धनतेरस इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसी दिन से दीपावली महोत्सव की शुरुआत होती है। यह धन और स्वास्थ्य का पर्व है। इस खास दिन पर भक्त भगवान कुबेर, जो धन के देवता हैं और भगवान धन्वंतरी, जो स्वास्थ्य के देवता हैं, की पूजा करते हैं।

धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं और इसे हिंदू धर्म में धन्वंतरी जी की पूजा के लिए मनाया जाता है। इस दिन कुछ खास चीजें खरीदना शुभ माना जाता है, जो समृद्धि और भाग्य लाने में मदद करती हैं। जानिए धनतेरस 2024 पर कौन-सी चीजें खरीदने से सौभाग्य बढ़ता है।

सोना और चांदी का आभूषण
धनतेरस पर सोने या चांदी के आभूषण खरीदना एक पारंपरिक रिवाज है। इसे समृद्धि और भाग्य लाने वाला माना जाता है। आप सोने की चूड़ियां, हार या सिक्के खरीद सकते हैं।

बर्तन
नए बर्तन खरीदना, खासकर चांदी के, शुभ माना जाता है। चांदी के कटोरे, प्लेट्स या पारंपरिक कुकिंग पॉट्स खरीदना अच्छा विकल्प हो सकता है।

लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां
धनतेरस पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदना भी शुभ माना जाता है। ये समृद्धि, वैभव और बाधाओं को दूर करने का प्रतीक हैं।

कीमती धातुएं
सोने और चांदी के अलावा, आप प्लेटिनम या हाई क्वालिटी वाले सिक्के में भी निवेश कर सकते हैं, जो लंबे समय में लाभदायक हो सकते हैं।

घर के सामान
नए घरेलू उपकरण खरीदना भी शुभ माना जाता है। जैसे कि रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन या एयर कंडीशनर ये सभी उपयोगी और लाभकारी हो सकते हैं।

नई गाड़ी
अगर आप बड़े खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो धनतेरस पर नई गाड़ी (कार, बाइक आदि) खरीदना भाग्य और आशीर्वाद लाने वाला माना जाता है।

निवेश
स्टॉक्स, बांड्स या म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर भी विचार कर सकते हैं। धनतेरस आपके निवेश पोर्टफोलियो को शुरू करने या बढ़ाने का सही समय है।

हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट
चूंकि धनतेरस स्वास्थ्य से जुड़ा है, आप आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, हर्बल सप्लीमेंट्स या स्वास्थ्य संबंधी वस्तुएं खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

सजावटी सामान
जैसे सजावटी दीपक (दीये), वॉल हैंगिंग्स या पारंपरिक आर्ट आपके घर में त्योहार की रौनक बढ़ा सकते हैं।

पूजा सामग्री
धनतेरस के दिन पूजा के लिए आवश्यक सामान खरीद सकते हैं जैसे अगरबत्ती, मोमबत्तियां या सजावटी पूजा की थालियां।

धनतेरस मनाने के टिप्स
सफाई और सजावट: धनतेरस से पहले अपने घर को अच्छे से साफ करें। फूलों, रोशनी, और रंगोली से सजाएं ताकि समृद्धि का स्वागत हो सके।

पूजा: देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरी से आशीर्वाद लेने के लिए पूजा करें।

दान: जरूरतमंदों को दान देने पर विचार करें, क्योंकि अपनी संपत्ति को साझा करना भी अधिक समृद्धि का आमंत्रण है।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ एवं दीपावली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुये 05185/05186 छपरा-यशवन्तपुर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 02 एवं 09 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक शनिवार को छपरा से तथा 04 एवं 11 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक सोमवार को यशवन्तपुर से 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05185 छपरा-यशवन्तपुर पूजा विशेष गाड़ी 02 एवं 11 नवम्बर,2024 को छपरा से 05.30 बजे प्रस्थान कर मशरख से 06.32 बजे प्रस्थान कर दिघवा दुबौली से 06.50 बजे, थावे से 08.20 बजे, पड़रौना से 09.25 बजे, कप्तानगंज से 10.05 बजे, गोरखपुर से 11.15 बजे, खलीलाबाद से 11.50 बजे, बस्ती से 12.03 बजे, मनकापुर से 13.20 बजे, गोण्डा से 13.45 बजे, बाराबंकी से 14.42 बजे, बादशाहनगर से 15.30 बजे, ऐशबाग से 16.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 17.55 बजे, उरई से 19.36 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 21.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 03.05 बजे, इटारसी से 04.50 बजे, नागपुर से 09.50 बजे, बल्हारशाह से 13.45 बजे,सिरपुर कागजनगर से 14.30 बजे, काजीपेट से 16.45 बजे, काचीगुडा से 20.10 बजे, महबूबनगर से 21.50 बजे, तीसरे दिन कर्नूल सिटी से 00.10 बजे, अनन्तपुर से 04.15 बजे तथा धर्मावरम् से 05.20 बजे छूटकर यशवन्तपुर 10.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05186 यशवन्तपुर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 04 एवं 11 नवम्बर,2024 को यशवन्तपुर से 22.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन धर्मावरम् से 02.40 बजे, अनन्तपुर से 03.10 बजे, कर्नुल सिटी से 06.20 बजे, महबूबनगर से 08.41 बजे, काचीगुडा से 10.51 बजे, काजीपेट से 13.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 15.20 बजे, बल्हारशाह से 17.15 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, भोपाल से 03.35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 04.53 बजे, उरई से 09.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.35 बजे, ऐषबाग से 13.25 बजे, बादषाहनगर से 13.48 बजे, बाराबंकी से 14.30 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे, मनकापुर से 16.22 बजे, बस्ती से 17.18 बजे, खलीलाबाद से 17.52 बजे, गोरखपुर से 19.00 बजे, कप्तानगंज से 19.47 बजे, पडरोैना से 20.27 बजे, थावे से 21.55 बजे, दिघवा दुबौली से 22.42 बजे तथा मषरख से 23.00 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाॅमी के 12, शयनयान श्रेणी के 04 तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ‘सीआईडी’ ​​सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में है। एसीपी प्रद्युम्न, दया, अभिजीत की रोमांचक जांच पड़ताल सीरीज के मजेदार उद्धरण और अंत में अपराध का खुलासा निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं। सीआईडी ​​के टीजर के बाद अब सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सीआईडी ​​का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो से पता चलता है कि अभिजीत ने अपनी पुरानी दोस्ती को भूलकर दया को गोली मार दी। इस प्रोमो ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान इस सीरीज की ओर खींचा है।

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर प्रोमो शेयर पर बहुत सारे टविस्ट आ रहे हैं। इस प्रोमो में अभिजीत अपनी पुरानी दोस्ती को भूलकर दया पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं। फिर एसीपी प्रद्युम्न की एंट्री होती है। सोनी के ऑफिशियल पेज से शेयर किए गए इस प्रोमो पर खूब कमेंट आ रहे हैं। प्राेमाे में दिखता है कि तूफानी बारिश से अंधेरा हो गया यह कहते हुए अभिजीत दया पर बंदूक तान देता है। वहीं दया चिल्लाकर कहता है ‘छलाओ गोली अभिजीत..’ इसी दौरान एसीपी प्रद्युम्न भी पीछे से चिल्लाते हैं। अभिजीत दया पर दाे गोलियां चलाता और दया खाई में गिरते नज़र आ रहे हैं। इस प्रोमो में बताया गया है कि सीआईडी ​​जल्द ही इसके पीछे के रहस्य से पर्दा उठाने आ रही है। इस प्रोमो पर कैप्शन में लिखा है कि कई सालों की दोस्ती भूलकर अभिजीत ने दया को क्यों मारी गोली।

इस प्रोमो पर नेटिजेंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक नेटीजन ने लिखा कि अब हमें यह कहना होगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा और अभिजीत ने दया को क्यों मारा। कई लोगों ने यह भी लिखा है कि आखिरकार बचपन लौट आया.. ऐसा लग रहा है कि सीआईडी ​​के इस प्रोमो को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

पटना, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने रविवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। 

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद राजद में शामिल हो गए हैं।

ओसामा शहाब के साथ उनकी माँ हिना शहाब भी राजद में शामिल हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद ने ओसामा की माता हिना शहाब को सीवान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था लेकिन अब राजद का दामन थामा हैं।

Chhapra: सारण पुलिस की आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुoअo निo मोo जफरुद्दीन, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उन्हें लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कारवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को डिजिटल अरेस्ट की धोखाधड़ी से सावधान करते हुए कहा कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी पूछताछ के लिए आपसे फोन या वीडियो कॉल के जरिए संपर्क नहीं करेगी। उन्होंने डिजिटल सुरक्षा के लिए रुको, सोचो और एक्शन लो के तीन चरणों का पालन करने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे थे। कार्यक्रम की यह 115वीं कड़ी थी।

उन्होंने देशवासियों को डिजिटल सुरक्षा के लिए रुको, सोचो और एक्शन लो के तीन चरण बताए। प्रधानमंत्री ने डिजिटल फ्रॉड करने वालों को समाज का दुश्मन बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट को लेकर सावधान रहें। घबराएं नहीं। इस बारे में सोचें, राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन को रिपोर्ट करें और सबूत सुरक्षित रखें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के शिकार होने वालों में हर वर्ग, हर उम्र के लोग हैं। लोगों ने डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गवां दिए हैं। कभी भी आपको इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है। आप को पता होना चाहिए कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी भी नहीं करती।

उन्होंने कहा कि मैं आपको डिजिटल सुरक्षा के तीन चरण बताता हूँ- ‘रुको सोचो-एक्शन लो’। कॉल आते ही, ‘रुको’ – घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें, संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें।

प्रधानमंत्री ने दूसरा चरण बताते हुए कहा कि ‘सोचो’ – कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसे धमकी नहीं देती, न ही वीडियोकॉल पर पूछताछ करती है, न ही ऐसे पैसे की मांग करती है, अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है।

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के तहत ‘एक्शन लो’। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें, cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें, परिवार और पुलिस को सूचित करें, सबूत सुरक्षित रखें।

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्कूली बच्चों ने डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, छपरा में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूली बच्चों ने पूरी तन्मयता से छठ महापर्व का मंचन किया।

बच्चो ने अर्घ्य देने से लेकर पारण तक पूरी प्रक्रिया बेहतरीन ढंग से की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं ने छठ गीत गाए और छोटे बच्चों ने पारंपरिक परिधान में सूर्यदेव को अर्घ्य देकर कार्यक्रम संपन्न कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका चित्रा पाण्डेय और शिक्षिका अंजलि, अंकिता, पुष्पलता, अमृता सिंह, अमिषा पाठक, पिंकी, प्रांजला संग शिक्षक अनिल कुमार, रंजन, सुनील यादव संग सहायक – कर्मी अशोक, विकास और राजू कुमार, मनोरमा ने प्रमुख भूमिका निभाई।

स्कूल के प्रधानाध्यापक एस. पी. यादव ने कहा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन करने से बच्चों में अपनी सभ्यता और संस्कृति का विकास होता है, समय समय पर स्कूल में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। बच्चो में अपनी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान बचपन से होना चाहिए।

मुंबई, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए। इन सभी को तत्काल बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। रेलवे पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी संख्या में यात्री बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी पकड़ने आए थे। इनमें से ज्यादातर यात्री दीपावली और छठ पर्व के लिए अपने घरों को जाने वाले थे।

अत्यधिक भीड़ के बीच यात्री जैसे-तैसे गाड़ी के डिब्बे में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई।

भगदड़ में सुखबीर, अब्दुल रहमान, परमेश्वर गुप्ता, रवींद्र चौमा, रामसेवक प्रजापति, संजय कांगेय, दिव्यांशी यादव, मोहम्मद शेख, इंद्रजीत साहनी और नूर मोहम्मद शेख घायल हो गए। इन सभी का इलाज बांद्रा भाभा अस्पताल में हो रहा है।

वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार तथा नई दिल्ली से 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05111 छपरा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 15.00 बजे, दिघवा दुबौली से 15.32 बजे, थावे से 17.03 बजे, तमकुही रोड से 17.35 बजे, पड़रौना से 18.08 बजे, कप्तानगंज से 19.30 बजे, पिपराईच से 20.12 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05112 नई दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 12.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.10 बजे, बरेली से 18.40 बजे, सीतापुर जं. से 22.50 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.05 बजे, गोण्डा से 02.10 बजे, बस्ती से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 03.57 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, पिपराईच से 05.45 बजे, कप्तानगंज से 06.10 बजे, पड़रौना से 06.50 बजे, तमकुही रोड से 07.25 बजे, थावे से 08.35 बजे, दिघवा दुबौली से 09.32 बजे तथा मसरख से 10.05 बजे छूटकर छपरा 11.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: पुलिस प्रशासन एवं DLSA की ओर से बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के रोकथाम तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम सशक्त महिला सशक्त समाज “आवाज दो” कार्यक्रम की शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित वृक्षारोपन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक, सारण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधिश, सारण द्वारा वृक्ष लगाकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक सारण के अलावे कुलपति, जे०पी० यूनिवर्सिटी छपरा, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस संवाद कार्यक्रम में सारण जिला के महिला संगठन, स्कूल की छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएँ रखी, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उन्हे उचित सुझाव दिया गया।

महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना या फिर ऑफलाइन / ऑनलाइन पोर्टल (यथा इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब) या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह का शोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा जारी किये गये हेल्पलाईन नं0 9031600191 पर बेहिचक अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं सुझाव देने हेतु कार्यक्रम में मौजुद लोगों को प्रेरित किया गया।

IPS डॉ० कुमार आशीष के कलम से 

“आवाज दो” मुहिम केवल हमारी पीड़ित माताओं, बहनों के लिए ही नहीं अपितु उन माताओं, बहनों के लिए भी है जिन्हें अपराधकर्मियों के बुने गए जंजाल मे फंसने से पूर्व जागरूकता या विधिक सहायता के माध्यम से समय रहते सुरक्षित किया जा सके। यह मुहिम सारण पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है।

मई 2024 में सारण जिला मे पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद विवाह हेतु अपहरण के 99 घटनाओं ने मेरा ध्यानाकर्षण किया जिसके बाद इस प्रकार की घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ बेहतर अनुसंधान कर अपहृत बालिकाओं/ युवतियों को बरामद करने का टास्क क्राईम मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया एवं लगातार इसकी मॉनिटरिंग की गई।परिणामस्वरूप इस प्रकार की घटनाओं मे प्रत्येक माह गिरावट दर्ज की गई एवं अपहृताओं की बरामदगी प्रतिशत मे काफी वृद्धि हुई ।

माह सितम्बर मे विवाह हेतु अपहरण के दर्ज 63 कांडो मे से अबतक 36 कांडो मे अपहृताओं को बरामद कर लिया गया है एवं आगे भी बरामदगी हेतु प्रयास की जा रही है। यह एक साधारण घटना नहीं है इसके पीछे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर साजिश एवं षडयंत्र चल रहा है।

Untraced गायब बच्चियों के साथ क्या हो रहा है इसपर हमलोग नहीं सोच रहे हैं। युवावस्था मे प्रवेश करने के साथ ही बच्चियों को वर्तमान युग के चका–चौंध वाली सोशल मीडिया आकर्षित कर लेती है एवं उन्हें सोशल मीडिया साईट्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यु-ट्युब आदि पर लोकप्रियता हासिल करने,फॉलोवर बढ़ाने एवं अभिनेत्री बनने की तीव्र इच्छा रहती है।

जब इन साईट्स पर उनके द्वारा फोटो या वीडियो डाला जाता है तो उनके आशय के विपरीत अपराधियों द्वारा इस प्रकार की प्रोफाईल को खंगाल कर ए0आई0 (आर्टिफिशियल इंटीलीजेंस) और डीपफेक के माध्यम से पोस्ट किये गये उनके फोटो/वीडियो का अश्लील सामग्रियों मे उपयोग किया जाता है। बनाई गई अश्लील सामग्रियों से उन बच्चियों को ब्लैकमेल कर आर्थिक / शारीरिक / मानसिक रूप से शोषण किया जाता है।

ऐसी परिस्थिति मे पीड़ित बच्चियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अपने तक सीमित रखने की कोशिश की जाती है क्योंकि उन्हें हिचक होती है कि अगर ये बात उनके माता-पिता, भाई-बहन या दोस्तो को पता चलेगी तो वे लोग क्या सोचेंगे, कहीं इससे उनकी बदनामी तो नहीं होगी या ईज्जत तो नहीं उछाली जायेगी, परिवार का क्या होगा, गांव-समाज मे मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे आदि विचार आते रहते हैं। जिसके बाद लड़कियाँ विवश होकर अपना घर-परिवार छोड़ने पर मजबूर हो जाती है या फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेती है यह सोचकर की हम नहीं रहेंगे तो ये समस्या ही खत्म हो जायेगी।

इसके साथ ही बच्चियों के जो युवा साथी हैं वे भी उन्हें शादी का झांसा या लोभ लालच और अच्छी आलीशान जिंदगी जीने का प्रलोभन देते हुये ब्रेनवाश कर अपने साथ लेकर चले जाते है और उनका शोषण करके छोड़ देते हैं या देह व्यापार के दलदल मे बेच देते है ।

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह भी ऐसी युवा लड़कियों की तलाश मे रहते हैं, क्योंकि ये लड़कियाँ नशापान नहीं करती है और कम उम्र के होने के कारण इनके अंग प्रत्यारोपण हेतु काफी अनुकुल होते है। राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे इस प्रकार के अंगो कि अत्यधिक मांग है जिसके कारण तस्करों द्वारा इसे महंगे कीमतों पर बेची जाती है।

रोजगार की तलाश, बेहतर जीवन शैली, सोशल मीडिया साइट्स पर लोकप्रिय होकर पैसा कमाने एवं अभिनेत्री बनने तथा कुंठित जीवन से आजादी की चाह रखने वाली बच्चियाँ मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोहों की प्राइम टारगेट रहती हैं, क्योंकि वे किसी से कुछ बोल नहीं पाती है एवं उनके पीछे कोई खड़ा नहीं रहता है और ऐसे समय में माता-पिता भी उनका साथ छोड़ दिये रहते है क्योंकि उनको जानकारी नहीं रहती। एक बार जब ये बच्चियाँ शिकार बन जाती है उसके बाद इनके लौटने के रास्ते लगभग बंद हो जाते हैं और पुलिस-प्रशासन भी 20-30 प्रतिशत बच्चियों को नहीं ढुँढ़ पाती है, जिसके कारण ये बच्चियाँ गुमनामी के अंधेरे मे झाडु-पोछा लगाने, भिक्षा मांगने अथवा कम कीमत पर कहीं भी काम करके अपना जीवन व्यतीत करते रहती हैं और वह जिंदगी उनके लिए नरक के समान हो जाती है।

इस पुरे तथ्य पर गौर करने पर ज्ञात हुआ कि शुरू के ही दिनों मे अगर हम उन्हें बतायें कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत तो इस दुष्चक्र मे फंसने से उन्हें बचाया जा सकता है क्योंकि मानव जीवन एक ही बार मिलता है इसलिए जल्दीबाजी मे किसी तरह का कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए कि वे ऐसे दलदल मे फंस जायें जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाए।

प्रत्येक युवा को सर्वप्रथम अपने आप को इतना सशक्त बनाना चाहिए और पढ़-लिख कर अपने अंदर इतनी समझ पैदा कर लेनी चाहिए कि आपके द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय व्यक्तिगत, परिवारिक एवं सामाजिक हित के विरूद्ध न हो।

जिला पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम से जुड़कर अपने समस्याओं को रखने के लिए एक हेल्पलाईन नं० -9031600191 जारी किया गया है, जो 24×7 कार्यरत रहेगा। आपकी सुविधा के लिए हमारे स्तर से एक महिला पुलिस पदाधिकारी हेल्पलाईन नं० पर हमेशा उपलब्ध रहेंगी। जरूरत पड़ने पर बच्चियाँ निःसंकोच सम्पर्क कर किसी भी समय सामाधान प्राप्त कर सकती हैं। इस मुहिम के जरिये हमारी टीम द्वारा आपका नाम-पता गोपनीय रखते हुये यथाशीघ्र आपकी सहायता की जाएगी।

इस हेल्पलाईन नं० के अतिरिक्त आप हमें “सारण पुलिस” के सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से भी जुड़कर हमतक अपनी समस्याओं को पहुँचा सकते है एवं सुझाव / सलाह भी प्राप्त कर सकते है जिससे हम समय रहते किसी भी अपराध को अंजाम देने से रोक सकें।आप सभी से अपील है कि अपने सहेली एवं आस-पास की बच्चियों को बताएँ कि आपकी जिंदगी अनमोल है इसलिए सोशल मीडिया की चमक-दमक देखकर कम उम्र में इसका उपयोग नहीं करें क्योंकि यह दो धारी तलवार है।

इसके जरिये भले ही आपकी लोकप्रियता मे वृद्धि हो या न हो लेकिन असामाजिक तत्वों एवं साईबर अपराधियों के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये आपके फोटो / वीडियो एवं निजी जानकारियों को चुराकर उनका दुरूपयोग किये जाने से आपको मानसिक / शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं।

जिला पुलिस इस मुहिम के माध्यम से इस प्रकार की सभी समस्याओं का समाधान करेगी। जैसे अगर किसी ने आपका अश्लील फोटो/वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी देकर आपका शोषण कर रहा है तो वैसी परिस्थिति मे आप हमारे पास समय रहते आयेंगे तो आपकी पहचान गुप्त रखते हुये ऐसा करने वाले व्यक्ति का सोशल मीडिया प्रोफाईल ब्लॉक करा दिया जायेगा एवं उसकी गिरफ्तारी भी की जायेगी। हमारी तत्परता, सार्थक प्रयास से जिले मे इस प्रकार के सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई करते हुये पीड़ितों को न्याय दिलाया जाता है जिसके बदौलत सारण साईबर थाना ने वर्तमान मे पुरे राज्य मे प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस मुहिम का नाम “आवाज दो” इसलिए रखा गया कि अगर आपके साथ, आपके सहकर्मी के साथ या आपके गांव / मुहल्ले/ रिश्तेदारी / जान-पहचान के किसी भी बच्चियों के साथ अगर कुछ गलत होता है अथवा माताओं-बहनों को अपने पति से, सास से, ससुर से, ननद से, देवर से प्रताड़ना मिलती है तो चुप नही रहें बुलंदी के साथ आवाज उठायें एवं हम तक अपनी समस्याओं को पहुँचायें ताकि हमलोग जल्द-से-जल्द पीड़िता को उचित न्याय दिला सकें।

थानास्तर पर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की पदस्थापना प्रत्येक थाना मे की गई है उनके माध्यम से भी आप हमे आवाज दे सकती हैं। इस मुहिम के अंतर्गत हमारी टीम द्वारा जिले के प्रत्येक स्कुल, कॉलेज, प्रखंड एवं प्रमुख स्थानों पर जाकर माताओं-बहनों को जागरूक किया जाएगा एवं हेल्पलाईन नं० -9031600191 से अवगत कराया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि अपने आस-पड़ोस, गली-मुहल्ले एवं सखी-सहेलियों को “आवाज दो’ मुहिम से अवगत करायें।।

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी चंद्रकांत सिंह पुत्र स्व वीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर ईलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने शाम के वक्त उनके घर में घुसकर गोली मारी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस मामले को लेकर सारण पुलिस ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे अपराह्न में मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में तेज वाहन चलाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा प्रभुनाथनगर निवासी चंद्रकांत सिंह पर फायरिंग कर दी गई जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी चंद्रकांत सिंह को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 एवं पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा अपराधकर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।