Patna: सूबे में 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक सरकारी विद्यालयों  के कक्षा 1 से 8 तक के  विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तक क्रय पखवारा चलाया जाएगा. इसके तहत पाठ्यपुस्तक खरीदने के लिए बच्चों के बैंक खातों में राशि भेजे जायेगें. इस तरह सूबे के 2 करोड़ छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. बच्चों को निःशुल्क किताब मिल इसके लिए विद्यलयों को 284 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. विद्यालय द्वारा बच्चों के खातों में पुस्तक की क्रय राशि भेजी जाएगी.

बच्चे किताब खरीद सकें इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जिलों को कहा गया है कि जिला प्रखंड और पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जगह पर पुस्तक भेजने की व्यवस्था करें.

बिहार शिक्षा परिषद मिली जानकारी के अनुसार पाठ्यपुस्तक खरीदने के लिए राशि के भुगतान के लिए संबंधित विद्यलयों को राशि उपलब्ध करा दिया गया है. बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम ने भी मुद्रकों को जिम्मेदारी दी है कि स्थानीय स्तर पर किताब बिक्री का इंतजाम करें. करीब 50 मुद्रकों को विभिन्न जिलों के लिए जिम्मेदारी दी गई है.

Patna: सूबे के लगभग 3लाख 19 हजार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को जल्द की बकाए वेतन का भुगतान होने वाले है. महीनों से बकाये वेतन का भुगतान जल्द ही राज्य सरकार करने वाली है. सर्व शिक्षा अभियान में नियोजित इन शिक्षकों के लिए राज्य मंत्री मंडल ने 2600 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दे दी है. मंगलवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 2600 करोड़ रुपए खर्च की स्वीकृति एवं विमुक्ति के प्रस्ताव पर मुहर लगाईं गयी. साथ ही साथ बैठक में कुल 29 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी.

बिहार राज्य मंत्रिमंडल ने सर्वशिक्षा अभियान में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए केन्द्रांश प्राप्ति की प्रत्याशा में राज्यांश मद में द्वितीय अनुपूरक से प्राप्त 2600 करोड़ रुपए की राशि सहायक अनुदान मद में व्यय की स्वीकृति दी.
इन शिक्षकों के लिए दो दिन पूर्व बीईपी ने 624 करोड़ एक माह के वेतन का जारी किया था. इनके वेतन पर हर माह करीब 650 करोड़ खर्च होते हैं। मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत 2600 करोड़ से चार माह का वेतन जारी हो सकेगा। कहीं नवम्बर तो कहीं दिसम्बर तक का वेतन भुगतान इससे हो जाएगा.