Chhapra:
जलजमाव से परेशान मौना मुहल्ले के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने स्थानीय पार्षद और नगर निगम समेत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि नगर निगम के द्वारा टैक्स तो बढ़ दिया गया है पर सुविधाओं का घोर आभाव है। दुकानदारों तक ग्रहण नहीं पहुँच रहे हैं। जिससे उनकी आर्थि स्थिति भी खराब हो रही है। 

देखिए पूरी रिपोर्ट   

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार और मांझी रेल पुल का निर्माण इस साल के अंत तक होगा पूरा: डीआरएम

Chhapra: वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरूवार को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों हेतु वाराणसी सिटी- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने गौतमस्थान स्टेशन का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौतम स्थान स्टेशन पर गुड्ड्स सेड का निरीक्षण किया और वहाँ पर अधिकाधिक माल यातयात को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग करते हुए छपरा जं स्टेशन पहुँचे। छपरा जं स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, सामान्य यात्री हाल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउन्टर, लगेज स्कैनर, सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र, पार्किंग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, प्रमुख मुख्य सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर नीलाभ महेश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) आई सी सुभाष, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सारण के विधायक सी एन गुप्ता के साथ छपरा में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और उसे जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वाशन दिया।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मी से मांझी पूल पर चर्चा करते हुए उसका निर्माण फरवरी 2024 तक पूर्ण करने के लिये कार्य किया जा रहा है। जिससे नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तब पश्चात उन्होंने छपरा सेकण्ड इंट्री गेट का निर्माण दिसम्बर 2023 का पूरा करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ गुड्स सेड का निरीक्षण किया और अधिकाधिक माल यातायात को प्रोत्साहन देने के लिए संबंधित अधिकारियों का दिशा-निर्देश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, साफ-सफाई , पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की।

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक मेंटेनेंस की संरक्षा परखी।

रोटरी छपरा ने ब्राह्मण स्कूल में किया पौधारोपण

Chhapra: पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए रोटरी छपरा द्वारा लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.

क्लब द्वारा इस वर्ष 5000 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के साथ ही गांव गांव में जागरूकता शिविर चलाया जाएगा और वृक्ष भी लगाए जाएंगे.

अध्यक्ष ई अमरेश मिश्रा ने कहा कि इस साल जिस तरह की गर्मी लोगों ने महसूस किया है, उसके बाद लोगों में स्वत जागरूकता फैल रही है, कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाया जाए, क्योंकि हरियाली कम होने के कारण लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसका एकमात्र समाधान पौधारोपण ही है.

वैश्विक पर्यावरण समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब छपरा ने यह निर्णय लिया है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए, ताकि लगातार बढ़ता तापमान कम हो सके.

ब्राह्मण स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को भी विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.

वन विभाग भी इस वक्त पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई अभियान चला रहा है जिसमें रोटरी क्लब छपरा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

इस मौके पर मौजूद वनरक्षी मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीण कृषि वानिकी योजना के तहत सरकार ₹10 में लोगों को पौधा उपलब्ध करा रही है, जिसमें फलदार वृक्ष भी लोग अपने घरों के आसपास लगा सकते हैं. 3 साल तक अगर पौधे की सुरक्षा करेंगे तो इसमें लोगों को मुनाफा भी होगा, सरकार उनको ₹70 प्रति पौधा के हिसाब से भुगतान करेगी.

इस मौके पर रो सुरेश प्रसाद सिंह, रो हिमांशु किशोर, शंभू नाथ सिंह और वन विभाग के मनीष कुमार वनरक्षक भी मौजूद थे.

प्रेम प्रसंग में पिता और भाई ने मिलकर कर दी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में दो हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है. दोनों हत्याओं में मृतका के पिता और भाई शामिल है.

घटना के उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि विगत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर ढाला के समीप एक युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा छानबीन के बाद उक्त शव सहजीतपुर के बंगाली पट्टी निवासी भीखम सिंह की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गई.

शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी और जल्द ही जांच के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए. साथ ही इस हत्याकांड के साथ सहजीतपुर के बंगाली पट्टी में एक अन्य युवक की हत्या के तार इस घटना के क्रम से जुड़ गए. पुलिस ने इस मामले में मनीषा कुमारी के पिता भीखम सिंह और उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पिता और पुत्र ने मनीषा की हत्या गला दबाकर करने और शव को कुलदीप नगर के समीप फेंकने का बात स्वीकारी. साथ ही साथ बंगाली पट्टी निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह की हत्या कर बंगलीपट्टी नहर के समीप मिट्टी में दबाने की बात स्वीकार की गई.

पिता और पुत्र ने दोनो हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि मनीषा और कुणाल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मिली जिसके बाद यह घटना कारित की गई.

पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर न्यायालय में भेज दिया.

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। भारत के महत्वाकांक्षी मून मिशन के तहत चंद्रयान-3 बुधवार को चंद्रमा के और करीब आ गया है। अब चंद्रमा की सतह से चंद्रयान-3 की दूरी केवल 150 किलोमीटर रह गई है। इसके साथ ही मिशन की कामयाबी का अंतिम चरण शुरू हो चुका है। जिसपर देशभर के साथ-साथ दुनिया के कई बड़े देशों की नजरें हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक्स पर चंद्रयान-3 के सफर को लेकर ताजा जानकारी दी- `चंद्रयान-3 के चंद्रमा तक पहुंचने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। हमारी आशा के मुताबिक चंद्रमा की 153 किलोमीटर X 163 किलोमीटर की कक्षा में चंद्रयान-3 स्थापित हो गया। चंद्रमा की सीमा में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब 17 अगस्त को प्रोपल्शन माड्यूल और लैंडर अलग होने को तैयार हैं। 23 अगस्त को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की तैयारी है।’

इसरो ने 14 जुलाई को प्रक्षेपण के बाद से तीन सप्ताह में चंद्रयान-3 को चंद्रमा की पांच से अधिक कक्षाओं में चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने में सफलता पाई है। 01 अगस्त को यान को पृथ्वी की कक्षा से चंद्रमा की ओर सफलतापूर्वक भेजा गया।

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 84 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के चौथे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.12 डॉलर यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.04 डॉलर यानी 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 79.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Chhapra: शहर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र से बरामद युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। शव की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गाँव के निवासी भिखम सिंह की पुत्री मनीष कुमारी (22) के रूप में हुई है। प्रथम दृष्ट्या मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है।

बताया जा रहा है कि विगत दिनों उसी गाँव के निवासी लड़की के कथित प्रेमी कुणाल कुमार सिंह की हत्या कर उसके शव को दफन दिया गया था। जिसे बाद में युवक के परिजनों ने पुलिस के सहयोग से बरामद किया। इसी मामले में लड़के के परिवार वालों ने लड़की समेत उसके परिवार वालों को नामजद आरोपी बनाया था और सहाजितपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लड़की के परिवार वाले लड़का और लड़की दोनों को फरार बता रहे थे। लेकिन पहले लड़के और बाद में लड़की का शव बरामद होने से पूरा मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। लड़की के परिवार वाले फिलहाल फरार हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच और फरार परिजनों के गिरफ़्तारी के प्रयास में जुटी है।  

इस मामले को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 13अगस्त को एक नवयुवक कुणाल सिंह का शव सहाजितपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था। उसी प्रकरण में बताया गया की एक युवती भी गायब है। जिसका शव मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया हैं। लड़की के शव की पुलिस टीम ने शिनाख्त की है। उसका नाम मनीषा कुमारी है। इस मामले में लड़की के एक परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज (बुधवार) सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति स्थल “सदैव अटल” पर प्रातःकाल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राज्यसभा के उप सभापति हरिबंश, एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल, हम पार्टी के संस्थापक जीतनराम मांझी सहित सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य जन मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर असाधारण अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभान्वित हुआ। उन्होंने हमारे देश को प्रगति पथ पर बढ़ाने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व बहुत विराट था। वे हमारे पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए तो आदर्श हैं ही। अपने शासनकाल में उन्होंने जिस तरह से गठबंधन सरकार चलाई, उससे अनेक दलों के लोग भी उनके प्रति बहुत आदरभाव रखते हैं। यही कारण है कि वे सब भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आए हैं।

Muzaffarpur/Chhapra: 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से देश भर में मना। मुजफ्फरपुर में भी हर्षोंल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेल पुलिस ने एक शानदार पहल शुरू की है। दरअसल, जंक्शन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के पहल पर रेल पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। इस अनोखी पहल में विभिन्न प्लेटफार्म भटकने वाले लावारिस और जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने करीब दो दर्जन बच्चों को अज्ञानता और संभावित अपराध की दुनिया से आज़ादी देने की कोशिश की है.

मौके पर उद्घाटन के बाद रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष खुद बच्चों को पढ़ाने में जुटे हुए हैं। छोटे-छोटे बच्चों को A,B,C,D सिखा रहे हैं। सबसे पहले सूची तैयार की गई थी। जिसके बाद आज इसकी शुरुआत कर दी गई है। सभी को बैग किताब कॉपी स्लेट पेंसिल पेन इत्यादि दिया गया है।कुछ दिन लगातार इनको पढ़ाने के बाद नजदीकी सरकारी स्कूलों में इनका बाकायदा एडमिशन करवा दिया जायेगा और रेल पुलिस पाठशाला भी स्कूल के समय बाद के समय में चलती रहेगी ताकि उन्हें बाकि बच्चों के समकक्ष बनाया जा सके. एसपी बताते हैं की आज बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. कई बच्चों ने आगे चल कर पुलिस इंस्पेक्टर बनने की स्वेच्छा जताई. उपस्थित लोगों ने उनकी हौसला अफजाई की और रेल एसपी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा की कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता, अगर ठान लें तो इन बच्चों में भी हुनर और काबिलियत है. ये बिलकुल आगे भविष्य में अच्छा करेंगे और पुलिस प्रशासन के मददगार साबित होंगे. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वर्तमान रेल एसपी ने ऐसे कई प्रयोग पूर्व में विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में किये हैं जिनसे अपराध नियंत्रण और बेहतर समाज की अवधारणा को लगातार बल मिला है. आज भी उनके प्रयासों को मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज और मोतिहारी की जनता बड़ी ही शिद्दत से याद करती है जिसकी बानगी उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर झलकती रहती है.

मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने बताया कि आज से रेल पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। ताकि जिन बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाई है उन बच्चों को शिक्षा-दीक्षा मुहैया कराई जा रही है। ताकि वह अच्छे नागरिक बन सके। अच्छी शिक्षा और संस्कार ले सकें। आगे इन बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी कराया जाएगा ताकि यह बच्चे अपराध की दुनिया में न प्रवेश करें ना ही इनके माध्यम से कोई अपराध बढ़ सके. ये पुलिस और प्रशासन के मददगार साबित हो भविष्य में अच्छे नागरिक बन सकेंगे. शिक्षक के रूप में रेल पुलिस के महिला सिपाहियों, जवानों और विभिन्न श्रेणी के पदाधिकारियों के माध्यम से अलख जगाया जा रहा है। रेल एसपी के इस पहल का सभी ने सराहना की है और प्रयोग में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

आज का पंचांग
दिनांक 16 /08/2023 बुधवार
श्रावण कृष्णपक्ष (अधिक ) अमावस्या
दोपहर 03 :07 उपरांत प्रतिपदा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :अश्लेशा
सुबह 04:57 उपरांत मघा
चन्द्र राशि : कर्क
संध्या 04:57 उपरांत सिह राशि
सूर्योदय :05:23 सुबह,
सूर्यास्त :06:24 संध्या
चंद्रोदय : आज नहीं है
चंद्रास्त :06 :41 दोपहर
लगन :कर्क 05:32 सुबह
उपरांत सिह लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ :05:23 सुबह 07:01 सुबह
अमृत :07:01 सुबह 08:38 सुबह,
काल :08:38 सुबह 10:16 सुबह ,
शुभ :10:16 सुबह11:54 सुबह,
रोग :11:54 सुबह 01:32 दोपहर
उद्देग :01:31 दोपहर 03:09 दोपहर,
चर :03:09 दोपहर 04:47 संध्या
लाभ :04:47 संध्या 06:24 संध्या
राहुकाल
सुबह 11:54 से 01:31 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
11:28 सुबह से 12:20 दोपहर
दिशाशूल :उत्तर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे शुभ होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। खर्चों में वृद्धि से चिंता होगी। संतान के रोजगार की समस्या का समाधान संभव है।बाहर जाने से बचे क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है।
लकी नंबर 1,लकी कलर गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। थकान रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। पराक्रम बढ़ेगा। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं।पारिवारिक जीवन में दो-चार छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं।
लकी नंबर 8,लकी कलर भूरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बुरी खबर मिल सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपके व्यवहार एवं कार्यकुशलता से अधिकारी वर्ग से लाभ होगा। समाज में आपका कद ऊँचा होगा और सभी के बीच मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जल्दबाजी व भागदौड़ से काम करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने से उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा ।
लकी नंबर 7 ,लकी कलर महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
राजकीय सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ होगा। जोखिम बिलकुल न लें। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। व्यापार व नौकरी में हितकारकों की पूर्ण कृपा रहेगी।धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आपका झुकाव आध्यात्म की ओर रहेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकता हैं।
लकी नंबर 4,लकी कलर आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। शत्रुभय रहेगा। लाभ होगा। पिछले कार्यों को टालना चाहिए क्योंकि उसमें असफलता का योग है।आज का दिन आपके लिए शुभ हैं और किसी शुभ कार्य में ही धन खर्च होने की भी संभावना हैं। किसी के साथ द्वेष हो सकता है।
लकी नंबर 6, लकी कलर हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कुसंगति से बचें। दूसरों पर भरोसा न करें। धैर्य रखें। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। रुका पैसा मिलेगा।आज का दिन आपके लिए शुभ हैं और किसी शुभ कार्य में ही धन खर्च होने की भी संभावना हैं। किसी के साथ द्वेष हो सकता हैं लेकिन वह कुछ समय के लिए ही रहेगा।
लकी नंबर 6 ,लकी कलर हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार के विस्तार हेतु किए गए प्रयास सफल होंगे।कोई नयी चीज़ सीखने को मिलेगी और आपको उसमे आनंद भी आएगा। नौकरी में कुछ अड़चन जरुर आएगी।
लकी नंबर 9 ,लकी कलर श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे। कार्यसिद्धि होगी। आय-व्यय में संतुलन रहेगा। कोई नयी चीज़ सीखने को मिलेगी और आपको उसमे आनंद भी आएगा। नौकरी में कुछ अड़चन जरुर आएगी
लकी नंबर 9,लकी कलर श्वेत

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। पूँजी निवेश बढ़ेगा।किसी के साथ पुराना कोई रिश्ता था जो टूट गया था, आज उनसे पुनः बातचीत हो सकती है जो आपकी पुरानी यादो को एक बार फिर से ताजा कर देंगे।
लकी नंबर 7, लकी कलर सलेटी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बढ़ेगा। पुराने मित्र-संबंधी मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा।आज के दिन जीवन में कुछ उथल-पुथल मचेगी और बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। संयम से काम लेंगे तो कम नुकसान होगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा सफल रहेगी। धन लाभ होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। वाहन सुख मिलेगा। संपत्ति के लेन-देन में सावधानी बरतें।यदि आपको मधुमेह की बीमारी हैं तो आज के दिन अपने खानपान पर नियंत्रण रखें। शाम के समय कुछ अनहोनी घटित हो सकती है।
लकी नंबर 5 ,लकी कलर पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

स्वतंत्रता दिवस पर 5 लोगों को मिला वासगीत का पर्चा, खेल, शिक्षा और अन्य बेहतर कार्य करने वाले भी सम्मानित

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पांच लोगों को वासगीत पर्चा वितरत किया गया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 09 मृत चौकीदार के आश्रितों को अनुकंपा के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वही आपदा में मृत व्यक्तियों के 24 आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया.

इसके साथ साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में पुरस्कारों से नवाजे गए 13 छात्र-छात्राओं को भी जिलाधिकारी श्री समीर के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान हेतु 10 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वर्ष 2023 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में जिला के 07 टॉपर को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा, लगे जय हिंद के नारे

Chhapra: आजादी की 77वी वर्षगांठ पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की सुबह से ही राष्ट्रीय गीत बजने शुरू हो गए. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में जहां ध्वजारोहण के लिए मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. वही जिले के 20 प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, विद्यालय और महाविद्यालयों सहित विश्विद्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजेंद्र स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने परेड ने सलामी दी. साथ ही बेहतर कार्य करने वाले लोगों के साथ साथ गणमान्य लोगों को भी प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावे आयुक्त कार्यालय में आयुक्त, डीएम कार्यालय में डीएम, एसपी कार्यालय में एसपी, नगर थाना में एसएचओ टाउन, सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन, विभिन्न अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख और बीडीओ तथा विद्यालयों और महाविद्यालयों में संस्थान प्रमुख द्वारा झंडोतोलन किया गया.

शैक्षणिक संस्थानों के साथ साथ विभिन्न निजी कार्यालयों में भी झंडोतोलन किया गया. वही इस अवसर पर शहर और गांव में लोगों ने अपने अपने घरों की छतों पर झंडोतोलन कर स्वाधीनता दिवस को मनाया.

निजी विद्यालयों में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. जिसमे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी.