Jalalpur: शुक्रवार को सारण पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक स्प्रिट के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.
सारण एसपी हर किशोर राय इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जलालपुर के बंगरा नहर के समीप ट्रक से स्प्रिट को पिकअप वैन में लादा जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर ट्रक सहित दो पिकअप वैन और होंडा कार भी जब्त कर लिया.

पुलिस के अनुसार पर 27 ड्रम स्प्रिट लाद कर लाया गया था. पकड़े गए दोनों व्यक्ति मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी सुशील कुमार सिंह तथा कुढ़ना निवासी कमल किशोर राय के रूप में की गई है. पुलिस को स्प्रिट के आने की सूचना पहले से मिली थी. जिसके बाद टीम गठित कर यह छापेमारी की गयी.

Chhapra/Masrak: मशरक थानाक्षेत्र में रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने DCM ट्रक पर लदे 6 हज़ार लीटर स्प्रीट बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक, खलासी और एक स्थानीय धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

स्प्रीट को ट्रक पर 30 ड्रम में चाय की कप के बीच छिपा कर रखा गया था. बरामद स्प्रीट की मात्रा 6 हजार लीटर है. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के एटा निवासी चालक यमवीर सिंह खलासी हाथरस निवासी राजू कुमार और तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी विक्की उर्फ विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया है.