आज का पंचांग
दिनाँक 15/04/2023 शनिवार, बैशाख कृष्णपक्ष, दशमी ,रात्रि 08:45 उपरांत एकादशी, नक्षत्र श्रवण,सुबह 07:36 उपरांत घनिष्ठा,चन्द्र राशि कुम्भ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:27 सुबह, सूर्यास्त 06:12 संध्या ,चंद्रोदय 02:58 रात्रि (16 अप्रैल 23 ),चंद्रास्त 01:18 दोपहर .लगन मीन 05:28 सुबह ,सुबह,उपरांत मेष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,
काल 05:27 सुबह 07:03 सुबह,शुभ 07:03 सुबह 08:39 सुबह,रोग 08:39 सुबह 10:14 सुबह,उद्देग 10:14 सुबह 11:50 सुबह,चर 11:50 सुबह 01:25 दोपहर,लाभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,अमृत 03:01 दोपहर 04:37 संध्या,काल 04:37 संध्या 06:12 संध्या,राहुकाल,सुबह 08:39 से 10:14 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:25 से 12:15 दोपहर ,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लेनदारी वसूल होगी। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। कुछ मामलों में स्वयं को साहस करना होगा। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यापारिक प्रतियोगिता में आपकी विजय के आसार बनेंगे।यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम सम्बन्ध में है तो उनके साथ भविष्य को लेकर रणनीति बनाएंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बड़ा लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर होगी। काम में अपेक्षित सफलता मिलने के योग हैं। विचारपूर्वक निर्णय ले पाएँगे। भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी।घर के लोग आपसे प्रसन्न तो दिखाई देंगे लेकिन उन्हें आपकी कोई बात खटकेगी। किसी काम को करने से पहले अपनी माता से इस बारे में पूछ ले तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लाभ में कमी रहेगी। कार्यकुशलता बढ़ा पाएँगे। आर्थिक विवाद समय पर सुलझा सकेंगे। पारिवारिक स्थितियाँ पक्षधर रहेंगी। संतान से असंतोष हो सकता है। कुसंगति से बचें। मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा नए-नए विचारो का मन में समावेश होगा।कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दौड़धूप रहेगी। व्यवसाय धीमा चलेगा। पिता से व्यावसायिक मामलों में अनबन हो सकती है। भागीदारी, जमानत के विवाद हो सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं का समाधान संभव है।दोपहर में किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे और क्या किया जाए और क्या नही, इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। काम को लेकर भी परेशानी होगी ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत सफल रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश, नौकरी व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। लाभ होगा। व्यावसायिक प्रयास सफल होंगे।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा। स्कूल या कॉलेज में किसी का आप पर दिल भी आ सकता है
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें। नौकरी, राज्यपक्ष में अपेक्षित सुधार होगा। लाभप्रद कार्य, स्थिति बनेगी। व्यापारी हैं तो बाज़ार में आपको लेकर बाते होंगी और छवि को नुकसान पहुंचेगा। आप इसको लेकर चिंतित भी रह सकते है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आमदनी, लेनदेन के लिए दिन उत्तम रहेगा। अवसरों का लाभ लेने के योग हैं।व्यापारी है के लिए उत्तम समय है परिवार को लेकर चिंतित भी रह सकते है और मानसिक तनाव भी हो सकता है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। विवाद न करें। धनहानि संभव है। व्यापारिक मामलों में विश्वास बढ़ेगा। किसी काम में फंसे हुए है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी और वह आसानी से पूरा हो जाएगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यक्तित्व प्रभावशाली होने से विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। दोस्त पर आज पुरा भरोसा नही रखे। कोर्ट कचहरी के कार्य पूर्ण होंगे।उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यपद्धति में सुधार होगा। नए अनुबंध होंगे। योजना फलीभूत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी।यदि कुछ समय से किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो परिवार में सबको मालूम पड़ेगा,
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। दूसरों के कार्यों में गलती न निकालें। नियमितता, जवाबदारी ही सहयोगात्मक रहेगी। लेनदेन, कर्ज की स्थिति सुधरेगी। स्वास्थ ठीक नही रहेगा। खान पान पर विषेश ध्यान रखें। समाजिक कार्य में रुचि रहेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय कार्य पूर्ण होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में आशातीत सफलता के योग हैं।आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से इतना अच्छा नही बीतेगा। व्यापार में आय उतनी नही होगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 01/02 /2023 बुधवार माघ शुक्लपक्ष तिथि एकादशी,दोपहर 02:01उपरांत द्वादशी,नक्षत्र मृगशिरा,सुबह 03:23उपरांत आद्रा 02/02/23 तक,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079
,सूर्योदय 06:33 सुबह,सूर्यास्त 05:33 संध्या,चंद्रोदय01:41दोपहर,चंद्रास्त 04:05 सुबह 02/02/23 तक,लगन धनु 05:32 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
लाभ 06:33 सुबह 07:56 सुबह,अमृत 07:56 सुबह 09:18 सुबह,काल 09:18 सुबह10:41सुबह शुभ10:41सुबह12:03 सुबह,रोग 12:03 सुबह 01:26 दोपहरउद्देग 01:26 दोपहर 02:48
दोपहर ,चर 02:48 दोपहर 04:11 शाम,लाभ 04:11शाम 05:33 शाम,राहुकाल:दोपहर 12:03से 01:26 सुबह,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं , दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा.प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) से
नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है.पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा. अधिकार वृद्धि हो सकती है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है क्रोध न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सफेद
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा
अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. अध्ययन में मन लगेगा. मार्गदर्शन प्राप्त होगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है.क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
गुलाबी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. दोस्तो का पूरा साथ सहयोग मिलेगा. घर में खुशी बनी रहेगी. पड़ोसी आपसे खुश रहेंगे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
हरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. लाभ व उन्नति के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. नए दोस्त बनेंगे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
सफेद
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धैर्य रखें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे पाएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-बाहर सम्मान मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा.व्यवसाय ठीक
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है.नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा.
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है.नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सलेटी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847