Chhapra: सीबीएसई द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में सारण के छात्र- छत्राओं ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में अवंती क्लासेज की छात्रा आस्था नारायण ने 91.4% अंक लाकर संस्था का नाम रौशन किया है. आस्था को केमेस्ट्री में 95 अंक, इंग्लिश में 90 अंक मिले है. वही संस्था के छात्र अजीत कुमार ने 74.8% अंक अर्जित किये हैं.

 

आराध्या

इसके अलावा मोहम्मद वसीम को 72.2% ,सृष्टि स्वधा को 76% साथ ही मोहम्मद जुनैद को 60.8%, अंक संस्था के सभी छात्र पास कर चुके हैं.

वर्षा

वहीं बायोलॉजी में आराध्या वर्मा ने 89% अंक हासिल किया है. आराध्या को फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 93 और बायोलॉजी में 95 अंक अर्जित हुए हैं. इसके अलावा हीना प्रवीण को 71%, वर्षा रानी को 81% प्रतीक कुमार को 80%, कुमारी ज्योति को 74% व सना प्रवीण को 78% अंक मिले है. छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के प्रबन्धक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं.

Chhapra: दसवीं के बाद छात्रों को उज्जवल भविष्य बनाने को लेकर अवंती क्लासेज द्वारा शहर के शिवम पैलेस में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों के 10 वी छात्र-छात्राओं को JEE, NEET आदि की तैयारियों को लेकर कई अहम बातें बतायी गयी. इस दौरान सेमिनार को संबोधित करते हुए IIT कानपुर के मंजित कुमार ने बच्चों को करियर संवारने को लेकर बहुत अहम बातें बतायी. उन्होंने कहा कि छपरा जैसे छोटे शहर में आप विभिन्न परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं.

समीनार में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. मंजित कुमार ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य में अभिभावकों का योगदान बेहद अहम होता है. वह अभी से छात्रों को अपना लक्ष्य पूरा करने में मदद करें. बच्चे अगर मेहनत करें तो छपरा में अवंति क्लासेज के जरिये JEE और NEET की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

Chhapra: सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा का डेटशीट जारी किया जा चुका है. परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद  छपरा के छात्र भी 10वीं और 12वीं के परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. 10 वीं और 12वीं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए छपरा के ही अवंति क्लासेस द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू किया जा रहा है. टेस्ट सीरीज के तहत हर हफ्ते छात्रों की एक टेस्ट देने का मौका मिलेगा. इसके तहत हर हफ्ते मैथ, साइंस, एसएसटी, इंग्लिश विषय के टेस्ट सीरीज जारी किए जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र हिस्सा ले सकता है.

अवंती क्लासेस छपरा के सौरभ ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज के जरिए छात्र अपनी तैयारी में आकलन के साथ साथ तैयारी को और धार दे सकते हैं. इसके अलावें जो भी पढ़ाई में दिक्कतें हैं. उसकी समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

पिछले वर्ष 21 छात्रों ने लाय थे 90 प्रतिशत नंबर
पिछले वर्ष भी अवंती क्लासेस द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू किया गया था. जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया था. टेस्ट सीरीज के जरिए छात्रों ने तैयारी की थी. जिसके बाद अवंति क्लासेस के 21 छात्रों ने 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाये थे.।

Chhapra: अवंति क्लासेस छपरा द्वारा रविवार को शहर के बचपन प्ले स्कूल में अवंति टैलेंट सर्च एग्जाम के तहत स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के दर्जनों छात्रों ने इस टेस्ट में हिस्सा लिया. शहर के बचपन प्ले स्कूल में आयोजित हुए इस स्कॉलरशिप टेस्ट में 8वीं, 9वीं और 10 वीं के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया.

इस मौके पर छपरा अवंति लर्निंग सेंटर के निदेशक सौरभ ने बताया कि इस स्कॉलरशिप टेस्ट के तहत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए 76 लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित हुए इस टेस्ट में कुल 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.