Chhapra: सारण पुलिस ने विगत इस 48 घंटों में दौरान आर्म्स अधि0 के कांड में 02, हत्या के प्रयास के कांड में 10, 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनमे महिला उत्पीड़न के कांड में 03, अनु०जाति / जनजाति के कांड में 01, जालसाजी के कांड में 01 जुआ अधि० के कांड में 02 तथा मद्यनिषेध के कांड में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 761 लीटर शराब जब्त किया गया है.

विशेष अभियान चलाकर 08 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3100 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उनके निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल 06, टेम्पु -01, बोलेरो-01, नौसादर-400 कि०ग्रा० तास 01 सेट, नाव 01 एवं 701 लीटर शराब जब्त किया ग
गया.

इस दौरान दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सैदपुर से छापामारी कर विदेशी शराब-112.32 लीटर, स्प्रीट शराब-100 लीटर, मोटरसाईकिल-01 एवं नौसादर-400 कि०ग्रा० जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पिछले 48 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 08 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3100 लीटर पाश / अर्थ निर्मित शराब विनष्ट किया गया.

नई दिल्ली:  देश के 16वें राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ विज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। इसी को देखते हुए 16वें राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को देश भर में मतदान होगा। वहीं 21 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे।

उन्होंने बताया कि देश के 776 सांसद और 4033 विधायक राष्ट्रपति पद के लिए मतदान कर सकते हैं। इन्हें पार्टियां किसी उम्मीदवार को वोट करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती। वोट प्राथमिकता के आधार पर होगा।

राष्ट्रपति पद के लिए केवल दिल्ली में ही नामांकन होगा। वहीं मतदान संसद और राज्य विधानसभाओं में होगा।

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर के समीप से 42 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह युवक भटक कर कहीं से आया होगा और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया.

Patna: सप्ताह पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेटेशन, एनपीएस को वापस लेकर पुराने पेंशन को चालू करने, बकाये सर्विस कंडिशन को लागू करने, कैथोलिक साइरियन बैंक व लक्ष्मी विलास बैंक में द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू करने आदि मांगों को लेकर 27 जून को देश में राष्ट्रव्यापी बैंकों की हड़ताल होने जा रही है. यह निर्णय मुंबई में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) संयोजक संजीव कुमार बंदलिस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. इस एक दिवसीय हड़ताल में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. 25 जून को चौथे शनिवार व 26 जून को रविवार की छुट्टी और इसके अगले दिन हड़ताल रहेगी. ऐसे में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.

उक्त जानकारी देते हुए बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मुंबई में यूएफबीयू और इंडियन बैंक एसोसिएशन की बीच लंबी वार्ता हुई, लेकिन में बैंक यूनियन के मांग पर सहमति नहीं बनने पर एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया. इसमें देश के सभी बैंक यूनियन शामिल होंगे. बैंक हड़ताल की सफलता को लेकर सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर हड़ताल से पूर्व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस हड़ताल के बाद भी केंद्र सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, तो आगे आंदोलन और सशक्त होगा.

• गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा
• पौष्टिक आहार खाने की दी गयी सलाह

Chhapra: गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक महीने की 9 वीं तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल सहित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क प्रसव पूर्व जाँच की गयी। इसमें उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं को भी चिह्नि किया गया एवं बेहतर प्रबंधन के लिए दवा के साथ जरुरी परामर्श दिया गया।

एनीमिक महिलाओं को दी गयी ये सलाह

जाँच में एनीमिक महिला को आयरन फोलिक एसिड की दवा देकर इसका नियमित सेवन करने की सलाह दी गयी। एनीमिक महिलाओं को हरी साग- सब्जी, दूध, सोयाबीन, फ़ल, भूना हुआ चना एवं गुड खाने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की भी सलाह दी गयी।

बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है।

उच्च जोख़िम गर्भधारण के कारण 
गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जाँच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जाँच के आभाव में उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है।

 गर्भावस्था में 7 ग्राम से खून का कम होना
 गर्भावस्था में मधुमेह का होना
 एचआईवी पॉजिटिव होना(एडस पीड़ित)
 अत्यधिक वजन का कम या अधिक होना
 पूर्व में सिजेरियन प्रसव का होना
 उच्च रक्तचाप की शिकायत होना

उच्च जोख़िम गर्भधारण के लक्षण 

• पूर्व की गर्भावस्थाओं या प्रसव का इतिहास
• दो या उससे अधिक बार गर्भपात हुआ हो
• बच्चा पेट में मर गया हो या मृत पैदा हुआ हो
• कोई विकृत वाला बच्चा पैदा हुआ हो
• प्रसव के दौरान या बाद में अधिक रक्त स्राव हुआ हो
• गर्भवती होने से पहले कोई बीमारी हो
• उच्च रक्तचाप
• दिल या गुर्दे की बीमारी
• टीबी या मिरगी का होना
• पीलिया या लिवर की बीमारी
• हाइपोथायराइड होना

मुंबई में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये. घटना बांद्रा की है जहां शास्त्रीनगर इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गयी. इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये. करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान बिहार के कटिहार जिले के निवासी के रूप में की गयी है.

मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि बांद्रा के शास्त्री नगर की एक इमारत बुधवार को रात सवा बारह बजे गिर गयी. यह इमारत ग्राउंड फ्लोर समेत कुल 3 फ्लोर की थी. ग्राउंड फ्लोर के सभी लोग सुरक्षित रह गये. पहली मंजिल पर मौजूद 6 लोगों को मामूली चोट लगी है. जबकि दूसरी मंजिल पर मौजूद 17 लोगों में 16 लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

एएनआई के अनुसार, कुल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें एक व्यक्ति मृत था. 17 जख्मी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि एक व्यक्ति अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है. यह जानकारी बांद्रा भाभा अस्पताल के एएमओ डॉ पूर्वा ने एएनआई को दी.

जलालपुर : प्रखंड के पतीला निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व चर्चित लोक गायिका राजश्री के पिता सरोज सिंह अब नहीं रहे. उनकी 52 वर्ष की अवस्था में हार्ट अटैक से मौत हो गई .परिजनों के अनुसार बुधवार की संध्या चार बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था.उन्हें आनन-फानन में छपरा चिकित्सकों के पास ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो ग ई. उन्हे राजश्री सहित तीन बेटियां व एक बेटा सत्यम है.अचानक हुई मौत से पूरा परिवार बिखर सा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था .अचानक हुई उनकी मौत से जलालपुरमें शोक की लहर दौड़ गई. वे सभी के बीच लोकप्रिय थे. उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजेश्वर कुंवर ,पवन तिवारी ,धीरज तिवारी, उमेश कुमार सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल , अखिलेश्वर पांडेय, डॉक्टर धनंजय पांडेय, सुरेश सिंह,मुकेन्द्र सिंह अमरजीत सिंह, मनोज पांडेय,निशांत सिंह परमार ,अमृतेश सिंह,राधेश्याम गुप्ता,प्राचार्य विनोद मिश्र ,चंदन सिंह मिंटू,उदय सिंह सहित क ई अन्य भी शामिल है.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2021 के लिए खाली सीटों पर काउंसलिंग कराने की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस एमआर शाह ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कल यानी 10 जून को फैसला सुनाने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने कहा है कि नीट पीजी 2021 की परीक्षा आयोजित करने के लिए जो सॉफ्टवेयर है, वो अब बंद कर दिया गया है। नतीजतन, अब 1456 सीटों को नहीं भरा जा सकता है। एमसीसी ने कहा है कि एक साथ दो सत्रों 2021 और 2022 के लिए काउंसलिंग नहीं की जा सकती है। एमसीसी ने कहा है कि 2022 सत्र के लिए नीट की परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी और 1 जून को रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। 2022 सत्र के लिए काउंसलिंग जुलाई के अंत तक खत्म हो जाएगी।

08 मई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने एमसीसी से पूछा था कि एक तरफ देश में डॉक्टरों की कमी है और एमसीसी खाली सीटों के लिए स्पेशल काउंसलिंग नहीं कर रही। कोर्ट ने कहा था कि ये उन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिन्हें दाखिला मिल सकता था।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई का पुनर्गठन गंगा सिंह महाविद्यालय के सभागार में बैठक आहूत कर की गई।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार है: 1. नगर अध्यक्ष: अनुपम कुमार 2. नगर उपाध्यक्ष :राजश्री, विनोद कुमार ,हरिकेश यादव, धनंजय आजाद! 3. नगर मंत्री: रविशंकर कुमार 4.नगर सह मंत्री: रोहित कुमार ,गुलशन कुमार ,आशुतोष कुमार, रुपाली कुमारी। 5.मीडिया कार्य प्रमुख: पीयूष कुमार। 6.एस एफ डी प्रमुख :गोविंद कुमार। 7. प्रमुख :चंदन कुमार सिंह 8.सोशल मीडिया : प्रमुख अंबुज कुमार 9.शोध छात्र कार्य प्रमुख: रितेश प्रकाश 10. राष्ट्रीय कला मंच संयोजक :ज्योति सिह।

कार्यकारिणी सदस्य: चंदन कुमार, विवेक कुमार, मनीष भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार, आदित्य सिंह।

इस मौके पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, शिक्षक हरि मोहन कुमार, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, नीरज यादव आदि उपस्थित थे।

देवघर में करें बाबा का दर्शन अब हवाई जहाज से, श्रावण मेला के पहिले एयरपोर्ट चालू होने की जगी उम्मीद

Devghar: आगामी श्रावणी मेला में देवघर आने वाले भक्तों को नई सौगात मिलने की उम्मीद है अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा था इस श्रावणी मेले में शिवभक्त देवघर एरोप्लेन से आकर भगवान का दर्शन कर सकते है. देवघर एयरपोर्ट को लेकर विगत दिनों कोलकाता से आई 180 यात्रियों की क्षमता वाली इंडियो फ्लाइट का ट्रायल किया गया. विमान की लैडिंग के साथ-साथ टेक ऑफ भी किया गया. देवघर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 320 का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.

अब अनुमति मिलने के बाद विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी. इसके पूर्व उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू होगी. वही देवघर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का कार्य भी चल रहा है.

आशा है कि इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला के पहले देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन और प्लेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले मामले में अब दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, बीते दिनों अनेक लोगों ने दो अलग-अलग समुदायों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली। इसके अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा एवं अन्य के खिलाफ भी एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक बीते दिनों कुछ लोगों द्वारा एक-दूसरे समुदाय के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। इस तरह के कई मामलों पर संज्ञान लेते हुए स्पेशल सेल ने बुधवार को आठ लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में भाजपा से निकाले गए नेता नवीन कुमार जिंदल, लेखिका सबा नकवी, हिन्दू महासभा से पूजा शकुन पांडेय, राजस्थान से मौलाना मुफ्ती नदीम और पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान के नाम शामिल हैं। इन पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

वहीं, एक अन्य एफआईआर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसमें भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को भी आरोपित बनाया गया है।

सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों पहले आईएफएसओ ने नूपुर शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा नूपुर को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है।

नगरपालिका आम निर्वाचन की मतदाता सूची में जुड़वाए अपना नाम, पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर मतदाता सूची निर्माण का कार्य तेजी पर है. ऐसे में अगर आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते है, या सुधार करवाना चाहते है तो जल्दी करें. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 10 जून तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन अथवा विलोपन को लेकर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले लोग अपना नाम sec.Bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है. अगर उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या नया नाम जुड़वाना है तथा जुड़े नाम में कुछ सुधार करवाना है तो वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में आवेदन कर सकते है.

नए आवेदकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 2 की जरूरत होगी, वही ऑनलाइन के लिए आवेदक sec.Bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

वही सुधार के लिए आवेदक को प्रपत्र 2A भरा जाएगा.

आवेदक अपना फॉर्म भरकर अनुमंडल पदाधिकारी या रिवाइजिंग ऑथोरिटी के पास जमा कर पावती रसीद ले सकते है.