New Delhi: पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है. हादसा उस वक़्त हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन को देख रहे थे. हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास हुआ. लोग पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन की चपेट में आ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक़्त मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है. राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए है.