Cannes Film Festiva: 78वें Cannes Film Festival में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने शाही अंदाज़ से सभी का ध्यान खींचा। 22वीं बार इस प्रतिष्ठित समारोह में शिरकत करते हुए, उन्होंने इस बार एक पारंपरिक बनारसी साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति और फैशन का अद्भुत मेल प्रस्तुत किया।

मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई इस हाथ से बुनी कढ़वा बनारसी साड़ी

मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई इस हाथ से बुनी कढ़वा बनारसी साड़ी में गुलाबी और चांदी के ज़री का बारीक काम था, जिसे सोने और चांदी की ज़रदोज़ी दुपट्टे के साथ पहना गया। उनका लुक 500 कैरेट के मोज़ाम्बिक रूबी और अनकट हीरों से बने 18 कैरेट गोल्ड के हार और बोल्ड स्टेटमेंट रिंग से और भी निखर उठा ।

इस लुक ने सोशल मीडिया पर नई चर्चाओं को जन्म दिया। 

इस बार की सबसे खास बात थी उनके माथे पर सजा हुआ गहरा लाल सिंदूर, जिसने सोशल मीडिया पर नई चर्चाओं को जन्म दिया। कुछ लोगों ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’—भारतीय सेना की हालिया सैन्य कार्रवाई—के प्रति समर्थन का प्रतीक माना, जबकि अन्य ने इसे अभिषेक बच्चन संग उनके रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों का खंडन करने का एक सशक्त संदेश बताया ।

ऐश्वर्या ने ‘The History of Sound’ फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया

रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने ‘The History of Sound’ फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया, जिसमें पॉल मेस्कल और जोश ओ’कॉनर मुख्य भूमिकाओं में हैं । उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ थीं, जो पिछले कई वर्षों से उनके साथ इस समारोह में शामिल होती रही हैं ।ऐश्वर्या के इस पारंपरिक और ग्लैमरस लुक की तुलना कई फैंस ने रेखा से की, जिन्हें भारतीय सिनेमा में पारंपरिक सौंदर्य और शालीनता का प्रतीक माना जाता है ।

 ऐश्वर्या ने  भारतीय परंपरा और फैशन को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया

कुल मिलाकर, ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से न केवल भारतीय परंपरा और फैशन को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया, बल्कि अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी एक सशक्त और गरिमामय संदेश दिया।

Mumbai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना संक्रमित है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देश भर में उनके प्रशंसक पूजा-पाठ और दुआ कर रहे है. प्रशंसकों के इस प्यार को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी का दुआओं और इस प्यार के लिए शुक्रिया किया है.

उन्होंने लिखा है- “प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं “

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन कोरोना से संक्रमित है. सभी का इलाज जारी है.