Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन के युवाओं की टीम के द्वारा सदर अस्पताल के रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है

इस संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था हर वर्ष लगभग आठ बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, जिसमें संस्था के दस सदस्य साल में चार बार रक्तदान कर बिहार सरकार से पुरस्कृत भी हुए है। अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि जरूरत के दौरान क्लब के वाट्सअप ग्रुप में भेजी जाती है और जिस सदस्य का रक्त मरीज के ब्लड ग्रुप से मिलता है उनसे आग्रह कर रक्तदान भी कराया जाता है और रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे मरीजों के परिजनों को शुकून मिलता है। ये सेवा पूरी तरह से फ्री है।

आज के शिविर में लियो अध्यक्ष अमित सोनी, रक्तदान चेयरपर्सन अभिषेक गुप्ता, लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, अंकित वर्मा, दीपक कुमार, दीपक पटेल, अविनाश कुमार, सर्वेश रंजन आदि ने रक्तदान किया

कार्यक्रम की जानकारी सचिव लायन मनीष कुमार मणि ने दी। रक्तदान शिविर में लायन राखी गुप्ता, कुंवर जायसवाल, लियो चेयरपर्सन विकास गुप्ता, अमरेंद्र सिंह प्राचार्य ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम के तहत गुरुवार को राजेन्द्र कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी स्वीटी सिंह ने महाविद्यालय के छात्राओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” सारण पुलिस का एक महिला सशक्तिकरण अभियान है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं जैसे शारीरिक प्रताड़ना, दहेज मांग, घरेलू हिंसा आदि का समाधान किया जाता है और उन्हें जागरूक किया जाता है। 

इस मुहिम के तहत मई 2024 से अबतक 162 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार से बचाया गया है और कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी व शिकायत हो तो वे मोबाइल नंबर 9031600191 के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं

आगे उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” अभियान की शुरुआत सारण के ऊर्जावान एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके साथ होने वाले अपराधों जैसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा, और छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना।

यह अभियान न केवल पीड़ितों के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जिन्हें अपराधियों के जाल में फंसने से पहले जागरूकता या कानूनी सहायता की जरूरत होती है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित समाज की नींव रखने की एक कोशिश है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानी, ब्लैकमेलिंग या दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। पुलिस ने छात्राओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना का विरोध करें। चाहे वह घर के भीतर की हो या बाहर की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए

संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए तो कई ने पुलिस अधिकारी बनने हेतु वांछित तैयारियों के बारें में सवाल किए। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने किया।

संचालन डॉ अर्चना उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत डॉ ऋचा मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ पूनम सिंह,डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव सिंह, डॉ गोपाल साहनी,डॉ परेश कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ धंर्मेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ चंदा कुमारी, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ गौरव शर्मा, डॉ कुमार गौरव , हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

Saran: जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने 31 वर्षों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के लाल वारंटी ब्रज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

21 अगस्त की रात गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी ब्रज किशोर सिंह (पिता–स्व. टुकड़ सिंह, निवासी–गोरौल, थाना अमनौर, जिला सारण) को परसा थाना क्षेत्र के ग्राम चनपुरा में देखा गया है। सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।

लंबे समय से फरार था आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले 31 साल से फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस की सक्रियता से उसे दबोच लिया गया।

छापेमारी दल शामिल सदस्य

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Chhapra: मतदाता सूची के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त, सारण राजीव रौशन ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी से फीडबैक एवं सुझाव लिये गये।

 अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: आयुक्त 

बैठक में कुछ प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रावधानों के तहत अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इसके बाद से दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है, जो 01 सितम्बर 2025 तक स्वीकार की जाएगी। अब तक नाम जोड़ने के लिए 5408 फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए 2494 फॉर्म-7 और संशोधन के लिए 5204 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी

आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए (BLA) के माध्यम से भी दावा/आपत्ति दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि अभी तक बीएलए के माध्यम से एक भी दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है, जबकि इस प्रक्रिया में सभी दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में कुल 28,60,885 मतदाता शामिल हैं। इनमें से लगभग 80% मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं, जबकि शेष 20% दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया जारी है।

प्रमंडलीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों को नए मतदाता केंद्रों की संख्या (3510) के अनुरूप बीएलए की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया।

बैठक में तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी अमन समीर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, सभी ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल एवं सभी एईआरओ उपस्थित थे।

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की बैठक जन्नत कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रावण-वध से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह समिति के सदस्यगण जुटे हैं।

इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है

विजयादशमी समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है। विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी एवम इको फ्रेंडली आतिशबाजी का आनन्द छपरावासियों को मिलेगा।

बैठक के पश्चात दिवंगत मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय तथा संरक्षक सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आगत अतिथियों का स्वागत राजेश फैशन ने किया। बैठक का संचालन संगठन सचिव शंकर देेव सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया।

बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ राज नाथ सिंह, सहायक सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजीव रंजन, मनीष कुमार, अमितेश्वर सहाय, डाॅ जीशान अहमद, कबीर अहमद, योगेन्द्र भगत, मनीष जायसवाल आदि उपस्थित हुए।

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के साह बनवारी लाल सरोवर से मंगलवार की सुबह एक ला’श बरामद होने से सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को बुलाया गया। मृतक की पहचान टक्कर मोड़ निवासी मनोज कुमार उर्फ बिंदु (45) पिता स्व धुरकेली साह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि सोमवार शाम जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू कि गई। आज सुबह सरोवर में शव देखे जाने की स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त उनके बड़े भी मनोज कुमार उर्फ बिंदु के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज कुमार कर्ज और बीमारी से बेहद परेशान थें। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक गुदरी बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था और कर्ज के बोझ से परेशान था। मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र हैं।

 

Chhapra: पारंपरिक पालकी, जिसपर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले नन्द गोपाल। जिसे देख कर सभी भाव विभोर हो गए। अवसर था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले मटका फोड़ कार्यक्रम का।

नन्द गोपाल की पालकी यात्रा की शुरुआत शहर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुई और शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर पालिका चौक पर पहुंची जहां मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारंपरिक पालकी का चलन अब लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन समिति के द्वारा पालकी को यात्रा में शामिल करना परंपरा और इससे जुड़े कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति व्यापक सोच को प्रदर्शित करता है।

कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग बढचढ़ कर लेते हैं भाग

कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीकृष्ण के बाल रूप में सजे छोटे बच्चों ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक और मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन विगत आठ वर्षों से हो रहा है। यह आयोजन समाज में समरसता का बड़ा उदाहरण स्थापित करता है, कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग बढचढ़ कर भाग लेते हैं और सहयोग करते हैं।

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ़ रॉबिन सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के वरीय पदाधिकारी व सांसद पर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी: लोक जनशक्ति पार्टी (रा) जिलाध्यक्ष 

जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी या किसी भी पदाधिकारी ने आज तक किसी भी कार्यकर्ता से किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के मन में विधायक बनने की इच्छा थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, इसी वजह से वह पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने यह दावा किया था कि 129 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन यह भी पूरी तरह गलत है। जो साथी कुछ गलतफ़हमी का शिकार हो गए थे, वे अब पार्टी में वापस आ गए हैं।

विधानसभा चुनाव में सारण में NDA गठबंधन जीतेगी सभी सीट

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सारण ज़िले में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा और NDA गठबंधन सारण की सभी सीटों पर निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी।

इस कार्यक्रम में ज़िले के वरीय उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष परमात्मा मांझी, अखिलेश मांझी, नंदकिशोर मांझी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Chhapra: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली बिल पूर्णतः निःशुल्क करने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह के बिल से मिलना शुरू हो गया है।

सारण जिला में 109 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ

इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री ने राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में की गई। सारण जिला में 109 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ता सीधे जुड़े रहे।

सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5,84,420 है

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में किया गया। इसमें तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकड़ों महिला और पुरुष विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं ने तख्ती लेकर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5,84,420 है, जिनमें से लगभग 4,13,000 उपभोक्ताओं की मासिक खपत 125 यूनिट से कम है। ऐसे सभी उपभोक्ताओं का मासिक बिजली बिल अब शून्य हो गया है।

Chhapra: छपरा में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए भू अर्जन कार्यालय के क्लर्क को 30 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि क्लर्क आकाश मुकुंद के द्वारा परिवादी हर्षवर्धन कुमार सिंह से भू अर्जन की राशि के भुगतान के एवज में 32 हजार रुपए की मांग की गई थी। 30 हजार की राशि पर तय हुआ। जिसको लेते हुए आरोपी को समाहरणालय के गेट से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को परिवादी के द्वारा ब्यूरो में शिकायत की गई थी जिसके बाद धावा दल का गठन कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भारत स्काउट और गाइड, सारण ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कला संस्कृति विभाग, सारण के बैनर तले आयोजित हुआ।

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना था

प्रेक्षागृह छपरा से यात्रा की शुरुआत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती और भारत स्काउट एवं गाइड, सारण के उपाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की।

तिरंगा यात्रा थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान देशभक्ति के नारे और गीत गूंजते रहे। हाथों में तिरंगा थामे स्काउट-गाइड सदस्य कदम से कदम मिलाकर देशभक्ति का संदेश दे रहे थे।

इस मौके पर जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर, संयुक्त जिला सचिव डॉ. सुषमा सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, जिला प्रशिक्षक प्रणव सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन और सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे।

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना था।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने राजेंद्र स्टेडियम छपरा में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को  किया। यह प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त 2025 तक शहर के अलग-अलग खेल स्थलों पर आयोजित की जा रही है।

जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता में सारण जिले के कुल 1540 लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं। इसके तहत जिले में 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है

प्रतियोगिता कार्यक्रम इस प्रकार है:

1. एथलेटिक्स (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 अगस्त, स्थान: राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

2. कबड्डी (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 11 एवं 12 अगस्त, राजेंद्र स्टेडियम, छपरा एवं खेल भवन, सारण

3. वॉलीबॉल (U16 आयु वर्ग, केवल बालक)

दिनांक: 13 अगस्त, जिला स्कूल, छपरा

4. फुटबॉल (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक)

दिनांक: 13 अगस्त,राजेंद्र स्टेडियम, छपरा

5. साइक्लिंग (U14 और U16 आयु वर्ग, बालक-बालिका)

दिनांक: 14 अगस्त, हवाई अड्डा, पुलिस लाइन