Chhapra: सारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी का 135वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारत बचाओ संविधान बचाओ मार्च निकाला गया. कांग्रेस मैदान पहुँच कर कार्यालय पर झंण्डोत्तोलन किया गया. इसके बाद आज के परिवेश में कांग्रेस पार्टी की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस अंतिम पायदान पर खड़े इंसान की आवाज हैं.

किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं और हर मज़लूम की आवाज हैं. प्रेम, भाईचारा, शांति, सत्य का अंदाज हैं कांग्रेस. हमें फक्र है की हम कांग्रेसी हैं.

इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनंदन माझी, सुरेश यादव, हरेश यादव, रामस्वरूप यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक जयसवाल, तरुण कुमार तिवारी, पुनेश्वर भगत, हरीश सिंह, वृजानंद पाठक के साथ काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है. स्थापना दिवस को देशभर के पार्टी कार्यकर्ता मना रहे हैं. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी.

पार्टी के लिए इस बार यूपी में शानदार जीत के बाद स्थापना दिवस और खास बन गया है. पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से काम करने का मंत्र दिया.

पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष थे.