Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के ब्रह्मपुर से जगलाल चौधरी कॉलेज तक जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे अंडरपास में लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन पानी भरने से एक बड़ी आबादी परेशान है।

जलजमाव से टापूनुमा स्थिति पैदा हो गई हैं

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उनके पास शहर के मुख्य बाजार, कॉलेज, स्कूल तक पहुंचने के लिए केवल यही एक रास्ता है। पानी भरने की वजह से हालात ऐसे हो गए हैं कि स्थानीय लोगों के लिए टापूनुमा स्थिति पैदा हो गई हैं। 

शिक्षकों व अन्य राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

इस मार्ग का सीधा जुड़ाव जगलाल चौधरी कॉलेज और ब्रह्मपुर से है। जलजमाव के कारण कॉलेज और स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू और गंदगी से हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे लोगों का आना-जाना बाधित हो जा रहा है। गौरतलब है कि फ्लाईओवर बनने के बाद से इस इलाके के लोगों की समस्याएँ कम होने के बजाय और भी बढ़ गई हैं।

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल समाधान की मांग की है

स्थानीय लोगों ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी से तत्काल समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि बरसाती पानी के ठहराव से रोज़ाना भारी परेशानी हो रही है। पानी से बदबू फैलने लगी है, जिससे न केवल राहगीरों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि आसपास के माहौल में भी असुविधा बढ़ गई है।

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में लोगों ने कहा कि अगर पानी निकासी और सफाई की व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।

मौके पर विकास कुमार, बलीराम सिंह, अशोक सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, गजेंद्र सिंह, दीपक तिवारी, राजकिशोर राम, बृजेश सिंह, मंटू कुमार, संजय पांडेय, वीरेंद्र शर्मा, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।

Gorakhpur/Chhapra: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार तड़के ड्यूटी पर तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) के एक सुरक्षा कर्मी ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लांस नायक थे जितेन्द्र सिंह 

पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने बताया कि मूलरूप से बिहार राज्य के सारण जिले अंतर्गत मकेर थाना क्षेत्र के अंकोल गांव के निवासी जितेन्द्र सिंह (49) भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लांस नायक थे। इन दिनों वह गोरखपुर एयरपोर्ट में डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) की ओर से सुरक्षा में तैनात थे और यहां झरना टोला क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। आज करीब चार बजे एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अचानक सुरक्षा कर्मी जितेन्द्र ने अपनी एके-103 रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही पास में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मेडिकल टीम बुलाई गई, लेकिन तब तक जवान की मृत्यु हो चुकी थी। इस सूचना पर एम्स थाना मौके पर पहुंचा और मृतक सुरक्षा कर्मी के शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए।

जितेन्द्र सिंह ईमानदार कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे

पूछताछ में सहकर्मियों ने बताया कि अनुसार, मृतक सुरक्षा जितेन्द्र सिंह बेहद शांत स्वभाव, अनुशासित जीवनशैली और ईमानदार कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनकी खुदकुशी को लेकर सभी हैरान हैं। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव को खुदकुशी का कारण माना जा रहा है।

घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच की जा रही है।

इनपुट: हिंदुस्तान समाचार न्यूज एजेंसी

Chhapra: छपरा शहर से सटे निचले इलाकों में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी कठिया बाबा मंदिर के पास इनई- बिशनपुरा निचली सड़क पर चढ़ गया है। जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को विवश हैं।

लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर हैं

शहर के दक्षिण रिवीलगंज प्रखंड के दिलीया रहीमपुर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है एक से दो दिन के अंदर जलस्तर में वृद्धि होने से परेशानी बढ़ी है।

लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को बाढ़ से निपटने के जरूरी प्रबंध जल्द से जल्द शुरू करने चाहिए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उनके द्वारा नाव के माध्यम से आवाजाही की जा रही है। अपने सामान और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें की सरयू नदी के जलस्तर में पिछले 5 दिनों में बढ़ोतरी हो रही है।

नगर निगम परिसर में भी जलजमाव

वहीं दूसरी ओर नदी का जलस्तर बढ़ने से छपरा शहर की जल निकासी नहीं होने से निगम परिसर, नगरपालिका चौक, कोर्ट परिसर समेत कई जगहों अपर जलजमाव हो गया है। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील के अंतर्गत आने वाली शिकायतों की सुनवाई की और उनका समाधान किया।

6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया

इस दौरान कुल 12 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 6 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया। शेष 6 मामलों में लोक प्राधिकार को पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा: अमन समीर

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट किया कि लोक शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोक प्राधिकारों को सजगता और तत्परता से कार्य करना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पदाधिकारियों को इसके प्रति सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहना चाहिए।

Chhapra: सावन माह की तीसरी सोमवारी को जिले के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में स्थापित शिवलिंग समेत शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है।शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ ही शिव भक्त भगवान महादेव और मां पार्वती की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब

केसरिया वस्त्रों में ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव का जाप करते हुए शिव भक्त मंदिर और शिवालय पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। जिले के बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर ( छपरा ), बाबा हरिहरनाथ मंदिर ( सोनपुर ) सहित अन्य मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ रही है।पूरा वातावरण शिव धुन को लेकर शिवमय बना हुआ है।

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है मंदिरों और शिवालयों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा मंदिर प्रबंधन कमिटी भी मंदिर परिसरों भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग कर रही है।

Chhapra: सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय के हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

दरियापुर के बसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय की हत्या जमीनी विवाद में हुई थी

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने बताया कि दरियापुर के बसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय की हत्या जमीनी विवाद में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद अभियुक्त सुनील राय और शूटर राजू नट को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही राजू नट के निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।

यहां देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि दिनांक-13.07.25 को समय लगभग 9:30 बजे सुबह दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम बिसाही में मोटरसाइकिल सवार 02 अपराधकर्मियों द्वारा संतोष राय एवं कांग्रेस राय जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, उनपर फायरिंग की गयी। इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये तथा इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी।

उक्त घटना की मॉनिटरिंग लगातार एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में जख्मी ड्राइवर कांग्रेस राय के फर्दबयान के आधार पर 11 नामजद एवं 01 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दरियापुर थाना कांड सं0-441/25, दिनांक-13.07.25, धारा-103 (1)/109/61(2)/111/3(5) बीएनएस तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर शूटर राजू नट को 01 देशी कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड के मुख्य नामजद आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार शूटर राजू नट द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा इनके पास से बरामद देशी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-450/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान दिलीप साह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है।

सारण पुलिस ने जानकारी दी कि 12 जुलाई को एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके पति दिलीप साह दिनांक 12.07.25 की रात्रि 1:30 बजे से लापता हैं। इस मामले में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-394/25, दिनांक-13.07.25, धारा-137(2)/140(3) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित पोखरा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवानबाजार थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और निरीक्षण कर शव को पोखरा से बाहर निकाला।

बाद में शव की पहचान लापता व्यक्ति दिलीप साह के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

 

Chhapra: नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आj साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मौना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता हैI जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया I
मालूम हो कि हाल ही में गुदरी बाजार में 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था। नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।

अतिक्रमण हटाने में नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

Saran: जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दंपत्ति जोड़े के लिए सोमवार का दिन खुशियों देने वाला रहा। सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन शिशुओं को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन शिशुओं को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही शिशुओं को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

तीन शिशुओं को भारत के विभिन्न राज्यों से आए दंपत्ति ने गोद लिया। दपंत्तियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो, बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है। एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है। दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते हैं। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार में सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य संचालन का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा सिविल सर्जन, संस्थापक ब्रिजेन्द्र बहादुर के पौत्र पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, अतुल श्रेष्ठ उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद उक्त चिकित्सालय को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने हेतु आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

1967 में हुई थी स्थापना

आपको बता दें कि सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्थापना 1967 में हुई थीं। छपरा नगर परिषद के तत्कालीन सभापति ब्रजेन्द्र बहादुर के द्वारा इसी स्थापना की गई थी। जिसके बाद कुछ सालों तक यहां स सब कुछ सुचारू चला। लेकिन कुछ समय के बाद विगत कई सालों से यह क्रियाशील नहीं था। जिसे अब जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयास से एक बार पुनः शुरू किया गया है।

अस्पताल में सुबह और शाम में चलेगा ओपीडी

सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य सुबह और शाम में होगा। इस दौरान मरीज परामर्श ले सकेंगे और दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

Chhapra: सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं। अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि माननीय मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने वार्ता प्रारम्भ करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका माइका कहां है और विवाह कहां हुआ है? ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी? महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है। गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि आपका सहयोग मिल जाए तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है।

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 19 दिन शेष है। मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है। उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा।


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: नगर निगम छपरा अंतर्गत नाला निर्माण का पूरा कार्य संबंधित एजेंसी 25 अगस्त तक पूरा करेगी। 15 जुलाई से आईपीएस 1 को क्रियाशील किया जायेगा। 18 जुलाई से नाला पर एवं इसके किनारे का सभी अतिक्रमण हटाया जायेगा, इसके लिये नगर निगम पूर्व से तैयारी सुनिश्चित करेगी। उक्त निदेश जिलाधिकारी अमन समीर ने आज नगर निगम एवं बुडको के साथ आहुत बैठक में दिया।

18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा

बुडको के माध्यम से नाला निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 15 जुलाई से आईपीएस-1 को क्रियाशील किया जायेगा. इसके क्रियाशील होने से डबल डेकर मार्ग डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से करीम चौक तक का जलनिकासी आईपीएस 1 के तरफ से किया जायेगा। 18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा। इसके साथ ही कोर्ट बॉउंड्री-आजाद चौक-करीम चौक आदि की तरफ का सारा अतिक्रमण हटाया जायेगा ताकि नाला निर्माण का शेष कार्य जल्द से पूरा किया जा सके। इस संदर्भ में नगर आयुक्त को पूर्व से तैयारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

तिकोनिया के पास नया स्लुइस गेट एवं सम्प हाउस के निर्माण हेतु डिज़ाइन तैयार करने को कहा गया।

गरखा ढाला एवं भुतहा ढाला के पास नाले की रोड क्रासिंग कराने के लिये बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण हेतु नगर आयुक्त को कार्रवाई करने को कहा गया।
शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया। इसमें पाई गई कमियों को लेकर दोनों स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया।

बैठक में नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, सिटी मैनेजर , बुडको के अभियंता तथा एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।