Chhapra:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय राजद राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने तिरंगा फहराया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर जिले भर के दर्जन भर राजद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय परिसर में उपस्थित थे.

इस मौके पर भोला राय, श्याम प्रसाद के साथ अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

छपरा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकला गया. यात्रा का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

तिरंगा यात्रा नगरपालिका चौक से शुरू होकर मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर समाप्त हुई.