मढौरा: मढौरा में गुरुवार की शाम लूट और डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व चार गोली भी बरामद की गयी है. इनमे से एक अपराधी नन्हकी नट जो सिवान जिला के अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र का निवासी है.वहीं दूसरा अपराधी अनु नट सारण के मढ़ौरा स्थित मिर्जापुर थानाक्षेत्र का निवासी है.

इन दोनों ने पिछले महीने अमनौर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गावँ में महेश सिंह के घर में हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधियों का नाम भी उजागर किया. वहीं अन्य अपराधकर्मी फरार होने में कामयाब हो गये. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

लूट के लिए इन अपराधियों ने जिस बोलेरो(HR-22AA 1995) का इस्तेमाल किया था, उस बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
उपरोक्त अपराधी का आपराधिक इतिहास सिवान जिला से पता किया जा रहा है.

इन अपराधियों की गिरफ़्तारी SHO मढौरा इंस्पेक्टर रामबालक यादव, SHO अमनौर SI प्रभाकर पाठक तथा उनकी टीम के द्वारा की गई.