Chhapra:  शहर के समुचित जलनिकासी का माध्यम एकबार फिर से खनुआ नाला बनकर तैयार हो रहा है. शहर में जो भी जलजमाव की समस्या है वो आनेवाले दिनों में दूर होगी. सालों से छपरा जलजमाव का दंश झेलते आ रहा है वो शीघ्र ही खनुवा नाला निर्माण के बाद समाप्त हो जाएगा. उक्त बाते  छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण के दौरान कहीं. इस दौरान एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव भी उनके साथ मौजूद थे, उन्होंने कहा कि शहर के उन्नयन कार्य का बीड़ा जो विधायक ने उठाया है, वो अब साकार होते दिख रहा है.Sha

इस मौके पर रूपगंज, खनुवा, साहेबगंज, म्युनिसिपल चौक के पास चल रहे निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने निरिक्षण किया. वहां उपस्थित आस पास के लोगों से जानकारी हासिल करते हुए उपस्थित बुडको के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा की बरसात का मौसम आनेवाला है, साथ ही लॉकडाउन से जो भी काम में रुकावट आयी है. उसको प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता ही अच्छे कार्य का परिचायक होता है. इसलिए इसको भी ध्यान देना आवश्यक है. इस दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता श्याम सुन्दर पंडित,सहायक अभियंता आनंद शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.