छपरा के सैमसंग स्मार्ट कैफे को मिला नार्थ बिहार के हाईएस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन सेलर का अवार्ड
2019-03-16
Chhapra: छपरा के नगरपालिका चौक स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे को नॉर्थ बिहार के हाईएस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन सेलर का अवार्ड मिला है. यह अवॉर्ड पिछले साल जनवरी से लेकर दिसंबर प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर दिया गया है.






इसके तहत सैमसंग कंपनी द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सैमसंग के बिहार के विभिन्न आउटलेट्स को यह अवार्ड दिया गया गया है.

इस मौके पर सैमसंग स्मार्ट फोन(मोबाइल जोन) के मालिक मालिक अजय सिंह ने बताया कि छपरा भी अब स्मार्टफोन का बाजार बन गया है. डिजिटलाइजेशन के दौइ इस दौर में प्रीमीयम स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद आ रहा है.

यह भी देखे

लंबी दूरी की परमाणु सक्षम मिसाइल ने टारगेट पर किया सटीक हमला

रेल मोबाइल लॉन्चर से अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का पहला परीक्षण सफल

जीएसटी की नई दरें प्रभावी, सभी को बड़ी राहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया उद्घाटन

जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू, साबुन, पाउडर, कॉफी, डायपर, बिस्कुट, घी और तेल होंगे सस्ते