नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश में उत्पन्न स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से PM-Cares Fund में दान करने की शनिवार को अपील की.

प्रधानमंत्री के अपील के कुछ ही समय बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दान की है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जंग लड़ने के लिए सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प ले रहे हैं. 
ये वो समय है जब सब कुछ हमारे अपने लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है. इस समय हमें हर जरूरी चीज करने की जरूरत है. मैं अपनी बचत में से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प करता हूं. इसके आगे उन्होंने लिखा है आइए जिंदगी बचाएं, ‘जान है तो जहान है’