नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हुआ. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. जबकि स्वतंत्र प्रभार के मंत्री रहे प्रकाश जावड़ेकर का प्रमोशन करते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट विस्तार में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश से 3-3 और पश्चिम बंगाल कर्णाटक, दिल्ली, असम और उत्तराखंड से एक-एक मंत्री शामिल किये गए है.   

यहाँ देखे मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट:

कैबिनेट मंत्री

प्रकाश जावड़ेकर

राज्यमंत्री

फग्गन सिंह कुलस्ते
एसएस अहलुवालिया

रमेश चंदाप्पा जिगाजिनागी 

विजय गोयल

रामदास आठवले 

राजेन गोहेन 

अनिल माधव दवे 

पुरुषोत्तम रुपाला 

एम जे अकबर

अर्जुन राम मेघवाल

जशवंत सिंह भभोरे 

महेन्द्रनाथ पाण्डेय

अजय टमटा

कृष्णा राज 

मनसुख भाई मंडविया

अनुप्रिया पटेल

सी. आर. चौधरी

पी.पी. चौधरी

सुभाष राव भामरे