बिजली न रहने पर गुस्साए ग्रामीणों ने सब पॉवर स्टेशन पर किया हमला, विद्युत् कर्मियों को जमकर पीटा
Ekma: एकमा में बिजली नहीं रहने कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली सब पावर स्टेशन में जाकर वहां के कर्मियों की जबर्दस्त तरीके से धुनाई कर दी. इस हमले में तीन विद्युत् कर्मी बुरे तरीके से घायल हो गये. इस दौरान हमलावरों ने पॉवर स्टेशन में तोड़ फोड़ भी की.
घटना बुधवार के शाम की है जब बिजली न रहने से गुस्साय दर्जनों ग्रामीणों ने एक साथ विद्युत् स्टेशन पर हमला बोल दिया.
जिसमें तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी मुकेश सिंह की भी ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद किसी तरह घायलों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की की छानबीन में जुटी है. लेकिन अबतक हमलावरों की गिरफ्तारी नही हो पाई है.