पूर्वी चंपारण,11 जून(हि.स.)। जिले के पीपरा थानाक्षेत्र से अपह्रत किशोरी को मोतिहारी पुलिस की विशेष टीम ने पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र शरीफगंज स्थित रेड लाइट एरिया से मुक्त करा लिया है।

इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। इस संदर्भ में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह में पीपरा थाना में एक किशोरी के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी उसके पिता ने अज्ञात पर दर्ज कराई थी। जिसकी बरामदगी के लिए चकिया डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।

टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए किशोरी को पूर्णिया पुलिस के सहयोग से रेड लाइट एरिया से बरामद करते हुए इस मामले में तीन महिला सोफिया परवीन उर्फ मधु, कब्रिस्तान टोला थाना सदर जिला पूर्णिया,निकहत बेगम, ग्राम सरीफगंज थाना रौटा जिला पूर्णिया सीमा खातून उर्फ रूबी खातून ग्राम बहादुरगंज समसेर थाना बहादुरगंज जिला पूर्णिया गिरफ्तार किया है, जिनके पास चार सेलफोन बरामद किया गया है,जिसका कॉल डिटेल्स निकाल कर इस मामले अन्य संलिप्त की खोज की जा रही है।

उन्होने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बरामद किशोरी को पीपरा के ही एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। फिर उसे घर से भगाकर चकिया में अपने मित्र को ले जाकर बेच दिया, फिर चकिया में खरीदनेवाले युवक ने लड़की को पूर्णिया में ले जाकर देह व्यापार करने वाले गिरोह के हाथों रेड लाइट एरिया में बेच दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम चकिया व पीपरा के दोनों युवकों की खोज कर रही है।

पटना, 11 जून (हि.स.)। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पिता का जन्मदिन मथुरा में केक काटकर मनाया और उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना की।

तेजप्रताप ने मथुरा में बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ट्विट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। ट्विटर पर तेजप्रताप ने लिखा है कि आज मथुरा के बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर में केक काट कर पिता का जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की। ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा हम सभी पर बना रहे।

13वी बिहार राज्य सब-जूनियर, जूनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने 11 मेडल जीत कर किया शानदार प्रदर्शन

Chhapra: 9 से 11 जून तक नालंदा राजगीर में आयोजित 13वी बिहार राज्य सब-जूनियर, जूनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने कुल 3 गोल्ड 4 सिल्वर और 4 ब्रोंज मेडल जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। सारण के विवेक कुमार ने अंडर 80kg वर्ग भार में गोल्ड मेडल, कुणाल कुमार अंडर 45 kg गोल्ड मेडल, अंडर 32 kg वर्ग भार में गोल्ड मेडल, परी कुमारी अंडर 28kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, निशांत कुमार अंडर 45kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, नंदराज सिंह अंडर 48kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, आकांक्षा कुमारी अंडर 48kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, आदर्श कुमार अंडर 28kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल, ईशान वैभव अंडर 32kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल, वंदना कुमारी अंडर 36kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल और दीपांशु कुमार अंडर 75kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर सारण जिले का नाम फिर से गौरांवित किया है।

सारण टीम के कोच वरुण सिन्हा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के मैनेजर सारण के आदित्य कुमार और हिमांशु दूबे थे।

सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पण्डित ने सभी खिलाडि़यों व कोच वरुण सिन्हा को बधाई दी है।संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह में भी सभी खिलाड़ीयों के उत्कृष्ठ परदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी है। वहीं खिलाड़ियो के अभिभावक व खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।

अब एकमा में भी अवध आसाम एक्सप्रेस का होगा ठहराव

Chhapra: एकमा के यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

इसी क्रम में 11 जून, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी 20:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:12 बजे लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार 12 जून 2023 से गाड़ी सं० 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 02:56 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:58 बजे डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा एकमा स्टेशन से गाड़ी सं 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को 20:12 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा.

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास वाहन चैकिंग के क्रम में पुलिस ने एक बाइक पर सवार चार लड़कों को गिरफ्तार किया है.

सारण पुलिस के अनुसार बाइक सवार चारो युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया।

पकड़े गए युवकों में प्रियांशु कुमार, पिता मनोज मिश्रा, सा०- बसडीला प्रासरवान, थाना जलालपुर, आदित्य कुमार, पिता अनिल कुमार सिंह, सा०- सतजोडा नाई टोला, थाना- पानापुर, आयुष कुमार सिंह, पिता राजीव रंजन सिंह, सा०- भगवानपुर, थाना-परसा और मोहित सिंह उर्फ छोटू, पिता प्रियरंजन सिंह, सा०- कवलपुरा, थाना- मशरख शामिल हैं।

पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल, नगद राशि 16600/रुपया एवं तीन मोबाईल को जब्त किया गया है। इस सबंध में नगर थाना कांड संख्या-476/23, दिनांक- 10.06.23, धारा 401 भा० द०वि० एवं 25(1-बी ) ए / 26 (ii) आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर 3 भाइयों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।

Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में आपसी रंजिश में चाकू मार/कर 3 सगे भाइयों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर अन्य तीन भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि मृतक तीनों व्यक्ति और हत्या का आरोपित सगे भाई हैं। जमीनी विवाद में चाकू से वार कर घटना को दिया गया है.

जिसमें हीरा महतो के तीन पुत्र स्वामीनाथ महतो, दिनेश महतो और राजेश्वर महतो की हत्या हो गई. हत्या का आरोपित मृतकों का सगा भी है।  

 

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।

 

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए अलग अलग मारपीट और चाकूबाजी की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रिविलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बच्चों के विवाद में हुई चाकूबाजी में 5 लोग घायल हो गए। इस चाकूबाजी में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें राजा कुमार, अभिषेक कुमार, सरोज कुमार बलविंदर कुमार और अंगद कुमार घायल हुए हैं.

जबकि डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में आपसी विवाद में चाकूबाजी में 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विश्वजीत कुमार सिंह, स्पर्श सागर, अमृत सागर और अनमोल सागर शामिल है।

वहीं कोपा थाना क्षेत्र के कोपा चट्टी में पूर्व के विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ जिसमें बनकटा गांव निवासी मंतोश कुमार यादव घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज का पंचांग
दिनाँक: 11 /06/2023 रविवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष अष्टमी
दोपहर 12:05 उपरांत नवमी
नक्षत्र : पूर्वाभाद्रपद
दोपहर 02:32 उपरांत उतरभाद्रपद
चन्द्र राशि: कुम्भ
सुबह 08 :46 उपरांत मीन
विक्रम संवत : 2080
सूर्योदय : 04:58 सुबह,
सूर्यास्त : 06:40 संध्या
चंद्रोदय : 12:48 सुबह (12 जून 23 )
चंद्रास्त :12 :15 सुबह
लगन : वृषभ 05:19 सुबह
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :04:58 सुबह 06:41सुबह
चर : 06:41सुबह 08:24 सुबह, लाभ :08:24 सुबह 10:06 सुबह अमृत:10:06 सुबह11:49 सुबह काल:11:49सुबह 01:32दोपहर
शुभ:01:32दोपहर 03:15 दोपहर
रोग:03:15 दोपहर 04:58 संध्या उद्देग:04:58 संध्या 06:40 संध्या
राहुकाल:
संध्या 04:58 से 10:40सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:22 से 12:17 दोपहर तक
दिशाशूल :पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आपका पार्टनर आपके स्वास्थ्य को लेकर आशंकित रह सकता हैं। ऐसे में उनको अपने विश्वास में लाये।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे।आपको अपने ननिहाल पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। आपका व्यवहार भी सभी के प्रति स्नेहपूर्वक रहेगा जिससे सभी के मन में आपके प्रति लगाव और बढ़ेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।परिवार में नयी खुशियाँ आएगी व आप सभी के प्रति आशान्वित रहेंगे। आप कुछ नया करने का सोचेंगे व उसमे आपको अपने परिवारवालों का पूरा साथ भी मिलेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। विवाद न करें। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें।आज के दिन आपको अपने व्यापार के साथ-साथ कुछ नए क्षेत्रों में निवेश करने की प्रेरणा मिलेगी। जिन्होंने भूमि या शेयर में निवेश किया हुआ हैं.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से बचें। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे।सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से चुनौती मिल सकती हैं। ऐसे में वे स्वयं पर विश्वास बनाए रखे व अपने मन के अनुसार कार्य करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। घर की कोई पुरानी जमीन पड़ी हैं तो उसको बेचकर कुछ नया करने का विचार किया जा सकता है। इस बारे में सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी।निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आ रहा हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में आनंद आएगा व सभी का भरपूर साथ आपको मिलेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी।स्कूल में पढ़ रहे छात्र अपने लिए रचनात्मक कार्य करेंगे जो आगे चलकर उनके काम आएगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे लोगों को अपने लिए नए अवसर प्राप्त होंगे व उन्हें सफलता मिलने की भी संभावना हैं।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
समय ठीक नहीं है। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को अपने अध्यापकों की ओर से मार्गदर्शन मिलेगा जो भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध होगा। प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन नयी चुनौतियां लेकर आएगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम न उठाएं। संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है।विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ कुछ यादगार अनुभव रहेगा। आपको अपने ससुराल पक्ष से भी भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे मन आनंदित रहेगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है।यदि आप कोई काम में है और किसी प्रोजेक्ट में फंसे है तो आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति से सहायता मिलेगी जिससे आपकी बिल्कुल अपेक्षा नही होगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। अविवाहित लोगों को आज के दिन कुछ रोमांचित अनुभव होगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। यदि आप पहले से किसी के प्रति आकर्षित हैं तो उसे आज के दिन अपने मन की बात उनसे कह दे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15080 /15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र –गोरखपुर एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज 10 जून,2023 से अगली सूचना तक शामकौड़िया स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर आज शामकौड़िया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी संo 15080 गोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन एवं सस्ता होने के कारण जनता में लोकप्रिय है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय रेल सबसे अधिक यात्रियों एवं माल परिवहन करती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और टिकट लेकर यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सारण जिले के प्रमुख स्टेशनो के अलावा किसी भी छोटे स्टेशन पर नहीं रुकती थी । सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर पाटलिपुत्र के ठहराव से न केवल शामकौड़िया के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे एवं पाटलिपुत्र जाने –आने में बहुत सुविधा होगी । विशेष रूप से शामकौड़िया से इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।

इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शामकौड़िया स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न कराया गया है।

इसी क्रम में शामकौड़िया के यात्रियों की माँग एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15080/15079 गोरखपुर – पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसके अनुसार आज 10 जून 2023 से शामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी सं- 15080 गोरखपुर -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 08:29 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 08:31बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी शामकौड़िया स्टेशन पर 18:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से शामकौड़िया समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार,सहायक मंडल सिगनल

एवं दूरसंचार पुष्पपेन्द्र सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा जेबी सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं अधिक संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसीगोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना अशोक कुमार ने किया.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट स्टेशनों के मध्य नई लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉकिंग/नान इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– छपरा से 11 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– औंड़िहार से 11 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– बलिया से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– छपरा से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– वाराणसी सिटी से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन

– छपरा से 10 जून,2023 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार के स्थान पर बलिया़ में यात्रा समाप्त करेगी ।

नियंत्रण

– बरौनी से 15 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस पूर्व-मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

मार्ग परिवर्तन

– नाहरलगुन से 10 जून 2023 को प्रस्थान करने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा ग्रामीण-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

छपरा जंक्शन पर शराब बरामद, एक गिरफतार

Chhapra: छपरा रेल पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्यवाई कर जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि छपरा जं द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया.

जिसके पास पहुंचकर 01 पिट्ठू बैग, 02 थैला में बजनी-सा सामान दिखाई दिया, शक होने पर उपरोक्त बैग ब थैले को खुलवाकर चेक किया गया तो उनमे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब क्रमशः (1) 8 PM whisky 93 अदद टेट्रा पैक,प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 120 रुपए (2) Royal stag Whisky 21 बोतल,प्रत्येक 375 ml, कीमत प्रत्येक 350 रुपए (3) Signature premier grain Whisky 15 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 920 रुपए मिला।

उक्त शराब तस्कर से नाम पता पूछा तो अपना नाम सूरज कुमार महतो S/0 नगीना महतो निवासी दयालपुर वार्ड न.4 थाना- मढ़ौरा जिला- छपरा (बिहार) उम्र-26 वर्ष बताया। चूँकि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत 29760 रुपए आंकी गई है.