Chhapra: त्योहारों से पहले शहर के दरोगा राह चौक स्थित ए टू जेड जेड सुपर मार्केट में अभी से महाबचत ऑफर के साथ लकी ड्रॉ आफर शुरू कर दिया गया है.15 अगस्त रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दौरान विभिन्न सामानों की खरीदारी करने पर लोगों को विशेष ऑफर के साथ साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी दिया जाएगा. फ्री होम 
डिलीवरी के लिये काल करें 8505885051 पर काल करें.
मैनेजर ने बताया कि 11 से 15 अगस्त तक 5 दिन महाबचत ऑफर चलेगा. जिसमें प्रत्येक खरीदारी पर लोगों को लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा. साथ ही साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी उन्हें दिया जाएगा. इसके तहत लोगों को एयर बैग, इंडक्शन चूल्हा, स्मार्टफोन, स्पीकर समेत कई उपहार दिए जाएंगे.
मैनेजर ने बताया कि प्रत्येक वस्तु की खरीदारी पर काफी ज्यादा छूट दी जा रही है. खाने-पीने से लेकर मार्केट में पांच हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स मौजूद है. जिसमें लोग खरीदारी का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि छपरा का ए टू जेड सुपर मार्केट किस महीने में पूरे जिले में मशहूर हो गया है हर रोज यहां बड़ी संख्या में लो खरीदारी करने पहुंच रहे हैं लोगों को या मार्केट काफी पसंद आ रहा है.

Chhapra: शहर के दरोगा राय चौक पर खुल रहे A TO Z सुपरमार्केट को जरूरत है सेल्स एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले लोगों की. इसके लिए सुपरमार्केट ने आवेदन मांगे हैं. जल्द ही इस सुपरमार्केट का शुभारंभ होने वाला है.

आवेदनकर्ता को कंप्यूटर के बारे में जानकरी होना अनिवार्य है. ज्यादा जानकारी के लिए दरोगा राय चौक स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स, आदित्य विजन बिल्डिंग में बने A to Z सुपरमार्केट में जाकर जानकरी ले सकते हैं. साथ ही 6299355086  पर काल भी कर सकते हैं.