Chhapra: मार्च में शिक्षकों की फीकी होली के बाद मई के महीनें में शिक्षकों का रमज़ान भी बदरंग होने जा रहा है. नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की बेरुख़ी और शिक्षकों का अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रहना दोनों ही इसके कारण है. नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है.कोरोना वायरस के Lockdown के बाद ही शिक्षक हड़ताल पर है. विद्यालय भी विगत 13 मार्च से बंद है. फिलहाल lockdown की अवधि 17 मई तक निर्धारित है.

17 फरवरी से हड़ताल पर रहने वाले शिक्षकों को वेतन नही मिल रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा वैसे शिक्षकों को वेतन देने की अनुमति है जो हड़ताल से वापस आये हो, वह भी उस दिन से जब वह हड़ताल से वापस आये हो. शिक्षक संघ द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले में प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 95 प्रतिशत से अधिक शिक्षक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 85 प्रतिशत शिक्षक हड़ताल पर है.

मुस्लिम शिक्षकों के लिए रमज़ान का महीना पाक पवित्र और ईबादत का महीना है. इस माह में मुस्लिम समुदाय के सभी 30 दिनों का रोजा रखते है साथ ही साथ ईद के अवसर पर नए नए कपड़ों की खरीददारी होती है. लेकिन इस बार मुस्लिम शिक्षकों का रोज़ा और रमज़ान बदरंग हो रहा है. फरवरी से वेतन नही मिलने के कारण शिक्षक आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है, ऐसे में घर परिवार के लोगों का रोजा रखना भी मुश्किल हो रहा है.

25 मई को ईद है ऐसे में मुस्लिम शिक्षकों को यह चिंता सता रही है कि उनके बच्चों एवं परिवार की उम्मीदों पर क्या होगा. बहरहाल केंद्र सरकार ने Lockdown की अवधि में सभी को कार्यरत मानते हुए वेतन देने का आदेश दिया है. लेकिन शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से राज्य सरकार ने कोई निर्देश नही दिया है. शिक्षक संघ सरकार से बार बार वार्ता करने की बात कह रहे है लेकिन सरकार वार्ता को तैयार नही हो रही है और ना ही शिक्षकों पर किसी तरह की नरमी का ही आदेश जारी कर रही है.

Chhapra: रंगों का त्यौहार होली मंगलवार को छिटपुट घटनाओ के साथ संपन्न हो चुका है. देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर होली मनाने आये परदेशियों का जाना भी शुरू हो चुका है. बुधवार को सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली गाडियों में खड़े होने तक कि जगह नही दिख रही थी. वही सड़कों पर भी छोटी गाड़ियों की संख्या भी अधिक दिख रही थी.

जीविकोपार्जन के लिए देश के विभिन्न राज्यो में जाकर नौकरी करने वाले लोगों का हुजूम छपरा जंक्शन पर दिख रहा है. जक्शन से दोनों ही दिशाओं में जाने वाले लगभग सभी ट्रेन पूर्व से ही यात्रियों से भड़ी पड़ी है. इसके बावजूद भी लोग उसमें बैठ रहे है.

होली पर लगभग सभी अपने घर आते है. परिवार से मिलना और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाना समरसता का त्यौहार है. जिससे कोई अछूत नही रहना चाहता. होली के बाद अपने अपने गंतव्य को जाने के लिए जिन्होंने पूर्व में ही अपना टिकट कटा लिया है उन्हें कोई परेशानी नही है लेकिन जिनका टिकट कन्फर्म नही हो पाया है वह टिकट को टकटकी लगाए बैठे है. हालांकि वैसे यात्रियों की संख्या भी अधिक है जिन्होंने अभी टिकट लिया ही नही है. जिसका समाधान करीब 30 मार्च तक नही दिख रहा है.बहरहाल दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बस एक विकल्प साबित हो रहा है. लेकिन उसमें भी पूर्व आरक्षण के कारण एक से दो दिनों का समय लगने वाला है.

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 33, 34, 35 मौना पंचायत तथा नेवाजी टोला के क्षेत्रों में असहाय तथा निशक्तों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.

इस अवसर पर सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि सच्ची होली तो ये हैं जिनके पास होली मनाने का साधन नहीं हैं, जो नि सहाय हैं उनके चेहरे पर मुस्कान लाना.

इस अवसर पर पुर्व जिला परिषद राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू जी, डाॅक्टर सन्तोष कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र साह, सुनील कुमार ब्याहुत, चंदन कुमार, मोहन प्रसाद, सुनील जायसवाल, राजू कुमार ब्याहुत अधिवक्ता, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, धनेश्वर साहू उपस्थित हुए.

Chhapra: सारण्य महोत्सव द्वारा मनाया गया ”फागुणोत्सव: होली के पूर्व सारण्य महोत्सव द्वारा होली मिलन समारोह ”फागुणोत्सव” का आयोजन किया गया. फागुनोत्सव का विधिवत उद्घाटन अरुण कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, जय राम सिंह, सीमा सिंह, अतुल कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार भले ही हो लेकिन यह आपस मे मिल जुलकर रहने का संदेश देता है. चेहरे पर अलग अलग रंग एक साथ रहते है जिससे चेहरा सुंदर दिखता है. उसी प्रकार हममें भले ही विविधता हो लेकिन हममें एकता जरूरी है. वक्ताओं ने सभी उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं देते हुए इसे हर्षोउल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया.इस मौके पर वात्सल्य, एसएस एकेडमी, हैप्पी श्रीवास्तव, अमित कुमार, एवं स्वर म्यूजिकल टीम द्वारा होली गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. जिसपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संयोजन चंद्र प्रकाश राज ने किया.

छपरा {अमन कुमार की रिपोर्ट}: रंगों का त्योहार होली पूरे भारत के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में जोश व उमंग के साथ मनाई जाती है. फाल्गुन माह के पूर्णिमा के एक दिन बाद  मनाए  जाने वाले इस त्योहार को भारत के अनेक राज्यों में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक बेहद खास पर्व है.

आपसी मेलभाव को दर्शाता है त्योहार
होलिका जलने के अगले दिन मनाए  जाने वाले होली में सभी एकजुट होकर रंग खेलते हैं. रंगों का खास महत्व होने के कारण सभी एक दुसरे को रंग लगाकर बधाइयाँ देने के साथ खुशियाँ भी बांटते हैं. खुशियों का त्योहार होली आपसी भाईचारे का भी एक अनूठा एहसास दिलाता है. एक दुसरे को गुलाल लगाना परिवार के साथ होली खेलना, खूब मस्ती करना, यह इस त्योहार की खासियत चाहे छोटे हो या बड़े सभी खूब मस्ती करते हैं.

खाने खिलाने की है परम्परा
चूँकि होली खुशियों का त्यौहार भी त्योहार है तो फिर लोग खाने खिलने में भी कहाँ पीछे रहने वाले हैं. लोगों अपने घरों में तरह तरह के पकवान बनाना तथा मेहमानों को खिलाकर उनका स्वागत करने की भी परम्परा है. मेहमानों को कई तरह के पकवान भी खिलाते हैं.

दही बड़ा व पुआ का है खास महत्व
उत्तर भारत में शुरू से ही होली जैसे खास पर्व के सभी के घरों में दही बड़ा व पुआ खासतौर पर बनाये जाते है और इनका लज़ीज़ स्वाद इस त्योहार की ख़ुशी को और भी दोगुना कर देता है.

बढ़ जाती है बाज़ारों की रौनक
होली जैसे खास त्योहार के लिए लोग पहले से तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं. इसके लिए कुछ दिन पहले से ही खरीदारी शुरू हो जाती है. खाने-पीने के सामान से लेकर घरों को सजाने वाली वस्तुओं की लोग जमकर खरीददारी करते हैं. इस वजह से बाज़ार भी गुलज़ार रहते हैं.

ट्रेडिशनल कपड़ो का भी है महत्व
होली के दिन सांस्कृतिक लिबास का भी अपना एक अलग महत्व है. लोग खास तौर पर कुर्ता व पैजामा पहनना पसंद करते हैं तो महिलाएं भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

नये कपड़ों की खरीदारी
इस पर्व में सभी नये कपडे पहना पसंद करते है. इस वजह से बाज़ार में कपड़ो की बम्पर बिक्री बढ़ जाती है और सबसे ज्यादा युवा ही नये कपड़ो की खरीदारी करते नज़र आते हैं.

मॉल व मार्ट का बढ़ा क्रेज
बदलते ज़माने के साथ युवाओं की सोंच भी बदल रही है और उनके फैशन में भी बदलाव आ रहा है. युवा अब दूकान की बजाय मॉल व मार्ट से कपड़े खरीदते नज़र आ रहे हैं.

कई रूपों में मनाई जाती होली
देश के विभिन्न राज्यों में होली को कई रूपों में मनाया जाता. अलग अलग पारस्परिक रिवाज के साथ होली को विभिन्न स्थानों पर मनाया जाने की परंपरा है. इनमें प्रमुख रूप से वृन्दावन की होली, यूपी की लठमार होली, होली के और भी ऐसे कई रूप है जो विभिन्न राज्यों में लोकप्रियता के साथ माने जाते है.

बिहार में फगुआ
बात करे बिहार की तो होली को फगुआ भी कहा जाता है. रंग खेलने के साथ लोग यहाँ पारंपरिक लोक गीतों पर नाच गाना भी करते हैं.

क्या हैं पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओ का अनुसार होली का पर्व आस्था से भी जुड़ा हुआ है. जब असुर हिरन्यकश्यप अपने ही पुत्र प्रहलाद को भगवान् विष्णु की आराधना करे के लिए मृत्यु दंड दिया था तब भगवान् ने नरसिंह अवतार में असुर हिरन्यकश्यप का वध कर दिया था. एक और मान्यता के अनुसार जब हिरन्यकश्यप की बहन, होलिका जिसे अग्नि में कभी नही जलने का वरदान प्राप्त था प्रहलाद को ज़लाने के इरादे से प्रहलाद को अपने गोद में बैठा कर खुद आग में बैठ गयी तो बुराई का साथ देने के कारण होलिका खुद उस आग में जल कर भस्म हो गयी और प्रहलाद बच गया. इसी समय से होली का त्यौहार को अच्छाई का बुरे पर जीत के प्रतीक के रूप में मानाया जाता है.

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली का खुमार सर्च इंजिन गूगल पर भी देखा ने को मिल रहा है. गूगल भी होली के रंग में डूबा हुआ है. होली के अवसर पर गूगल ने आकर्षक रंगबिरंगी डूडल बना कर अपने यूजर्स को शुभकामनायें दी है.

https://www.google.co.in/logos/doodles/2017/holi-festival-2017-5750729821126656-hp.gif

गूगल समय समय पर डूडल के माध्यम से लोगों को शुभकामनायें और जानकारियां देता आया है.

हमारे पाठकों को उनके शहर से जोड़े रखने की अपनी संकल्पना में हम प्रत्येक पर्व, त्योहार में तस्वीरों के माध्यम से उन्हें अपने लोगों से जुड़ने का मौका देते है. ऐसे में रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देश, दुनिया में रहने वाले हमारे सम्मानित पाठकों ने हमें अपनी बेहतरीन तस्वीरें भेजे है.

आइये देखे तस्वीरों को…

 

अलोक सिंह, कोलकाता
अलोक सिंह, कोलकाता
विशाल सिंह राठौर
विशाल सिंह राठौर, छपरा 
डॉ कमलेश
डॉ कमलेश, पटना 
सुमित सिंह चौहान
सुमित सिंह चौहान
received_1104784169553077
कुमार राज, छपरा
धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी, भगवानपुर, सिवान 
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
नवीन सिंह परमार, सिवान
अमित राजपूत
अमित राजपूत

received_802922983185917

अमित राज
अमित राज

 

अमित आर्यन
अमित आर्यन
रंधीर सिंह
रंधीर सिंह
सोनू ओझा
सोनू ओझा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
अली मिर्ज़ा
शेखर कुमार सिंह, मशरख
शेखर कुमार सिंह, मशरख

received_602302953259231 received_691157814359175

धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी
रवि राज
रवि राज
अक्षय रंजन
अक्षय रंजन
मनीष कुमार ओझा
मनीष कुमार ओझा

12901273_879140758874946_3962478569414054171_o

राहुल राज अपने दोस्तों के साथ
राहुल राज अपने दोस्तों के साथ

 

 

छपरा टुडे
छपरा टुडे
डॉ कमलेश
डॉ कमलेश
आदित्य भास्कर
आदित्य भास्कर
विक्की कुमार, जोगीनिया कोठी
विक्की कुमार, जोगीनिया कोठी
राजीव
राजीव
धर्मेन्द्र रस्तोगी
धर्मेन्द्र रस्तोगी
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
चन्दन सिंह
सोनू ओझा
सोनू ओझा
अनुराग, राजस्थान
अनुराग, राजस्थान

received_995025790584661 received_995026163917957

अलोक सिंह, कोलकाता
अलोक सिंह, कोलकाता
अक्षय किशोर अपने फ्रेंड के साथ
अक्षय किशोर अपने फ्रेंड के साथ
रवि ननद कुमार
रवि ननद कुमार
सौरभ सिंघानिया
सौरभ सिंघानिया

received_970848212999798

सुमित सिंह चौहान
सुमित सिंह चौहान

received_995025903917983

आकश कुमार
आकश कुमार
कुमार राज, छपरा
कुमार राज, छपरा
रोहित सिंह परमार, सिवान
रोहित सिंह परमार, सिवान

received_1724835444465341

अभिषेक गुप्ता, छपरा
अभिषेक गुप्ता, छपरा
विजय कुमार सिंह
विजय कुमार सिंह
राजीव सिंह अपने पुरे परिवार के साथ
राजीव सिंह अपने पुरे परिवार के साथ
प्रकाश गुप्ता, अहमदाबाद
प्रकाश गुप्ता, अहमदाबाद

received_1522813694686600

राठौर प्रेम सिंह
राठौर प्रेम सिंह

received_1724835444465341

अभिषेक गुप्ता, छपरा
अभिषेक गुप्ता, छपरा

 

 

 

छपरा: होली सोमवार को मनाई जाएगी. त्योहार को लेकर लोग तैयारियों में जुटे है. बाजार सजे है. बाज़ारों में रौनक देखी जा रही है. लोग खरीदारी करने पहुँच रहे है.

ऐसे में हमने लिया शहर के बाज़ारों का जायजा.

देखे इस रिपोर्ट में….

छपरा: शहर हो या गाँव हर तरफ होली का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. अमीर हो या गरीब हर कोई इस खास त्यौहार को अपने-अपने अंदाज में मनाने के लिए उत्सुक है. बाजार में अबीर, रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री, कपड़े तथा होली से जुड़ी आवश्यक सामानों की खरीददारी जोर-शोर से हो रही है. किराना दूकान, कपड़े की दूकान और रंग-पिचकारी की दुकानों पर भीड़ दिख रही है.

HOLI

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिक रही है पिचकारियाँ

इस बार की होली को खास बनाने के लिए पिचकारी बनाने वाली कंपनियों ने बच्चों और युवाओं के लिए कई प्रकार की पिचकारियों को मार्केट में उतारा है. इस बार बाजार में 50 रूपए से लेकर 900 रूपए तक की पिचकारियाँ उपलब्ध है. पाइप गन, स्टेन गन, पॉवर पिस्टल जैसी कई पिचकारियाँ इस बार बाजार का आकर्षण है. होली की मस्ती को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए मुखौटे, दाढ़ी-मुछ, कृत्रिम केश, जोकर का मास्क इत्यादि खूब बिक रहा है.

पटना: 11 से 14 मार्च तक राज्य की सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. 11 मार्च को दूसरा शनिवार है और 12 मार्च को रविवार है, जबकि 13 मार्च व 14 मार्च को होली की छुट्टी है. यानी चार दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. 15 मार्च बुधवार को बैंक खुलेंगे.

भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि होली को लेकर बिहार में दो दिनों का अवकाश है, जबकि कुछ अन्य राज्यों में होली का अवकाश एक दिन का ही है. बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बिहार में बैंक 13 और 14 मार्च को बंद रहेंगे और 15 मार्च को खुलेंगे.

PHOTO: FILE

छपरा: होली के त्योहार के पूर्व जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राशन किरासन का वितरण सभी उपभोक्ताओं के बीच करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में ही सभी डीलरो के बीच उपभोक्ताओं की भौगोलिक दूरी के आधार पर समानुपातिक कर दिया गया है ताकि डीलर और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी कम हो सकें. अगर कोई पीडीएस दुकानदार आदेश का अनुपालन नहीं करता है, उसके विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर पीडीएस दुकानदार की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

नयी दिल्ली: रंगों के त्योहार होली को लेकर देशभर में तैयारियां जोरो पर है. इस अवसर पर सभी मनमुटाव को भुला कर लोग एक दूसरे से गले मिलते है. होली गुरुवार को मनाई जाएगी.

होली के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को होली की शुभकामनायें दी है.

राष्ट्रपति का सन्देश

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने देशवासियों को दी शुभकामना