Chhapra: सेंट जोसेफ एकेडमी सराय बॉक्स का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी, सारण के भाजपा अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, अमनौर के पूर्व विधायक मंटू सिंह, प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन सारण की अध्यक्षा सीमा सिंह, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, बलदेव सिद्धार्थ, सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह , निर्देशक रामकुमार सिंह, प्राचार्य राहुल कुमार एवं विद्यालय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मिस्टर व मिसेज सन्त जोसेफ का हुआ चयन

सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय मे ओवर ऑल परफॉर्मेंस के लिए चुने गए मिस्टर सेंट जोसेफ सोनू कुमार सिंह क्लास 9 Aएवं, मिस सेंट जोसेफ नेहा कुमारी, क्लास 8 A द्वारा चंदन एवं पुष्पांजलि से किया गया एवं स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत एवं नाटक के माध्यम से नए युवाओं पर पुराने एवं नए फिल्मी गानों का पड़ने वाले प्रभाव , नारी शक्ति सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं जल जीवन हरियाली की आवश्यकता को विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा प्रदर्शित किया.

शिक्षा में सुधार पर चर्चा

वही रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी जी ने बच्चों एवं अभिभावकों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को बताते हुए उनके आदर्शों को अमल करने की बात कही जिससे नए भारत का निर्माण हो जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके. भाजपा जिलाध्यक्ष नव एक अच्छे शिक्षण संस्थान का महत्व एवं समाज पर उसका पड़ने वाले परिणाम एवं नैतिक शिक्षा जिससे बच्चों में आत्मीयता ,देश भक्ति विकसित हो पर प्रकाश डाला , वहीं पूर्व विधायक मंटू सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि राजनीति वह चाभी है जिसे दुनिया के हर ताला खोल सकती है लेकिन मैं कहता हूं शिक्षा वह चाबी है जिससे दुनिया की हर ताले को खोला जा सकता है. 

छपरा: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित हन्नी बन्नी स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक भी उपस्थित हुई.

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य मीना सिंह व निदेशक सुनील कुमार ने अभिवावकों का स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति के के द्वीवेदी ने अपनी बातों से बच्चों को प्रेरित किया.

इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में स्कूल के शिक्षकों की अहम भूमिका रही. जिसमें वर्षा सिंह, पूजा सिंह, के साथ अन्य शिक्षक शामिल रहे.