राशन कार्ड- बैंक खाता विहीन लोगों के लिए गंभीर हुए मढ़ौरा विधायक, सरकार को भेजा पत्र
2020-03-28
छपरा : मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान सरकार के द्वारा सभी परिवारों को राहत के रूप में अनाज तथा रुपए देने की सरकार ने घोषणा की है, लेकिन अनाज उन्हें मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है और रुपए उनके खाते में जाएंगे जिनके पास बैंक खाता है. परंतु उन लोगों का क्या होगा ? जिनके पास ना राशन कार्ड है और ना ही बैंक खाता है. राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा है कि यह गंभीर सवाल खड़ा हो गया है.

विधायक ने कहा कि इसके लिए उन्होंने चार दिनों पहले मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है, परंतु सरकार के द्वारा अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही डीएम को कोई दिशा निर्देश दिया गया है.