इस प्रदुषित पानी पीने से भयंकर बीमारी होने की संभावना होती है। आर्सेनिक के कारण त्वचा से जुड़ी बीमारियां, और कैंसर का खतरा होता है वहीं आयरन के वजह से अर्जाइमर और पार्किनसन, सीसा के कारण नर्वस सिस्टम, कैडमियम के कारण किडनी की बीमारियां, क्रोमियम के कारण ट्यूमर और यूरेनियम के कारण कैंसर जैसी बीमारी का खतरा होता है।

मंत्रालय के अनुसार 671 रिहायशी इलाकों में फ्लोराइड, 814 इलाकों में आर्सेनिक, 14079 में आयरन, 9930 में खारापन, 517 नाइट्रेट और 111 इलाकों में भारी धातु पाए गए हैं।

दशकों से भारत का जल प्रबंधन और गैर टिकाऊ रास्ते पर है। देश का कोई भी एक क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां सीधे सार्वजानिक आपूर्ति वाले पानी का इस्तेमाल किया जा सके। आज़ादी के समय भारत की 36.1 करोड़ आबादी आज 1.40 करोड़ हो चुकी है। 2050 तक इसके 164 करोड़ हो जाने की अनुमान है। लगातार भुजल की गुणवत्ता में में कमी आने से आने वाली पीढ़ी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।

हालाकि सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक 19 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों में से लगभग 10 करोड़ परिवारों में नल का पानी पहुंचाने में सफल रही है और 2024 तक सरकार का लक्ष्य इन सभी परिवारों तक नल का पानी पहुंचाने का है। अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के तरफ़ से अमृत 2.0 योजना भी शुरू की गई है जिसमें आने वाले पांच सालों में सभी घरों तक पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन यहां देखना जरुरी होगा कि यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं हो। नेशनल वाटर मिशन को समग्र रूप से वर्षा जल प्रबंधन पर ध्यान देना होगा। सिर्फ बारिश के पानी के संग्रह से काम नही चलेगा। वर्षा जल प्रबंधन के तहत बूंदों को जहरीले होने से रोकने के लिए नए तकनीक या कई उपाय ढूंढने होंगे।

1987 में जल संसाधन मंत्रालय ने पहली राष्ट्रीय जल नीति बनाई। उसके बाद के वर्षों में भी नीतियां बनीं। लेकिन इन 35 साल में इन नीतियों का देश के जल प्रबंधन पर बहुत असर नहीं दिखा। भुजल स्तर बढ़ाने के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं लेकिन खेती, औद्योगिकरण और शहरीकरण के कारण जहरीले होते भुजल को लेकर कोई चिंता नहीं की जा रही है। जबकि भुजल का जहरीला होना मानव जाति के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा सकता है।

(ये लेखक के निजी विचार हैं)

लेखक पर्यावरणविद् हैं. 

नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि अभी कारों में दो एयरबैग ही अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों का जीवन बचाने के मद्देनजर कार में प्रत्यके सीट पर एयरबैग की कोशिश कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एयरबैग की कीमत केवल 800 रूपये आती है। अभी तक कारों में दो एयरबैग अनिवार्य हैं। पीछे के यात्रियों के लिए कोई एयरबैग नहीं हैं। हमारा विभाग पीछे के यात्रियों के लिए भी एयरबैग रखने की कोशिश कर रहा है ताकि उनका जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव विचाराधीन है और सरकार जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का प्रयास करेगी।

नई दिल्ली (एजेंसी): चीफ जस्टिस एनवी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। जस्टिस रमना 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। 27 अगस्त को शपथ लेने वाले जस्टिस ललित का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। जस्टिस ललित इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं।

विधि मंत्रालय ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था। जस्टिस ललित का जन्म 9 नवंबर 1957 में हुआ था। जून 1983 से उन्होंने वकालत शुरू की थी। वह 1985 तक बांबे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद जनवरी 1986 में दिल्ली शिफ्ट हो गए। अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्ज दिया गया। 2जी के मामले में वे सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर नियुक्त किए गए थे। उन्हें 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।

Chhapra: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बिहार के सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त प्रखंड संसाधन सेवी BRP को विरमित करते हुए अपने अपने मूल विद्यालय में योगदान देने के निर्देश दिया है.

जारी पत्र में अपर मुख्य सचिव ने खा है कि राज्य के सभी BRC में प्रतिनियुक्त BRP एवं CRCC की उपदेयता को लेकर गठित कमिटी की अनुशंसा के लिए आहूत बैठक के उपरांत की गई अनुशंसा के उपरांत राज्य के सभी BRC में कार्यरत बीआरपी और सीआरसीसी को मूल विद्यालय में अध्यापन कार्य करने के लिए विरमित किया जाता है. साथ ही साथ 10 अगस्त तक सभी तरह के प्रभार को प्रखंड शिक्षा पधाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है.

अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र का अनुपालन करते हुए इसकी प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

बेगूसराय: पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बीच स्थित बछवाड़ा जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मियों की लापरवाही से गुरुवार को अमरनाथ एक्सप्रेस रास्ता भटकने से बच गई। जिससे एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया है। घटना के बाद रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया, रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बछवाड़ा के स्टेशन अधीक्षक को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या-15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही थी। बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद बछवाड़ा जंक्शन के रास्ते समस्तीपुर होकर जाती है। अमरनाथ एक्सप्रेस प्रतिदिन प्लेटफार्म संख्या चार से गुजराती थी, लेकिन गुरुवार को रेल कर्मियों द्वारा उसे प्लेटफार्म संख्या पांच से गुजरा गया जिसके कारण यह ट्रेन समस्तीपुर की ओर जाने के बदले शाहपुर पटोरी रूट होकर हाजीपुर की ओर चल दी।

ट्रेन के आउटर ऑफ सिगनल पार करने पर चालक को एहसास हुआ कि गलत रूट पर आ गए, जिसके बाद चालक ने ट्रेन रोककर बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के कन्ट्रोल रूम से संम्पर्क किया, तब पता चला कि ट्रेन समस्तीपुर के बदले हाजीपुर जा रही है। गंभीर मामले की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने वरीय पदाधिकारी से सम्पर्क कर अमरनाथ एक्सप्रेस को पुनः वापस बछवाड़ा जंक्शन लाया तथा करीब एक घंटा विलंब से उसे सही रूट पर समस्तीपुर की ओर रवाना किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया तथा तमाम संबंधित वरीय अधिकारी बछवाड़ा जंक्शन पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बछवाड़ा कंट्रोल द्वारा निर्धारित रूट के प्लेटफार्म के बदले दूसरी रूट के प्लेटफार्म पर अमरनाथ एक्सप्रेस को लेने के कारण यह घटना हुई है। मामले की जांच चल रही है, स्टेशन अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया तथा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

(प्रतीकात्मक चित्र)