Chhapra: शहर के सदर प्रखंड के करिंगा वार्ड पंचायत सदस्य के पति 35 वर्षीय बीरबल मांझी की चाकू गोदकर बुधवार की सुबह हत्या कर दी गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ मांझी का पुत्र बताया जाता है. मृतक की पत्नी उषा देवी करिंगा पंचायत के वार्ड 12 की सदस्य है.

मृतक की माँ की माने तो गाँव मे शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज़ शराब बेचते थे और मृतक शराब के धंधेबाज़ों को मना करता था. शराब बेचने को लेकर उनका बुधवार की सुबह धंधेबाज़ के साथ विवाद हुआ. विवाद के दरम्यान धंधेबाज़ युवक ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी. जब तक परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.
 

 

Ekma: गुरुवार की शाम जिले के एकमा थाना क्षेत्र के नरहनी गांव में चाकू घोप कर एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. मृतक नरहनी
गांव निवासी महावीर शाह का पुत्र वीरेंद्र शाह बताया जा रहा है. जबकि एक अन्य घायल उन्ही का दूसरा पुत्र राजेंद्र साह बताया जा रहा है.

हालांकि अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल सका है. घटना के बाद परिजन घायलों को छपरा सदर अस्पताल ले गए जहां वीरेंद्र शाह की मृत्यु हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं नाभि शंकर ने पुत्र का इलाज अभी जारी है

मढौरा: मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रोड रेज में हुए युवक की हत्या के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ. युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. 

गौरतलब है कि शनिवार की देर रात रोडरेज में बलराम साह नामक युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि वह युवक अपने वाहन से गांव लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार युवक से साइड लेने के क्रम में विवाद हो गया. जिसके बाद बलराम को चाक़ू मारकर हत्या कर दी गयी.युवक की हत्या के बाद रविवार को सुबह से ही मुबारकपुर गांव में ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद लोगों ने आरोपी के घर को निशाना बना कर उसके घर मे आग लगा दी.