1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगे आम बजट
2018-01-05
			
			नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बार भी आम बजट एक फरवरी को पेश करेंगे. ये उनका पांचवा आम बजट है. साथ ही 2019 के आम चुनाव के पहले का आखिरी पूर्ण बजट होगा. आपको बता दें कि पिछले साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने आम बजट की तारीख को फरवरी महीने के आखिरी से बदलकर महीने के पहले दिन कर दिया था.
साल 2018-19 का बजट सत्र 29 जनवरी 2018 से शुरु होगा और 9 फरवरी तक चलेगा. बजट का दूसरा भाग 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने इसकी जानकारी दी. माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने के बाद यह देश का पहला बजट है.

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        