नई दिल्‍ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के जल्‍द बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है. सपना जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना-2’ में नजर आएंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना ने हाल ही में रवि किशन की फिल्‍म ‘बैरी कंगना-2’ का एक गाना शूट किया है. दिल्ली के महिपालपुर में जन्‍मीं सपना 2008 में पिता के निधन के बाद से ही अपने परिवार की जिम्‍मेदारी संभाल रही हैं. गूगल के ईयर इन सर्च 2017 लिस्ट में सपना तीसरे स्थान पर रही.