Patna: बिहार में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जानतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर चल रही थी। इस बीच एक युवक ने सीएम आवास के सामने ही पुतला लेकर पहुँच गया और आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उसे कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राजग की बैठक चल रही थी। ऐसे में तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक युवक ने पुलिस के सामने ही पुतला में आग लगाई। उसने पुलिस बल के सामने ही पुतला फूंका। इसके बाद पुलिस बल ने उस युवक को पकड़ लिया। यह युवक बिहार पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर रहा था। जबतक पुलिस वाले कुछ समझ पाते यह युवक मुख्यमंत्री आवास के गेट के पास पहुंच गया। इसके बाद नीतीश कुमार के स्पेशल सुरक्षा फोर्स के जवानों ने उसे पड़कर वहां से दूर हटाया। इस बीच अलग-अलग थानों की पुलिस टीम भी वहां पहुंची और युवक को हटाया।

इस युवक का नाम राजेश कुमार सिंह बताया जा रहा है। युवक का कहना था कि दानापुर थाना कांड संख्या 986/24 में उसकी मां के ऊपर एक मामले के विवाद में स्कॉर्पियो चढ़ाकर मार दिया गया। इस मामले में मर्डर केस में दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। युवक ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई एक्शन इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि, घटना को अंजाम भाजपा नेता ने दिया था।

इस मामले को लेकर वह डीएसपी, एसपी, एसएसपी सबसे गुहार लगा चुका है। युवक ने कहा कि वह मां से बहुत प्यार करता था। यदि वह अपनी मां को न्याय नहीं दिला सका तो उसका जीना बेकार है, यही सोचकर उसने आत्मदाह की कोशिश की। युवक ने तमाम बातें एक पत्र के जरिए कही है।

 

एजेंसी इनपुट के साथ 

आज का पंचांग
दिनांक 27 /10/2024 सोमवार
कार्तिक कृष्णपक्ष एकादशी
सुबह 07 :50 उपरांत द्वादशी
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुन
दोपहर 03 :24 उपरांत उतराफाल्गुन
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि सिह
सूर्योदय 05:55 सुबह
सूर्यास्त :05:11 संध्या,
चंद्रोदय :03:03 सुबह (29 अक्तूबर 24)
चंद्रास्त :02:58 दोपहर
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
अमृत 05:55 सुबह 07:20 सुबह,
काल 07:20 सुबह 08:44 सुबह
शुभ 08:44 सुबह 10:09 सुबह
रोग 10:09 सुबह11:33 सुबह
उद्देग 11:33 सुबह 12:57 दोपहर
चर 12:57 दोपहर 02:22 दोपहर
लाभ 02:22 दोपहर 03:46 संध्या
अमृत 03:46 संध्या 05:11 संध्या
लगन :तुला
सुबह 07:26 उपरांत वृच्चिक लगन
राहुकाल
सुबह 07:20 से 08:44 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:11 से 11:56 सुबह
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में चेहरा देखकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नई योजना बनेगी जिसका लाभ तुरंत नहीं मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। चिंता तथा तनाव हावी रहेंगे। सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। आय बढ़ेगी। घर में प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विवाद को बढ़ावा न दें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। भाइयों से कहासुनी हो सकती है। आय बनी रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में सहकर्मी विरोध कर सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, धैर्य रखें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई बड़ी बाधा आ सकती है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा में सावधानी रखें। जल्दबाजी से हानि होगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के कार्य में दखल न दें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

लकी नंबर 5 लकी कलर बैगनी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 8 लकी कलर फिरोजा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सुख के साधन जुटेंगे। पराक्रम बढ़ेगा। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। किसी पारिवारिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर लाल

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पारिवारिक समस्याओं में इजाफा होगा। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। भागदौड़ रहेगी। दूर से बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। बनते कामों में बाधा हो सकती है। दूसरों से अपेक्षा न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। मातहतों से अनबन हो सकती है।
लकी नंबर 9 लकी कलर गुलाबी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नौकरी और व्यापार में लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यापार में अधिक लाभ होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। शत्रुओं का पराभव होगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर सफेद

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से अनबन हो सकती है। स्थायी संपत्ति खरीदने-बेचने की योजना बन सकती है। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। किसी बड़े काम करने की योजना बनेगी। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। किसी बड़े काम करने की योजना बनेगी। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।

लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। जरा सी लापरवाही से अधिक हानि हो सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। पार्टनरों से मतभेद संभव है। व्यवसाय ठीक चलेगा। समय नेष्ट है। नए कार्य में लाभ मिलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

धनतेरस इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसी दिन से दीपावली महोत्सव की शुरुआत होती है। यह धन और स्वास्थ्य का पर्व है। इस खास दिन पर भक्त भगवान कुबेर, जो धन के देवता हैं और भगवान धन्वंतरी, जो स्वास्थ्य के देवता हैं, की पूजा करते हैं।

धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं और इसे हिंदू धर्म में धन्वंतरी जी की पूजा के लिए मनाया जाता है। इस दिन कुछ खास चीजें खरीदना शुभ माना जाता है, जो समृद्धि और भाग्य लाने में मदद करती हैं। जानिए धनतेरस 2024 पर कौन-सी चीजें खरीदने से सौभाग्य बढ़ता है।

सोना और चांदी का आभूषण
धनतेरस पर सोने या चांदी के आभूषण खरीदना एक पारंपरिक रिवाज है। इसे समृद्धि और भाग्य लाने वाला माना जाता है। आप सोने की चूड़ियां, हार या सिक्के खरीद सकते हैं।

बर्तन
नए बर्तन खरीदना, खासकर चांदी के, शुभ माना जाता है। चांदी के कटोरे, प्लेट्स या पारंपरिक कुकिंग पॉट्स खरीदना अच्छा विकल्प हो सकता है।

लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां
धनतेरस पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदना भी शुभ माना जाता है। ये समृद्धि, वैभव और बाधाओं को दूर करने का प्रतीक हैं।

कीमती धातुएं
सोने और चांदी के अलावा, आप प्लेटिनम या हाई क्वालिटी वाले सिक्के में भी निवेश कर सकते हैं, जो लंबे समय में लाभदायक हो सकते हैं।

घर के सामान
नए घरेलू उपकरण खरीदना भी शुभ माना जाता है। जैसे कि रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन या एयर कंडीशनर ये सभी उपयोगी और लाभकारी हो सकते हैं।

नई गाड़ी
अगर आप बड़े खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो धनतेरस पर नई गाड़ी (कार, बाइक आदि) खरीदना भाग्य और आशीर्वाद लाने वाला माना जाता है।

निवेश
स्टॉक्स, बांड्स या म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर भी विचार कर सकते हैं। धनतेरस आपके निवेश पोर्टफोलियो को शुरू करने या बढ़ाने का सही समय है।

हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट
चूंकि धनतेरस स्वास्थ्य से जुड़ा है, आप आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, हर्बल सप्लीमेंट्स या स्वास्थ्य संबंधी वस्तुएं खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

सजावटी सामान
जैसे सजावटी दीपक (दीये), वॉल हैंगिंग्स या पारंपरिक आर्ट आपके घर में त्योहार की रौनक बढ़ा सकते हैं।

पूजा सामग्री
धनतेरस के दिन पूजा के लिए आवश्यक सामान खरीद सकते हैं जैसे अगरबत्ती, मोमबत्तियां या सजावटी पूजा की थालियां।

धनतेरस मनाने के टिप्स
सफाई और सजावट: धनतेरस से पहले अपने घर को अच्छे से साफ करें। फूलों, रोशनी, और रंगोली से सजाएं ताकि समृद्धि का स्वागत हो सके।

पूजा: देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरी से आशीर्वाद लेने के लिए पूजा करें।

दान: जरूरतमंदों को दान देने पर विचार करें, क्योंकि अपनी संपत्ति को साझा करना भी अधिक समृद्धि का आमंत्रण है।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ एवं दीपावली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुये 05185/05186 छपरा-यशवन्तपुर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 02 एवं 09 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक शनिवार को छपरा से तथा 04 एवं 11 नवम्बर,2024 दिन प्रत्येक सोमवार को यशवन्तपुर से 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05185 छपरा-यशवन्तपुर पूजा विशेष गाड़ी 02 एवं 11 नवम्बर,2024 को छपरा से 05.30 बजे प्रस्थान कर मशरख से 06.32 बजे प्रस्थान कर दिघवा दुबौली से 06.50 बजे, थावे से 08.20 बजे, पड़रौना से 09.25 बजे, कप्तानगंज से 10.05 बजे, गोरखपुर से 11.15 बजे, खलीलाबाद से 11.50 बजे, बस्ती से 12.03 बजे, मनकापुर से 13.20 बजे, गोण्डा से 13.45 बजे, बाराबंकी से 14.42 बजे, बादशाहनगर से 15.30 बजे, ऐशबाग से 16.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 17.55 बजे, उरई से 19.36 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 21.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 03.05 बजे, इटारसी से 04.50 बजे, नागपुर से 09.50 बजे, बल्हारशाह से 13.45 बजे,सिरपुर कागजनगर से 14.30 बजे, काजीपेट से 16.45 बजे, काचीगुडा से 20.10 बजे, महबूबनगर से 21.50 बजे, तीसरे दिन कर्नूल सिटी से 00.10 बजे, अनन्तपुर से 04.15 बजे तथा धर्मावरम् से 05.20 बजे छूटकर यशवन्तपुर 10.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05186 यशवन्तपुर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 04 एवं 11 नवम्बर,2024 को यशवन्तपुर से 22.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन धर्मावरम् से 02.40 बजे, अनन्तपुर से 03.10 बजे, कर्नुल सिटी से 06.20 बजे, महबूबनगर से 08.41 बजे, काचीगुडा से 10.51 बजे, काजीपेट से 13.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 15.20 बजे, बल्हारशाह से 17.15 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, भोपाल से 03.35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 04.53 बजे, उरई से 09.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.35 बजे, ऐषबाग से 13.25 बजे, बादषाहनगर से 13.48 बजे, बाराबंकी से 14.30 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे, मनकापुर से 16.22 बजे, बस्ती से 17.18 बजे, खलीलाबाद से 17.52 बजे, गोरखपुर से 19.00 बजे, कप्तानगंज से 19.47 बजे, पडरोैना से 20.27 बजे, थावे से 21.55 बजे, दिघवा दुबौली से 22.42 बजे तथा मषरख से 23.00 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाॅमी के 12, शयनयान श्रेणी के 04 तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ‘सीआईडी’ ​​सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में है। एसीपी प्रद्युम्न, दया, अभिजीत की रोमांचक जांच पड़ताल सीरीज के मजेदार उद्धरण और अंत में अपराध का खुलासा निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं। सीआईडी ​​के टीजर के बाद अब सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सीआईडी ​​का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो से पता चलता है कि अभिजीत ने अपनी पुरानी दोस्ती को भूलकर दया को गोली मार दी। इस प्रोमो ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान इस सीरीज की ओर खींचा है।

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर प्रोमो शेयर पर बहुत सारे टविस्ट आ रहे हैं। इस प्रोमो में अभिजीत अपनी पुरानी दोस्ती को भूलकर दया पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं। फिर एसीपी प्रद्युम्न की एंट्री होती है। सोनी के ऑफिशियल पेज से शेयर किए गए इस प्रोमो पर खूब कमेंट आ रहे हैं। प्राेमाे में दिखता है कि तूफानी बारिश से अंधेरा हो गया यह कहते हुए अभिजीत दया पर बंदूक तान देता है। वहीं दया चिल्लाकर कहता है ‘छलाओ गोली अभिजीत..’ इसी दौरान एसीपी प्रद्युम्न भी पीछे से चिल्लाते हैं। अभिजीत दया पर दाे गोलियां चलाता और दया खाई में गिरते नज़र आ रहे हैं। इस प्रोमो में बताया गया है कि सीआईडी ​​जल्द ही इसके पीछे के रहस्य से पर्दा उठाने आ रही है। इस प्रोमो पर कैप्शन में लिखा है कि कई सालों की दोस्ती भूलकर अभिजीत ने दया को क्यों मारी गोली।

इस प्रोमो पर नेटिजेंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक नेटीजन ने लिखा कि अब हमें यह कहना होगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा और अभिजीत ने दया को क्यों मारा। कई लोगों ने यह भी लिखा है कि आखिरकार बचपन लौट आया.. ऐसा लग रहा है कि सीआईडी ​​के इस प्रोमो को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

पटना, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने रविवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। 

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद राजद में शामिल हो गए हैं।

ओसामा शहाब के साथ उनकी माँ हिना शहाब भी राजद में शामिल हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद ने ओसामा की माता हिना शहाब को सीवान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था लेकिन अब राजद का दामन थामा हैं।

Chhapra: सारण पुलिस की आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुoअo निo मोo जफरुद्दीन, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उन्हें लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कारवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को डिजिटल अरेस्ट की धोखाधड़ी से सावधान करते हुए कहा कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी पूछताछ के लिए आपसे फोन या वीडियो कॉल के जरिए संपर्क नहीं करेगी। उन्होंने डिजिटल सुरक्षा के लिए रुको, सोचो और एक्शन लो के तीन चरणों का पालन करने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे थे। कार्यक्रम की यह 115वीं कड़ी थी।

उन्होंने देशवासियों को डिजिटल सुरक्षा के लिए रुको, सोचो और एक्शन लो के तीन चरण बताए। प्रधानमंत्री ने डिजिटल फ्रॉड करने वालों को समाज का दुश्मन बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट को लेकर सावधान रहें। घबराएं नहीं। इस बारे में सोचें, राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन को रिपोर्ट करें और सबूत सुरक्षित रखें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के शिकार होने वालों में हर वर्ग, हर उम्र के लोग हैं। लोगों ने डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गवां दिए हैं। कभी भी आपको इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है। आप को पता होना चाहिए कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी भी नहीं करती।

उन्होंने कहा कि मैं आपको डिजिटल सुरक्षा के तीन चरण बताता हूँ- ‘रुको सोचो-एक्शन लो’। कॉल आते ही, ‘रुको’ – घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें, संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें।

प्रधानमंत्री ने दूसरा चरण बताते हुए कहा कि ‘सोचो’ – कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसे धमकी नहीं देती, न ही वीडियोकॉल पर पूछताछ करती है, न ही ऐसे पैसे की मांग करती है, अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है।

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के तहत ‘एक्शन लो’। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें, cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें, परिवार और पुलिस को सूचित करें, सबूत सुरक्षित रखें।

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्कूली बच्चों ने डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, छपरा में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूली बच्चों ने पूरी तन्मयता से छठ महापर्व का मंचन किया।

बच्चो ने अर्घ्य देने से लेकर पारण तक पूरी प्रक्रिया बेहतरीन ढंग से की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं ने छठ गीत गाए और छोटे बच्चों ने पारंपरिक परिधान में सूर्यदेव को अर्घ्य देकर कार्यक्रम संपन्न कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका चित्रा पाण्डेय और शिक्षिका अंजलि, अंकिता, पुष्पलता, अमृता सिंह, अमिषा पाठक, पिंकी, प्रांजला संग शिक्षक अनिल कुमार, रंजन, सुनील यादव संग सहायक – कर्मी अशोक, विकास और राजू कुमार, मनोरमा ने प्रमुख भूमिका निभाई।

स्कूल के प्रधानाध्यापक एस. पी. यादव ने कहा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन करने से बच्चों में अपनी सभ्यता और संस्कृति का विकास होता है, समय समय पर स्कूल में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। बच्चो में अपनी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान बचपन से होना चाहिए।

मुंबई, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए। इन सभी को तत्काल बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। रेलवे पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी संख्या में यात्री बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी पकड़ने आए थे। इनमें से ज्यादातर यात्री दीपावली और छठ पर्व के लिए अपने घरों को जाने वाले थे।

अत्यधिक भीड़ के बीच यात्री जैसे-तैसे गाड़ी के डिब्बे में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई।

भगदड़ में सुखबीर, अब्दुल रहमान, परमेश्वर गुप्ता, रवींद्र चौमा, रामसेवक प्रजापति, संजय कांगेय, दिव्यांशी यादव, मोहम्मद शेख, इंद्रजीत साहनी और नूर मोहम्मद शेख घायल हो गए। इन सभी का इलाज बांद्रा भाभा अस्पताल में हो रहा है।

वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार तथा नई दिल्ली से 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05111 छपरा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 15.00 बजे, दिघवा दुबौली से 15.32 बजे, थावे से 17.03 बजे, तमकुही रोड से 17.35 बजे, पड़रौना से 18.08 बजे, कप्तानगंज से 19.30 बजे, पिपराईच से 20.12 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05112 नई दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 12.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.10 बजे, बरेली से 18.40 बजे, सीतापुर जं. से 22.50 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.05 बजे, गोण्डा से 02.10 बजे, बस्ती से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 03.57 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, पिपराईच से 05.45 बजे, कप्तानगंज से 06.10 बजे, पड़रौना से 06.50 बजे, तमकुही रोड से 07.25 बजे, थावे से 08.35 बजे, दिघवा दुबौली से 09.32 बजे तथा मसरख से 10.05 बजे छूटकर छपरा 11.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: पुलिस प्रशासन एवं DLSA की ओर से बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के रोकथाम तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम सशक्त महिला सशक्त समाज “आवाज दो” कार्यक्रम की शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित वृक्षारोपन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक, सारण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधिश, सारण द्वारा वृक्ष लगाकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक सारण के अलावे कुलपति, जे०पी० यूनिवर्सिटी छपरा, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस संवाद कार्यक्रम में सारण जिला के महिला संगठन, स्कूल की छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएँ रखी, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उन्हे उचित सुझाव दिया गया।

महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना या फिर ऑफलाइन / ऑनलाइन पोर्टल (यथा इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब) या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह का शोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा जारी किये गये हेल्पलाईन नं0 9031600191 पर बेहिचक अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं सुझाव देने हेतु कार्यक्रम में मौजुद लोगों को प्रेरित किया गया।